Reliance AGM 2019 - Jio GigaFiber Commercial Launch on September 5.
Reliance AGM 2019 - Jio GigaFiber 5 सितम्बर को होगा लॉन्च
Table Of Contents
Reliance AGM 2019 - Jio GigaFiber [Basic Info]
Jio GigaFiber Launch: अपनी वार्षिक मीटिंग के दौरान Reliance Jio Company ने अपने FTTH सर्विस के बारे में बताया। इस सर्विस के बारे में कंपनी ने कुछ डिटेल्स दी है। 5 सितंबर जिस दिन कंपनी को पूरे 3 साल हो जाएंगे उसी दिन Jio Fiber Service को शुरू किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि इस सर्विस की बेस पैकेज ₹700 से शुरू की जाएगी जो 100Mbps की स्पीड ऑफर करेगा। हालांकि, इस सर्विस को पिछले साल 12 अगस्त को लॉन्च किया गया था। लेकिन कंपनी ने उस वक्त डाटा प्लांस की जानकारी नहीं दी थी। Jio की FTTH Service के प्रिव्यू ऑफर के तहत चुनिंदा यूजर्स इसका इस्तेमाल कर रहे थे। जिन्हे 1000Mbps की स्पीड दी जा रही थी।Jio Fiber डाटा प्लान्स
जैसे कि, जियो फाइबर का सबसे सस्ता प्लान ₹700 से शुरू होगा और इसमें स्पीड की सीमा 1000mbps होगी जिसके बारे में हमने जाना। आपको बता दूं इसका टॉप लाइन प्लान ₹10000 प्रति महीने का होगा। इसके टॉप-लाइन पैकेज में यूजर्स को ब्रॉडबैंड, Jio होम टीवी और Jio IoT की सर्विस मिलेगी। इस ऑफर में Jio अपने सभी Fiber पैकेज के साथ लैंडलाइन सेवा फ्री दे रही है। इसमें ISD कॉलिंग के टैरिफ, इंडस्ट्री के रेट्स की तुलना में 1/10th होंगे। इसी के साथ कंपनी यूएस और कनाडा में Rs 500 प्रति महीने के रेट पर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रही है। इस टैरिफ की पूरी जानकारी 5 सितम्बर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।- साथ ही साथ इसमें इंटरनेट की स्पीड 1000Mbps से 1Gbps तक होगी।
- डिजिटल टीवी से लेकर क्लाउड गेमिंग तक की सभी सर्विसेस उपलब्ध होंगी।
- इसके अलावा, Jio Postpaid Plus को भी इसमें पेश किया गया है।
- इसमें फैमिली प्लान्स, डाटा प्लान्स, इंटरनेशनल रोमिंग, फोन अपग्रेड्स, होम सोल्यूशन आपकी फोन की स्क्रीन पर उपलब्ध होंगे।
- Jio Fiber उपभोक्ता, जो Jio Forever Plan को सब्स्क्राइब करेंगे, उन्हें HD/4K टीवी और 4K सेट टॉप बॉक्स फ्री मिलेगा।
Big Announcements Of Reliance Jio
Reliance Jio अपनी वार्षिक जनरल मीटिंग में सभी की उम्मीद पर खरे उतरते हुए कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं। इवेंट की शुरुआत करते हुए मुकेश अम्बानी ने बताया की, सबसे तेजी से बढ़ने आगे बढ़ने वाली कंपनी Jio को इस साल 5 सितम्बर को 3 साल हो जाएंगे और इसी दिन कंपनी अपने नए Service - JioGigaFiber को लॉन्च करेगी। मीटिंग के दौरान मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज को अब तक १५ मिलीयन रजिस्ट्रेशन मिल चुके हैं और यह रजिस्ट्रेशन होम ब्रॉडबैंड से सर्विस के लिए 16 नगरों से मिले हैं। जिओ गीगा फाइबर अपनी इस ब्रॉडबैंड सर्विस से 20 मिलियन घरों को कनेक्ट करेगा और कंपनी का लक्ष्य 20 मिलियन से बढ़कर 25 मिलियन घरों को इस सर्विस से कनेक्ट करने का होगा।साथ ही साथ मुकेश अम्बानी ने घोषणा की है की,
- वॉयस कॉल्स हमेशा के लिए फ्री रहेगी।
- लैंडलाइन के मामले में भी कंपनी ने इंटरनेशनल कॉलिंग के रेट को काफी कम कर दिया है।
- कंपनी ने Rs 500 प्रति महीने की दर पर यूएस और कनाडा में कॉलिंग का प्लान पेश किया है। इससे यूजर्स अनलिमिटेड इंटरनेशनल कॉलिंग कर पाएंगे।
Post a Comment
इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।