2 अप्रैल को बंद हो रहा है Google+ | डाटा ऐसे डाउनलोड करे
2 April 2019 से बंद हो रहा है गूगल प्लस अपने डाटा को ऐसे डाउनलोड करे  Shutting down Google plus - Technical Prajapati
2 April 2019 से बंद हो रहा है गूगल प्लस अपने डाटा को ऐसे डाउनलोड करे.

हैल्लो, नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, दिसंबर 2018 को गूगल प्लस ने कम उपयोग और एक सफल उत्पाद को बनाए रखने में शामिल चुनौतियों के कारण अप्रैल 2019 में सभी गूगल प्लस यूजर के गूगल+ अकाउंट तथा गूगल+ को बंद करना का डिसीजन लिया है। जो सभी यूजर के अपेक्षाओं को पूरा करता है। गूगल सभी यूजर को गूगल+ का हिस्सा (पार्ट) होने के लिए दिल से धन्यवाद दे रहा है। और यह भी सभी यूजर के लिए अगला स्टेप जारी किया है की, गूगल प्लस के यूजर अपने फोटोज़ या और अन्य सामग्री को डाउनलोड कर सके। आज की इस पोस्ट में हम इसी बारे में अधिक विस्तार से जानने वाले है। कृपया आपसे विनंती है,  आप पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े।

गूगल+ ने सभी यूजर से कहा है की,

दिसंबर 2018 में, हमने अप्रैल 2019 में उपभोक्ताओं के लिए गूगल+ बंद करने के अपने निर्णय की घोषणा की। हम गूगल+ में भाग लेने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।

जब आपने पहले अपना उपभोक्ता गूगल+ खाता या अपना गूगल+ पृष्ठ हटा दिया था, तो हमने आपको सूचित किया था कि गूगल+ से आपके फ़ोटो और वीडियो आपके एल्बम संग्रह से हटाए नहीं जाएंगे और आपकी गूगल+ ईवेंट सामग्री नहीं हटाई जाएगी। उपभोक्ताओं के लिए गूगल+ शटडाउन के भाग के रूप में, हम 2 अप्रैल, 2019 को इस सामग्री को हटाना शुरू कर देंगे। ध्यान दें कि गूगल फ़ोटो में समर्थित फ़ोटो और वीडियो हटाए नहीं जाएंगे।

यदि आप इस सामग्री को रखना चाहते हैं, तो आप इसे अप्रैल 2019 से पहले डाउनलोड और सहेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पूर्ण FAQ देखें। ध्यान दें कि आपके एल्बम पुरालेख और गूगल+ ईवेंट में गूगल+ से आपकी शेष फ़ोटो और वीडियो हटाने की प्रक्रिया में कुछ महीने लग सकते हैं, और सामग्री इस समय तक बनी रह सकती है।

गूगल+ टीम में हम सभी से, गूगल+ को ऐसी विशेष जगह बनाने के लिए धन्यवाद।

ऊपर दिया गया गूगल+ प्लस का यह मैसेज लगभग सभी गूगल+ यूजर्स को 1 फेब्रुअरी 2019 आ ही गया होगा।
फ्रेंड्स, 4 फरवरी की शुरुआत से, आप अब नए गूगल+ प्रोफ़ाइल, पेज, समुदाय या ईवेंट नहीं बना पाएंगे। अधिक विवरण और अपडेट के लिए पूर्ण FAQ देखें।


यदि आप गूगल+ अकाउंट के ओनर या मॉडरेटर हैं, तो आप अपने गूगल+ अकाउंट के अपने डेटा को डाउनलोड कर सकते हैं। मार्च 2019 की शुरुआत में, गूगल+ डेटा डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।


यदि आप गूगल+ साइन-इन बटन का उपयोग करके साइटों और एप्लिकेशन में साइन इन करते हैं, तो ये बटन आने वाले हफ्तों में काम करना बंद कर देंगे, लेकिन कुछ मामलों में, गूगल साइन-इन बटन द्वारा प्रतिस्थापित किया जा सकता है। जब भी आप गूगल साइन-इन बटन देखेंगे, तब भी आप अपने गूगल खाते से साइन इन कर पाएंगे।


फ्रेंड्स, गूगल+ प्रेमीओं के लिए यह एक बहुत भी दुःखद समाचार है। और इसके लिए गूगल+ टीम को खेद है उम्मीद करते है। गूगल प्लस या गूगल जल्द ही इसके जैसे ही एक नए प्लेटफार्म को जन्म देगा।


आपको और भी सुरक्षित करने वाले हमारे द्वारा लिखे आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇


उम्मीद करते है दोस्तों आज का यह छोटा सा पोस्ट आपको पसंद आया होगा। ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारिओं के लिए आज ही टेक्नीकल प्रजापति ब्लॉग वेबसाइट को सब्सक्राइब करे.




अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये क्युकी कमेंट बॉक्स आपका ही है। हो सके तो अपने हर फ्रेंड्स को आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके जरूर बताये। और साथ ही साथ हमारे ब्लॉग वेबसाइट को सब्सक्राइब करे। ताकि आप पा सके ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के नोटिफिकेशन सीधे अपने मोबाइल पर।
आप हमसे यहाँ कनेक्ट हो सकते है।
Facebook facebook page
Twitter twitter page
Instagram Instagram Page
YouTube youtube channel
Youtube Channel Technical Vidya...!!! Watch & Subscribe Channel

***तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार जय हिन्द वन्दे मातरम। 

3 Comments

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

  1. Dear Sir, Can I Convert my all Google+ Data in Google Account ..? Pls Help

    ReplyDelete
    Replies
    1. 1.Go --> https://takeout.google.com/settings/takeout/custom/circles,plus_one,plus_communities,stream?pli=1
      2.On this page click on "Next Step"
      3.Select File Type & Archive size then Click "Create Archive"
      4.Wait Google+ Archived Your Data Then after Google+ Sending mail & After you will Download your data.
      Thank You Sir[Anil Mankar]
      I hope you satisfied

      Delete
    2. Dear Anil Mankar Sir Read This Full Article -->> https://technicalprajapati551994.blogspot.com/2019/03/download-googleplus-data-in-just-2-minutes.html

      Delete

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post