लिंक्डइन क्या है और इस पर अकाउंट कैसे बनायें? लिंक्डइन का इस्तेमाल या उपयोग कैसे करें? इस तरह के कई सारे सवाल इंटरनेट पर रोजाना पूछे जाते हैं। अक्सर इंटरनेट पर इस तरह के सवाल वही लोग पूछते हैं; जो अपने पुराने जॉब से बोर हो गए हैं और नई प्लेसमेंट की खोज में लगे हैं या वह लोग जिन्होंने अभी अभी अपनी पढ़ाई पूरी की है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं। क्योंकि, LinkedIn एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है; जो हमें जॉब से संबंधित अपॉर्चुनिटी देता है। इसपर अनप्रोफेशनल उपयोगकर्ताओं से अधिक मात्रा में प्रोफेशनल उपयोगकर्ताओं के अकाउंट हैं। शायद इसलिए इस सोशल मीडिया को प्रोफेशनल सोशल मीडिया नेटवर्क कहा जाता है।

Linkedin क्या है और इसका उपयोग कैसे करें? - Info In Hindi - Technical Prajapati
Linkedin क्या है और इसका उपयोग कैसे करें - Info In Hindi - Technical Prajapati

लिंक्डइन, बहुत ही तेजी से पॉपुलर होते जा रहा है। हालांकि, अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं; जो इसके द्वारा दी जा रही फैसिलिटी से अनजान है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें LinkedIn के बारे में कुछ भी नहीं पता या आप इसके बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते हैं; तो आज की इस पोस्ट में हम आपको लिंक्डइन क्या है और इसका उपयोग कैसे करें? साथ ही इस पर अकाउंट कैसे बनायें? से संबंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में दे रहे हैं।

LinkedIn Official Logo - Technical Prajapati
LinkedIn Official Logo - Technical Prajapati
स्थापना वर्ष 2002, 28 दिसंबर - माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया, अमेरिका
मुख्यालय सनीविले, कैलिफोर्निया, अमेरिका
सेवित क्षेत्र दुनिया भर
उपलब्ध भाषाओं में कुल 24
संस्थापक
  1. रीड हॉफमैन
  2. एलेन ब्लू
  3. के. गुएरिके
  4. एरिक ली
  5. जीन-लुक विलियेंट
वेबसाइट प्रकार सामाजिक नेटवर्किंग साइट
इंडस्ट्री इंटरनेट
लॉन्चिंग की तारीख वर्ष 2003, 5 मई
मूल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन
वेबसाइट www.linkedin.com
कुल उपयोगकर्ता +500 मिलियन

दोस्तों इंटरनेट के क्षेत्र में सफलता वही प्राप्त करता है; जो लोगों की जरूरतों को भलीभांति समझता है और उसे पूर्ण करता है।। जी हां बिल्कुल! लिंक्डइन ने भी लोगों की जॉब की जरूरत को भलीभांति समझा है। इसीलिए इसने नौकरी देने वालों और नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को इकट्ठा कर दिया। जिस वजह से नौकरी तलाश कर रहे लोगों को आसानी से अच्छी से अच्छी नौकरी घर बैठे मिल जाती है। अगर आप भी जॉब की तलाश में है; तो आपको लिंक्डइन के बारे में जरूर जानना चाहिए। इसलिए चलिए शुरू से शुरुआत करते हैं और अधिक विस्तार से जानते हैं लिंक्डइन क्या है? हिंदी में!

लिंक्डइन क्या है? What is linkedin in Hindi

LinkedIn एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है। इसे खासतौर पर बिजनेस प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी मदद से हम जॉब से संबंधित जानकारी को साझा कर सकते हैं और पा सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि - अगर आप किसी कंपनी के मालिक हैं और अपने कंपनी के लिए Employee ढूंढ रहे हैं या आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं; तो इसमें लिंक्डइन आपकी मदद कर सकता है। इस प्लेटफार्म पर हम प्रोफेशनल कांटेक्ट के लिए ऑनलाइन लिस्ट तैयार कर सकते हैं।

दोस्तों यदि सीधी सीधी बात की जाए तो - लिंक्डइन, जॉब वैकेंसी और हायरिंग दोनों के लिए बड़ी ही काम की चीज है। इस वेबसाइट में जो लोग जॉब सर्च करते हैं; उन्हें आसानी से जॉब मिल जाती है। इसी के साथ हायरिंग करने वाली कंपनी को अच्छे से अच्छे और Professional Employees मिल जाते हैं।

दोस्तों इसमें हमें अन्य सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर और माय स्पेस की तरह ही कस्टम प्रोफाइल बनाने की परमिशन दी गई होती है। अगर हमें लिंकडइन पर किसी व्यक्ति के प्रोफाइल को देखना है; तो हमें सर्वप्रथम उस व्यक्ति को अपने पर्सनल नेटवर्क में जोड़ना होता है। जी हां बिल्कुल! फेसबुक पर जिस प्रकार फ्रेंड लिस्ट होती है; उसी प्रकार Linkedin पर पर्सनल नेटवर्क होता है। जब वह व्यक्ति भी आपको पर्सनल नेटवर्क में जोड़ लेता है; तो आप उस व्यक्ति की और वह व्यक्ति आपकी पूर्ण प्रोफाइल को देख सकता है।

दोस्तों यदि आप किसी व्यक्ति को बिना पर्सनल नेटवर्क में जोड़ें उसकी प्रोफाइल देखना चाहते हैं; तो लिंक्डइन आपको इसके लिए Allow नहीं करता है। हालांकि, फिर भी आप एजुकेशन और वर्क एक्सपीरियंस की कुछ झलकियां जरूर प्राप्त कर सकते हैं। वह भी तभी जब उस व्यक्ति ने अपने प्रोफाइल में इन सब चीजों को पब्लिक के लिए खुला किया हो।

दोस्तों लिंक्डइन का इस्तेमाल करके या इसका उपयोग करके हम अपने भूतकाल या वर्तमान काल के सहयोगीयों के संपर्क में रह सकते हैं। इसी के साथ हम ऐसे नए लोगों के साथ भी जुड़ सकते हैं; जो कि पोटेंशियल बिजनेस पार्टनर की तलाश में है। लिंक्डइन पर हमें इन सभी लोगों से जो कि - हमारे पर्सनल नेटवर्क में हमसे जुड़े हुए हैं; कांटेक्ट करने के लिए लिंक्डइन द्वारा Anonymus InMail मैसेजिंग सर्विस दी गई है। ताकि अगर कोई आपके लिए जॉब अपॉर्चुनिटी लाता है; तो वह आपसे सीधे संपर्क कर सकें।

बिजनेस प्रोफेशनल्स के नजरिए से यदि लिंक्डइन को देखा जाए; तो इसमें काफी बेनिफिट है। क्योंकि, इसे दुनिया भर के लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। आप हमेशा इस बात का ध्यान रखें - जब आप लिंक्डइन प्रोफाइल बना रहे हैं; तो अपनी सभी इंफॉर्मेशन को प्रोफेशनल ही रखें। क्योंकि क्या पता कब आपको एक अच्छी जॉब के लिए अपॉर्चुनिटी प्राप्त हो जाए।

***तो दोस्तों अब आपको पता चल ही गया होगा कि - आखिर लिंकडइन क्या है? आइए अब आपको बताते हैं कि - इसे कब और किसके द्वारा बनाया गया?



इसे भी पढ़ें शायद आपको पसंद आए।

1. Facebook क्या है? इंटरनेट के New User के लिए संपूर्ण जानकारी
2. व्हाट्सएप्प क्या है? WhatsApp Messenger की जानकारी हिंदी में
3. इंस्टाग्राम क्या है और कैसे चलाये? Instagram Info In Hindi
4. ट्विटर क्या है और अकाउंट कैसे बनाये? Twitter Info In Hindi
5. Quora क्या है और कैसे है विद्यार्थियों के लिए मददगार?



लिंक्डइन को कब और किसने बनाया?

वर्ष 2002, 28 दिसंबर - माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया, अमेरिका का यह वही दिन है; जिस दिन लिंक्डइन की स्थापना की गई थी। हालांकि, इसे लांच वर्ष 2003, 5 मई को किया गया था। इस कंपनी के संस्थापक रीड हॉफमैन, एलेन ब्लू, के. गुएरिके, एरिक ली और जीन-लुक विलियेंट हैं। इसका तात्पर्य यह हुआ कि - इन्हीं सभी महारथियों ने इस प्लेटफार्म को बनाया है।

लिंक्डइन ने इंटरनेट जगत में अपने 17 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इसी के साथ दुनिया के सबसे बेहतरीन 3 सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट में से एक लिंक्डइन बन चुका है। वर्तमान में इसके 500 मिलियन से भी अधिक उपयोगकर्ता है। अगर हम अलेक्सा रैंकिंग की बात करें; तो यह #52 है। यूनाइटेड स्टेट (#26) और भारत (#21) में विराजमान है।

दोस्तों आपको यह जानकर बेहद आश्चर्य हो सकता है कि - दुनिया भर के कोने कोने की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी कंपनियां आज लिंक्डइन से जुड़ी हुई है। जॉब का महा मेला आपको इसके आलावा अन्य किसी भी दूसरे सोशल मीडिया पर देखने को नहीं मिलेगा।

***तो दोस्तों लिंक्डइन क्या है? इसे कब और किसके द्वारा बनाया गया? और अन्य जानकारी प्राप्त कर लेने के बाद आइए अब जानते हैं; इस पर अकाउंट कैसे बनायें?

Linkedin पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है?

लिंक्डइन पर अकाउंट बनाना बेहद आसान है। अगर आप जॉब अपॉर्चुनिटी देना चाहते हैं या आप नई या दूसरी नौकरी पाना चाहते हैं। इसी के साथ यदि आप अपने बिजनेस के लिए प्रोफेशनल कस्टमर पाना चाहते हैं; तो आइए इस प्लैटफॉर्म पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

नोट : लिंक्डइन, मोबाइल एप्लीकेशन तथा वेबसाइट दोनों ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। आप अपने अनुसार किसी भी प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं; इस पर अकाउंट बनाने के लिए तथा इसका उपयोग करने के लिए।
  • लिंक्डइन पर खाता बनाने के लिए हमें इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर या मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।
    1. Website - LinkedIn: Log In or Sign Up
    2. Google Play Store - LinkedIn: Jobs, Business News & Social Networking
    3. App Atore - LinkedIn: Network & Job Finde‪r
  • लिंक्डइन एप को ओपन करने के बाद तथा वेबसाइट पर जाने के बाद Join Now पर क्लिक करें।
  • जब आप join now पर क्लिक करते हैं; तो आपके सामने नीचे दिखाया गया फॉर्म खुल जाता है। यहां आपको ईमेल आईडी या फोन नंबर इसी के साथ पासवर्ड डालकर Agree & Join पर क्लिक करना होता है। इसके अलावा लिंक्डइन से जुड़ने के लिए Join With Google का भी विकल्प हमें मिल जाता है।
  • join LinkedIn - Technical Prajapati
    join LinkedIn - Technical Prajapati

  • अब आपको अपना पहला नाम और अंतिम नाम एंटर करने के लिए कहा जाएगा और नीचे आपको कंटिन्यू का बटन दिया गया होगा। जानकारी भरें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
  • अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर सत्यापित कोड (ओटीपी) आपको प्राप्त होगा। उसे एंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।

***बधाई हो दोस्तों, अब आपने सफलता पूर्वक अपना लिंकडइन अकाउंट बना दिया है। अब आप प्रोफाइल बनाकर अपने करियर को विकसित कर सकते हैं। इसी के साथ अपने बिजनेस के लिए Best Employee को खोज सकते हैं।

LinkedIn के फीचर्स

  • किसी भी व्यक्ति को हम आसानी से अपने नेटवर्क में शामिल कर सकते हैं। यानी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।
  • इस प्लेटफार्म पर हम वीडियो, इमेज, लिंक, टेक्स्ट आदि फॉर्मेट में पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं।
  • हम किसी व्यक्ति के द्वारा पब्लिश किए गए पोस्ट को शेयर इसी के साथ उस पर कमेंट तथा अपना रिएक्शन दे सकते हैं।
  • इस प्लेटफार्म के जरिए हम अपने कंपनी के सर्विस या ब्रांड का विज्ञापन आसानी से कर सकते हैं।
  • अगर कोई यूज़र लिंक्डइन पर हमारे प्रोफाइल को देखता है; तो हमें तुरंत इसकी नोटिफिकेशन मिल जाती है।

दोस्तों लिंकडइन के ऐसे ही बहुत सारे फीचर है; जो इसके उपयोगकर्ताओं को अपनी विश्वसनीय होने का आभास दिलाता है।

लिंक्डइन से जुड़ने के फायदे

  • इस प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ने के बाद - हम प्रोफेशनल लोगों से बातचीत कर सकते हैं और उनके बारे में जान सकते हैं।
  • इस प्लेटफार्म पर हमें हर तरह की जॉब आसानी से मिल जाती है।
  • हमें एक अच्छी नौकरी या जॉब ढूंढने में सहायता करता है। इसी के साथ अगर हमारे मन मुताबिक कोई जॉब की अपॉर्चुनिटी होती है; तो हमें नोटिफिकेशन भी देता है।
  • इस प्लेटफार्म के जरिए हम अपने काम और हमारे एक्सपीरियंस को लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं और एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
  • विज्ञापनों के जरिए हम अपने बिजनेस को यहां प्रमोट कर सकते हैं।
  • यदि आप कोई कंपनी चला रहे हैं; तो आपके कंपनी के लिए professional staff / Employee की जरूरत को भी यह प्लेटफॉर्म बहुत ही खूबी से पूर्ण करता है।

Learn About Linkedin - Video Tutorial

उम्मीद करते हैं दोस्तों - हमारे द्वारा दी गई ''Linkedin क्या है और इसका उपयोग कैसे करें? Info In Hindi'' यह जानकारी आप सभी मित्रों को बेहद पसंद आई होगी। अगर आप चाहते हैं कि - यह जानकारी आपके दोस्त भी पढ़ें; तो आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं। इसी के साथ यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी में आपको कोई समस्या है या आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं या आप हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल के लिए अपना सुझाव देना चाहते हैं; तो कमेंट बॉक्स आपका ही है, कमेंट जरूर कीजिएगा।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post