Google Adsense से पैसे कैसे कमाए? जानकारी हिंदी में : गूगल ऐडसेंस एक Advertising Network है; जिसकी सहायता से लोग बहुत सारा पैसा कमाते हैं। भारत जहाँ बेरोजगारों की कोई कमी नहीं, ऐसे में पैसे कमाने के लिए Google Adsense का उपयोग यहाँ भरपूर मात्रा में किया जाता है। आखिर कैसे Google Adsense से पैसे कैसे कमा सकते है? आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी बारें में जानकारी प्रदान कर रहें हैं।
दोस्तों आज Technology इतनी विकसित हो गई है की आज हर एक इंसान के जेब में आपको एंड्राइड फ़ोन तो मिल ही जायेगा। अब लोग पहले जैसे तो रहे नहीं की मोबाइल का उपयोग केवल कॉल करने के लिए करें; क्योंकि फ़ोन में आपको इतने सारे विकल्प जो मिल गए। जब चाहे YouTube खोलकर मनोरंजक या ज्ञानवर्धक वीडियो देख लो या इंटरनेट पर सर्च करके अपने सवालों के जवाब ढूंढ लो या भाई गेम एप्लीकेशन को खोलकर गेम ही खेल लो। अब आपको क्या लगता है - की ये सब चीजें कौन डालता होगा यूट्यूब, इंटरनेट या एप्लीकेशन में? और उन्हें क्या मिलता होगा इसके बदले? और अगर कुछ मिलता भी है तो कौन देता होगा?
तो दोस्तों इन सभी सवालों के जवाब की एक ही कड़ी है - Google Adsense, आइए इस बारे में अधिक जानते हैं।
तो दोस्तों समय के साथ गूगल ऐडसेंस ने अपने नियम और शर्तों को भी अपने अनुसार बदल लिया है। आइए आपको बताते हैं - गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए हमें क्या करना होगा?
दोस्तों आपको बता दें - अगर आप ब्लॉगर का उपयोग करके एक ब्लॉग बनाते हैं और उस पर आर्टिकल लिखते हैं; तो अपना ब्लॉग चलाने के लिए आपको किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, अन्य प्लेटफार्म पर अगर आप ब्लॉग बनाते हैं; तो होस्टिंग और डोमेन का खर्चा हो सकता है।
दोस्तों आपको जिस किसी विषय में रूचि है, या आप जो कुछ भी जानकारी लोगों से सांझा करना चाहते हैं; उसे अपने ब्लॉग में लिख सकते हैं। जब बात आती है, अपने ब्लॉग से कमाई की तो आप जब गूगल एडसेंस में अपने ब्लॉग को सबमिट करेंगे। गूगल एडसेंस आपके ब्लॉग की जाँच करेगा अगर सब कुछ सही रहा तो आपके ब्लॉग को अप्रूवल मिल जाएगा। उसके बाद से आपके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखने लगेंगे और आप Google Adsense से पैसे कमाना शुरू कर देंगे।
ब्लॉग को एडसेंस में सबमिट करने से पहले यह जाँच लें (सबडोमेन वाले) की आपके ब्लॉग पर 1000 से 3000 वर्ड में कम से कम 25 आर्टिकल लिखे हैं (Without Copy Content) और आपके ब्लॉगर प्रोफइल में ब्लॉग को एडसेंस में सबमिट के लिए पात्र माना गया है। प्रोफेशनल डोमेन (.com, .in, .net आदि) 25 आर्टिकल (Without Copy Content) 1000 से 3000 वर्ड में लिखने के बाद डाइरेक्ट गूगल एडसेंस में ब्लॉग सबमिट कर सकते हैं। गूगल एडसेंस आपके ब्लॉग की जाँच करेगा अगर सब कुछ सही रहा तो आपके ब्लॉग को अप्रूवल मिल जाएगा।
तो दोस्तों इस प्रकार आप आर्टिकल लिखकर गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते हैं। आइए, बढ़ते है दूसरे प्लेटफार्म की तरफ!
दोस्तों, यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए हमें यूट्यूब पर एक चैनल बनाना होगा। जिसके बाद हमें अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करनी होगी। अगर हम अपने बनाए गए यूट्यूब चैनल से पैसे कमाना चाहते हैं; तो गूगल ऐडसेंस कहता है कि - आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और आपके पूरे वीडियो को कम से कम 4000 घंटे देखा गया होना चाहिए। उसी के बाद आप अपने चैनल को गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अब अगर सबकुछ सही रहा (आपने गूगल (यूट्यूब) के नियमों का उलंघन नहीं किया होगा) तो गूगल एडसेंस से आपके चैनल को हरी झंडी दिखा दी जाएगी। उसके बाद आप अपने चैनल के सभी वीडियो पर विज्ञापन दिखा कर google adsense से पैसे कमा सकते हैं। हालांकि दोस्तों यहां भी अगर आपके वीडियो में कॉपी कंटेंट है; तो आपके चैनल को गूगल ऐडसेंस द्वारा अप्रूवल नहीं मिलेगा।
तो दोस्तों, इस प्रकार आप वीडियो बनाकर गूगल ऐडसेंस से पैसे कमा सकते हैं। आइए बढ़ते हैं, तीसरे प्लेटफार्म की ओर!
गूगल ऐडसेंस, गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश किए गए हमारे मोबाइल एप्लीकेशन से भी पैसे कमाने का मौका हमें देता है। हालांकि गूगल ऐडसेंस ने खास मोबाइल एप्लीकेशन के लिए Google AdMob का निर्माण (Google AdMob कंपनी को गूगल ने ख़रीदा है) किया है। जिसकी सहायता से हम बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल एप्लीकेशन में विज्ञापन लगा सकते हैं।
दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दें - गूगल एडमॉब में एप्लीकेशन से कमाए गए पैसे को अंतिम रूप गूगल ऐडसेंस में दिया जाता है।
दोस्तों अगर आपके पास आपके द्वारा बनाया गया कोई एंड्राइड एप्लीकेशन है और वह गूगल प्ले स्टोर या अन्य किसी भी ऐप स्टोर पर पब्लिश है या नहीं भी है। तभी भी आप गूगल एडमॉब में अकाउंट बनाकर अपने एंड्राइड एप्लीकेशन गूगल एडमॉब के विज्ञापन यूनिट को लगा सकते हैं।
✍ Google AdMob क्या है और AdMob से पैसे कैसे कमाए? - (To show advertisement in Android app)
✍ मोबाइल ऐप कैसे बनाये? AppsGeyser की मदद से! - (Create Android App Easily)
✍ Amazon Appstore पर मोबाइल एप्लीकेशन को कैसे पब्लिश करें? - (Free publish Android App on App Store)
✍ Google Play Store पर मोबाइल एप्लीकेशन को कैसे पब्लिश करें? - (Publish Android app on world famous apps store)
✍ Top 5 Free Android app बनाने वाली वेबसाइट की सूची - (Top 5 Free Android app making websites list)
दोस्तों गूगल एडमॉब के बारें में मजे की बात यह है; की यहाँ हमें किसी तरह का अप्रूवल लेने की आवश्यकता नहीं होती। विज्ञापन यूनिट लगाने के कुछ क्षण बाद ही विज्ञापन दिखने लगते हैं। तो दोस्तों इस प्रकार आप मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते हैं।
***तो दोस्तों हमने जाना कि गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए -
1. हमें इंटरनेट पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर आर्टिकल लिखने होंगे। या
2. हमें यूट्यूब पर एक चैनल बनाकर हमारे द्वारा बनाये वीडियो अपलोड करने होंगे। या
3. मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर अपने एप्लीकेशन में गूगल एडमॉब के विज्ञापन यूनिट लगाकर उसे किसी भी एप्स स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करना होगा।
***तो दोस्तों इस प्रकार आप ऊपर दिए गए किसी भी प्लेटफार्म का उपयोग करके गूगल ऐडसेंस से बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
उम्मीद करते हैं दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करेंगे। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर देंगे। क्योंकि, दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।
How to make money with Google Adsense - Information in hindi - Technical Prajapati |
सामग्री सारणी
तो दोस्तों इन सभी सवालों के जवाब की एक ही कड़ी है - Google Adsense, आइए इस बारे में अधिक जानते हैं।
Google Adsense
दोस्तों, गूगल ऐडसेंस एक एडवरटाइजिंग कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना गूगल ने इसीलिए की ताकि इंटरनेट पर जानकारियाँ डालने वाले लोग तथा गूगल कमाई कर सके। आखिर यह कमाई होगी कैसे? इसीलिए गूगल एडवर्ड जो की गूगल की ही एक कंपनी है; इस कंपनी को खोला गया। गूगल एडवर्ड का उपयोग वह लोग करते हैं; जो एक बिज़नेस कर रहें हैं और ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट का प्रचार करना चाहते हैं। अब गूगल उनके विज्ञापन को इंटरनेट पर जानकारियां डालने वाले लोगो के ब्लॉग या वेबसाइट पर दिखाकर पहले उन विज्ञापनदाताओं से पैसे लेता है और फिर जिसके ब्लॉग से कमाई हुई है; उसे अपना हिस्सा निकालकर देता है। तो इस तरह गूगल पैसे कमाता है और इंटरनेट पर जानकारियां डालने वाले लोगों को भी पैसे कमाने का अवसर देता है।तो दोस्तों समय के साथ गूगल ऐडसेंस ने अपने नियम और शर्तों को भी अपने अनुसार बदल लिया है। आइए आपको बताते हैं - गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए हमें क्या करना होगा?
Google Adsense से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों गूगल ऐडसेंस हमें पैसे कमाने के लिए तीन प्लेटफार्म देता है। इन तीन प्लेटफार्म में से किसी भी प्लेटफार्म पर हम काम करके पैसे कमा सकते हैं। आइए जानते हैं - वह तीन प्लेटफार्म कौन से हैं और कब हम गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने लगेंगे?- आर्टिकल लिखकर
- वीडियो बनाकर
- एंड्राइड / मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर
Blog / Website - आर्टिकल लिखकर पैसा कमाए
दोस्तों, आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने का तरीका गूगल ऐडसेंस का सबसे पुराना तरीका है। अगर आप आर्टिकल लिखकर गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाना चाहते हैं; तो इसके लिए आपको blogger.com पर एक ब्लॉग या अन्य किसी प्लेटफार्म पर एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर उस पर आर्टिकल लिखने होंगे।दोस्तों आपको बता दें - अगर आप ब्लॉगर का उपयोग करके एक ब्लॉग बनाते हैं और उस पर आर्टिकल लिखते हैं; तो अपना ब्लॉग चलाने के लिए आपको किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, अन्य प्लेटफार्म पर अगर आप ब्लॉग बनाते हैं; तो होस्टिंग और डोमेन का खर्चा हो सकता है।
दोस्तों आपको जिस किसी विषय में रूचि है, या आप जो कुछ भी जानकारी लोगों से सांझा करना चाहते हैं; उसे अपने ब्लॉग में लिख सकते हैं। जब बात आती है, अपने ब्लॉग से कमाई की तो आप जब गूगल एडसेंस में अपने ब्लॉग को सबमिट करेंगे। गूगल एडसेंस आपके ब्लॉग की जाँच करेगा अगर सब कुछ सही रहा तो आपके ब्लॉग को अप्रूवल मिल जाएगा। उसके बाद से आपके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखने लगेंगे और आप Google Adsense से पैसे कमाना शुरू कर देंगे।
ब्लॉग को एडसेंस में सबमिट करने से पहले यह जाँच लें (सबडोमेन वाले) की आपके ब्लॉग पर 1000 से 3000 वर्ड में कम से कम 25 आर्टिकल लिखे हैं (Without Copy Content) और आपके ब्लॉगर प्रोफइल में ब्लॉग को एडसेंस में सबमिट के लिए पात्र माना गया है। प्रोफेशनल डोमेन (.com, .in, .net आदि) 25 आर्टिकल (Without Copy Content) 1000 से 3000 वर्ड में लिखने के बाद डाइरेक्ट गूगल एडसेंस में ब्लॉग सबमिट कर सकते हैं। गूगल एडसेंस आपके ब्लॉग की जाँच करेगा अगर सब कुछ सही रहा तो आपके ब्लॉग को अप्रूवल मिल जाएगा।
तो दोस्तों इस प्रकार आप आर्टिकल लिखकर गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते हैं। आइए, बढ़ते है दूसरे प्लेटफार्म की तरफ!
YouTube - वीडियो बनाकर पैसे कमाए
दोस्तों क्या आप Carryminati को जानते हैं? हाँ! यार वही जो यूट्यूब पर रोस्ट वीडियो डालता है। अरे वो अपना Ajey Nagar...भारत का नं 1 youtuber है। आज भाई यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर लाखों घर बैठे कमा रहा है। जी हाँ! YouTube भी गूगल का ही एक प्रोडक्ट है; और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाए जाते है। अब ये कैसे? तो दोस्तों, यूट्यूब पर जब हम कभी कोई वीडियो चलाते हैं; तो उसके शुरुआत में या कभी-कभी बीच में हमें विज्ञापन दिखाई देते हैं। इन्हीं विज्ञापन के बदले उस वीडियो को बनाने वाले YouTuber को गूगल एडसेंस द्वारा पैसे दिए जाते हैं।दोस्तों, यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए हमें यूट्यूब पर एक चैनल बनाना होगा। जिसके बाद हमें अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करनी होगी। अगर हम अपने बनाए गए यूट्यूब चैनल से पैसे कमाना चाहते हैं; तो गूगल ऐडसेंस कहता है कि - आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और आपके पूरे वीडियो को कम से कम 4000 घंटे देखा गया होना चाहिए। उसी के बाद आप अपने चैनल को गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अब अगर सबकुछ सही रहा (आपने गूगल (यूट्यूब) के नियमों का उलंघन नहीं किया होगा) तो गूगल एडसेंस से आपके चैनल को हरी झंडी दिखा दी जाएगी। उसके बाद आप अपने चैनल के सभी वीडियो पर विज्ञापन दिखा कर google adsense से पैसे कमा सकते हैं। हालांकि दोस्तों यहां भी अगर आपके वीडियो में कॉपी कंटेंट है; तो आपके चैनल को गूगल ऐडसेंस द्वारा अप्रूवल नहीं मिलेगा।
तो दोस्तों, इस प्रकार आप वीडियो बनाकर गूगल ऐडसेंस से पैसे कमा सकते हैं। आइए बढ़ते हैं, तीसरे प्लेटफार्म की ओर!
Google AdMob - एप्लीकेशन बनाकर पैसे कमाए
शायद ही कोई ऐसा बंदा आपको मिल जाए; जिसे गूगल प्ले स्टोर क्या है? यह पता न हो। जब भी आप किसी से पूछेंगे की - एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आप कहां जाते हैं? तो उसका जवाब होगा - गूगल प्ले स्टोर। क्योंकि, यह लगभग सभी एंड्रॉयड मोबाइल में उपलब्ध होता है। इसी के साथ यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय ऐप स्टोर है। अगर आप मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं; तो आपको अपने मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करना चाहिए। हालांकि, गूगल प्ले स्टोर पर As a Developer अकाउंट बनाने के लिए हमें $25 का भुगतान गूगल को करना होता है।गूगल ऐडसेंस, गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश किए गए हमारे मोबाइल एप्लीकेशन से भी पैसे कमाने का मौका हमें देता है। हालांकि गूगल ऐडसेंस ने खास मोबाइल एप्लीकेशन के लिए Google AdMob का निर्माण (Google AdMob कंपनी को गूगल ने ख़रीदा है) किया है। जिसकी सहायता से हम बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल एप्लीकेशन में विज्ञापन लगा सकते हैं।
दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दें - गूगल एडमॉब में एप्लीकेशन से कमाए गए पैसे को अंतिम रूप गूगल ऐडसेंस में दिया जाता है।
दोस्तों अगर आपके पास आपके द्वारा बनाया गया कोई एंड्राइड एप्लीकेशन है और वह गूगल प्ले स्टोर या अन्य किसी भी ऐप स्टोर पर पब्लिश है या नहीं भी है। तभी भी आप गूगल एडमॉब में अकाउंट बनाकर अपने एंड्राइड एप्लीकेशन गूगल एडमॉब के विज्ञापन यूनिट को लगा सकते हैं।
एंड्राइड ऐप बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं; तो इसे भी पढ़ें आपको सहायता मिलेगी।
✍ Google AdMob क्या है और AdMob से पैसे कैसे कमाए? - (To show advertisement in Android app)
✍ मोबाइल ऐप कैसे बनाये? AppsGeyser की मदद से! - (Create Android App Easily)
✍ Amazon Appstore पर मोबाइल एप्लीकेशन को कैसे पब्लिश करें? - (Free publish Android App on App Store)
✍ Google Play Store पर मोबाइल एप्लीकेशन को कैसे पब्लिश करें? - (Publish Android app on world famous apps store)
✍ Top 5 Free Android app बनाने वाली वेबसाइट की सूची - (Top 5 Free Android app making websites list)
दोस्तों गूगल एडमॉब के बारें में मजे की बात यह है; की यहाँ हमें किसी तरह का अप्रूवल लेने की आवश्यकता नहीं होती। विज्ञापन यूनिट लगाने के कुछ क्षण बाद ही विज्ञापन दिखने लगते हैं। तो दोस्तों इस प्रकार आप मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते हैं।
***तो दोस्तों हमने जाना कि गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए -
1. हमें इंटरनेट पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर आर्टिकल लिखने होंगे। या
2. हमें यूट्यूब पर एक चैनल बनाकर हमारे द्वारा बनाये वीडियो अपलोड करने होंगे। या
3. मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर अपने एप्लीकेशन में गूगल एडमॉब के विज्ञापन यूनिट लगाकर उसे किसी भी एप्स स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करना होगा।
***तो दोस्तों इस प्रकार आप ऊपर दिए गए किसी भी प्लेटफार्म का उपयोग करके गूगल ऐडसेंस से बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
उम्मीद करते हैं दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करेंगे। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर देंगे। क्योंकि, दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।
Post a Comment
इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।