Table Of Contents
फ्लिपकार्ट को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड क्या है ?
दोस्तों, अगर आप फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करते हैं और आपके पास पैसे न होने की वजह से आप अपने हाथ पीछे खींच लेते हैं तो आपके लिए यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब आपका फ्लिपकार्ट - ऐमजॉन, पीटीएम और ओला जैसी इंटरनेट कंपनियों में शामिल हो गई है जिनके को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड हाल में लॉन्च हुए हैं।
फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक और मास्टरकार्ड के साथ मिलकर अपने पहले को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को लॉन्च कर दिया है। इसके जरिए खरीदारी करने पर ग्राहक को कई सारे डिस्काउंट ऑफर मिलेंगे। कार्ड के लिए ग्राहक को सालाना 500 रुपए की फीस देनी होगी, इसके जरिए दो लाख रुपए तक की शॉपिंग की जा सकती है।
साझेदारी में लॉन्च किए गए इस क्रेडिट कार्ड के मामले में रिस्क ऐनालिसिस, कार्ड जारी करने, पेमेंट प्रोसेस करने, केवाईसी, अंडरराइटिंग और डिस्काउंट-कैशबैक मैनेज करने आदि का काम ऐक्सिस बैंक देखेगा, जबकि फ्लिपकार्ट मार्केटिंग और प्रमोशन का काम देखेगा। कंपनी का लक्ष्य साल 2020 के मध्य तक 10 लाख क्रेडिट कार्ड इशू करना है।
-----इसे भी पढ़ें शायद आपके काम का हो-----
500 रुपये में मिलेगा फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड
Entry Level पर कार्ड की रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये है। इसकी Annual Fees भी 500 रुपये रखी गई है। Makemytrip, Goiibibo, Uber, Pvr, Gaana, Corfit & Urbanclamps आदि के साथ इस कार्ड की साझेदारी होगी, जो Cashback और Discounts भी देंगे। सालभर में 2 लाख रुपये खर्च करने पर सालाना चार्ज माफ होगा और हर महीने स्टेटमेंट में Cashback ऑटो-क्रेडिट हो जाएंगे।
Flipkart Co-Branded Credit Card से कैसे मिलेगा फायदा?
दोस्तों, फ्लिपकार्ट का क्रेडिट कार्ड यूज करने पर यूजर्स को बहुत सारे कैशबैक मिल रहे हैं जो नीचे दिए गए।
- फ्लिपकार्ट के अनुसार, नए Flipkart-Axis Bank Credit Card के जरिए Flipkart, Mantra और टूगुड से खरीदारी करने पर 5% का Unlimited Cashback मिलेगा।
- इसके अलावा Make My Trip, Goibibo, Uber, PVR, Curfit & Urbanclip से खरीदारी करने पर 4% का Unlimited Cashback दिया जाएगा।
- क्रेडिट कार्ड धारकों को अन्य किसी भी रिटेलर से खरीदारी करने पर 1.5% का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक ग्राहक के अकाउंट में हर महीने ऑटो-क्रेडिट कर दिया जाएगा।
- फ्लिपकार्ट-एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को वेलकम ऑफर के तहत 4000 रेस्त्रां, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और 500 रुपए प्रति माह का पेट्रोल भरवाने पर 20% का Discounts मिलेगा।
फ्लिपकार्ट-एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड - जानिए वीडियो के जरिए
चैनल सब्सक्राइब करना न भूले
निष्कर्ष
तो दोस्तों, अगर आप फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करना पसंद करते है इसके आलावा आपको हर डील पर कैशबैक पाना अच्छा लगता है तो आपके लिए Flipkart Co-Branded Credit Card एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
उम्मीद करते है दोस्तों, आज हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी। अगर जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर करके जरूर बताये। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में आर्टिकल के बारे में अपनी राय जरूर दें, क्यूंकि दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।
Post a Comment
इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।