Android App या Mobile App कैसे बनाये? मोबाइल ऐप बनाकर पैसे कैसे कमाए? : आज हर कोई अपने ब्लॉग, वेबसाइट और बिजनेस के लिए Android App बनाना चाहता है। पहले मोबाइल एप्लीकेशन बनाना उन लोगों के लिए बेहद कठिनाई भरा काम होता था; जिन्हें Programming नहीं आती थी। लेकिन, आज Technology इतनी आगे बढ़ गई है; कि कोई भी बहुत आसान तरीके से एप्लीकेशन बना सकता है। Internet पर ऐसी कई सारी websites and tools उपलब्ध है; जिनकी सहायता से हम एंड्राइड या मोबाइल एप्लीकेशन कुछ क्षणों में बना सकते हैं। हालांकि, आज की इस पोस्ट में हम आपको AppsGeyser की मदद से मोबाइल एप्लीकेशन कैसे बनाएं के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
AppsGeyser की मदद से Android App Banane Ka Tarika जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं। इसे जानने के बाद आप खुद अपने द्वारा बनाए गए एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में यूज कर सकते हैं। अगर मेरी बात करें तो - मैं भी अपने द्वारा बनाए गए Web Browser का उपयोग करता हूं। हालांकि, यह ब्राउज़र आम ब्राउज़र की तरह ही काम करता है। लेकिन, खुद की बनाई गई एप्लीकेशन को यूज करने का मजा ही कुछ और होता है। खैर, चलिए अब अपने मुख्य मुद्दे पर आते हैं और जानते हैं; एंड्राइड एप्लीकेशन कैसे बनाएं?
Business Category : Business Website, Affiliate or Referral Link, YouTube, Facebook Page, Blog, Page, HTML Code, RSS, PDF Tab आदि जैसे मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं।
Individual Category : Website, Free Video Call & Chat, Quiz, Guide, Photo keyboard, Wallpaper, Book Reader, Case Simulator, Messenger, Browser, Media Player, Photo Editor, Mobile TV, Find The Pair, Web App, 2048, Colouring, Music, Magic Ball, Spin The Bottle, Tap The Cookie, 15 Game, Fishing, Slot Machine, Matching Puzzle, Word Search आदि जैसे मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं।
दोस्तों एप्लीकेशन बनाने के बाद उसे किसी App Store पर पब्लिश करना होता है। इसके बारे में हमने इस आर्टिकल में जानकारी दी है। जहां आप फ्री अपने एप्लीकेशन को Amazon Appstore पर पब्लिश कर पाएंगे। Amazon Appstore पर मोबाइल एप्लीकेशन को कैसे पब्लिश करें?
दोस्तों, अब आप अपने अनुसार किसी भी कैटेगरी के किसी भी एप्लीकेशन को बना सकते हैं। AppsGeyser में किसी भी एप्लीकेशन को बनाने के लिए कुछ कॉमन चीजें हैं; जिन्हें हम बता रहे हैं।
किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन को जब आप AppsGeyser में बनाते हैं; तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल एप्लीकेशन का नाम और उस एप्लीकेशन का आइकॉन (512 x 512 px) तैयार रखना होता है। इसी के साथ आपको अपने मोबाइल एप्लीकेशन के लिए एक डिस्क्रिप्शन भी लिखना होता है। यदि आप किसी गेमिंग मोबाइल एप्लीकेशन को बना रहे हैं; तो उसके अनुसार आपको इमेजेस रखने होंगे या कंडीशन रखनी होगी। आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन में बैकग्राउंड कलर फोंट कलर साइज आदि को वहां सेट कर सकते हैं। इसे सेट करने के लिए आपको एचटीएमएल बॉक्स दिया गया होता है; जिसकी सहायता से आप आसानी से कर पाएंगे।
इस प्रकार जब आप अपना एप्लीकेशन बना लेते हैं; तो नीचे दिए गए CREATE बटन पर क्लिक करें। इसके पश्चात आपसे लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा। आप फेसबुक या जीमेल से लॉगिन कर सकते हैं।
दोस्तों अब आपने अपना मोबाइल एप्लीकेशन बना लिया है और आपका AppsGeyser पर अकाउंट भी बन गया है। अब अपने बनाए गए एंड्राइड या मोबाइल एप्लीकेशन से पैसे कैसे? कमाए आइए बताते हैं?
दोस्तों, दरअसल अगर आप Google Play Store पर अपने मोबाइल एप्लीकेशन को प्रकाशित करना चाहते हैं; तो आपको बता दें - Google Play Store पर अकाउंट बनाने के लिए आपको लगभग $25 देने होते हैं। इसी के साथ यदि आप Amazon Apps Store पर अपने एप्लीकेशन को प्रकाशित करते हैं; तो आपको कोई मूल्य चुकाना नहीं होता। हालांकि, AppsGeyser में आपको केवल गूगल प्ले स्टोर में अपने बनाये एप्लीकेशन को प्रकाशित करने का ऑप्शन दिया जाता है। लेकिन, इस समस्या का हल भी है; आप केवल नीचे दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते रहें।
दोस्तों गूगल एडमॉब में विज्ञापन यूनिट कैसे बनाएं? इसके बारे में हमने इस आर्टिकल में बताया है। ⇒ Google AdMob क्या है और AdMob से पैसे कैसे कमाए?
महत्वपूर्ण सूचना - दोस्तों यदि आपके द्वारा बनाए गए एप्लीकेशन को केवल गिने-चुने लोग ही इस्तेमाल करने वाले हैं; तो आप से निवेदन है कि - आप अपने एप्लीकेशन को मोनेटाइज ना करें। क्योंकि, आपको इसका कोई फायदा नहीं होगा। उल्टा गूगल एडमॉब आपके नाम पर बनाए गए अकाउंट को सस्पेंड कर देगा। (मेरे अनुभव से)
तो दोस्तों अब आपका एप्लीकेशन भी बन गया है और आपने उसे App Store पर प्रकाशित भी कर दिया है। इसी के साथ आपने गूगल एडमॉब के विज्ञापन यूनिट भी उस में लगा दिए हैं। इसका मतलब है कि - अब से App Store से जो कोई भी आपके एप्लीकेशन को डाउनलोड करके यूज़ करेगा; तो उसे आपके मोबाइल एप्लीकेशन में विज्ञापन दिखाई देंगे और आप पैसे कमाना शुरू कर देंगे। हालांकि, आपने AppsGeyser की मदद से एप्लीकेशन बनाया है। इसीलिए AppsGeyser और आपकी पार्टनरशिप 50-50 होगी। इस बात को जान लें कि AppsGeyser आपके गूगल ऐडसेंस / एडमॉब अकाउंट में दिखाई दे रहे अमाउंट से एक रुपए भी नहीं लेगा। वह केवल 50% विज्ञापन जगह को कैप्चर करता है और वहां अपने विज्ञापन लगाता है।
दोस्तों, मोबाइल एप्लीकेशन समय की मांग है और जब हम इस मांग को पूरा करते हैं; तो इसमें हमारा भी फायदा होता है। आजकल हर एक चीज के लिए लोगों द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन बनाए जाते हैं और पब्लिक भी उसे जोरो शोरों से इस्तेमाल करती हैं। इससे वो लोग बहुत सारा पैसा कमाते हैं; जिन्होंने मोबाइल एप्लीकेशन बनाया है। आप भी इन्हीं के जैसे बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं; लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले एक एप्लीकेशन टॉपिक को चुनना होगा और लोगों को आपका एप्लीकेशन पसंद आए इसका ध्यान रखते हुए एप्लीकेशन को बनाना होगा। बस! बहुत सारा पैसा आपसे ज्यादा दूर नहीं; आप जरूर कमा पाएंगे। Best of luck
उम्मीद करते हैं दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बहुत पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करेंगे। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर देंगे। क्योंकि, दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।
How to create a mobile app with the help of AppsGeyser - Technical Prajapati |
सामग्री सारणी
मोबाइल / एंड्राइड ऐप कैसे बनाये?
दोस्तों जब आपको प्रोग्रामिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है और आप मोबाइल एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं; तो डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। इंटरनेट पर ऐसी कई सारी वेबसाइट उपलब्ध है। जिनकी सहायता से आप मोबाइल एप्लीकेशन बेहद आसान तरीके से बना सकते हैं। इन्हीं वेबसाइट में से एक Appsgeyser है; जो हमें फ्री तथा बेहद आसान तरीके से मोबाइल एप्लीकेशन बनाने की सुविधा प्रदान करता है। AppsGeyser एक ऐसी वेबसाइट है; जो हमें मोबाइल एप्लीकेशन बनाने में मदद करती है। यदि हम इसकी सहायता से मोबाइल एप्लीकेशन बनाते हैं; तो हमें ज्यादा समय नहीं लगता। अधिक समय व्यतीत न करते हुए; आइए जानते हैं, AppsGeyser की मदद से मोबाइल एप्लीकेशन कैसे बनाएं?AppsGeyser की मदद से मोबाइल एप्लीकेशन कैसे बनाएं?
दोस्तों जैसे कि हमने अभी तक जाना - AppsGeyser एक वेबसाइट है; जो हमें free mobile applications बनाने की service प्रदान करता है। Appsgeyser Website से Mobile App बनाने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करे।- AppsGeyser यहां क्लिक करने के बाद आप सीधे AppsGeyser की अधिकृत वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
- Create App For Free या Create App पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आपसे पूछा जाएगा कि - आप अपने बिजनेस के लिए एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं या INDIVIDUAL रूप से एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं।
Business Category : Business Website, Affiliate or Referral Link, YouTube, Facebook Page, Blog, Page, HTML Code, RSS, PDF Tab आदि जैसे मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं।
Individual Category : Website, Free Video Call & Chat, Quiz, Guide, Photo keyboard, Wallpaper, Book Reader, Case Simulator, Messenger, Browser, Media Player, Photo Editor, Mobile TV, Find The Pair, Web App, 2048, Colouring, Music, Magic Ball, Spin The Bottle, Tap The Cookie, 15 Game, Fishing, Slot Machine, Matching Puzzle, Word Search आदि जैसे मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं।
दोस्तों एप्लीकेशन बनाने के बाद उसे किसी App Store पर पब्लिश करना होता है। इसके बारे में हमने इस आर्टिकल में जानकारी दी है। जहां आप फ्री अपने एप्लीकेशन को Amazon Appstore पर पब्लिश कर पाएंगे। Amazon Appstore पर मोबाइल एप्लीकेशन को कैसे पब्लिश करें?
दोस्तों, अब आप अपने अनुसार किसी भी कैटेगरी के किसी भी एप्लीकेशन को बना सकते हैं। AppsGeyser में किसी भी एप्लीकेशन को बनाने के लिए कुछ कॉमन चीजें हैं; जिन्हें हम बता रहे हैं।
किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन को जब आप AppsGeyser में बनाते हैं; तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल एप्लीकेशन का नाम और उस एप्लीकेशन का आइकॉन (512 x 512 px) तैयार रखना होता है। इसी के साथ आपको अपने मोबाइल एप्लीकेशन के लिए एक डिस्क्रिप्शन भी लिखना होता है। यदि आप किसी गेमिंग मोबाइल एप्लीकेशन को बना रहे हैं; तो उसके अनुसार आपको इमेजेस रखने होंगे या कंडीशन रखनी होगी। आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन में बैकग्राउंड कलर फोंट कलर साइज आदि को वहां सेट कर सकते हैं। इसे सेट करने के लिए आपको एचटीएमएल बॉक्स दिया गया होता है; जिसकी सहायता से आप आसानी से कर पाएंगे।
इस प्रकार जब आप अपना एप्लीकेशन बना लेते हैं; तो नीचे दिए गए CREATE बटन पर क्लिक करें। इसके पश्चात आपसे लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा। आप फेसबुक या जीमेल से लॉगिन कर सकते हैं।
दोस्तों अब आपने अपना मोबाइल एप्लीकेशन बना लिया है और आपका AppsGeyser पर अकाउंट भी बन गया है। अब अपने बनाए गए एंड्राइड या मोबाइल एप्लीकेशन से पैसे कैसे? कमाए आइए बताते हैं?
एंड्राइड / मोबाइल ऐप बनाकर पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों, हमने AppsGeyser की मदद से अपना मोबाइल एप्लीकेशन बनाया है; इसीलिए, हमें AppsGeyser के डैशबोर्ड पर जाना होगा। किसी भी एप्लीकेशन को बनाने के बाद उसे प्ले स्टोर या एप्स स्टोर पर प्रकाशित करना होता है। इसी के साथ अगर हम अपने मोबाइल एप्लीकेशन से पैसे कमाना चाहते हैं; तो इसके लिए हमें Ad Unit की आवश्यकता होती है। Ad Unit के लिए आप Google Admob का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी जानकारी के लिए हमने एक आर्टिकल लिखा है; आप इसे पढ़ सकते हैं। ⇒ Google AdMob क्या है और AdMob से पैसे कैसे कमाए?दोस्तों, दरअसल अगर आप Google Play Store पर अपने मोबाइल एप्लीकेशन को प्रकाशित करना चाहते हैं; तो आपको बता दें - Google Play Store पर अकाउंट बनाने के लिए आपको लगभग $25 देने होते हैं। इसी के साथ यदि आप Amazon Apps Store पर अपने एप्लीकेशन को प्रकाशित करते हैं; तो आपको कोई मूल्य चुकाना नहीं होता। हालांकि, AppsGeyser में आपको केवल गूगल प्ले स्टोर में अपने बनाये एप्लीकेशन को प्रकाशित करने का ऑप्शन दिया जाता है। लेकिन, इस समस्या का हल भी है; आप केवल नीचे दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते रहें।
- साइड बार में दिए गए MONETIZE ऑप्शन पर क्लिक करें।
- How can I start earning money? इस हेडर को खोजें।
- पहले नंबर पर आपको Publish your app on Google Play का ऑप्शन दिख जाएगा। यदि आपका गूगल प्ले स्टोर पर अकाउंट है; तो आप उसके नीचे दिए गए Check App Publication Status पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया को पूर्ण कर करके अपने एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड कर सकते हैं।
- लेकिन अगर आपका गूगल प्ले स्टोर पर अकाउंट नहीं है; तो आपको नीचे दूसरे नंबर पर Connect your AdMob Account का ऑप्शन मिल जाएगा। उसी के नीचे आपको दो बटन मिलेंगे। यदि आपका गूगल एडमॉब अकाउंट है; तो कनेक्ट पर क्लिक करें और यदि आपका गूगल एडमॉब अकाउंट नहीं है; तो आप क्रिएट एडमॉब अकाउंट पर क्लिक करें और आगे की प्रोसेस को पूर्ण करें।
- तीसरे स्थान पर आपको Add your app and create Ad Units का ऑप्शन मिल जाएगा। जिसके नीचे आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे (Small Banner ID और Interstitial ID)। जहां आपको Ad Units डालना है।
- जब आप Ad Units को डाल देते हैं; तो उसके बाद आप नीचे दिए गए Save Ad Units पर क्लिक करें।
- साइड बार में दिए गए डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें और आपने जिस एप्लीकेशन को बनाया है। उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके Amazon App Store पर जाएं और वहां पब्लिश कर दें।
दोस्तों गूगल एडमॉब में विज्ञापन यूनिट कैसे बनाएं? इसके बारे में हमने इस आर्टिकल में बताया है। ⇒ Google AdMob क्या है और AdMob से पैसे कैसे कमाए?
महत्वपूर्ण सूचना - दोस्तों यदि आपके द्वारा बनाए गए एप्लीकेशन को केवल गिने-चुने लोग ही इस्तेमाल करने वाले हैं; तो आप से निवेदन है कि - आप अपने एप्लीकेशन को मोनेटाइज ना करें। क्योंकि, आपको इसका कोई फायदा नहीं होगा। उल्टा गूगल एडमॉब आपके नाम पर बनाए गए अकाउंट को सस्पेंड कर देगा। (मेरे अनुभव से)
तो दोस्तों अब आपका एप्लीकेशन भी बन गया है और आपने उसे App Store पर प्रकाशित भी कर दिया है। इसी के साथ आपने गूगल एडमॉब के विज्ञापन यूनिट भी उस में लगा दिए हैं। इसका मतलब है कि - अब से App Store से जो कोई भी आपके एप्लीकेशन को डाउनलोड करके यूज़ करेगा; तो उसे आपके मोबाइल एप्लीकेशन में विज्ञापन दिखाई देंगे और आप पैसे कमाना शुरू कर देंगे। हालांकि, आपने AppsGeyser की मदद से एप्लीकेशन बनाया है। इसीलिए AppsGeyser और आपकी पार्टनरशिप 50-50 होगी। इस बात को जान लें कि AppsGeyser आपके गूगल ऐडसेंस / एडमॉब अकाउंट में दिखाई दे रहे अमाउंट से एक रुपए भी नहीं लेगा। वह केवल 50% विज्ञापन जगह को कैप्चर करता है और वहां अपने विज्ञापन लगाता है।
दोस्तों, मोबाइल एप्लीकेशन समय की मांग है और जब हम इस मांग को पूरा करते हैं; तो इसमें हमारा भी फायदा होता है। आजकल हर एक चीज के लिए लोगों द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन बनाए जाते हैं और पब्लिक भी उसे जोरो शोरों से इस्तेमाल करती हैं। इससे वो लोग बहुत सारा पैसा कमाते हैं; जिन्होंने मोबाइल एप्लीकेशन बनाया है। आप भी इन्हीं के जैसे बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं; लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले एक एप्लीकेशन टॉपिक को चुनना होगा और लोगों को आपका एप्लीकेशन पसंद आए इसका ध्यान रखते हुए एप्लीकेशन को बनाना होगा। बस! बहुत सारा पैसा आपसे ज्यादा दूर नहीं; आप जरूर कमा पाएंगे। Best of luck
उम्मीद करते हैं दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बहुत पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करेंगे। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर देंगे। क्योंकि, दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।
अभिभावक मार्गदर्शन अनुशंसित
ReplyDeleteइस्तेमाल का तरीका
ज़्यादा जानें
12+ के लिए रेट किया गया
इसमें विज्ञापन शामिल हैं
ऐप्लिकेशन के डेवलपर विज्ञापन डालते हैं.
ज़्यादा जानें
Aap ka dhanyavad sir,,🙏🙏 mere liye aap bhagvan se kam nhi
ReplyDeleteभगवान की उपमा बहुत बड़ी है मेरे दोस्त! मैं फ़िलहाल अपने आप को इस उपमा के काबिल नहीं समझता। आपका बहुत बहुत धन्यवाद!
DeletePost a Comment
इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।