रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल में अब तक का प्रदर्शन
आईपीएल का महा-मुकाबला 12वां सीजन 23 मार्च से शुरु हो चूका है तथा अब तक खेले गए 11 सीजन में सिर्फ 6 टीमें ही चैंपियन बनने में सफल रही हैं। अगर किसी टीम ने अपने प्रशंसकों को सबसे ज्यादा निराश किया है, तो उस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर [RCB]का नाम सबसे ऊपर आएगा।

हेलो, नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में विश्व क्रिकेट के एक से बढ़कर एक सितारे होने के बावजूद अब तक इस टीम के हाथ आईपीएल ट्रॉफी से दूर ही रहे हैं। पिछले सात सालों से टीम की कप्तानी कर रहे विराट कोहली बैंगलोर को सिर्फ एक बार फाइनल और एक बार प्लेऑफ तक पहुंचा पाए हैं। आइए जानते है, आरसीबी का आईपीएल में अब तक का प्रदर्शन कैसा रहा है?


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल में अब तक का प्रदर्शन Technical Prajapati

दोस्तों, स्टार खिलाड़ियों से सजी बैंगलोर की टीम के पास अपना आईपीएल रिकॉर्ड सुधारकर पहली बार खिताब जीतने का सुनहरा मौका था। लेकिन 12वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रदर्शन को देखते हुए यह नामुमकिन लक्ष्य हो गया है हालाँकि 2011 में RCB ने ऐसा कर दिखाया था और टीम उपविजेता बनी थी। गौरतलब है कि आईपीएल में खेले गए 11 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है। आइए देखते हैं, कि पिछले 11 सालों में आरसीबी ने अलग-अलग कप्तानों की कप्तानी में अब तक कैसा प्रदर्शन किया है।


आरसीबी का आईपीएल में अब तक का प्रदर्शन

⭐आईपीएल सीजन 1 : 2008

इस सीजन के लिए कप्तान : राहुल द्रविड़
इस सीजन में RCB की पहुँच : लीग स्टेज (7 वां)
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज :  राहुल द्रविड़ (371 रन)
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज : जहीर खान (13 विकेट)
इस सीजन RCB की जीत % : 28.57%

⭐आईपीएल सीजन 2 : 2009

इस सीजन के लिए कप्तान : केविन पीटरसन
इस सीजन में RCB की पहुँच : उपविजेता
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज : जैक्स कैलिस (361 रन) 
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज : अनिल कुंबले (19 विकेट)
इस सीजन RCB की जीत % : 57.14%

⭐आईपीएल सीजन 3 : 2010

इस सीजन के लिए कप्तान : अनिल कुंबले
इस सीजन में RCB की पहुँच : प्लेऑफ (4)
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज :  जैक्स कैलिस (572 रन)
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज : अनिल कुंबले (17 विकेट)
इस सीजन RCB की जीत % : 50.00%

⭐आईपीएल सीजन 4 : 2011

इस सीजन के लिए कप्तान : डेनियल विटोरी
इस सीजन में RCB की पहुँच : उपविजेता
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज : क्रिस गेल (608 रन)
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज : एस अरविंद (21 विकेट)
इस सीजन RCB की जीत % : 64.28%

⭐आईपीएल सीजन 5 : 2012

इस सीजन के लिए कप्तान : विराट कोहली
इस सीजन में RCB की पहुँच : लीग स्टेज (5 वां)
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज : क्रिस गेल (733 रन)
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज : आर विनय कुमार (19 विकेट)
इस सीजन RCB की जीत % : 50.00%

⭐आईपीएल सीजन 6 : 2013

इस सीजन के लिए कप्तान : विराट कोहली
इस सीजन में RCB की पहुँच : लीग स्टेज (5 वां)
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज : क्रिस गेल (708 रन)
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज : आर विनय कुमार (23 विकेट)
इस सीजन RCB की जीत % : 56.25%

⭐आईपीएल सीजन 7 : 2014

इस सीजन के लिए कप्तान : विराट कोहली
इस सीजन में RCB की पहुँच : लीग स्टेज (7 वां) 
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज : एबी डीविलियर्स (395 रन)
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज : वरुण आरोन (16 विकेट)
इस सीजन RCB की जीत % : 35.70%

⭐आईपीएल सीजन 8 : 2015

इस सीजन के लिए कप्तान : विराट कोहली
इस सीजन में RCB की पहुँच : प्लेऑफ (तीसरा)
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज : एबी डीविलियर्स (513 रन)
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज : युजवेंद्र चहल (23 विकेट) 
इस सीजन RCB की जीत % : 50.00%

⭐आईपीएल सीजन 9 : 2016

इस सीजन के लिए कप्तान : विराट कोहली
इस सीजन में RCB की पहुँच : उपविजेता
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज : विराट कोहली (973 रन)
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज : युजवेंद्र चहल (20 विकेट)
इस सीजन RCB की जीत % : 57.14%

⭐आईपीएल सीजन 10 : 2017

इस सीजन के लिए कप्तान : विराट कोहली
इस सीजन में RCB की पहुँच : लीग स्टेज (8 वां)
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज : विराट कोहली (308 रन)
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज : पवन नेगी (16 विकेट)
इस सीजन RCB की जीत % : 21.42%

⭐आईपीएल सीजन 11 : 2018

इस सीजन के लिए कप्तान : विराट कोहली
इस सीजन में RCB की पहुँच :  लीग स्टेज (6 वां)
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज : विराट कोहली (530 रन)
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज : उमेश यादव (20 विकेट)
इस सीजन RCB की जीत % :  42.85%

नोट : आईपीएल 12वां सीजन अभी चल रहा है निचे दिए आईपीएल सीजन 12 : 2019 आकड़े 5 मई 2019 को अपडेट किये गए है।

⭐आईपीएल सीजन 12 : 2019

इस सीजन के लिए कप्तान : विराट कोहली
इस सीजन में RCB की पहुँच : लीग स्टेज (8 वां)
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज : विराट कोहली (464 रन)
इस सीजन RCB के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज : युजवेंद्र चहल (18 विकेट)
इस सीजन RCB की जीत % : 35.71%
तो दोस्तों अब देखने वाली बात यह है की कैसे RCB की टीम   आईपीएल सीजन 12 में अपनी पकड़ बनाए रखती है। अगर RCB बने रहना चाहती है तो उसे आने वाले ४ मुकाबले जितने होंगे। लेकिन उसके बावजूद भी दूसरे टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया तो RCB के लिए मुश्किलें बढ़ जायेंगी। हालाँकि RCB सीजन में वर्तमान से अच्छी पहुंच दिखा पायेगा। 

उम्मीद करते है दोस्तों,  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल में अब तक का प्रदर्शन यह पोस्ट आप सभी को बेहद पसंद आया होगा। अगर हाँ...तो RCB के प्रशंसकों तथा अपने दोस्तों को आर्टिकल को जरूर शेयर करें।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post