ऑनलाइन है तो अपने आपको Safe और Secure कैसे रखें? | हिंदी में
हेलो नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, अगर आप सही मायने में एक अच्छे Internet user है तो, यक़ीनन आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की, ऑनलाइन है तो अपने आपको Safe और Secure कैसे रखें? ऐसा इसीलिए दोस्तों क्यूंकि आप सभी को पता है, जमाना Digital हो गया है और तो और सारी चीजें अब online उपलब्ध हो जाती है। तो भला क्रिमिनल्स क्यों पीछे रहते अब तो इंटरनेट इन क्रिमिनल्स के लिए स्वर्ग बन गया है। जहाँ वह काम म्हणत में ज्यादा पैसे कमा लेते है फ्रॉड के जरिए। इसीलिए हम सभी को बहुत ही सतर्कता से काम करना होगा। नहीं तो हमारे मेहनत की कमाई चुटकी बजाते ही गपत कर ली जाएगी। ऐसा ना हो इसीलिए हम आज आपके लिए इस टॉपिक को लेकर आये है की, ऑनलाइन है तो अपने आपको Safe और Secure कैसे रखें? | हिंदी में. आइए जानते है।

ऑनलाइन है तो अपने आपको Safe और Secure कैसे रखें Technical Prajapati

ऑनलाइन है तो अपने आपको Safe और Secure कैसे रखें?


1. Firewall check जरुर करें


दोस्तों, भले ही Firewall यह शब्द सुनने में थोडा अजीब सा लगता हो लेकिन यह हमारे Computer के security के लिए बहुत ही जरुरी होता है।
***इसे चालू करना आसान है यदि आप एक Windows-based system का इस्तमाल कर रहे हैं।
  • आपको control panel जाना होगा।
  • वहां search box में type करना होगा “firewall”.
  • अगर आपकी firewall “on” या “connected,” हो तब तो आपको कुछ भी नहीं करना है वरना इसे on करना होगा।
Firewall बहुत से criminals को आप तक पहुचने से रोकता है। इसी के साथ इस बात को भी हमेशा याद रखें की, आपको अपने computer के resources को किसी दुसरे के साथ कभी भी share शेयर नहीं करना है जिन्हे आप नहीं जानते है।

2. Fraud Websites से दुरी बनाये रखें


दोस्तों, जब भी आप कोई banking sites visit कर रहे हैं, या कहीं अपना credit card data भर रहे हैं, या अपना web mail access कर रहे हैं, तो आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर की उन्हें ओपन करें। इसके अलावा shopping sites से भी थोडा सतर्क रहें। दोस्तों, आमतौर पर एक Fraud Website को ढूंड पाना थोडा कठिन होता है क्यूंकि यह आम वेबसाइट की तरह ही दिखाई देती है। लेकिन अगर आप कुछ बातों पर ध्यान दे तो आप आसानी से फ्रॉड वेबसाइट से बच सकते है जैसे की जब भी आप किसी भी वेबसाइट पर विजिट करें तो सर्च बार में हरे या पिले लॉक को जरूर ढूंढे तथा उसके बाद “https://” लिखा हुआ होना चाहिए।
जब आप इन बातों की पुष्टि कर ले कभी उस वेबसाइट को एक्सेस करें।

3. लुभावने Deals से दूर रहें


दोस्तों, अगर आप व्हाट्सएप्प चलते होंगे तो आपको इसका अनुभव जरूर हुआ होगा जहाँ आपको 4 सवालों के जवाब देकर 50₹ Paytm Cash देने की बात कही जाती है। आपसे एक फॉर्म भी भरवा लिया जाता है। और अंत में आपको कुछ भी नहीं मिलता। आपके द्वारा भरी गई जानकारी को बेच दिया जाता है। अब खरीददार शॉपिंग कंपनी से है या फ्रॉड क्रिमिनल्स कह पाना मुश्किल है। इसीलिए दोस्तों भविष्य में कभी भी आपके सामने ऐसे deals आयें तो इनसे इनसे दुरी बनाए रखें और कोई भी फॉर्म ना भरें। क्यूंकि ये deals अक्सर clickbat होते हैं, जो customer को अपने sites की और आकर्षित करने के लिए ही होते हैं। यह spammy links भी हो सकते हैं।

4. Data Back Up जरुर लें


दोस्तों, हमने ऐसा बहुत बार होते हुए देखा है की, computer crash या कोई electrical outage या surge के कारन ,या किसी lightning storm के कारन हमारे data बर्बाद हो जाता हैं। ऐसे में अगर हम इनका backup रखेंगे तो data को फिर से पाने में हमें आसनी होगी। दोस्तों, आजकल ransomware से internet users बहुत परेशान हैं जो की हमारे system को encrypt कर देता है। जिससे हमें अपने data से हाथ धोना पड़ता है। इन सभी परेशानियों से बचने के लिए हमें अपने data का backup जरुर ले लेना चाहिए। अपने data का backup लेना एक बहुत ही बुद्धिमानी का कार्य है।

5. Unknown Emails को ना खोलें


फ्रेंड्स, कोई भी email जो की किसी unknown या suspicious source की तरफ से आया हो ऐसे में आप उन्हें कभी भी न खोलें। इसी के साथ कभी उन attachments को न खोलें जो की इन emails के साथ आती हैं। ये links अक्सर spammy होते हैं। यह hacking और phishing के लिए इस्तमाल किये जाते हैं। आप के लिए बेहतर होगा की आप Unknown Emails से हमेशा दुरी बनाये रखें।


6. अपने Sensitive Information को शेयर न करें


फ्रेंड्स, चाहे कुछ भी हो लेकिन कभी-कभी आप अपनी संवेदनशील जानकारी को किसी अविश्वसनीय वेबसाइट में प्रकट न करें। इसके साथ अपने बैंक का विवरण, क्रेडिट कार्ड नंबर, social security number कभी किसी के साथ शेयर न करें। और सोशल मीडिया प्रोफाइल में अपने विषय में पूरी जानकारी कभी भी प्रदान करें।, क्यूंकि आपका account अगर hack हो जाता है तब आपके सभी जानकारी hackers के हाथ में आ सकती है।

8. हमेशा up-to-date रहें


फ्रेंड्स, अपने Systems में automatic updates को enable कर लेने से आपके computers और Mobile Phones हमेशा update रहेंगे। जिस से 90% तक security threats पैदा होने से पहले ही ख़तम हो जाते है। इसीलिए दोस्तों आपसे  कहना चाहेंगे की, अपने मोबाइल तथा कंप्यूटर आदि में automatic updates को enable कर लें और हमेशा up-to-date रहें।

9. खुद को Educate करें


दोस्तों, एक बार हम आपको साफ तौर पर बता देना चाहते हैं कि, दुनिया में ऐसी कोई भी मशीन नहीं बनी है, जो आपको ऑटोमेटेकली हैक कर ले। आप को हैक करने के लिए आपके द्वारा दिए गए जानकारियों का ही इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए आपको खुद बहुत सारी चीजें सीखने होंगे तथा उन्हें सही तरीके से अप्लाई करना होगा। जैसे :-

  • उन attachments को कभी न खोलें जिनके विषय में आप भी sure नहीं है। अक्सर  malware के spread होने के लिए attachments ही सबसे common तरीके होते हैं
  • कभी भी इन phishing scams में ना पड़ें। थोड़ी बुद्धिमानी दिखाएँ। यह Phishing के जरिये ही online accounts को अक्सर hack किया जाता है।
  • किसी भी ललचाऊ लिंक या  ऐरे गैर लिंक पर क्लिक ना करें।
  • कभी भी बिना देखे “free” software को install न करें क्यूंकि इन “free” packages के साथ ही अक्सर spyware, adware भी साथ आते हैं।
  • कभी भी किसी के साथ passwords share न करें
  • हमेशा खुद को online security news से update रखें.

-------अंतिम शब्द-------

तो दोस्तों, अगर आप भी ऑनलाइन है या इंटरनेट का यूज कर रहे हैं तो ऊपर दिए गए टिप्स को आपको हमेशा फॉलो करना है। अन्यथा आपको कभी भी हैक कर लिया जा सकता है। हम यही चाहेंगे कि, आप हमेशा इंटरनेट या ऑनलाइन को इस्तेमाल करते हुए सेफ और सिक्योर रहे।


उम्मीद करते हैं दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए बेहद कारगर साबित होगी। जानकारी पसंद आए तो जानकारी सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर दें, क्योंकि दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post