Loksabha Election 2019 : मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, कैसे करें पता ?
Loksabha Election 2019  मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, कैसे करें पता   Whether or not your name is in the voter list, how to know Technical Prajapati
Loksabha Election 2019 : मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, कैसे करें ?
हेलो, नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, 11 अप्रैल 2019 से संपूर्ण देश भर में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। लेकिन क्या आप इस लोकसभा चुनाव में अपना कीमती वोट डाल सकेंगे या नहीं? क्या आपका नाम मतदाता सूची में है? अगर है तो, उसे कैसे देखें ? यह सब जानेंगे आज की इस पोस्ट में हम।
दोस्तों, वोट डालना आम आदमी का अधिकार है। देश तथा अपने खुद के प्रगति के लिए हर इंसान को वोट डालना बहुत ही आवश्यक है। लेकिन आप वोट तभी डाल सकते हैं, अगर आपका नाम मतदाता सूची में हो। अब बात यह आती है कि हमें कैसे पता चलेगा कि हमारा नाम मतदाता सूची में है या नहीं। तो दोस्तों, इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप देख सकते हैं कि, आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं। अगर है तो आप को वोट डालने कहां जाना है। आदि जानकारियां आपको यहां मिल जाएंगी।

मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, कैसे करें पता ?

  • मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👉ECI : Voter Information
  • इस पेज पर आपको दो ऑप्शन मिल जाते हैं
  1. विवरण द्वारा खोज/Search by Details
  2. पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No.

विवरण द्वारा खोज/Search by Details :-

Loksabha Election 2019  मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, कैसे करें पता   Whether or not your name is in the voter list, how to know Technical Prajapati
Loksabha Election 2019  मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, कैसे करें Img-2
  1. यहां आपको सबसे पहले नाम के जगह अपना नाम डालना है। [ सिर्फ अपना नाम और उपनाम ]
  2. उसके नीचे आपको अपने उम्र का प्रमाण देना है इसलिए आप अपनी उम्र सिलेक्ट कर सकते हैं या फिर अपने जन्म दिनांक डाल सकते हैं।
  3. अब आपको अपने पिता / पति का नाम डालना है।  
  4. अब आपको बताना है कि, आप औरत है या आदमी अगर औरत है तो F सिलेक्ट करें, अगर आदमी है तो M सिलेक्ट करें।
  5. पर्सनल डिटेल डालने के बाद अब आपको अपने चुनाव क्षेत्र को चुनना है। इसलिए आप राज्य में अपना राज्य सिलेक्ट कर ले। 
  6.  राज्य के नीचे आपको जिला सिलेक्ट करना है। 
  7. आखरी में आपको अपना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सुनना है। 
  8. चुनाव क्षेत्र चुनने के लिए आप नक्शे का भी उपयोग कर सकते हैं। 
  9. जब आप अपना पर्सनल डिटेल और चुनाव क्षेत्र की जानकारी भर लेते हैं तो सबसे आखरी में आपको दिए सत्यापन कोड को सही से डालकर खोजें पर क्लिक करना है। 
अब आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आपके सामने आप का रिजल्ट आ जाएगा। जिसमें आपके नाम के तरह ही दिखने वाले नाम भी शामिल होंगे। आप उसमें से अपना नाम चुने तथा आपने सभी जानकारियां सही से चेक कर ले कि, आपको इस बार वोट डालने कहां जाना है। अगर यह जानकारी आपको वहां मिल जाती है तो, इसका मतलब है कि "लोकसभा चुनाव 2019" मतदाता सूची में आपका नाम सफलतापूर्वक जोड़ा गया है। 

पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No :-

Loksabha Election 2019  मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, कैसे करें पता   Whether or not your name is in the voter list, how to know Technical Prajapati
Loksabha Election 2019  मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, कैसे करें Img-3
    अगर आपके पास " मतदाता पहचान पत्र क्रमांक"  है तो, आप बहुत ही आसानी से इस ऑप्शन के द्वारा देख पाएंगे कि "लोकसभा चुनाव 2019" में आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करना है। 
    • सबसे पहले आप अपना मतदाता पहचान क्रमांक [ EPIC No ] डालें। 
    • अब आप अपना राज्य सिलेक्ट करें। 
    • आखरी में आपको नीचे दिए गए सत्यापन कोड को सही से डालना है, और खोजे पर क्लिक कर देना है। 
    जैसे ही आप खोजे पर क्लिक करते हैं, आपके सामने आप की जानकारी आ जाएगी। उस पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि, आप इस बार वोट डालने कहां जाने वाले हैं। अगर आपको यह जानकारी मिल जाती है तो, इसका मतलब यह है कि, लोकसभा चुनाव 2019 में मतदाता सूची में आपका नाम सफलतापूर्वक जोड़ा गया है। 

    तो दोस्तों, कोई फर्क नहीं पड़ता कि, आपके पास अपना "मतदाता पहचान क्रमांक" है या नहीं। ऊपर हमने आपको बताया की कैसे आप बिना मतदाता पहचान क्रमांक के अपने नाम को मतदाता सूचि में देख सकते है तथा उसी के निचे हमने देखा की अगर आपके पास आपका मतदाता पहचान पत्र क्रमांक होने पर कितनी आसानी से देख पाएंगे की आपका नाम मतदाता सूचि में है या नहीं। 

    उम्मीद करते हैं दोस्तों, आप सभी को आज का " Loksabha Election 2019 : मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, कैसे करें पता ? | Whether or not your name is in the voter list, how to know? " यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। हमें यकीन है, अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो, आप देश के जिम्मेदार नागरिक हैं। आपको अपने तथा देश के विकास की चिंता है। 


    👉अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये क्युकी कमेंट बॉक्स आपका ही है। हो सके तो अपने हर फ्रेंड्स को आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके जरूर बताये। और साथ ही साथ हमारे ब्लॉग वेबसाइट को सब्सक्राइब करे। ताकि आप पा सके ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के नोटिफिकेशन सीधे अपने मोबाइल पर।

    आप हमसे यहाँ कनेक्ट हो सकते है।
    Facebook facebook page
    Twitter twitter page
    Instagram Instagram Page
    YouTube youtube channel
    Youtube Channel Technical Vidya...!!! Watch & Subscribe Channel

    ***तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार जय हिन्द वन्दे मातरम। 

    Post a Comment

    इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

    Previous Post Next Post