फ्रेंड्स, अगर आप सही मायने में एक अच्छे Internet user है तो, यक़ीनन आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की, ऑनलाइन है तो अपने आपको Safe और Secure कैसे रखें? ऐसा इसीलिए दोस्तों क्यूंकि आप सभी को पता है, जमाना Digital हो गया है और तो और सारी चीजें अब online उपलब्ध हो जाती है। तो भला क्रिमिनल्स क्यों पीछे रहते अब तो इंटरनेट इन क्रिमिनल्स के लिए स्वर्ग बन गया है। जहाँ वह काम म्हणत में ज्यादा पैसे कमा लेते है फ्रॉड के जरिए। इसीलिए हम सभी को बहुत ही सतर्कता से काम करना होगा। नहीं तो हमारे मेहनत की कमाई चुटकी बजाते ही गपत कर ली जाएगी। ऐसा ना हो इसीलिए हम आज आपके लिए इस टॉपिक को लेकर आये है की, ऑनलाइन है तो अपने आपको Safe और Secure कैसे रखें? | हिंदी में. आइए जानते है।
ऑनलाइन है तो अपने आपको Safe और Secure कैसे रखें?
1. Firewall check जरुर करें
दोस्तों, भले ही Firewall यह शब्द सुनने में थोडा अजीब सा लगता हो लेकिन यह हमारे Computer के security के लिए बहुत ही जरुरी होता है।
***इसे चालू करना आसान है यदि आप एक Windows-based system का इस्तमाल कर रहे हैं।
- आपको control panel जाना होगा।
- वहां search box में type करना होगा “firewall”.
- अगर आपकी firewall “on” या “connected,” हो तब तो आपको कुछ भी नहीं करना है वरना इसे on करना होगा।
Firewall बहुत से criminals को आप तक पहुचने से रोकता है। इसी के साथ इस बात को भी हमेशा याद रखें की, आपको अपने computer के resources को किसी दुसरे के साथ कभी भी share शेयर नहीं करना है जिन्हे आप नहीं जानते है।
2. Fraud Websites से दुरी बनाये रखें
जब आप इन बातों की पुष्टि कर ले कभी उस वेबसाइट को एक्सेस करें।
3. लुभावने Deals से दूर रहें
4. Data Back Up जरुर लें
5. Unknown Emails को ना खोलें
6. अपने Sensitive Information को शेयर न करें
8. हमेशा up-to-date रहें
9. खुद को Educate करें
- उन attachments को कभी न खोलें जिनके विषय में आप भी sure नहीं है। अक्सर malware के spread होने के लिए attachments ही सबसे common तरीके होते हैं
- कभी भी इन phishing scams में ना पड़ें। थोड़ी बुद्धिमानी दिखाएँ। यह Phishing के जरिये ही online accounts को अक्सर hack किया जाता है।
- किसी भी ललचाऊ लिंक या ऐरे गैर लिंक पर क्लिक ना करें।
- कभी भी बिना देखे “free” software को install न करें क्यूंकि इन “free” packages के साथ ही अक्सर spyware, adware भी साथ आते हैं।
- कभी भी किसी के साथ passwords share न करें
- हमेशा खुद को online security news से update रखें.
-------अंतिम शब्द-------
तो दोस्तों, अगर आप भी ऑनलाइन है या इंटरनेट का यूज कर रहे हैं तो ऊपर दिए गए टिप्स को आपको हमेशा फॉलो करना है। अन्यथा आपको कभी भी हैक कर लिया जा सकता है। हम यही चाहेंगे कि, आप हमेशा इंटरनेट या ऑनलाइन को इस्तेमाल करते हुए सेफ और सिक्योर रहे।
उम्मीद करते हैं दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए बेहद कारगर साबित होगी। जानकारी पसंद आए तो जानकारी सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर दें, क्योंकि दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।
Post a Comment
इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।