Amazon Appstore पर मोबाइल एप्लीकेशन को कैसे पब्लिश करें? Amazon Appstore से पैसे कैसे कमाए? : मोबाइल एप्लीकेशन तो कोई भी आसानी से (With out Any Coding) बना लेता है। लेकिन, मुश्किल तो तब आती है; जब उस एप्लीकेशन को App Store पर पब्लिश करना होता है। क्योंकि, Google play store पर अपने मोबाइल एप्लीकेशन को पब्लिश करने के लिए हमें वहाँ अकाउंट बनाना होता है और उस अकाउंट को बनाने के लिए हमें $25 [1,868.75 भारतीय रुपया (3 June 2020)] का भुगतान करना होता है। हालांकि, यह अमाउंट हम जैसे beginners के लिए काफी ज्यादा होता है। तो क्या हम अपने मोबाइल एप्लीकेशन को पब्लिश नहीं कर सकते। जी! बिल्कुल कर सकते हैं। आज कि इस पोस्ट में हम आपको इसी बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
यदि आप नहीं जानते कि AppsGeyser की मदद से सिर्फ 5 मिनट में मोबाइल एप्लीकेशन कैसे बनाएं? तो हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें ⇒ मोबाइल ऐप कैसे बनाये? AppsGeyser की मदद से!
दोस्तों यहां हम यह मानकर चल रहे हैं कि - आपने अपना खुद का मोबाइल एप्लीकेशन बना लिया है और आप उसे App Store पर पब्लिश करना चाहते हैं।
किसी भी एप्लीकेशन को पब्लिश करने के लिए गूगल प्ले स्टोर सर्वोत्तम प्लेटफार्म है। हालांकि, गूगल प्ले स्टोर पर डेवलपर की तौर पर अकाउंट बनाने के लिए $25 का भुगतान करना होता है। शायद यह फीस डेवलपर की तौर पर शुरुआत करने वाले लोगों के लिए ज्यादा हो। इसलिए, उन लोगों के लिए एक अलग प्लेटफार्म भी है जहां पर वह अपने एप्लीकेशन को बिना किसी लागत के पब्लिश कर सकते हैं; वह प्लेटफार्म है - अमेजॉन ऐप स्टोर। आइए आपको बताते हैं, अमेजॉन ऐप स्टोर क्या है और कैसे काम करता है?
अमेजॉन ऐप स्टोर पर जब आप अपने एप्लीकेशन को पब्लिश करते हैं; तो इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास दो ऑप्शन होते हैं। एक - आप हर एक डाउनलोड के लिए भुगतान प्राप्त करेंगे। दूसरा - आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन में विज्ञापन के जरिए पैसे कमाएंगे; जोकि हमें गूगल प्ले स्टोर पर भी देखने को मिलता है।
***तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि - अमेजॉन ऐप स्टोर क्या है और यह कैसे काम करता है? अब आपको बताते हैं कि - अमेजॉन ऐप स्टोर पर रजिस्टर कैसे करें?
तो दोस्तों इस प्रकार आप अमेजॉन एप्स स्टोर पर रजिस्टर कर सकते हैं। आइए अब आपको बताते हैं कि - आप कैसे अमेजॉन ऐप स्टोर पर मोबाइल एप्लीकेशन को पब्लिश करेंगे?
***दोस्तों अब आपको एक फॉर्म दिखाई दे रहा होगा।
इस तरह आपने अमेजॉन ऐप स्टोर पर मोबाइल एप्लीकेशन अपलोड करने के लिए अपना पहला चरण पूरा कर लिया है।
***तो दोस्तों इस तरह हमने अमेजॉन ऐप स्टोर पर मोबाइल एप्लीकेशन पब्लिश करने के लिए दूसरे चरण को पूरा कर लिया है।
***तो दोस्तों इस तरह हमने अमेजॉन ऐप स्टोर पर मोबाइल एप्लीकेशन पब्लिश करने के लिए तीसरे चरण को पूरा कर लिया है।
***तो दोस्तों इस तरह हमने अमेजॉन ऐप स्टोर पर मोबाइल एप्लीकेशन पब्लिश करने के लिए चौथे चरण को पूरा कर लिया है।
1.None - बिल्कुल नहीं
2.Moderate - कभी-कभी
3.Strong - हमेशा
दोस्तों यहां आपको दिए गए Subject Matter के अनुसार ऊपर दिए गए तीन ऑप्शन में से चुनना है कि - यह चीज आपके मोबाइल एप्लीकेशन में किस प्रकार प्रकट होती है। आइए आपको बताते हैं - कौन-कौन से सब्जेक्ट मैटर आप से वहां पूछे जाएंगे?
1. Violence
2. Cartoon Violence
3. Drugs
4. Nudity
5. Sex
6. Intolerance
7. Profanity
8. Academic
दोस्तों आमतौर पर एक सभ्य मोबाइल एप्लीकेशन में 1 से लेकर 7 तक दिए गए सब्जेक्ट मैटर के लिए जवाब None होगा। यदि आपके द्वारा बनाया गया एप्लीकेशन विद्यार्थियों के लिए है या एजुकेशन पर है; तब आपको सब्जेक्ट मैटर 8 में Yes पर क्लिक करना होगा।
सब्जेक्ट मैटर के बाद अब आपसे इसी फॉर्म में नीचे आपके एप्लीकेशन के बारे में Additional Information ली जाएगी; जो इस प्रकार होगी।
***तो दोस्तों इस तरह हमने अमेजॉन ऐप स्टोर पर मोबाइल एप्लीकेशन पब्लिश करने के लिए पांचवे चरण को पूरा कर लिया है।
दोस्तों अब आपको ऊपर स्लाइड करते हुए जाना है और राइट साइड, प्रोग्रेस बार के पास Submit App बटन पर क्लिक कर देना है।
बधाई हो! दोस्तों अब आपका मोबाइल एप्लीकेशन अमेजॉन ऐप स्टोर पर अपलोड हो गया है। जिसे स्वीकृति मिल जाने के बाद अमेजॉन ऐप स्टोर पर पब्लिश कर दिया जाएगा।
दोस्तों, यहां जब आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन के हर एक डाउनलोड के लिए भुगतान प्राप्त करना चुनते हैं; तो जब जब आपका एप्लीकेशन अमेजॉन ऐप स्टोर पर डाउनलोड किया जाएगा। तब तब आपको भुगतान प्राप्त होगा। इस प्रकार आप अमेजॉन ऐप स्टोर से पैसे कमा सकते हैं।
बोनस टिप्स : दोस्तों, हालांकि इस बात को हमेशा याद रखें - अपने एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए कभी भी ज्यादा प्राइज ना रखें। जब आपके एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए कम प्राइज होगा; तो लोग रिस्क लेकर डाउनलोड कर लेंगे। जब आपके एप्लीकेशन को लोग पसंद करेंगे और लोगों के पॉजिटिव रिस्पांस आने लगेंगे। तब आप अपने एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के प्राइज को बढ़ाकर Amazon Appstore से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
उम्मीद करते हैं दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करेंगे। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर देंगे। क्योंकि, दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।
How to publish a mobile application on Amazon Appstore - Technical Prajapati |
सामग्री सारणी
दोस्तों यहां हम यह मानकर चल रहे हैं कि - आपने अपना खुद का मोबाइल एप्लीकेशन बना लिया है और आप उसे App Store पर पब्लिश करना चाहते हैं।
किसी भी एप्लीकेशन को पब्लिश करने के लिए गूगल प्ले स्टोर सर्वोत्तम प्लेटफार्म है। हालांकि, गूगल प्ले स्टोर पर डेवलपर की तौर पर अकाउंट बनाने के लिए $25 का भुगतान करना होता है। शायद यह फीस डेवलपर की तौर पर शुरुआत करने वाले लोगों के लिए ज्यादा हो। इसलिए, उन लोगों के लिए एक अलग प्लेटफार्म भी है जहां पर वह अपने एप्लीकेशन को बिना किसी लागत के पब्लिश कर सकते हैं; वह प्लेटफार्म है - अमेजॉन ऐप स्टोर। आइए आपको बताते हैं, अमेजॉन ऐप स्टोर क्या है और कैसे काम करता है?
अमेजॉन ऐप स्टोर क्या है और कैसे काम करता है?
Amazon Appstore, Google Play Store की तरह ही App Store है; जहां मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर अपने द्वारा बनाए गए एप्लीकेशन को पब्लिश करते हैं। यह प्लेटफार्म गूगल प्ले स्टोर की तरह ही काम करता है; हालांकि, गूगल प्ले स्टोर के मुकाबले अमेजॉन ऐप स्टोर की लोकप्रियता थोड़ी कम है। इस प्लेटफार्म पर कोई भी डेवलपर बिना किसी फीस के मुफ्त में अपने मोबाइल एप्लीकेशन को पब्लिश कर सकता है; यह नए डेवलपर के लिए काफी अच्छी बात है।अमेजॉन ऐप स्टोर पर जब आप अपने एप्लीकेशन को पब्लिश करते हैं; तो इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास दो ऑप्शन होते हैं। एक - आप हर एक डाउनलोड के लिए भुगतान प्राप्त करेंगे। दूसरा - आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन में विज्ञापन के जरिए पैसे कमाएंगे; जोकि हमें गूगल प्ले स्टोर पर भी देखने को मिलता है।
***तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि - अमेजॉन ऐप स्टोर क्या है और यह कैसे काम करता है? अब आपको बताते हैं कि - अमेजॉन ऐप स्टोर पर रजिस्टर कैसे करें?
अमेजॉन ऐप स्टोर पर रजिस्टर कैसे करें?
दोस्तों अमेजॉन ऐप स्टोर पर अपने मोबाइल एप्लीकेशन को पब्लिश करने से पहले हमें Amazon Developer Account बनाना होगा। इसे बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।- Amazon Developer Official Website ⇐ यहां क्लिक करें।
- अब आप Amazon Developer Services and Technologies वेबसाइट पर आ गए हैं।
- उस पेज पर आपको अमेजॉन डेवलपर की चार सर्विस दिख जाएंगी। जिसमें से आप Amazon Appstore पर क्लिक करें अथवा; यहां क्लिक करें। ⇒ Amazon Appstore Developer
- अब आप Amazon Appstore वेबसाइट पर आ गए हैं।
- उस पेज पर नीचे स्लाइड करते हुए जाएं। वहां आपको Create Your Free Developer Aaccount का एक बटन या ऑप्शन दिखाई देगा; उस पर क्लिक कर दें अथवा; यहां क्लिक करें। ⇒ Create Your Free Developer Aaccount Log in or Sign up Page
- यदि आपका पहले से amazon.com पर अकाउंट है; तो आप लॉगिन करें अथवा नहीं है तो आपको अपना अकाउंट बनाना होगा।
- लॉगिन कर लेने के बाद आप ऐमेज़ॉन एप्स स्टोर के डैशबोर्ड पर आ जाएंगे।
तो दोस्तों इस प्रकार आप अमेजॉन एप्स स्टोर पर रजिस्टर कर सकते हैं। आइए अब आपको बताते हैं कि - आप कैसे अमेजॉन ऐप स्टोर पर मोबाइल एप्लीकेशन को पब्लिश करेंगे?
अमेजॉन ऐप स्टोर पर मोबाइल एप्लीकेशन को कैसे पब्लिश करें?
दोस्तों अब आपने अमेजॉन एप्स स्टोर पर बतौर डेवलपर अकाउंट बना लिया है। अपने द्वारा बनाए गए मोबाइल एप्लीकेशन को इस प्लेटफार्म पर पब्लिश करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आपको बता दें - एप्लीकेशन को अमेज़ॉन पर पब्लिश करने के लिए हमें कुल 6 चरण पार करने हैं।How to publish a mobile application on Amazon Appstore - Technical Prajapati - 2 |
प्रथम चरण - General Information
- ऐमेज़ॉन एप्स स्टोर / Amazon Developer के डैशबोर्ड पर चले जाए।
- उस पेज पर आपको Add a New App का ऑप्शन खोजना है और उस पर क्लिक करना है।
- अगले पेज पर आपको एक बार फिर Add a New App का ऑप्शन खोजना है और उस पर क्लिक करना है। इस बार इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उसी के नीचे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। एक - एंड्राइड, दूसरा - मोबाइल वेब आपको एंड्राइड पर क्लिक कर देना है। (क्यूंकि आप मोबाइल एप्लीकेशन को पब्लिश कर रहें हैं।)
- अब आप New App Submission पेज पर आ पहुंचे हैं।
***दोस्तों अब आपको एक फॉर्म दिखाई दे रहा होगा।
- *वहां पहले App title के सामने वाले बॉक्स में आपको अपने एप्लीकेशन का नाम लिखना है।
- App SKU (Stock Keeping Unit) के सामने वाले बॉक्स में आपको अपने एप्लीकेशन की एक सबसे अलग पहचान बनानी है। जिसे आपको - com.amazon.example.myapp.v1 इस तरह बनाना है।
- *App category के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करके आपको अपने एप्लीकेशन के लिए एक कैटेगरी को चुनना है। उदाहरण के लिए यदि आपने पढ़ाई से संबंधित मोबाइल एप्लीकेशन बनाया है; तो आप वहां एजुकेशन कैटेगरी को चुनना होगा।
- *Customer support email address वाले बॉक्स में आपको अपना ईमेल एड्रेस लिखना है।
- Customer support phone यहां आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है।
- Customer support website यहां आपको अपनी वेबसाइट का URL डालना है।
- अब इस फॉर्म के नीचे दिए गए Save बटन पर क्लिक कर दें।
इस तरह आपने अमेजॉन ऐप स्टोर पर मोबाइल एप्लीकेशन अपलोड करने के लिए अपना पहला चरण पूरा कर लिया है।
द्वितीय चरण - Availability & Pricing
पहले चरण में जब आप Save बटन पर क्लिक करते हैं; तब आप अपने एप्लीकेशन के छह चरण वाले फॉर्म पर आ जाते हैं। जहां आप का पहला चरण General Information पूरा हो चुका है। उसी के बगल में आपको Availability & Pricing का ऑप्शन दिखाई देगा; उस पर क्लिक करें। (आगे के चरणों के लिए इसी तरह बढ़ें।)- दूसरे चरण में आप को सबसे पहला सवाल यह पूछा जाएगा कि - आप इस एप्लीकेशन को कहां प्रकाशित करना चाहते हैं और इसके लिए आपको दो ऑप्शन दिए जाएंगे। एक उन सभी देशों और क्षेत्रों में जहां अमेज़न ऐप बेचता है और दो केवल चयनित देशों और क्षेत्रों में आप अपने अनुसार इसका चुनाव कर सकते हैं।
- जब आप कुछ देशों में या कुछ क्षेत्रों में मोबाइल एप्लीकेशन को प्रकाशित करने का ऑप्शन सुनते हैं; तो आपके सामने देशों की सूची आ जाती है। आप जिस देश में एप्लीकेशन को प्रकाशित करना चाहते हैं। उस देश को चुने, यहां तक कि आप उस देश के शहर को भी चुन सकते हैं।
- अब आपसे पूछा जाएगा कि - आपका यह एप्लीकेशन लोगों के लिए फ्री है या उन्हें इस एप्लीकेशन के लिए भुगतान करना होगा। आप अपने अनुसार इस ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं। यहां आपको FREE और PAID का ऑप्शन मिलता है।
- जब आप फ्री का ऑप्शन चुनते हैं; तो इसका मतलब है कि - कोई भी बिना किसी भुगतान के आपके एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकता है। जबकि, आप पैड ऑप्शन चुनते हैं; तो आपसे पूछा जाएगा कि - आप किस करेंसी में कितने में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की अनुमति देंगे। आप अपने अनुसार एप्लीकेशन की कीमत और करंसी तय कर सकते हैं।
- अब आपसे पूछा जाएगा कि - आप किस तारीख से अपने एप्लीकेशन को ऐप स्टोर पर दिखाना चाहेंगे। यहां आपको बता दें कि - आपके द्वारा पब्लिश किए गए एप्लीकेशन को स्वीकृति मिलने के बाद ही आपका एप्लीकेशन अमेजॉन ऐप स्टोर पर दिखाई देता है। जैसे ही स्वीकृति मिल जाती है; आपका एप्लीकेशन ऐप स्टोर पर दिखाई देगा। लेकिन यदि आपने यहां कोई तारीख डाल दी; तो भले ही आप के ऐप को स्वीकृति मिल जाए। लेकिन, उस तारीख तक वह ऐप स्टोर पर नहीं दिखाई देगा। यदि आप चाहते हैं कि - आपका एप्लीकेशन स्वीकृति मिलने के तुरंत बाद स्टोर पर दिखाई दे; तो आप इसे खाली छोड़ दें।
- अब इस फॉर्म के नीचे दिए गए Save बटन पर क्लिक कर दें।
***तो दोस्तों इस तरह हमने अमेजॉन ऐप स्टोर पर मोबाइल एप्लीकेशन पब्लिश करने के लिए दूसरे चरण को पूरा कर लिया है।
तृतीय चरण - Description
- Display title : यहां आप अपने एप्लीकेशन का जो भी नाम लिखेंगे; वह ऐप स्टोर पर दिखाई देगा।
- Short description : यहां आपको अपने एप्लीकेशन का डिस्क्रिप्शन ज्यादा से ज्यादा 1200 अक्षरों में लिखना है। (आपके द्वारा लिखा गया यह डिस्क्रिप्शन मोबाइल यूजर के लिए होता है)
- Long description : यहां आपको अपने एप्लीकेशन का डिस्क्रिप्शन ज्यादा से ज्यादा 4000 अक्षरों में लिखना है। (आपके द्वारा लिखा गया यह डिस्क्रिप्शन Appstore website के लिए होता है)
- Product feature bullets : यहां आपको अपने एप्लीकेशन की विशेषताओं के बारे में बताना है। याद रहे एक लाइन में केवल एक ही विशेषता होनी चाहिए और कम से कम 10 विशेषताएं आपके एप्लीकेशन के बारे में होनी चाहिए। आप जिस तरह से लिखेंगे एप स्टोर पर वह बिल्कुल उसी तरह दिखेगा।
- आपके एप्लीकेशन को लोगों द्वारा खोजने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आपको यहां की वर्ड लिखने होंगे। याद रहे हर एक की वर्ड लिखने के बाद आपको क्वोमा देना है। उदाहरण के लिए यदि आपने मैथ ट्रिक पर एप्लीकेशन बनाया है; तो लोग इस एप्लीकेशन क्या लिखकर खोजेंगे? उसे कीवर्ड कहते है। जैसे Math Tricks in Hindi, Math ke Tricks आदि।
- अब इस फॉर्म के नीचे दिए गए Save बटन पर क्लिक कर दें।
***तो दोस्तों इस तरह हमने अमेजॉन ऐप स्टोर पर मोबाइल एप्लीकेशन पब्लिश करने के लिए तीसरे चरण को पूरा कर लिया है।
चौथा चरण - Image & Multimedia
- Icons : यहां आपको अपने एप्लीकेशन के लिए दो तरह के आइकॉन अपलोड करने हैं। 1. 512 x 512px PNG (with transparency) और 2. 114 x 114px PNG (with transparency)
- Screenshots : यहां आपको अपने मोबाइल एप्लीकेशन को खोलकर उसमें कौन-कौन सी सुविधाएं हैं; उसके स्क्रीनशॉट अपलोड करने हैं। याद रहे, आप कम से कम 3 और ज्यादा से ज्यादा 10 स्क्रीन शॉट अपलोड कर सकते हैं। स्क्रीन शॉट PNG or JPG फॉर्म में होने चाहिए। स्क्रीनशॉट की साइज 800 x 480px, 1024 x 600px, 1280 x 720px, 1280 x 800px, 1920 x 1080px, 1920 x 1200px, या 2560 x 1600px इनमे से ही होनी चाहिए।
- Promotional Image : यहां आपको अपने मोबाइल एप्लीकेशन के लिए प्रमोशनल इमेज अपलोड करनी है। 1024 x 500px (landscape only) PNG or JPG.
- Video : आपके एप्लीकेशन ज्यादा से ज्यादा लोग डाउनलोड करें। इसीलिए, आप अपने एप्लीकेशन के संबंध में एक वीडियो ऑप्शन के सामने दिए गए बॉक्स में अपलोड कर सकते हैं। याद रहे - आपकी वीडियो Up to 5 MPEG-2, WMV, MOV, FLV, AVI, or H.264 MPEG-4, 720 - 1080px wide (4:3 or 16:9); 1200 kbps or higher हो।
- अब इस फॉर्म के नीचे दिए गए Save बटन पर क्लिक कर दें।
***तो दोस्तों इस तरह हमने अमेजॉन ऐप स्टोर पर मोबाइल एप्लीकेशन पब्लिश करने के लिए चौथे चरण को पूरा कर लिया है।
पांचवा चरण - Content Rating
दोस्तों यहां आपको एक Subject Matter दिया होगा। जिसके आगे आपको तीन ऑप्शन मिल जाएंगे।1.None - बिल्कुल नहीं
2.Moderate - कभी-कभी
3.Strong - हमेशा
दोस्तों यहां आपको दिए गए Subject Matter के अनुसार ऊपर दिए गए तीन ऑप्शन में से चुनना है कि - यह चीज आपके मोबाइल एप्लीकेशन में किस प्रकार प्रकट होती है। आइए आपको बताते हैं - कौन-कौन से सब्जेक्ट मैटर आप से वहां पूछे जाएंगे?
1. Violence
2. Cartoon Violence
3. Drugs
4. Nudity
5. Sex
6. Intolerance
7. Profanity
8. Academic
दोस्तों आमतौर पर एक सभ्य मोबाइल एप्लीकेशन में 1 से लेकर 7 तक दिए गए सब्जेक्ट मैटर के लिए जवाब None होगा। यदि आपके द्वारा बनाया गया एप्लीकेशन विद्यार्थियों के लिए है या एजुकेशन पर है; तब आपको सब्जेक्ट मैटर 8 में Yes पर क्लिक करना होगा।
सब्जेक्ट मैटर के बाद अब आपसे इसी फॉर्म में नीचे आपके एप्लीकेशन के बारे में Additional Information ली जाएगी; जो इस प्रकार होगी।
- आप किस उम्र के लोगों को टारगेट करना चाहते हैं या आपकी एप्लीकेशन को किस उम्र के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपके सामने ऑप्शन दिए होंगे। आप अपने अनुसार किसी भी ऑप्शन पर टिक कर सकते हैं।
- अब सवाल 2 से 6 तक आपको Yes या No में जवाब देना है।
- क्या आपका एप्लीकेशन खाता बनाने और अन्य व्यक्तिगत जानकारियों को इकट्ठा करता है?
- क्या आपके एप्लीकेशन में विज्ञापन दिखाए जाएंगे?
- क्या आपका एप्लीकेशन जुआ (Gambling) से संबंधित है?
- क्या आपका एप्लीकेशन जगह का पता लगाना या Location Based Services प्रदान करता है?
- क्या आपके एप्लीकेशन में उपयोगकर्ता आपस में कम्युनिकेशन या सामग्री पोस्ट करते हैं?
- ऊपर दिए गए सभी सवालों के जवाब आपको yes या no में देना है।
- इस फॉर्म के अंत में आपको अपने मोबाइल एप्लीकेशन की प्राइवेसी पॉलिसी यूआरएल को डालना है। अपने मोबाइल एप्लीकेशन के लिए आप App Privacy Policy Generator से प्राइवेसी पॉलिसी जनरेट कर सकते हैं।
- अब इस फॉर्म के नीचे दिए गए Save बटन पर क्लिक कर दें।
***तो दोस्तों इस तरह हमने अमेजॉन ऐप स्टोर पर मोबाइल एप्लीकेशन पब्लिश करने के लिए पांचवे चरण को पूरा कर लिया है।
छठा चरण - APK File
अमेजॉन एप्स स्टोर पर एप्लीकेशन पब्लिक करने के लिए यह हमारा अंतिम चरण है। इस चरण में हमें अपने मोबाइल एप्लीकेशन को अपलोड तथा एप्लीकेशन की लैंग्वेज आदि को पूरा करना है।- Apply Amazon DRM? : इसके सामने आपको YES और NO यह दो ऑप्शन दिखाई देंगे। इसका मतलब है कि - क्या आप Amazon Appstore Digital Rights Management के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। आपको यहां YES कर देना है।
- APK file : इसके सामने दिए गए बॉक्स पर क्लिक करके अपने एप्लीकेशन को अपलोड कर देना है।
- Language Support : यहां आपको बहुत सारी लैंग्वेज लिस्ट दी गई होगी। आपको अपने एप्लीकेशन के अनुसार लैंग्वेज को चुनना है।
- Testing Instructions : यदि आवश्यक हो, तो अमेज़ॅन परीक्षण टीम को विशेष निर्देश प्रदान करें, जैसे कि वीडियो स्ट्रीम का परीक्षण करने के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल, या नोट जो पिछले मुद्दों को सुधार बताते हैं।
- Export Compliance : के सामने वाले बॉक्स पर टिक कर दें।
- Use Amazon Maps Redirection : इसके सामने वाले बॉक्स पर पहले से टीक होगा। यदि, टीक नहीं है; तो टीक करके इस फॉर्म के नीचे दिए गए सेव बटन पर क्लिक कर दें।
दोस्तों अब आपको ऊपर स्लाइड करते हुए जाना है और राइट साइड, प्रोग्रेस बार के पास Submit App बटन पर क्लिक कर देना है।
बधाई हो! दोस्तों अब आपका मोबाइल एप्लीकेशन अमेजॉन ऐप स्टोर पर अपलोड हो गया है। जिसे स्वीकृति मिल जाने के बाद अमेजॉन ऐप स्टोर पर पब्लिश कर दिया जाएगा।
Amazon Appstore से पैसे कैसे कमाए?
Amazon Appstore एक ऐसा प्लेटफॉर्म है। जहां हम मुफ्त में अपने एप्लीकेशन को पब्लिश कर सकते हैं। यहां हमें एप्लीकेशन पब्लिश करते समय दो ऑप्शन दिए जाते हैं; क्या आप अपने एप्लीकेशन को फ्री उपलब्ध करा रहे हैं? या क्या आपके एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए लोगों को भुगतान करना होगा?दोस्तों, यहां जब आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन के हर एक डाउनलोड के लिए भुगतान प्राप्त करना चुनते हैं; तो जब जब आपका एप्लीकेशन अमेजॉन ऐप स्टोर पर डाउनलोड किया जाएगा। तब तब आपको भुगतान प्राप्त होगा। इस प्रकार आप अमेजॉन ऐप स्टोर से पैसे कमा सकते हैं।
बोनस टिप्स : दोस्तों, हालांकि इस बात को हमेशा याद रखें - अपने एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए कभी भी ज्यादा प्राइज ना रखें। जब आपके एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए कम प्राइज होगा; तो लोग रिस्क लेकर डाउनलोड कर लेंगे। जब आपके एप्लीकेशन को लोग पसंद करेंगे और लोगों के पॉजिटिव रिस्पांस आने लगेंगे। तब आप अपने एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के प्राइज को बढ़ाकर Amazon Appstore से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
उम्मीद करते हैं दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करेंगे। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर देंगे। क्योंकि, दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।
Post a Comment
इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।