एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट सिक्योरिटी टिप्स बताने की आवश्यकता हमें इसीलिए महसूस हो रही है। क्योंकि, आज लगभग हर किसी के पास एंड्राइड मोबाइल फोन आसानी से मिल जाता है। दिन भर हम अपने मोबाइल फोन पर कई सारी गतिविधियां करते हैं। हमारे फोन में हमारी सभी पर्सनल जानकारी होती हैं; जैसे.- हमारे सोशल मीडिया अकाउंट, पर्सनल फोटोज, बैंक डिटेल आदि। यदि हमसे एक छोटी सी भी गलती हो जाती है; तो हमें इसका भारी नुकसान उठाना होगा। लेकिन, यदि आपको एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट सिक्योरिटी टिप्स के बारे में जानकारी पहले से ही पता हो; तो आप इससे बच सकते हैं। इसलिए आज की पोस्ट में हम आपको इसी बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट सिक्योरिटी टिप्स हिंदी में जानकारी -  Best security tips for android phone information in hindi - नमस्ते Genius
Best Security Tips For Android Phone Information In Hindi - Technical Prajapati

दोस्तों कोई भी टेक्नोलॉजी अपने साथ जिस प्रकार फायदे लेकर आती है; बिल्कुल उसी प्रकार उस टेक्नोलॉजी से हमें नुकसान भी हो सकता है। एंड्रॉयड फोन टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन में कुछ इस तरह दखल दी है; कि वह हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। एंड्रॉयड फोन को चलाना जितना आसान है; उतनी ही आसानी से एंड्राइड फोन वायरस की चपेट में तथा हैक किया जा सकता है।

दोस्तों प्रतिदिन कई सारी गतिविधियां हम अपने फोन पर करते हैं; जैसे.- इंटरनेट सर्फिंग करना, नई एप्लीकेशन डाउनलोड करना, ऑनलाइन पैसे का लेनदेन करना, अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लॉगइन करना इत्यादि। लेकिन क्या आप जानते हैं? आपकी एक गलती की वजह से आपके एंड्रॉयड फोन को हैक किया जा सकता है; जिसकी वजह से आपकी पर्सनल जानकारी चुराई जा सकती है। यही नहीं, यदि आपका एंड्राइड फोन वायरस की चपेट में आ गया; तो आपका मोबाइल हैंग हो सकता है या स्लो काम कर सकता है। अरे निश्चिंत रहें! यदि आप अपने एंड्रॉयड फोन के सिक्योरिटी का ख्याल रखेंगे; तो भविष्य में आप वह गलती नहीं करेंगे। जिसकी वजह से एंड्राइड मोबाइल फोन को हैक किया जाता है या फोन वायरस की चपेट में आता है। आइए आपको ''एंड्राइड मोबाइल फोन के लिए बेस्ट सिक्योरिटी टिप्स'' बताते हैं।

एंड्राइड मोबाइल फोन के लिए बेस्ट सिक्योरिटी टिप्स हिंदी में

मोबाइल फोन सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए आपकी कुछ छोटी-छोटी आदतें आपको बहुत मदद करने वाली हैं। इसीलिए यहां हम आपको जो सिक्योरिटी टिप्स बता रहे हैं; Android Mobile Phone के लिए। उसे अपने उपयोग में लाएं और भविष्य में अपने मोबाइल को हैक या हैंग होने से या वायरस की चपेट में आने से रोके। नीचे दिए गए प्रत्येक सिक्योरिटी टिप्स को ध्यान से पढ़ें और उसे अपने उपयोग में लाएं।

1) नई एप्लीकेशन के लिए केवल गूगल प्ले स्टोर का उपयोग : अविश्वसनीय साइटों की मदद से डाउनलोड किए गए मोबाइल एप्लीकेशन में मालवेयर तथा स्पाइवेयर का खतरा बना रहता है; जो हमारे एंड्राइड मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम को खराब करने का कार्य करते हैं। इसके बजाय मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए यदि हम गूगल प्ले स्टोर का उपयोग करें;  तो मालवेयर तथा स्पाइवेयर की वजह से होने वाले खतरे से हमारे एंड्राइड मोबाइल फोन को बचाया जा सकता है। क्यूंकि, गूगल किसी भी एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर जगह देने से पहले उस एप्लीकेशन का पूरी तरह से परीक्षण कर लेता है। इसीलिए कभी भी नई एप्लीकेशन डाउनलोड करनी हो; तो गूगल प्ले स्टोर का ही उपयोग करें।

नई एप्लीकेशन के लिए केवल गूगल प्ले स्टोर का उपयोग - Only use Google Play Store for new applications - Namaste Genius
Only Use Google Play Store For New Applications - Technical Prajapati

2) एप्लीकेशन किस परमिशन को मांग रहा है; इसकी जांच करें : गूगल प्ले स्टोर से जब आप किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर रहे होते हैं; तो पहली बार इंस्टॉल बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक पॉप अप खुलता है। जिसके अंदर वह एप्लीकेशन आपसे कौन सी परमिशन मांग रहा है? वह लिखा होता है। जब तक आप ओके का बटन नहीं दबाते। तब तक वह एप्लीकेशन आपके मोबाइल के अंदर इंस्टॉल नहीं होगी। कभी भी किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से पहले यह अवश्य पढ़ ले; कि वह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में कौन-कौन सी परमिशन मांग रहा है। इस बात का विचार करें कि - क्या इस एप्लीकेशन को उस चीज की आवश्यकता है।

एप्लीकेशन किस परमिशन को मांग रहा है; इसकी जांच करें - Which permission is the application seeking; Check it out - Namaste Genius
Which Permission Is The Application Seeking; Check It Out - Technical Prajapati

उदाहरण के लिए : यदि आप कैलकुलेटर एप्लीकेशन को डाउनलोड कर रहे हैं और आप से परमिशन में आपके कांटेक्ट की इंफॉर्मेशन मांग रहा है; तो जरा आप ही सोचिए - कैलकुलेटर एप्लीकेशन को इसकी क्या आवश्यकता है? क्या कैलकुलेट करने के लिए कांटेक्ट इंफॉर्मेशन की आवश्यकता है। जी नहीं! इसलिए ऐसे एप्लीकेशन से हमें बचना चाहिए ; क्योंकि, ऐसे एप को बनाने वाले एप्लीकेशन ऑनर हमारी इस तरह की जानकारियों को चुरा सकते हैं।

दोस्तों केवल कांटेक्ट इनफार्मेशन ही नहीं बल्कि; कई सारी इंपॉर्टेंट जानकारियां भी आपके मोबाइल से इस तरह परमिशन लेकर असी आसानी से चुराई जा सकती हैं। इसीलिए किसी भी एप्लीकेशन को आवश्यकता नुसार परमिशन दें।

3) अनावश्यक एप्लीकेशन डाउनलोड न करें : जिस एप्लीकेशन की आपको जरूरत नहीं है; उस एप्लीकेशन को आप डाउनलोड न करें। यह अनावश्यक एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन की इंटरनल स्टोरेज को भरते हैं। जिस वजह से हमारा मोबाइल फोन हैंग या स्लो काम करने लगता है। इसके अलावा ऐसे एप्लीकेशन से दूसरे वायरस का भी खतरा बना रहता है। इसीलिए अपनी आवश्यकता के अनुसार ही एप्लीकेशन डाउनलोड करें।

अनावश्यक एप्लीकेशन डाउनलोड न करें - Do not download unnecessary applications - Namaste Genius
Do Not Download Unnecessary Applications - Technical Prajapati

4) फोन में लॉक स्क्रीन का उपयोग करें : दोस्तों हमारे मोबाइल फोन में हमारी कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां होती है। यदि कभी हमारा मोबाइल खो जाए; तो उसे पाने वाला व्यक्ति हमारी पर्सनल जानकारियां आसानी से हासिल कर सकता है। हालाँकि, आपके फोन में लॉक स्क्रीन होगा; तो वह व्यक्ति मोबाइल खोल नहीं पाएगा और आपका डाटा सुरक्षित रहेगा, चाहे आपका मोबाइल आपको वापस मिले या ना मिले। इसीलिए, अपने मोबाइल फोन में लॉक स्क्रीन का उपयोग जरूर करना चाहिए।

फोन में लॉक स्क्रीन का उपयोग करें - Use lock screen in phone - Namaste Genius
Use Lock Screen In Phone - Technical Prajapati

5) हमेशा ब्लूटूथ को चालू ना रखें : शायद ही आपको पता होगा कि - ब्लूटूथ के जरिए भी आपके मोबाइल फोन को आसानी से हैक किया जा सकता है। इससे बचने के लिए जब आपको ब्लूटूथ की जरूरत हो; तभी उसे चालू करें और जैसे ही आपका काम खत्म हो जाए; उसे बंद कर दें।

हमेशा ब्लूटूथ को चालू ना रखें - Do not always keep Bluetooth on - Namaste Genius
Do Not Always Keep Bluetooth On - Technical Prajapati

6) फोन का बैकअप लेते रहें : कई बार ऐसा होता है कि - हमें अपने एंड्राइड मोबाइल फोन को रिसेट करने की आवश्यकता हो जाती है और जब हम अपने मोबाइल को रिसेट करके देखते हैं; तो हमारा डाटा गायब हो जाता है। इसीलिए वक्त वक्त पर अपने फोन का बैकअप लेते रहें; ताकि भविष्य में कभी भी आपको अपने मोबाइल को रिसेट करने की आवश्यकता पड़े, तो आपका डाटा आपको आसानी से मिल जाए।

फोन का बैकअप लेते रहें - Keep backup the phone - Namaste Genius
Keep Backup The Phone - Technical Prajapati

7) अनजान लिंक पर क्लिक न करें : आजकल बहुत सारी फ्रॉड वेबसाइट एंड्राइड यूजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें वह एंड्रॉयड यूजर्स की जानकारियां हासिल करते हैं और उसे बेच देते हैं। इसके लिए वह एक ऐसी वेबसाइट बनाते हैं, जो बिल्कुल असली वेबसाइट की तरह लगती है। जिस पर लोगों को लालच दिया गया होता है। जैसे.- ''कोई योजना के तहत आपको पैसे मिलने वाले हैं; उसके लिए इस फॉर्म को भरें।'' जब आप उस फॉर्म को भर देते हैं;  तो आपकी जानकारी उनके सिस्टम में स्टोर हो जाती है और वह उस जानकारी को बेच देते हैं। यही नहीं इन वेबसाइट पर कुछ ऐसे लिंक होते हैं; जिनमें हमारे मोबाइल को हैक करने वाले सॉफ्टवेयर या फाइल हो सकती हैं। यदि हम गलती से इस पर क्लिक कर देते हैं; तो हमें पता भी नहीं चलेगा और हम आसानी से बहुत बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं। इसीलिए कभी भी व्हाट्सएप पर आए या मैसेज पर आए हुए अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। इस लिंक में लिखा कुछ होता है और हम पहुंच कहीं ओर जाते हैं।

अनजान लिंक पर क्लिक न करें - Do not click on unknown links - Namaste Genius
Do Not Click On Unknown Links - Technical Prajapati

8) महत्वपूर्ण एप्लीकेशन के लिए लॉक लगाएं : आजकल कई लोग अपने मोबाइल से ही पैसों का लेनदेन करते हैं। इसी के साथ हमारे फोन की गैलरी में हमारी फोटोस होती हैं। फेसबुक व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया पर हमारी कई सारी जानकारियां होती हैं; तो इन सभी एप्लीकेशन के लिए हमारे मोबाइल फ़ोन में एक सेपरेट लॉक होना चाहिए। ताकि कभी भी कोई अनजान व्यक्ति के हाथों में यदि आपका मोबाइल चला जाए; तो वह आपके महत्वपूर्ण जानकारी को ना देख पाए।

महत्वपूर्ण एप्लीकेशन के लिए लॉक लगाएं - Lock for important applications - Namaste Genius
Lock For Important Applications - Technical Prajapati

9) रेगुलर मोबाइल एप्लीकेशन अपडेट करें : मोबाइल एप्लीकेशन को अपडेट करना, इसे हर एंड्राइड यूजर एक परेशानी समझता है। दरअसल, मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर, गूगल प्ले स्टोर पर हमेशा नए फीचर और सिक्योरिटी अपडेट करते रहते हैं; जो कि हमारे एंड्राइड फोन के लिए अच्छा होता है। हालांकि, नए फीचर और सिक्योरिटी अपडेट की वजह से मोबाइल एप्लीकेशन की साइज थोड़ी बढ़ जाती है। इस वजह से काफी ज्यादा एप्लीकेशन यूज करने वाले एंड्राइड यूजर को मोबाइल स्लो काम कर रहा है; ऐसा लगता है। मोबाइल एप्लीकेशन को हमेशा अपडेट करना एक अच्छी आदत है। जिस वजह से हमारा एंड्राइड मोबाइल फोन सिक्योर रहता है।

रेगुलर मोबाइल एप्लीकेशन अपडेट करें - Update regular mobile application - Namaste Genius
Update Regular Mobile Application - Technical Prajapati

यदि इस मामले में हैकर्स की बात करें तो - ज्यादातर हैकर आउटडेट एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर के जरिए बग फाइल्स भेज कर हमें फंसा देते हैं। इसलिए, हैकर्स के इन आइडिया से बचने के लिए सबसे आसान काम गूगल प्ले स्टोर पर जाकर जो भी एप्लीकेशन हम यूज कर रहे हैं; उसे सर्च करें और देखें कि अपडेट आया है या नहीं। अगर आया है; तो उसे डाउनलोड कर लें। हालांकि एप्लीकेशन में अपडेट आने पर उसकी नोटिफिकेशन दिखाई देती है। आप वहां से भी क्लिक करके एप को अपडेट कर सकते हैं।

10) बैकग्राउंड क्लियर करते रहें : हमारी आदत होती है; कि हम किसी भी एप्लीकेशन को खोल कर केवल होम बटन दबा देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है? वह एप्लीकेशन बैकग्राउंड में चलता रहता है। जिस वजह से जब हम दूसरे एप्लीकेशन पर जाते हैं; तो हमारा मोबाइल हमें स्लो हो गया है; ऐसा प्रतीत होता है। ऐसा ना हो इसलिए, जिस एप्लीकेशन का काम खत्म हो जाए; उसे बैकग्राउंड से हटा देना चाहिए।

11) एंटीवायरस का उपयोग : हमारे पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन है; तो हम इंटरनेट के उपयोग से कैसे पीछे रह सकते हैं! लेकिन क्या आप जानते हैं? - इंटरनेट के जरिए भी हमारे एंड्राइड मोबाइल फोन पर वायरस का हमला जाने अनजाने में होने की संभावना बनी रहती है। इसीलिए, अपने मोबाइल फोन में हमें हमेशा एंड्रॉयड फोन के लिए बने एंटीवायरस एप्लीकेशन का उपयोग करना चाहिए।

हालांकि, कई लोगों का मानना है कि - एंटीवायरस मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल की स्पीड कम हो जाती है। आपकी यह विचारधारा गलत है; क्योंकि आपने अभी तक हमने मोबाइल के लिए सही एंटीवायरस ऐप को इंस्टॉल नहीं किया है। नीचे हम आपको कुछ खास एंड्राइड मोबाइल फोन के लिए बने एंटीवायरस एप्लीकेशन के नाम बता रहे हैं; जिसे आप गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से खोजकर डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फोन को सिक्योर रख सकते हैं।

  1. 360 Security - Antivirus Boost
  2. Avast! Mobile Security
  3. ESET Mobile Security & Antivirus
  4. AVG Antivirus Security
  5. Dr Web Security Space

12) ट्रैकिंग फंक्शन सेटिंग ऑन करें : एंड्राइड मोबाइल फोन की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए यह सेटिंग बहुत ही काम आती है। हालांकि, एंड्रॉयड यूजर्स को इसके बारे में पता ना होने के कारण वह हमेशा इसे बंद ही रखते हैं। इस फीचर को आप अपने एंड्रॉयड फोन के Settings ⇒ Google Setting ⇒ Security ⇒ Android Device Manager में जाकर Remotely Location This Device & Allow Remote Lock and Erase इन दोनों को ऑन कर दें।

इससे यह फायदा होगा कि - आप अपने कंप्यूटर से अपने मोबाइल को ट्रेस कर सकते हैं। भविष्य में कभी आपका मोबाइल खो जाता है या चोरी हो जाता है; तो आप अपने मोबाइल का डाटा डिलीट कर सकते हैं। हमेशा के लिए मोबाइल या एप्लीकेशन को लॉक सिस्टम से सुरक्षित रख सकते हैं।

13) फ्री वाईफाई का उपयोग न करें : दोस्तों आपको बता दें - इस दुनिया में कोई भी चीज फ्री नहीं होती। यदि कोई चीज फ्री मिल रही है; तो आपके साथ धोखा हो रहा है।

आजकल कई जगहों पर फ्री वाईफाई सर्विस दी जाती है; लेकिन यह फ्री वाईफाई हमारे मोबाइल के लिए घातक साबित हो सकता है। इसके जरिए कहीं दूर बैठकर कोई आपके पर्सनल डिटेल्स को चुराकर उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। क्योंकि, हमारे मोबाइल में बैंक अकाउंट, ऑफिस से जुड़ी संवेदनशील इंफॉर्मेशन, फोटोस, सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी आदि को चुराकर हमें नुकसान पहुंचाया जा सकता है।

आजकल एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन ऐसी कई जगहों पर हमें फ्री वाईफाई सर्विस दी जाती है। हालांकि, इन सभी जगहों पर मिलने वाली फ्री वाईफाई सर्विस को सरकार ने सुरक्षित कर रखा है। फिर भी ऐसी जगह पर ऑनलाइन नेट बैंकिंग जैसी गुप्त जानकारी को उपयोग में लाने से बचें। फ्री वाईफाई की वजह से होने वाले नुकसान से बचने के लिए इसका उपयोग न करने में ही हमारी भलाई है।

दोस्तों यदि आप चाहते हैं कि - आपका एंड्रॉयड फोन हमेशा सुरक्षित रहें और आप ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड से बचे रहें; तो आपको ऊपर दी गई सभी टिप्स को फॉलो करना होगा। जिससे आपका एंड्राइड फोन हमेशा सिक्योर रहेगा और आप भविष्य में एंड्राइड फ़ोन से होने वाले खतरे से बचे रहेंगे। इसी के साथ आपका मोबाइल सही तरीके से काम करेगा।

उम्मीद करते हैं दोस्तों, आप सभी को आज का हमारा पोस्ट - ''एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट सिक्योरिटी टिप्स हिंदी में जानकारी'' बहुत पसंद आया होगा।

***तो क्या जीनियस कैसा लगा आज का हमारा यह पोस्ट? कमेंट करके जरूर बताएं और हो सके तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर इस जानकारी को शेयर करें।

1 Comments

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post