बिजली का बिल कैसे कम होगा? याद रहे यहां हम आपको कोई हैक नहीं बता रहे हैं। बल्कि आप अपने दिमाग का थोड़ा इस्तेमाल करके बिजली के बिल को कम कर सकते हैं।


बिजली का बिल कैसे कम होगा एक अनोखा उपाय technical prajapati
बिजली का बिल कैसे कम होगा एक अनोखा उपाय

नोट :- इस समस्या से मैं भी परेशान था। इस समस्या को सुलझाने के लिए मैंने जो उपाय किए हैं वही आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं।

नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, पूरे महीने पूरी कंजूसी के साथ बिजली का उपयोग करने के बावजूद भी जब बिजली का बिल मेरे हाथ लगता था तो मेरे होश उड़ जाते थे। मैं परेशान हो जाता था कि आखिर इतना बिल आता क्यों है? इसके बाद मैंने इस समस्या को सुलझाने के लिए जो उपाय किए हैं। आज की पोस्ट में मैं आपको इसी बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं।

बिजली का बिल कैसे तय किया जाता है?

दोस्तों जैसे कि हम सभी को पता है कि, हम अपने घर में जितनी भी बिजली का उपयोग करते हैं। उस बिजली को यूनिट में मापा जाता है और बिजली विभाग हर एक यूनिट के लिए हमसे पैसे लेती है। लेकिन दोस्तों बिजली विभाग का भी एक नियम होता है।
  • यदि आप 100 यूनिट बिजली का उपयोग 1 महीने में करते हैं तो आपसे ₹3.76 प्रति यूनिट लिया जाता है।
  • 101 से 300 यूनिट के बीच में अगर आप बिजली का उपयोग करते हैं तो आपसे प्रति यूनिट ₹7.21 लिया जाता है।
  • 300 से 499 यूनिट के बीच में अगर आप बिजली का उपयोग करते हैं तो आपसे ₹9.91 प्रति यूनिट लिया जाता है।
  • और यदि आप 500 तथा इससे अधिक यूनिट बिजली का उपयोग करते हैं तो आपसे ₹11.31 प्रति यूनिट लिया जाता है।
नोट :- दिए गए यूनिट दर विभिन्न क्षेत्रों तथा राज्य के लिए अलग हो सकते हैं।
***आपके द्वारा उपयोग की गई बिजली तथा आपके घर तक पहुंचाने के लिए होने वाला खर्च [टैक्स] आदि मिलाकर आपके पास बिजली का बिल आता है।


एजुकेशन से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।



***इसे भी पढ़ें शायद आपको पसंद आए***
☛ IPL 2020 'प्लेयर ट्रांसफर विंडो' बंद | किन खिलाड़ियों ने बदली टीम
☛ Real Life Inspirational Stories In Hindi - ज़िद्द और पागलपन



बिजली का बिल कैसे कम होगा | एक अनोखा उपाय

बढ़ती हुई बिजली के बिल की समस्या को सुलझाने के लिए मैंने अपनाया यह उपाय जो आपके लिए एक अनोखा उपाय साबित हो सकता है।
  1. बिजली के मीटर की रीडिंग लेने आए हुए व्यक्ति का नाम पहचान पत्र देखें और जिस दिन रीडिंग ली जाए उस दिन उस व्यक्ति से उसके नाम के साथ स्वाक्षरी ले लें। 
  2. अब आपको इस बात पर ध्यान देना है आपके बिजली के मीटर की अगली रीडिंग ठीक 30 दिन बाद ही ली जाए। यदि आप बिल्डिंग / सोसायटी आदि में रहते हैं तो सेक्रेटरी या वॉचमैन से इस बारे में बता दें।
  3.  यदि आप पाते हैं कि आपके बिजली के मीटर की रीडिंग 30 दिन के बाद ली जा रही है तो आप इसकी शिकायत तुरंत बिजली विभाग के अफसर से करें।
***दोस्तों दरअसल बिजली के मीटर की रीडिंग ठीक 30 वें दिन ली जाएगी तो हो सकता है कि आपके द्वारा उपयोग की गई बिजली 100 यूनिट से कम हो और आपको अतिरिक्त भुगतान ना करना पड़े। आइए आपको एक उदाहरण के साथ इसे समझाते हैं।
उदाहरण :- 

👉 यदि ठीक 30 वें दिन मीटर की रीडिंग ली जाए। 

आपके द्वारा 30 दिनों में उपयोग की गई बिजली 100 यूनिट है। और मान लीजिए कि आपको ₹50 अतिरिक्त टैक्स भरना है [बिजली आपके घर तक पहुंचाने के लिए होने वाला खर्च।

यदि आप 100 यूनिट बिजली का उपयोग 1 महीने में करते हैं तो आपसे ₹3.76 प्रति यूनिट लिया जाता है।

इसीलिए, 100 यूनिट X ₹3.76 + ₹50 = 426

इसका मतलब आपको 426 रुपए भरने होंगे।

👉 यदि मीटर की रीडिंग 30 दिन के बाद ली जाए।

आपके द्वारा 30 दिनों में उपयोग की गई बिजली 101 यूनिट है। और मान लीजिए कि आपको ₹50 अतिरिक्त टैक्स भरना है।

101 से 300 यूनिट के बीच में अगर आप बिजली का उपयोग करते हैं तो आपसे प्रति यूनिट ₹7.21 लिया जाता है।

इसीलिए, 101 यूनिट X ₹7.21 + ₹50 = 778.21

इसका मतलब आपको 778.21 रुपए भरने होंगे।

तो दोस्तों जैसे कि आप यहां पर देख पा रहे हैं की सिर्फ एक यूनिट बिजली के बढ़ने से आपको {778.21 - 426 = 352.21} इतने पैसे ज्यादा देने पड़ रहे हैं। बिजली का बिल ज्यादा आना इसके लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात है जिस पर हमें ध्यान देना चाहिए।

तो दोस्तों अब आपको पता चल ही गया होगा कि आखिर क्यों हमारा बिजली का बिल हमारे बजट से बाहर आता है? अब अगली बार से आप अगर इस बात पर ध्यान देंगे तो मैं पूरे दावे के साथ कह सकता हूं की आपका बिजली का बिल आपके बजट के अनुसार होगा, यदि आप बिजली का उपयोग सही ढंग से सोच समझकर करते हैं।

उम्मीद करते हैं दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी। अगर जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर दें, क्योंकि दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post