सुषमा स्वराज (14 फरवरी,1952 - 06 अगस्त, 2019) :
6 अगस्त 2019 दिल्ली के एम्स अस्पताल में सुषमा स्वराज का निधन

जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने और राज्य को दो केन्द्रशासित प्रदेशों में बांटने के सरकार के कदम से बेहद प्रसन्न स्वराज ने शाम के समय ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी थी। स्वराज ने ट्वीट किया था,
@Sushma_Swaraj प्रधानमंत्री मंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.
 @narendramodi ji - Thank you Prime Minister. Thank you very much. I was waiting to see this day in my lifetime.
यही वह आखरी शब्द है जो सुषमा स्वराज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर निधन के कुछ घंटे पहले ही ट्वीट किया था। जिससे पता लग रहा है कि निधन से पहले सुषमा स्वराज काफी खुश थी।

सुषमा स्वराज का मंगलवार [6 अगस्त 2019] रात (रात 11.23 बजे) निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। आज [7 अगस्त 2019] 11:00 बजे तक उनके निवास स्थल पर सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन किया जा सकेगा। दोपहर 12:00 बजे उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी के मुख्यालय लाया जाएगा और दोपहर तीन बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक स्वराज को रात करीब साढ़े नौ बजे यहां अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे इमरजेंसी वॉर्ड में शिफ्ट किया गया। एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

स्वराज के एम्स में एडमिट होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रकाश जावडेकर सहित अनेक वरिष्ठ नेता अस्पताल पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर मंगलवार को गहरा दुख व्यक्त किया और ट्वीट करके कहा कि "भारतीय राजनीति में एक शानदार अध्याय समाप्त होता है। भारत एक उल्लेखनीय नेता के निधन पर शोक व्यक्त करता है, जिन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा और गरीबों के जीवन को समर्पित किया। सुषमा स्वराज जी अपनी तरह की थीं, जो करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत थीं।"
@Narendra_Modi
A glorious chapter in Indian politics comes to an end. India grieves the demise of a remarkable leader who devoted her life to public service and bettering lives of the poor. Sushma Swaraj Ji was one of her kind, who was a source of inspiration for crores of people.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, "सुषमा स्वराज के निधन के बारे में जानकर बेहद स्तब्ध हूं। देश ने एक प्यारा नेता खो दिया है जो सार्वजनिक जीवन में गरिमा, साहस और निष्ठा का प्रतीक था। दूसरों की मदद के लिए वह हमेशा तैयार रहती थीं। भारत की जनता की सेवा के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।"
@Ramnath_Kovind
Deeply shocked and  anguished by the sudden demise of an extremely valued colleague Smt. Sushma Swaraj.  
She was a seasoned Parliamentarian and widely respected cutting across the party lines. Her demise is a monumental loss for us.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "सुषमा स्वराज जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। वह एक अद्भुत नेता थीं जिनकी पार्टी लाइन से इतर मित्रता थी। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। ऊॅं शांति."
@Rahul_Gandhi
Om Shanti
@Rahul_Gandhi

I’m shocked to hear about the demise of Sushma Swaraj Ji, an extraordinary political leader, a gifted orator & an exceptional Parliamentarian, with friendships across party lines.
My condolences to her family in this hour of grief.

May her soul rest in peace.
2016 में गुर्दा प्रतिरोपित किया गया था और स्वास्थ्य कारणों की वजह से भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था।

सुषमा स्वराज के निधन पर सभी भारतीय स्तब्ध हैं। आज भारत में अपने एक बेहतरीन नेता को खो दिया। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को हमारे पूरी टेक्निकल प्रजापति टीम की तरफ से शत शत नमन


6 अगस्त 2019 दिल्ली के एम्स अस्पताल में सुषमा स्वराज का निधन

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post