गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट कैसे देखें? (How to see expiry date of gas cylinder?) : आज के समय में लगभग गैस सिलेंडर सभी के घरों में होता है। लेकिन, कभी किसी ने इस बात पर गौर नहीं किया होगा; जैसे कि - मैंने भी नहीं किया था की - गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट भी होती है। जी हां! बिल्कुल! आज की पोस्ट में हम आपको इसी बारे में आपको बताने वाले हैं और आप भी अपने घर में मौजूद गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट चेक कर सकते हैं; आइए जानते हैं अधिक विस्तार से।

गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट कैसे देखें - How to see expiry date of gas cylinder - Technical Prajapati
How to see expiry date of gas cylinder - Technical Prajapati

दोस्तों जब पहली बार मुझे इस बारे में पता चला; तो मुझे मेरे कानों पर यकीन नहीं हो रहा था। कि आखिर कैसे गैस की एक्सपायरी डेट हो सकती है। लेकिन कभी भी जब तक पूरी बात खत्म ना हो; अपने नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए। इसलिए जब मैंने पूरी बात जानी तब मुझे यकीन हो गया कि - असल में गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट होती है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट कैसे देखें?

दोस्तों जब आप अपने घर पर पड़े गैस सिलेंडर को अच्छी तरह से देखेंगे; तो आपको नीचे दिखाए गए इमेज में जहाँ नंबर दिखाई दे रहा है; बिल्कुल उसी जगह एक नंबर दिखाई देगा। यही आपके गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट होती है। हां! लेकिन इसका मतलब क्या होता है?

गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट कैसे देखें - How to see expiry date of gas cylinder
How to see expiry date of gas cylinder - Technical Prajapati

दोस्तों गैस सिलेंडर पर एक कैपिटल अल्फाबेट के बाद नंबर लिखा होता है। यह अल्फाबेट A B C D इन चारों में से कोई भी हो सकता है। जिसमें.-

A - जनवरी-मार्च

B - अप्रैल-जून

C - जुलाई-सितम्बर

D - अक्टूबर-दिसबंर

माह को दर्शाते हैं तथा इनके आगे लिखे अंक वर्ष को दर्शाते हैं। तो ऊपर दी गई इमेज में हमें गैस सिलेंडर पर C27 यह नंबर दिखाई दे रहा है। इसका मतलब है कि - यह गैस सिलेंडर जुलाई - सितंबर इन माह के बीच 2027 में एक्सपायर हो जाएगा।

लेकिन, इसके पश्चात भी हमारे दिमाग में यह सवाल जरूर आता है; कि एक्सपायर हो जाने के बाद इन गैस सिलेंडर का क्या होता है?

दोस्तों, दरअसल किसी भी गैस सिलेंडर पर लिखे गए यह नंबर सिलेंडर की भौतिक जांच के दिनांक को दिखाता है। इसमें पता लगाया जाता है कि - क्या गैस सिलेंडर अधिक मात्रा में डैमेज हो चुका है या इसका उपयोग किया जा सकता है। यदि इसका उपयोग किया जा सकता है; तो इसमें सुधार करके फिर से हमारे लिए उपलब्ध कराया जाता है। यदि गैस सिलेंडर पूरी तरह से डैमेज हो चुका है; तो उसका उपयोग नहीं किया जाता।

***तो दोस्तों इस प्रकार हम हमारे घर में उपयोग में आने वाले गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट यानी उस सिलेंडर की भौतिक जांच कब होनी है के बारे में पता लगा सकते हैं।

उम्मीद करते हैं दोस्तों - हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी। जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिएगा। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर दीजिएगा। क्योंकि, दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है, भूल मत जाओ यार।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post