Huawei P30 & P30 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन | स्पेसिफिकेशन
हेलो, नमस्कार दोस्तों,
फ्रैंड्स, " Huawei " जो चीनी स्मार्टफोन मेकर है, इस कंपनी ने पेरिस में एक इवेंट के दौरान अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स - " Huawei P30 और P30 Pro " लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही Huawei कंपनी ने कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिसमें पावर बैंक, आईवेयर और वायरलेस इयरफोन्स शामिल हैं। खैर, आज की इस पोस्ट में हम  Huawei P30 और P30 Pro इन दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के Specification तथा इन दोनों ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के बारे में अधिक विस्तार से जानने वाले है। 
Specifications of Huawei P30 & P30 Pro Flagship Smartphones  Lounch date in India - April  Technical Prajapati
Specifications of Huawei P30 & P30 Pro Flagship Smartphones

Specifications of Huawei P30 & P30 Pro Flagship Smartphones


Specifications Huawei P30 Pro Huawei P30
Display 6.47-inch OLED; 6.1-inch OLED;
1080 x 2340; 1080 x 2340;
19.5:9; 19.5:9;
HDR10 HDR10
SoC 7nm HiSilicon Kirin 980: 7nm HiSilicon Kirin 980:
2x Cortex-A76 2x Cortex-A76
2x Cortex-A76 2x Cortex-A76
4x Cortex-A55 4x Cortex-A55
RAM 8GB 6GB
Storage 128/256/512GB 128GB
Expandability Up to 256GB through proprietary nano-memory card (in SIM 2 slot) Up to 256GB through proprietary nano-memory card (in SIM 2 slot)
Battery 4200 mAh; With 40W fast charging, and 15W fast wireless charging, reverse wireless charging 3650 mAh, With 25W fast charging, reverse wireless charging
Fingerprint Sensor Optical In-display Optical In-display
Rear Camera 40MP, f/1.6, OIS + 40MP, f/1.8 +
20MP, f/2.2, ultra-wide angle + 16MP, f/2.2, ultra-wide angle +
8MP, f/3.4, telephoto with 7.8x optical zoom and 10x hybrid zoom + 8MP, telephoto with 5x hybrid zoom
Dual LED Flash Dual LED Flash
Laser AF Laser AF
3D ToF -
Front Camera 32MP 32MP
IP Rating IP68 IP53
Android Version EMUI 9.1 based on Android Pie EMUI 9.1 based on Android Pie
Available In Colors Black, Pearl White, Aurora, Amber Sunrise, Breathing Crystal Black, Pearl White, Aurora, Amber Sunrise, Breathing Crystal

***तो दोस्तों यह है, Huawei P30 और P30 Pro इन दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के Specification.

Cost of Huawei P30 & P30 Pro Flagship Smartphones

दोस्तों, कीमत की बात करें तो,

Huawei P30 की कीमत :-
  1.  6GB+128GB मेमोरी के लिए 799 Euro (62,240 रुपये) है।
Huawei P30 Pro की कीमत :- 
  1. 8GB+128GB वेरिएटं के लिए - 999 Euro (लगभग 77,819 रुपये).
  2. 8GB+256GB वेरिएटं के लिए - 1099 Euro (लगभग 85,609 रुपये).
  3. 8GB+512GB वेरिएटं के लिए - 1249 Euro (लगभग 92,294 रुपये).
फ्रेंड्स, इस स्मार्टफोन की बिक्री अलग अलग देशों में अप्रैल से शुरू होगी और भारत में भी अप्रैल में ही लॉन्च किया जाएगा। भारत में इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की कीमत 60,000 रुपये से शुरू हो सकती है।

दोस्तों, यहाँ हम आपको बता दें, Huawei P30 स्मार्टफोन में 6.1 इंच की क्वॉड एचडी कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले दी गई है और ये फोन HiSilicon Kirin 980 पर चलता है। इस फोन की खासियत इसमें दिया गया तीन रियर कैमरा भी है। एक कैमरा 40 मेगापिक्सल का है, दूसरा 16 मेगापिक्सल का है, जबकि तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है और ये टेलीफोटो लेंस है। इस कैमरा सेटअप में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और लेजर ऑटोफोकस का ऑप्शन दिया गया है। खास  बात ये है कि इस स्मार्टफोन में दिए गए टेलीफोटो लेंस में भी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है. जो ग्राहकों को अपने तरफ आकर्षित करने के लिए काफी है। कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में दुनिया का पहला RYYB सेंसर दिया गया है. इससे 40% ज्यादा लाइट  की वजह से और भी बेहतर फोटोग्राफी होगी.

तो दोस्तों, यह थी,  Huawei P30 और P30 Pro इन दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां। 
उम्मीद करते हैं दोस्तों, आप सभी को आज का " Specifications of Huawei P30 & P30 Pro Flagship Smartphones | Lounch in India - April | " यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा।

👉अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये क्युकी कमेंट बॉक्स आपका ही है। हो सके तो अपने हर फ्रेंड्स को आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके जरूर बताये। और साथ ही साथ हमारे ब्लॉग वेबसाइट को सब्सक्राइब करे। ताकि आप पा सके ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के नोटिफिकेशन सीधे अपने मोबाइल पर।

आप हमसे यहाँ कनेक्ट हो सकते है।
Facebook facebook page
Twitter twitter page
Instagram Instagram Page
YouTube youtube channel
Youtube Channel Technical Vidya...!!! Watch & Subscribe Channel

***तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार जय हिन्द वन्दे मातरम। 

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post