मोबाइल के चोरी हो जाने के बाद व्हाट्सएप अकाउंट सुरक्षित कैसे करें
मोबाइल के चोरी हो जाने के बाद व्हाट्सएप अकाउंट सुरक्षित कैसे करें | How To Secure A WhatsApp Account After Mobile is Stolen
मोबाइल के चोरी हो जाने के बाद व्हाट्सएप अकाउंट सुरक्षित कैसे करें
हेलो, नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, आज की इस पोस्ट में हम यह जानेंगे कि, अगर आपका मोबाइल कभी चोरी हो जाए, तो आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं ? आपको इसके लिए क्या करना होगा ? और कौन-कौन से तरीके हैं ? इस पोस्ट में हम ऐसे 2 तरीकों के बारे में जानेंगे जिससे हमारा व्हाट्सएप अकाउंट मोबाइल चोरी हो जाने के बावजूद सुरक्षित रहेगा ?


दोस्तों, यह तो हो नहीं सकता कि, आपके पास एंड्रॉयड, स्मार्टफोन हो और आपके मोबाइल में व्हाट्सएप ना हो। अगर ऐसा है तो आप उन पर 0.1% लोगों के लिस्ट में आते हैं, जो एंड्राइड एंड स्मार्ट फोन यूज़ करने के बावजूद भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करते।

आज हम उन लोगों के बारे में बात करेंगे, जिनके मोबाइल में व्हाट्सएप अकाउंट है और किसी कारण उनका मोबाइल कहीं खो जाता है या चोरी हो जाता है। तो वह अपने व्हाट्सएप अकाउंट को कैसे और किन तरीकों की मदद से सुरक्षित रख सकते हैं।

मोबाइल खो जाने के बाद अपने व्हाट्सएप अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए, आप नीचे दिए गए 2 तरीके आजमा सकते हैं।

तरीका : १ [ ई-मेल भेजकर ]

  1. सबसे पहले आप आपके व्हाट्सएप नंबर के सिम कार्ड को बंद कराएं। जिससे उस पर वेरीफिकेशन कोड ना जा सके।
  2. ऊपर दिए स्टेप को अगर आप कर पाए या ना कर पाए। उसके बाद आपको support@whatsapp.com इस मेल आईडी पर अकाउंट बंद करने के संबंधित एक मेल सेंड करना है।
  3. इस मेल पर आप " Lost / Stolen : Please Deactivate My Account " इस मैसेज के साथ अपने अकाउंट की डिटेल जैसे मोबाइल नंबर भेजकर अकाउंट बंद करने के संबंधित मेल कर सकते हैं। 
  4. अपने व्हाट्सएप को पुनः चालू करने के लिए आप अपने व्हाट्सएप नंबर का दूसरा सिम कार्ड लेकर चालू कर सकते हैं। 

व्हाट्सएप द्वारा अकाउंट डीएक्टिवेट होने से क्या होगा

  1. आपका अकाउंट डीएक्टिवेट करने के बाद इसका मतलब यह नहीं कि आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट किया गया है। 
  2. आपके व्हाट्सएप अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के बावजूद भी आपके कांटेक्ट में जो लोग हैं वह आपकी प्रोफाइल देख सकते हैं और आप को मैसेज कर सकते हैं लेकिन वह सभी मैसेज 30 दिन के पेंडिंग स्टेटस पर चले जाएंगे। 
  3. याद रहे व्हाट्सएप अकाउंट डीएक्टिवेट करने के 30 दिन के अंदर एक्टिवेट करना जरूरी है अन्यथा आपके अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाएगा।

तरीका : २ [ Turning On Two Step Verification ]

अगर आपने अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर " Two Step Verification " ऑन नहीं किया है, तो ऑन कर दें जिससे आपका मोबाइल हमेशा सिक्योर रहेगा। चाहे आपका मोबाइल आपके पास हो या फिर कहीं खो गया हो। कोई फर्क नहीं पड़ता।

दोस्तों, अगर आप टू स्टेप वेरीफिकेशन इनेबल करके रखेंगे तो सेफ्टी के लिए बेहतर होगा। अगर आपका सिम कार्ड कभी हो जाए और वह किसी गलत इंसान के हाथों में लग गया तो, वह आपके व्हाट्सएप को ओपन भी कर सकता है एंड आपके व्हाट्सएप के साथ छेड़छाड़ भी कर सकता है। इससे बचने के लिए आपको टू स्टेप वेरीफिकेशन इनेबल करने करना जरूरी है। नीचे दिए गए स्टेप्स को अपना कर अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर टू स्टेप वेरीफिकेशन को ऑन करें, ताकि आपका व्हाट्सएप अकाउंट सिक्योर रहे।

  1. Two-step verification पर क्लिक करके अनेबल पर क्लिक कर दें। 
  2. अब आप अपना 6 डिजिट का पिन सेट कर ले। इसे आप को दो बार डालना होगा। 
  3. अब आपको अपना ईमेल आईडी डालना है। इसे भी आपको दो बार डालने की जरूरत होगी। 
  4. अब आपका " two-step verification " हो गया अब Done पर क्लिक कर दें
नोट :- अपने 6 डिजिट पासवर्ड को याद रखना जरूरी है। अगर आप कभी व्हाट्सएप लॉग आउट कर देते हैं तो, आपको दोबारा लॉगइन करने के लिए यह कोड या पासवर्ड डालना होगा। अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक कर दें। आपने जो ईमेल आईडी डाली है उस ईमेल आईडी पर एक मेल आ जाएगा। जिस पर क्लिक करके आप अपने पासवर्ड को रिमूव कर सकते हैं। सिक्योरिटी की नजर से दोस्तों यहां बहुत ही इंपॉर्टेंट है। 

तो दोस्तों ऊपर दिए दोनों तरीके आपके व्हाट्सएप को सुरक्षित करने के लिए दिए गए हैं। उसमें से तरीका नंबर वन मोबाइल खो जाने के बाद सुरक्षित करने के काम आएगा और तरीका नंबर दो आपके व्हाट्सएप्प को हमेशा सुरक्षित रखने के लिए काम आएगा। जिसे आप मोबाइल चोरी होने से पहले भी कर सकते है। 

व्हाट्सएप प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी से रिलेटेड आर्टिकल नीचे हैं जिसे आप पढ़ सकते हैं
⇓⇓⇓

उम्मीद करते हैं दोस्तों, अब आप समझ ही गए होंगे कि, आपके व्हाट्सएप अकाउंट को आप कैसे सुरक्षित कर सकते हैं ? मोबाइल चोरी होने से पहले या चोरी होने के बाद। हमें आशा है कि आप को आज का " मोबाइल के चोरी हो जाने के बाद व्हाट्सएप अकाउंट सुरक्षित कैसे करें | How To Secure A WhatsApp Account After Mobile is Stolen "यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा।

👉अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये क्युकी कमेंट बॉक्स आपका ही है। हो सके तो अपने हर फ्रेंड्स को आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके जरूर बताये। और साथ ही साथ हमारे ब्लॉग वेबसाइट को सब्सक्राइब करे। ताकि आप पा सके ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के नोटिफिकेशन सीधे अपने मोबाइल पर।

आप हमसे यहाँ कनेक्ट हो सकते है।
Facebook facebook page
Twitter twitter page
Instagram Instagram Page
YouTube youtube channel
Youtube Channel Technical Vidya...!!! Watch & Subscribe Channel

***तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार जय हिन्द वन्दे मातरम। 

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post