साहित्य अकादमी पुरस्कार उर्दू - विजेताओं की सूची [Sahitya Akademi Award Urdu - List of Winners] : यह पुरस्कार कुल 24 भाषाओं में प्रकाशित सर्वश्रेष्ठ कृतियों के लिए लेखक तथा कवियों को दिया जाता है और इन 24 भाषाओं में उर्दू भाषा भी शामिल है। उर्दू भाषा का प्रथम साहित्य अकादमी पुरस्कार 1955 में दिया गया था। 2019 तक इस पुरस्कार को 59 बार दिया जा चुका है। सन 1966, 1968, 1972, 1973, 1977, 1981 को किसी भी उर्दू भाषा की कृति साहित्य अकादमी के लिए पुरस्कृत नहीं हुई। आज की पोस्ट में हम उर्दू भाषा के लिए दिए गए साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेताओं की सूची से रूबरू होने वाले है।

जानकारी का स्त्रोत : साहित्य अकादमी अधिकृत वेबसाइट

साहित्य अकादमी पुरस्कार उर्दू - विजेताओं की सूची ऑनलाइन विद्यालय Sahitya Akademi Award Urdu - Winners List Online Vidyalay
साहित्य अकादमी पुरस्कार उर्दू - विजेताओं की सूची - Technical Prajapati


साहित्य अकादमी पुरस्कार उर्दू - विजेताओं की सूची

वर्षलेखक / कविकृति - शैली
2019 शाफ़े किदवई सवनेह-ए-सर सैयद: एक बाज़दीद (जीवनी
2018 रहमान अब्बास रोहजिन (उपन्‍यास)
2017 बेग एहसास दख़मा (कहानी संग्रह)
2016 निज़ाम सिद्दिक़ी माबाद-ए-जदिदिआत से नये अहेद की तखलिकि़यात तक (समालोचना)
2015 शमीम तारिक तसव्‍वुफ और भक्ति (तनकीदी और तकाबुली मुतलीया) (समालोचना)
2014 मुनव्‍वर राना शाहदाबा (कविता)
2013 जावेद जाँनिसार अख्तर लावा (कविता-संग्रह)
2012 कृष्ण कुमार तूर गुर्फ–ए–ग़ैब (कविता-संग्रह)
2011 खलील मामून आफ़ाक़ की तरफ़ (कविता-संग्रह)
2010 शीन काफ़ निज़ाम गुमशुदा दैर की गूंजती घंटियाँ (कविता-संग्रह)
2009 अबुल कलाम क़ासमी मआसिर तनक़ीदी रवय्ये (समालोचनात्मक अध्ययन)
2008 जयंत परमार पेन्सिल और दूसरी नजमें (कविता–संग्रह)
2007 वहाब अशरफी तारीख़–ए–अदब–ए–उर्दू (समालोचना)
2006 मख़मूर सईदी रास्ता और मैं (कविता–संग्रह)
2005 जाबिर हुसैन रेत पर खेमा (कहानी–संग्रह)
2004 सलाम बिन रज़ाक शिकस्ता बुतों के दरमियाँ (कहानी–संग्रह)
2003 सैयद मुहम्मद अशरफ़ बादे सबा का इंतिज़ार (कहानी–संग्रह)
2002 गुलज़ार धुआँ (कहानी–संग्रह)
2001 नैयर मसूद ताऊस चमन की मैना (कहानी–संग्रह)
2000 मोहम्मद इदरीस 'अंबर बहराइची' सूखी टहनी पर हरियल (कविता–संग्रह)
1999 बशीर बद्र आस (कविता–संग्रह)
1998 निदा फ़ाज़ली खोया हुआ–सा कुछ (कविता–संकलन)
1997 ज्ञान सिंह 'शातिर' ज्ञान सिंह शातिर (उपन्यास)
1996 इलयास अहमद गद्दी फ़ायर एरिया (उपन्यास)
1995 गोपी चंद नारंग साख्तियात पस–साख्तियात और मशरीक़ी शेरियात (समालोचना)
1994 मज़हर इमाम पिछले मौसम का फूल (कविता–संग्रह)
1993 रामलाल पखेरू (कहानी–संग्रह)
1992 मोहम्मद अल्वी चौथा आसमान (कविता–संकलन)
1991 सलाहुद्दीन परवेज़ आइडेण्टिटी कार्ड (कहानी–संग्रह)
1990 अब्दुस्समद दो गज़ ज़मीन (उपन्यास)
1989 सुरिन्दर प्रकाश बाज़गोयी (कहानी–संग्रह)
1988 शेख़ मुहम्मद अब्दुल्ला [मरणोपरांत] आतिशे–चिनार (आत्मकथा)
1987 अख़लाक़ मुहम्मद ख़ान 'शहरयार' ख़्वाब का दर बंद है (कविता–संग्रह)
1986 शम्शुर्रहमान फारूक़ी तनक़ीदी अफ़कार (समालोचना)
1985 बलराज कोमल परिन्दों भरा आसमान (कविता–संग्रह)
1984 मसूद हुसैन ख़ाँ इक़बाल की नज़री–ओ–अमली शेरियात (समालोचना)
1983 मालिक राम तज़किरा–इ–मुआसिरीन [खंड–4] (जीवनी)
1982 ज्ञानचंद जैन जिक्र–ओ–फिक्र (समालोचना)
1981 उर्दू के लिए पुरस्कार वितरित नहीं किया गया।
1980 ए. ए. अंसारी इक़बाल की तेरह नजमें (समालोचना)
1979 ग़ुलाम रब्बानी ताबाँ नवाए–आवारा (कविता–संग्रह)
1978 युसूफ़ हुसैन ख़ाँ हाफिज़ और इक़बाल (समालोचना)
1977 उर्दू के लिए पुरस्कार वितरित नहीं किया गया।
1976 जाँनिसार अख्तर [मरणोपरांत] ख़ाक–ए–दिल (कविता–संग्रह)
1975 कैफ़ी आज़मी आवारा सजदे (कविता–संग्रह)
1974 आले अहमद सुरूर नज़र और नज़रिया (समालोचना)
1973 उर्दू के लिए पुरस्कार वितरित नहीं किया गया।
1972
1971 रशीद अहमद सिद्दीक़ी ग़ालिब की शख़सियत और शायरी (समालोचना)
1970 हयातुल्लाह अंसारी लहू के फूल (उपन्यास)
1969 मखदूम मोहिउद्दीन बिसात–ए–रक़्स (कविता–संग्रह)
1968 उर्दू के लिए पुरस्कार वितरित नहीं किया गया।
1967 क़ुर्रतुल ऐन हैदर पतझड़ की आवाज़ (कविता–संग्रह)
1966 उर्दू के लिए पुरस्कार वितरित नहीं किया गया।
1965 राजिंदर सिंह बेदी एक चादर मैली–सी (उपन्यास)
1964 आनंद नारायण मुल्ला मेरी हदीस–ए–उम्र–ए–गुरेज़ाँ (कविता–संग्रह)
1963 ख़्वाज़ा ग़ुलाम सैयदेन आँधी में चिराग़ (रेखाचित्र)
1962 अख़्तर-उल-ईमान यादें (कविता–संग्रह)
1961 इम्तियाज़ अली अर्शी दीवान–ए–ग़ालिब (ग़ालिब के काव्य का विवेचनात्मक संपादन)
1960 'फिराक़' गोरखपुरी (रघुपति सहाय) गुल–ए–नग़मा (कविता–संग्रह)
1959 सैयद मसूद हसन रिज़वी उर्दू ड्रामा और स्टेज (उर्दू नाटक और रंगमंच का इतिहास)
1958 जिगर मुरादाबादी (अली सिकंदर) आतिशे गुल (कविता–संग्रह)
1957 ख़्वाजा अहमद फ़ारूक़ी मीर तक़ी मीर (समालोचना)
1956 आबिद हुसैन क़ौमी तहज़ीब का मसला (भारतीय संस्कृति का सर्वेक्षण)
1955 ज़फ़र हुसैन ख़ाँ मआल और मशीअत (दार्शनिक निबंध)

***तो दोस्तों यह है सन 1955 से अब तक उर्दू भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त कर चुके लेखकों / कवियों की सूची। हमें उम्मीद है दोस्तों - हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करेंगे। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर देंगे क्योंकि, दोस्तों पता है ना कमेंट बॉक्स आपका ही है।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post