Hindi - भूगोल क्विज - Samanya Gyan (Geography General Knowledge in Hindi) - 1 : प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए मददगार।
Geography Quiz in Hindi (General Knowledge) - Technical Prajapati |
1. बाकू जिसके खनन के लिए प्रसिद्ध है, वह है?
2. समान वर्षा होने वाले क्षेत्र को जोड़ने वाली रेखा कही जाती है?
3. निम्नलिखित में से कौन मानव की द्वितीयक क्रिया है?
4. 'मॅरीकल्वर' में किसका उत्पादन किया जाता है?
5. कुजबास प्रदेश में लोहा इस्पात उद्योग के व्यापक रूप से संकेन्द्रित होने के क्या कारण हैं?
6. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का वाणिज्यिक स्रोत नहीं है?
7. किस मिट्टी को कम सिंचाई की आवश्यकता होती है?
8. रिफ्ट घाटी झीलों का निर्माण किस प्रक्रम द्वारा होता है?
9. जानवरों, वनस्पतियों एवं सूक्ष्म जीवों के अवशेष किस प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं?
10. भारत के दक्षिणी प्रायद्वीपीय पठार पर मिलने वाली वनस्पतियों पर निम्न में से किस कारक का सर्वाधिक प्रभाव पड़ा है?
प्रतीक्षा करें! कुछ क्षण बाद आपका रिजल्ट आपको दिखाया जाएगा।
00:00 Seconds!
00:00 Seconds!
Post a Comment
इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।