UPSC [ Union Public Service Comission ] ने NDA परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया हैं।

नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, Union Public Service Comission (UPSC) ने NDA परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया हैं। इन्हे आप [ परीक्षार्थी ] संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी ऐडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

एनडीए एडमिट कार्ड 2019 जारी हो गए ऐसे करे डाउनलोड  NDA Admit Card 2019 Released Technical Prajapati
एनडीए एडमिट कार्ड 2019 जारी हो गए ऐसे करे डाउनलोड

दोस्तों, आपको बता दें कि, परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड 29 मार्च 2019 से 21 अप्रैल 2019 शाम 4 बजे तक डाउनलोड कर सकते हैं। National Defence Academy & Naval Academy Examination [ परीक्षा ] 2019 का आयोजन 21 अप्रैल 2019 को किया जा रहा है। 9 जनवरी को इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी जो 4 फरवरी 2019 को खत्म हो गई थी।



हमारे एजुकेशनल पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।



इसे भी पढ़ें शायद आपको पसंद आए



परीक्षार्थी बात पर ध्यान दें की, इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है यानि की किसी भी प्रश्न के गलत उत्तर देने पर आपके अंक काट लिए जाएंगे। इसके साथ ही परीक्षार्थी OMR sheet पर केवल काले बॉलपेन का ही इस्तेमाल कर सकते है। पेंसिल या स्याही वाले पेन का या किसी और रंग के पेन का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

फ्रेंड्स, परीक्षा में बिना ऐडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसीलिए सभी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले लें। इस बात को नोट कर लें की, किसी भी आवेदक को बाई पोस्ट या फिर बाई मेल एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

आपको बता दें दोस्तों, इस परीक्षा को पास करने वाले आवेदक को आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के 143वें एनडीए कोर्स और 105वें इंडियन नेवल एकेडमी कोर्स में दाखिला मिलेगा।

 ऐसे करे एनडीए एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड

NDA Admit Card 2019 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें :-

Follow Steps For Do Download / Print Your NDA Admit Card
Steps Action
Step : 1 Click Here 👉 UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION : e-Admit Card
Step : 2 Click On Download
Step : 3 In The "To Download e-Admit Card" box click on the click here
Step : 4 Scroll down the important Instructions page and click on "Yes" below
Step : 5 Now you will get two options to download NDA Admit Card
1] By Registration Id
2] By Roll Number
Step : 6 If You Select :- By Registration Id : Enter Your Registration Id & D-O-B, Fill the Below Captcha Then Click On Submit
Step : 7 If You Select :- By Roll Number : Enter Your Roll Number & D-O-B, Fill the Below Captcha Then Click On Submit
Step : 8 On Next Page You will do download or Print your NDA Admit Card Successfuly

NATIONAL DEFENCE ACADEMY & NAVAL ACADEMY EXAMINATION 

Important Instructions

NATIONAL DEFENCE ACADEMY & NAVAL ACADEMY EXAMINATION
Important Instructions
  1. ई-प्रवेश पत्र की सावधानीपूर्वक जांच करें तथा विसंगतियां, यदि कोई हों, तुरन्त संघ लोक सेवा आयोग के ध्यान में लाएं |
  2. संघ लोक सेवा आयोग के साथ अपने संपूर्ण पत्र व्यवहार में अपना नाम, अनुक्रमांक, रजिस्ट्रेशन आई डी तथा परीक्षा के नाम और वर्ष का उल्लेख करें ।
  3. परीक्षा स्थल पर प्रवेश करने के लिए इस ई-प्रवेश पत्र (प्रिंटआउट) को फोटो पहचान पत्र (मूल), जिसका क्रमांक ई-प्रवेश पत्र में अंकित है, सहित प्रत्येक सत्र में साथ लाएं। ई-प्रवेश पत्र को अंतिम परिणाम की घोषणा होने तक सुरक्षित रखें क्योकि सेवा चयन बोर्ड के समक्ष इसे प्रस्तुत करना आवश्यक है ।
  4. ई-प्रवेश पत्र की सुरक्षा की जिम्मेवारी आपकी है और यदि कोई अन्य व्यक्ति इस ई-प्रवेश पत्र का इस्तेमाल करता है तब यह प्रमाणित करने का दायित्व आपका है कि आपने किसी प्रतिरूपधारक की सेवा नहीं ली है ।
  5. कृपया नोट करें कि परीक्षा के प्रारंभ होने के 10 मिनट पहले परीक्षा स्थल पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा अर्थात् पूर्वाहन सत्र में 09:50 बजे तथा अपराह्न सत्र में 01:50 बजे प्रवेश बंद होने के पश्चात परीक्षा स्थल पर किसी भी उम्मीदवार को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।
  6. उम्मीदवारों को उनके हित में सलाह दी जाती है कि वे कम से कम एक दिन पहले परीक्षा स्थल देख आएं ताकि वे वहां पहुंचने के मार्ग से परिचित हो सकें और अंतिम समय की हड़बड़ी से बच सकें। उम्मीदवारों को चाहिए कि परीक्षा के दिन होने वाली फ्रिस्किंग को ध्यान में रखते हुए वे समय रहते परीक्षा स्थल पर पहुंच जाएं ।
  7. उम्‍मीदवार यह नोट कर लें कि उन्‍हें ई-प्रवेश पत्र पर उल्लिखित परीक्षा-स्‍थल के अलावा किसी अन्‍य परीक्षा-स्‍थल पर परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई उम्मीदवार किसी कारणवश किसी अन्य परीक्षा स्थल पर परीक्षा देता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
  8. कृपया संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://upsc.gov.in पर उपलब्ध "परीक्षा की नियमावली/निर्देश" और परीक्षा भवन के बाहर प्रदर्शित "पोस्टर" जिसमें अनुदेशों का उल्लेख किया गया है, को पढ़े ।
  9. परीक्षा के लिए आपकी उम्मीदवारी अनंतिम है ।
  10. जहां परीक्षा आयोजित की जा रही है उस परिसर में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर अथवा किसी अन्य संचार उपकरण के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है। इन अनुदेशों का उल्लंघन किए जाने पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी और भविष्य की परीक्षाओं से विवर्जित कर दिया जाएगा। उम्मीएदवारों को परीक्षा कक्ष/ भवन में सामान्य अथवा साधारण कलाई-घड़ी प्रयोग करने की अनुमति होगी। तथापि, किसी विशिष्ट उपकरण, जिसे संचार माध्यम के रूप में प्रयोग किया जा सके, से युक्त घड़ी या स्मार्ट वाच का प्रयोग पूर्णत: प्रतिबंधित है तथा उम्मीयदवारों को ऐसी घड़ियों को परीक्षा कक्ष/ भवन में ले जाने की अनुमति नहीं है।
  11. उम्मीदवार द्वारा गलत उत्तर अंकित किए जाने पर दंड (ऋणात्मक अंकन) दिया जाएगा ।
  12. काले बॉल प्वाइंट पैन के अलावा किसी अन्य पैन से अंकित किए गए उत्तरोंं का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा |
  13. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कीमती/मूल्यवान सामान परीक्षा भवन में न लाएं क्योंकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती । इस संबद्ध में हुए नुकसान के लिए आयोग जिम्मेवार नहीं होगा ।
  14. उम्मीदवार जिनकी फोटो ई प्रवेश पत्र पर स्पष्ट नहीं है उन्हें परिवचन देकर परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने साथ एक फोटो पहचान प्रमाण पत्र जैसे कि आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आई कार्ड इत्यादि एवं दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ एक - एक दोनों सत्रों के लिये लाने होंगे ।

--------------------------------------Best Of Luck--------------------------------------

उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का " एनडीए एडमिट कार्ड 2019 जारी हो गए ऐसे करे डाउनलोड : NDA Admit Card 2019 Released " यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। 

👉अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये क्युकी कमेंट बॉक्स आपका ही है। हो सके तो अपने हर फ्रेंड्स को आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके जरूर बताये। और साथ ही साथ हमारे ब्लॉग वेबसाइट को सब्सक्राइब करे। ताकि आप पा सके ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के नोटिफिकेशन सीधे अपने मोबाइल पर।

***तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार जय हिन्द वन्दे मातरम। 

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post