इंस्टाग्राम क्या है और कैसे चलाते हैं? इंटरनेट के आज के जमाने में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसे इंस्टाग्राम के बारे में पता ना हो। हालांकि, हम में से कई लोग यह नहीं जानते होंगे कि - यह कैसे काम करता है? लेकिन, हम सभी को पता है कि - इंस्टाग्राम, दुनिया का पॉपुलर फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। अगर आप इंटरनेट के नए यूजर हैं और अभी तक आपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट नहीं बनाया है या आप इंस्टाग्राम के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं; तो आपने बिल्कुल सही पोस्ट पर अपनी दस्तक दी है। आज के इस पोस्ट में हम आपको इंस्टाग्राम के बारे में संपूर्ण जानकारी हिंदी में दे रहे हैं।

इंस्टाग्राम क्या है और कैसे चलाये? - Instagram Info In Hindi - Technical Prajapati
इंस्टाग्राम क्या है और कैसे चलाये? - Instagram Info In Hindi - Technical Prajapati

दोस्तों अगर आपका इंस्टाग्राम पर अकाउंट नहीं है। हालांकि, आपने इससे पहले इंस्टाग्राम का नाम सुन रखा है; तो इंस्टाग्राम का नाम सुनते ही आपके नजर के सामने सेलिब्रिटीज के फोटोस तथा वीडियोस आ जाते होंगे। क्योंकि, फोटोज और वीडियोज के जरिए ही सेलिब्रिटीज अपनी लाइफ स्टाइल को इंस्टाग्राम पर अपडेट करते रहते हैं। हालांकि, आपको बता दें - आजकल इंस्टाग्राम का उपयोग सेलिब्रिटी के साथ-साथ पॉलीटिशियंस भी बहुत खूब कर रहे हैं। जब कभी इलेक्शन का प्रचार प्रसार करना होता है; तो पॉलीटिशियंस इंस्टाग्राम पर अपना प्रचार करते हैं।

दोस्तों यदि आप इंटरनेट का उपयोग करते हैं और आप सोशल मीडिया से प्यार करते हैं; तो मैं यह 100% कह सकता हूं कि - आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन जरूर से जरूर डाउनलोड किया गया होगा। लेकिन, क्या आप असल में यह जानते हैं कि - इंस्टाग्राम क्या है? अगर नहीं! तो आइए आपको बताते हैं।

इंस्टाग्राम क्या है? (Instagram in Hindi)

इंस्टाग्राम दुनिया का सबसे लोकप्रिय फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन की सहायता से इसके उपयोगकर्ता फोटोज या वीडियोस को सार्वजनिक या निजी तौर पर शेयर कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को चलाने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है। यह एप्लीकेशन सभी के लिए नि:शुल्क उपयोग हेतु खुली है। अन्य सोशल मीडिया की तरह ही इसमें भी आप को लाइक, कमेंट, प्राइवेट मैसेज और टैग करने की सुविधा दी गई होती है। इंस्टाग्राम पर सबका पसंदीदा फीचर स्टोरी शेयरिंग है। जिसे हम Instagram Stories के नाम से जानते हैं। जिस पर हम कई पिक्चर्स और वीडियोज को अपने फॉलोअर्स तक साझा कर सकते हैं।

दोस्तों इंस्टाग्राम भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही इस प्लेटफार्म पर भी हम नए दोस्त बनाते हैं। हालांकि, इस प्लेटफार्म पर नया दोस्त बनाने का तरीका कुछ अलग है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें दोस्त बनाने के लिए उस व्यक्ति को फॉलो करना होता है। अगर वह व्यक्ति आपको फॉलो बैक करता है; तो इसका मतलब है कि - वह व्यक्ति अब आपके फॉलोअर्स लिस्ट में आ गया है। जिसके पश्चात आपके द्वारा या उनके द्वारा साझा की गई फोटोस, वीडियोस आपके तथा उनके फीड पर दिखाई देंगी।

दोस्तों इंस्टाग्राम जो एक कमाल का फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन है। इसे 6 अक्टूबर, वर्ष 2010 में लॉन्च किया गया। इस एप्लीकेशन को Kevin Systrom और Mike Krieger द्वारा बनाया गया था। आपको बता दें, अक्टूबर 2010 में iOS operating system के लिए विशेष रूप से निशुल्क मोबाइल ऐप के रूप में इंस्टाग्राम को लांच किया गया। एंड्रॉयड डिवाइस के लिए इंस्टाग्राम का पहला वर्जन 2 साल बाद यानी अप्रैल 2012 में लॉन्च किया गया। इसके बाद नवंबर 2012 में पूर्ण फीचर के साथ वेबसाइट इंटरफेस और विंडोज 10 मोबाइल और विंडोज 10 के लिए अक्टूबर 2016 में एप्लीकेशन बनाया गया।

दोस्तों वर्ष 2012 में इंस्टाग्राम की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए, फेसबुक कंपनी के मालिक Mark Zuckerberg ने इंस्टाग्राम को खरीद लिया। आज इंस्टाग्राम फेसबुक कंपनी का एक प्रोडक्ट के रूप में जाना जाता है।

वर्तमान में इंस्टाग्राम लगभग सभी डिवाइस के लिए उपलब्ध है। इस एप्लिकेशन का उपयोगकर्ता अनलिमिटेड फोटो तथा वीडियो को शेयर कर सकता है। इसी के साथ फोटो शेयर करते वक्त फिल्टर बदलने का ऑप्शन भी उपयोगकर्ता को दिया गया होता है। फोटो साझा करते वक्त हम अपना लोकेशन या अपनी स्थिति भी जोड़ सकते हैं। जिस तरह हम ट्विटर और फेसबुक में Hashtag (#) लगाते हैं; वैसे ही इस एप्लीकेशन में भी हैशटैग लगाने का विकल्प हमें मिल जाता है। फोटो और वीडियो के अलावा हम पोस्ट लिखकर (In Text Format) भी कर सकते हैं।

***तो दोस्तों इसमें कोई संदेह नहीं है कि - हमने इंस्टाग्राम क्या है? के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली है। आइए अब आपको बताते हैं, अगर आपका इंस्टाग्राम पर अकाउंट नहीं है; तो आप इसे कैसे बना सकते हैं?



इसे भी पढ़ें शायद आपको पसंद आए।

1. Facebook क्या है? इंटरनेट के New User के लिए संपूर्ण जानकारी
2. व्हाट्सएप्प क्या है? WhatsApp Messenger की जानकारी हिंदी में
3. इंस्टाग्राम क्या है और कैसे चलाये? Instagram Info In Hindi
4. ट्विटर क्या है और अकाउंट कैसे बनाये? Twitter Info In Hindi
5. Quora क्या है और कैसे है विद्यार्थियों के लिए मददगार?



इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाये?

यकीनन इंटरनेट का हर यूजर इस एप्लीकेशन को जरूर यूज़ करना चाहता है। इस एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाना चाहता है। यदि अभी तक आपका इंस्टाग्राम पर अकाउंट नहीं है और आप इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना चाहते हैं; तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है। आपको बता दें, इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना बेहद आसान है।

  1. गूगल प्ले स्टोर पर जाए और सर्च बार में टाइप करें - Instagram या यहां क्लिक करें। अगर आपके मोबाइल में स्पेस कम है; तो आप टाइप करें Instagram lite या यहां क्लिक करें।
  2. दिए गए Install बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लें।
  3. इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करें; यहां आपको इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए दो विकल्प दिए जाएंगे - Log in with Facebook OR Sign up with email or phone number.

  4. इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाये? - Technical Prajapati
    इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाये? - Technical Prajapati

  5. अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट है; तो आप Login with Facebook पर क्लिक करें। इसके पश्चात फेसबुक आईडी और पासवर्ड डालकर इंस्टाग्राम को फेसबुक अकाउंट से कनेक्ट करके अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना ले।
  6. अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट नहीं है या आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते हैं; तो आपको sign up with email or phone number पर क्लिक करना होगा।
  7. अब आपके सामने नीचे दिखाया गया इंटरफ़ेस आ जाएगा। अब आप अपने हिसाब से फोन नंबर या ईमेल को सिलेक्ट करके ईमेल या फ़ोन नंबर एंटर करें और Next पर क्लिक कर दें।

  8. इंस्टाग्राम पर साइन अप कैसे करें? (१) - Technical Prajapati इंस्टाग्राम पर साइन अप कैसे करें? (२) - Technical Prajapati
    इंस्टाग्राम पर साइन अप कैसे करें? (१) - Technical Prajapatiइंस्टाग्राम पर साइन अप कैसे करें? (२) - Technical Prajapati

  9. अब अगले पेज पर - आपके द्वारा एंटर किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल पर आपको एक Confirmation Code (OTP) प्राप्त होगा। उसे इंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।

  10. इंस्टाग्राम पर मोबाइल नंबर या ईमेल सत्यापित करें? - Technical Prajapati
    इंस्टाग्राम पर मोबाइल नंबर या ईमेल सत्यापित करें - Technical Prajapati

  11. अगर आप अगले पेज पर पहुंच गए हैं; इसका मतलब है कि - आपके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर या ईमेल सत्यापित हो गया है। अब आप इंस्टाग्राम के लिए अपना नाम और पासवर्ड सेट करें और नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।

  12. इंस्टाग्राम पर नाम और पासवर्ड कैसे सेट करें? - Technical Prajapati
    इंस्टाग्राम पर नाम और पासवर्ड कैसे सेट करें? - Technical Prajapati

  13. अब आप अपनी जन्म तारीख दर्ज करें और नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
  14. अब आपको इंस्टाग्राम पर यूजरनेम क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा। साथ ही उसके सामने यह यूजर नेम अवेलेबल है या नहीं; सही के निशान के साथ बताया जाएगा। यूज़रनेम हमेशा अपने इंस्टाग्राम नाम से मिलता-जुलता होना चाहिए। ताकि लोग आपको आसानी से इंस्टा पर ढूंढ पाए। यह बिल्कुल मुमकिन है कि - आपके नाम के मुताबिक यूज़र नेम आपको ना मिले। इसलिए आप यूज़र नेम के आगे अपना पसंदीदा नंबर भी डाल सकते हैं। यूजरनेम क्रिएट हो जाने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।

  15. इंस्टा पर यूज़र नेम क्रिएट करें? - Technical Prajapatiइंस्टा पर जन्म तारीख दर्ज करें? - Technical Prajapati
    इंस्टा पर यूज़र नेम क्रिएट करें? - Technical Prajapatiइंस्टा पर जन्म तारीख दर्ज करें - Technical Prajapati

  16. इंस्टाग्राम में अब आगे आपको दोस्त जोड़ने के लिए कनेक्ट टू फेसबुक का ऑप्शन दिया जायेगा। ताकि आपके जो फ्रेंड्स फेसबुक पर है, अगर वह इंस्टाग्राम पर भी है; तो वह आपसे इंस्टाग्राम पर भी जुड़ सकते हैं। अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं या आपके पास fb Account नहीं है; तो सिंपली स्कीप कर दें। अगर आप ऐसा चाहते हैं; तो फेसबुक अकाउंट को इंस्टाग्राम से कनेक्ट कर लें।
  17. इंस्टाग्राम पर आपके अधिक कांटेक्ट बढ़ाने के लिए आपके मोबाइल में सेव कांटेक्ट से जिन लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट है; उन्हें फॉलो करने के लिए कहा जाएगा। अगर आप उन्हें फॉलो करना चाहते हैं; तो फॉलो कर सकते हैं। अगर आप फॉलो नहीं करना चाहते हैं; तो नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
  18. अगले पेज पर आपको इंस्टाग्राम के लिए प्रोफाइल फोटो ऐड करने के लिए कहा जाएगा। आप ऐड अ फोटो पर क्लिक करके मोबाइल के गैलरी में उपलब्ध आप की सबसे बेहतरीन फोटो को इंस्टाग्राम प्रोफाइल के रूप में सेट कर सकते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी फोटो नहीं लगाना चाहते हैं; तो स्किप पर क्लिक कर दें।

Congratulations...! अब आपका भी इंस्टाग्राम पर अकाउंट बन चुका है। अब आप भी अपना रहन-सहन, अपना पहनावा, अपनी पूरी लाइफ स्टाइल को इंस्टाग्राम पर फोटोस और वीडियोस के जरिए अपडेट कर सकते हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाये? जानने के बाद - आइए अब हम जानते हैं कि - इंस्टाग्राम कैसे चलाये?

इंस्टाग्राम कैसे चलाये?

दोस्तों यह बिल्कुल मुमकिन है कि - अगर आप इंस्टाग्राम के नए यूजर हैं; तो आपको इंस्टाग्राम का इंटरफेस अन्य सोशल मीडिया से थोड़ा अलग लग रहा हो। यह भी हो सकता है कि - इसका उपयोग करना शुरुआत में आपके लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो। लेकिन, इसमें परेशान होने की कोई बात नहीं है। जब आप एक बार इंस्टाग्राम चलाना सीख जाएंगे; तो आपके लिए यह आसान और मजेदार हो जायेगा। इसी के साथ यह सोशल मीडिया नेटवर्क आपका पसंदीदा बन जाएगा। तो दोस्तों, आइए जानते हैं - इंस्टाग्राम कैसे चलाये?

इंस्टाग्राम कैसे चलाये? - Technical Prajapati
इंस्टाग्राम कैसे चलाये? - Technical Prajapati

इंस्टाग्राम पर दोस्त कैसे बनाये?

इंस्टाग्राम पर दोस्त बनाने की प्रक्रिया अन्य सोशल मीडिया से थोड़ी अलग है। यहां आपको दोस्त बनाने के लिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने की आवश्यकता नहीं होती। यहां आप जिसे भी अपना दोस्त बनाना चाहते हैं। जब आप उनकी प्रोफाइल पर विजिट करते हैं; तो आपको फॉलो का बटन दिखाई देता है। जब आप उस बटन को दबा देते हैं; यानी फॉलो करते हैं। इसके बाद जब आपका वह दोस्त भी आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो बैक करता है। इसका मतलब यह होता है कि - आप दोनों अब इंस्टाग्राम पर दोस्त बन गए हैं।

इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो कैसे शेयर करें?

इंस्टाग्राम का उपयोग लोग अपना रहन-सहन, अपना पहनावा और अपनी पूरी लाइफ स्टाइल को फोटो और वीडियो के जरिए अपडेट करने के लिए उपयोग करते हैं। अगर आप भी अपनी लाइफ स्टाइल को इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो के जरिए अपडेट करना चाहते हैं; तो आपको इंस्टाग्राम एप को खोलने के बाद ऊपर की ओर बाई तरफ प्लस के निशान पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके गैलरी के फोटोस और वीडियोस आ जाएंगे। यहां से आप अपना अपने पसंदीदा फोटोस और वीडियोस को इंस्टाग्राम पर अपलोड करके शेयर कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर दोस्तों के फोटो पर लाइक तथा कमेंट कैसे करें?

फेसबुक की तरह ही इंस्टाग्राम पर भी हम अपने दोस्तों के फोटोस वीडियोस और पोस्ट को लाइक कमेंट और शेयर कर सकते हैं। जब भी आप अपने किसी दोस्त के पोस्ट को देखते हैं; तो उसके नीचे आपको तीन विकल्प दिखाई देते हैं।

पहला दिल का निशान ( ) जिस पर यदि आप क्लिक कर देते हैं; तो इसका मतलब यह है कि - आप उस पोस्ट को लाइक कर रहे हैं। दूसरा निशान टेक्स्ट बबल ( ) यदि आप इस पर क्लिक करते हैं; तो आप उस पोस्ट के लिए कमेंट लिख सकता है। तीसरा निशान आपको शेयर ( ) का मिल जाता है; जिस पर क्लिक करके आप अपने दूसरे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स तक पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों से कैसे बात करें?

इंस्टाग्राम पर आप अपने दोस्तों के साथ पर्सनल चैटिंग भी कर सकते हैं; जिसके लिए आपको विकल्प दिया गया होता है। पर्सनल चैट का मतलब यह होता है कि - आप अपने दोस्त के साथ जो भी बात कर रहे हैं; वह आप और आपके दोस्त तक ही सीमित रहेगी। जिसे हम प्राइवेट मैसेज भी कहते हैं।

अगर आप इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ प्राइवेट मैसेज या चैटिंग करना चाहते हैं; तो राइट साइड ऊपर की ओर आपको मैसेज का सिंबल दिख जाता है। इस पर क्लिक करने के बाद आपके सभी दोस्तों के प्रोफाइल आपको दिखाई देंगे। आप जिस के साथ भी चैटिंग करना चाहते हैं; बस उस दोस्त के प्रोफाइल पर क्लिक करें और चैटिंग शुरू करें।

इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो कैसे एक्सेस करें?

सच में! आपको यह जानकर बेहद आश्चर्य हो सकता है कि - लाइव वीडियो का कांसेप्ट सबसे पहले इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर ही लाया गया था। इंस्टाग्राम में दिए गए इस विकल्प के सहायता से हम अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से लाइव बात कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो एक्सेस करने के लिए आपको अपने होमपेज पर ऊपर की ओर बाई तरफ Your Story नाम से एक विकल्प दिखाई देगा। जब आप उस पर क्लिक करते हैं; तो नीचे आपको और कई विकल्प दिखाई देंगे। हालांकि, इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो एक्ट्रेस करने के लिए आपको Live Video विकल्प पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप Start Live Video पर क्लिक करेंगे; तो आपके लाइव आने का नोटिफिकेशन आपके फॉलोअर्स तक पहुंच जाएगा। जिसके पश्चात आपके इंस्टा फॉलोअर्स आपके वीडियो का हिस्सा बन जाएंगे और आप उनसे लाइव वार्तालाप कर पाएंगे।

इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल में बदलाव कैसे करें?

दोस्तों यह बिल्कुल मुमकिन है कि - इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते वक्त गड़बड़ी से हमने गलत प्रोफाइल फोटो और गलत इंफॉर्मेशन भर दी है; तो भैया इसमें डरने की कोई बात नहीं है। आप अभी भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपने प्रोफाइल में जाकर एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करना है। अगले पेज पर आपको अपना प्रोफाइल फोटो Upload और अपने बारे में जानकारी भरने तथा सुधारने का मौका दिया जाएगा।

Instagram Stories क्या है? और इसपर स्टोरी कैसे डालते हैं?

Instagram Stories का मतलब होता है कि - एक कंटेंट पैकेज के तौर पर फोटोस और वीडियोस के सीरीज को एक साथ पोस्ट करना। हालांकि, इंस्टाग्राम पर 24 घंटों के बाद हमारे द्वारा डाला गया इंस्टाग्राम स्टोरी किसी को नहीं दिखाई देता यानि गायब (disappear) हो जाता है। इंस्टाग्राम स्टोरीज की वजह से ही इस पर 24 Hours Social Media Posts ट्रेंड काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। हालांकि, इंस्टाग्राम पर कुछ लोग इस फीचर को काफी ज्यादा पसंद करते है; तो कुछ लोग पसंद नहीं करते। इसका सबसे बड़ा कारण यह है की - यह केवल 24 घंटे के लिए ही होता है।

इंस्टाग्राम स्टोरीज को पसंद करने वाले लोगों के लिए इंस्टाग्राम पर स्टोरी करना बहुत ही मजेदार होता है। इसके जरिए आप भी फोटो और वीडियो को अपलोड करके अपने इंस्टाग्राम स्टोरी बना सकते हैं। जैसे कि - आप फेसबुक और व्हाट्सएप में करते हैं। हालांकि, व्हाट्सएप में इस फीचर को व्हाट्सएप स्टेटस के नाम से जाना जाता है।

इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालने के लिए आपको होम पेज पर सबसे ऊपर बाएं तरफ your story पर क्लिक करना है। जिसके पश्चात आपको नीचे कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। हालांकि, आपको Normal पर क्लिक करना है। अब आपके सामने Image Icon आ जाएगा। उस पर क्लिक करके आप अपने गैलरी के फोटोस और वीडियोस को सिलेक्ट करके Send To पर क्लिक कर दें। अगले टैब में आपको Share पर क्लिक करना है। बस हो गया...! अब आपकी Instagram Story को आपके सभी फॉलोअर्स देख सकते हैं।

IGTV क्या है? फुल फॉर्म और उपयोग

IGTV का फुल फॉर्म इंस्टाग्राम टी.वी. / Instagram Television / Instagram TV है। इसकी सहायता से हम इंस्टाग्राम पर 1 मिनट से अधिक समय के वीडियोस अपलोड कर सकते हैं। इसी के साथ दूसरों द्वारा अपलोड किए गए वीडियोस को देख सकते हैं। इंस्टाग्राम पर इसे यूट्यूब प्लेटफार्म की तरह ही माना जाता है।

इंस्टाग्राम के फीचर्स (Instagram Features in Hindi)

इंस्टाग्राम का उपयोग सरलता से किया जा सके। इसलिए हमें इंस्टाग्राम कई सारे फीचर्स देता है। अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल आसानी से और सरलता से करना चाहते हैं; तो आपको स्टाग्राम द्वारा दिए गए फीचर्स के बारे में जरूर जानना चाहिए।

इंस्टाग्राम का होमपेज : इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना लेने के बाद जब हम इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करते हैं; तो हमारे सामने इंस्टाग्राम का होम पेज ओपन हो जाता है। इसमें हमें - हमने जिन लोगों को फॉलो किया है; उनके द्वारा साझा की गई फोटोस और वीडियोस दिखाई देती है। जिसे हम Instagram wall के नाम से भी जानते हैं।

सर्च बॉक्स : इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद नीचे आपको होम सिंबल ( ) के बगल में सर्च सिंबल ( ) दिखाई देता है। जिस पर क्लिक करके हम अपने दोस्तों के यूजर नेम डालकर उन्हें आसानी से ढूंढ सकते हैं।

फोटोज और वीडियोज शेयर : इंस्टाग्राम वॉल पर लेफ्ट साइड ऊपर की ओर प्लस का सिंबल दिया गया होता है। इस सिंबल पर क्लिक करके आप अपने फोटोस और वीडियोस को इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम रील्स : इंस्टाग्राम वॉल पर नीचे की ओर आपको वीडियो का सिंबल दिखाई देता है। जब आप इस पर क्लिक करते हैं; तो आपके सामने 30 सेकंड के छोटे-छोटे वीडियोस दिखाई देंगे। जिस तरह टिक टॉक पर दिखाई देते थे। यहां हम अपनी वीडियो भी डाल सकते हैं।

नोटिफिकेशन : आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर होने वाली सभी गतिविधियां आपको नोटिफिकेशन के जरिए दिखाई देती है। आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए नोटिफिकेशन को आप इंस्टाग्राम वॉल पर नीचे वीडियो सिंबल के बगल में दिल के सिंबल ( ) पर क्लिक कर के देख सकते हैं।

यूजर प्रोफाइल : इंस्टाग्राम वॉल पर नीचे राइट साइड में दिल के सिंबल ( ) के बगल में आपको प्रोफाइल का सिंबल ( ) दिखाई देता है। जब आप उस पर क्लिक करते हैं; तो आपको आपकी प्रोफाइल दिखाई देगी। जहां से आप अपनी प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं।

प्राइवेट मैसेज : इंस्टाग्राम वॉल पर राइट साइड ऊपर की ओर मैसेज के सिंबल पर क्लिक करके हम अपने फॉलोअर्स से प्राइवेट चैटिंग कर सकते हैं।

ग्रुप चैटिंग : इंस्टाग्राम पर अपने सभी दोस्तों से ग्रुप चैटिंग करने की सुविधा भी इंस्टाग्राम हमें देता है।

IGTV : इंस्टाग्राम के इस फीचर की सहायता से हम 1 मिनट से अधिक की वीडियो को अपलोड कर सकते हैं तथा दूसरों द्वारा अपलोड किए गए वीडियो को देख सकते हैं।

उम्मीद करते हैं दोस्तों - हमारे द्वारा दी गई ''इंस्टाग्राम क्या है और कैसे चलाये? Instagram Info In Hindi'' यह जानकारी आप सभी मित्रों को बेहद पसंद आई होगी। अगर आप चाहते हैं कि - यह जानकारी आपके दोस्त भी पढ़ें; तो आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं। इसी के साथ यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी में आपको कोई समस्या है या आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं या आप हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल के लिए अपना सुझाव देना चाहते हैं; तो कमेंट बॉक्स आपका ही है, कमेंट जरूर कीजिएगा।

1 Comments

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post