प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी [ Competitive Exam Preparation ] UPSC / MPSC and others [Part - 1]

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी (UPSC / MPSC और अन्य) भाग - 1 tech prajapati
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी (UPSC / MPSC और अन्य) भाग - 1

नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, प्रतियोगी परीक्षाओं में खास इतिहास, भूगोल, भारतीय राज्य व्यवस्था तथा कार्य प्रक्रिया, आर्थिक और सामाजिक विकास, पर्यावरण, सामान्य विज्ञान, इंटर पर्सनल युक्ति वाद, सामान्य ज्ञान आदि विषयों पर सवाल पूछे जाते हैं। आगे आने वाले पोस्ट में हम आपको इन्हीं विषयों पर आधारित महत्वपूर्ण सवालों से अवगत कराएंगे जो हमें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी मददगार साबित होंगे। आइए रूबरू होते हैं सवालों से और जवाबों से।


एजुकेशन से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।



***इसे भी पढ़ें शायद आपको पसंद आए***
☛ 15 सितंबर अभियंता दिवस | Engineer's Day
☛ हिंदी दिवस


वैज्ञानिक उपकरण तथा उनके उपयोग [ Scientific Instruments and their Uses in Hindi ]

अनु.क्र वैज्ञानिक उपकरण उपयोग
1 रेडिएटर रेडिएटर [उत्सर्जित शक्ती] मापने वाला उपकरण। 
2 टैकोमीटर विमान और मोटरबोट की गति को मापने के लिए साधन। 
3 सेलिनोमीटर क्षार विलयन घनत्व मापने का यंत्र। 
4 डायनमो बिजली उत्पादन के लिए उपयुक्त उपकरण। 
5 एमीटर विद्युत प्रवाह मापने वाला यंत्र। 
6 कैलोरिमीटर उष्मांक मापने का उपकरण। 
7 हाइड्रोमीटर [जलध्वनी मापक] पानी में ध्वनि की तीव्रता को मापने के लिए साधन। 
8 फोटोमीटर [प्रकाशतीव्रता मापी] एक उपकरण जो प्रकाश की तीव्रता को माप सकता है।
9 माइक्रोफोन ध्वनि तरंगों को विद्युत तरंगों में बदलने के लिए एक उपकरण।
10 रडार हवाई अड्डे पर आने वाले विमानों की दिशा और दूरी को मापने के लिए साधन।

शास्त्रीय नियमों के शोधकर्ता [Researcher of Classical Rules]

अनु.क्र वैज्ञानिक का नाम यूनिट देश
1 जेम्स वॅट वॅट [Watt] स्कॉटलैंड
2 जॉर्ज सायमन ओहम ओहम जर्मनी
3 माइकल फॅरेडे फॅरेडे ब्रिटिश
4 सी.व्ही.रमन रेमन इफेक्ट भारतीय
5 विल्टेन इडूअर्ड वेबर वेबर जर्मनी
6 ब्लैक पास्कल पास्कल फ्रांस
7 लॉर्ड कैल्विन कैल्विन ब्रिटिश
8 हेनरिक रूडोल्फ हर्ट्ज़ हर्ट्ज़ जर्मनी
9 आंद्रेमेरी एम्पीयर एम्पीयर फ्रांस
10 सर आइजक न्यूटन न्यूटन ब्रिटिश
11 एलेस्स्लैड्रो होल्ट होल्ट इटालियन
12 जेम्स प्रेसकॉट ज्युल ज्युल ब्रिटिश

तो दोस्तों, अब आपको वैज्ञानिक उपकरण तथा उनके उपयोग और शास्त्रीय नियमों के शोधकर्ता इनके बारे में जानकारी प्राप्त हो चुकी है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी (UPSC / MPSC और अन्य) भाग - 1 के सिग्मेंट में आज के लिए बस इतना ही जल्द मुलाकात होगी आपसे अगले पार्ट में।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भाग-2 को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👉 प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी (UPSC / MPSC और अन्य) भाग - 2

अगर हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर दें, क्योंकि दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post