Blogger - गूगल ऐडसेंस अप्रूवल की तरफ एक कदम - (पार्ट 1) [ ब्लॉगर - Google Adsense Approval ] - ब्लॉग बनाने के बाद हर ब्लॉगर यही चाहता है; कि उसके द्वारा पब्लिश की गई सामग्री से उसे राजस्व (revenue) प्राप्त हो। जिसके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हमारे सामने गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) है। हालांकि, गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल अपने ब्लॉग पर पाना इतना आसान नहीं है; जितना कि अन्य विज्ञापन नेटवर्क का अप्रूवल प्राप्त करना। आज की इस पोस्ट में हम आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल (Google Adsense Approval) की तरफ एक कदम बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।

Blogger - गूगल ऐडसेंस अप्रूवल - Google Adsense Approval- की तरफ एक कदम - (पार्ट 1)
Blogger - A Step Towards Google Adsense Approval - 1 - Technical Prajapati


दोस्तों जैसे कि यह हमारा ब्लॉगर ट्यूटोरियल का सातवां अध्याय है और अब हम यहां से गूगल ऐडसेंस अकाउंट का अप्रूवल अपने ब्लॉग पर कैसे प्राप्त करें? इस बारे में आने वाले ब्लॉगर ट्यूटोरियल में अधिक विस्तार से जानने वाले हैं।

दोस्तों यदि आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं; तो सबसे बेहतर विकल्प आपके पास गूगल ऐडसेंस का होता है। हालांकि, गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल अपने ब्लॉग पर पाना थोड़ा मुश्किल साबित होता है। लेकिन, हम आपसे वादा करते हैं; यदि हम आपको जैसे बताएंगे आप बिल्कुल वैसे ही बदलाव या हमारी बातों को फॉलो करेंगे; तो बहुत जल्द आपके ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस के विज्ञापन दिखने लगेंगे। आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा।

दोस्तों सबसे पहली बात कि - आप गूगल ऐडसेंस के साथ एक बिजनेस करना चाह रहे हैं; तो आपको बिजनेस के सारे रूल फॉलो करने होंगे। यानी आपको अपने बिजनेस के बारे में गूगल ऐडसेंस तथा आपके ब्लॉग पर आने वाले विजिटर को बताना होगा। आइए दोस्तों हम आपको बताते हैं कि कैसे आपको अपने बिजनेस के बारे में गूगल को तथा आपके ब्लॉग पर आने वाले विजिटर को बताना है।

Blogger - ऐडसेंस अप्रूवल की तरफ एक कदम - (पार्ट 1)

दोस्तों, गूगल ऐडसेंस और अपने विजिटर को अपने बिजनेस के बारे में बताने के लिए हम अपने ब्लॉग पर पेजस बना सकते हैं। जब हम गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करते हैं; तो गूगल सबसे पहले हमारे ब्लॉग पर इन्हीं पेजेस को खोजता है। आइए आपको बताते हैं कि - आपको कौन कौन से पेज बनाने आवश्यक हैं?

About us

गूगल ऐडसेंस में अप्लाई करने से पहले आप इस बात की जांच कर लें; कि आपके ब्लॉग पर आपके द्वारा ''About us' पेज बना हो। यदि आपके ब्लॉग पर About us पेज नहीं बना है; तो हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से बना सकते हैं।
  • blogger.com पर जाएं और अपने जीमेल से लॉगिन होकर जिस ब्लॉग के लिए पेज बनाना है। उस को ब्लॉग को सिलेक्ट करें।
  • लेफ्ट साइड नीचे की ओर आपको pages का ऑप्शन दिखाई देगा; उस पर क्लिक करें।
  • अब दिखाई दे रहे पेज पर ''New page'' पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Page editor ओपन हो जाएगा। याद रहे यहां अभी आपको कुछ नहीं लिखना है। बस केवल Title में About us लिखकर पेज को पब्लिश कर देना है।
अब आप सोच रहे होंगे कि - हमने ऐसा क्यों किया? ऐसा करने का एक महत्वपूर्ण कारण यह है कि - आपको अपने ब्लॉग के लिए एक सही Page URL मिले। ऐसा करने के बाद आपके ब्लॉग का Page URL कुछ इस प्रकार दिखाई देगा। (www.aapkablog.com/p/about-us.html) आइए दोस्तों - अब हम आपको बताते हैं कि - आपको अपने ब्लॉग के अबाउट्स अस पेज में क्या लिखना है?

About us पेज में क्या लिखें?

दोस्तों, आमतौर पर अबाउट्स पेज में हमें अपने बारे में और अपने ब्लॉग के बारे में संक्षिप्त में बताना होता है। आप चाहे तो खुलकर भी बता सकते हैं। जिसमें आपको - 
  1. अपने बारे में बताएं - जिसमें आपका नाम क्या है? आप कहां से हैं? आपकी पढ़ाई कितनी है? आदि। (याद रहे - इसमें आपकी हॉबीज, इंटरेस्ट आदि नहीं लिखना है)
  2. यदि आप अपने टीम के साथ ब्लॉग पर काम कर रहे हैं; तो आपको उनके बारे में भी थोड़ा बहुत बताना होगा।
  3. अब आपको बताना है कि - आपने आखिर क्यों? इस ब्लॉग को बनाया है। इस ब्लॉग को बनाने का आप का उद्देश्य क्या है?
  4. आप इस ब्लॉग के जरिए किस तरह लोगों की मदद करना चाहते हैं?
  5. इस ब्लॉग को लेकर आती उम्मीदें क्या है? आप भविष्य में इस ब्लॉग को कहां देखना चाहते हैं?
  6. आप लोगों से क्या अपील करना चाहेंगे?
  7. अंत में, यदि आप अकेले ब्लॉग पर काम कर रहे हैं; तो ब्लॉग का नाम उसके नीचे अपना नाम लिखकर धन्यवाद लिखें। यदि आप टीम के साथ ब्लॉग पर काम कर रहे हैं; तो ब्लॉग के नाम के आगे टीम और नीचे धन्यवाद लिखें।
  8. आपने इस पेज पर जो कुछ लिखा है उसे एक बार फिर से पढ़ें और सब कुछ ठीक होने के बाद अपडेट बटन पर क्लिक कर दें। इस प्रकार आपका अबाउट्स पेज बन जाएगा।
नोट : आपके अबाउट्स पेज पर कम से कम 500 शब्द जरूर होने चाहिए। यह पेज हमने इसलिए बनाया है - क्योंकि गूगल को और हमारे ब्लॉग पर आने वाले विजिटर को हमारे बारे में जानकारी मिल सके।

Terms and Conditions, Privacy Policy, Disclaimer

दोस्तों अबाउट अस पेज के साथ-साथ गूगल हमारे ब्लॉग पर Terms and Conditions, Privacy Policy और Disclaimer इन तीनों पेजेस को भी ढूंढता है। अब हम आपको जो बताएंगे उसे आप तीनों पेज के लिए अलग-अलग बार दोहराएंगे।
  • blogger.com पर जाएं और अपने जीमेल से लॉगिन होकर जिस ब्लॉग के लिए पेज बनाना है। उस को ब्लॉग को सिलेक्ट करें।
  • लेफ्ट साइड नीचे की ओर आपको pages का ऑप्शन दिखाई देगा; उस पर क्लिक करें।
  • अब दिखाई दे रहे पेज पर ''New page'' पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Page editor ओपन हो जाएगा। याद रहे यहां अभी आपको कुछ नहीं लिखना है। बस केवल Title में (Terms and Conditions / Privacy Policy /Disclaimer इनमे से जो भी पेज बना रहे है।) लिखकर पेज को पब्लिश कर देना है।

Terms and Conditions / Privacy Policy /Disclaimer पेज कैसे बनाएं?

दोस्तों यहां आपको कोई टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं। बस हम आपको जैसे बता रहे हैं; आपको बिल्कुल वैसे ही करना है। आपका टर्म एंड कंडीशन, प्राइवेसी पॉलिसी और डिस्क्लेमर पेज बन जाएगा।

  • अपना ब्राउज़र खोलें और अब जो पेज बनाना चाहते हैं; उसके साथ generator लिखकर सर्च करें। (उदाहरण - terms and condition generator)
  • गूगल में सर्वप्रथम दिखाए गए परिणाम पर क्लिक करके आपको उस वेबसाइट पर चले जाना है।
  • उस वेबसाइट पर आपको एक फॉर्म नजर आएगा। जहां आपसे आपके कंपनी का नाम पूछा जाएगा। (आपके कंपनी का नाम, आपके ब्लॉग का नाम ही होगा) उसके बाद आपके वेबसाइट का नाम पूछा जायेगा। (जो आपके ब्लॉग का नाम है वही होगा) उसके नीचे आपसे आपके वेबसाइट का URL पूछा जाएगा। वहां आप अपने ब्लॉग का URL डालकर Next पर क्लिक कर दें।
  • उस फार्म के अगले चरण में आपसे आपके देश का नाम, उसके नीचे आपके राज्य का नाम और सबसे नीचे आपका जीमेल आईडी पूछा जाएगा। यह तीनों चीजें भरने के बाद सबसे नीचे Generate My Terms and Conditions or Generate My Privacy Policy or Generate My Disclaimer लिखा होगा। (आप क्या बना रहें है? उसपर निर्भर है। ) उस पर क्लिक कर दें।
  • अब आप कुछ क्षण प्रतीक्षा करें! आपका पेज आपके सामने बनकर आ जाएगा।
  • अब आपको उस पेज पर ''Download your Terms and Conditions'' (आप क्या बना रहें है? उसपर निर्भर है।) इसे खोजना है और उसके नीचे लिखे copy text to clipboard पर क्लिक करके सभी कोड को कॉपी कर लेना है।
  • कोड को कॉपी कर लेने के बाद आपको फिर से अपने ब्लॉग पर आकर पेज पर क्लिक करके आपने जो पेज जनरेट किया और जिसका HTML कोड कॉपी किया उस पेज को पेज एडिटर में खोलना है। लेफ्ट साइड ऊपर की ओर दिए गए HTML पर क्लिक करके सबसे पहले वहां लिखे गए सभी कोड को हटाकर कॉपी किया गया कोड पेस्ट करके page को अपडेट कर दें।
यहां क्लिक करके आप डायरेक्ट उन वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  1. Terms and Conditions Generator 
  2. Privacy Policy Generator 
  3. Disclaimer Generator
दोस्तों बिल्कुल इसी तरह आपको तीनों पेज को बना लेना है। दोस्तों इसके पश्चात ही हमारे ब्लॉग के चार महत्वपूर्ण पेज बन चुके हैं। अब आखरी पेज हमारे ब्लॉग का Contact us है। इस पेज को कैसे बनाएं; आइए जानते हैं।

Contact us

दोस्तों यह हमारे ब्लॉग का एक ऐसा महत्वपूर्ण पेज है; जिसके जरिए हमारे ब्लॉग पर आने वाले विजिटर हमसे आसानी से संपर्क कर सकते हैं। जब आप गूगल ऐडसेंस के अप्रूवल के लिए अप्लाई करते हैं; तो गूगल द्वारा इस पेज की भी जांच की जाती है। आइए आपको बताते हैं - आप अपने ब्लॉग पर कांटेक्ट पेज को कैसे बना पाएंगे?

दोस्तों सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग के पेज ऑप्शन पर क्लिक करके न्यू पेज ओपन करना है और टाइटल में Contact us लिखकर पेज को पब्लिश कर देना है। इसके पश्चात आपको क्या करना है? हम आपको नीचे step by step बता रहे हैं; उसे फॉलो करें।
  • ब्राउज़र ओपन करें और टाइप करें ''Google Form'' या यहां क्लिक करें --> गूगल फॉर्म
  • यदि आप गूगल में टाइप करके खोज रहे हैं तो Google Form Authorized Website पर जाएं।
  • यदि आप पहली बार इस वेबसाइट पर आए हैं; तो आपसे लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा। आप अपने जीमेल आईडी से लॉगिन हो जाइए।
  • अब आप अपने Google Forms Account पर आ गए हैं। वहां आपको कांटेक्ट इनफार्मेशन इस फॉर्म को सिलेक्ट करना है या क्लिक करना है।
  • थोड़ी देर प्रतीक्षा करें! आपको कांटेक्ट इनफार्मेशन फॉर्म पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • अब आपके सामने बना बनाया फॉर्म खुल चुका है। इस फॉर्म में आपको अधूरी जानकारी भरनी है। जैसे.- कांटेक्ट इनफार्मेशन की जगह कॉन्टैक्ट फॉर्म - आपके ब्लॉग का नाम। उसके नीचे छोटा सा डिस्क्रिप्शन जिसमें आप लिख सकते हैं कि - ''यदि आपको कोई समस्या है तो आप नीचे दिया गया फॉर्म भर के हमसे संपर्क कर सकते हैं।''
  • दोस्तों इस रेडीमेड फॉर्म में एड्रेस और फोन नंबर इन दोनों पर बारी बारी क्लिक करके हटा दें।
  • अब आपका फॉर्म आप के उपयोग के लिए तैयार है। इसे अपने ब्लॉग पर लगाने के लिए राइट साइड ऊपर की ओर Send बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने इसे सेंड करने के लिए तीन ऑप्शन नजर आएंगे। जिनमें.- Email, Link और अंत में Embed HTML यह ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • < > इस तरह का सिंबल आपको जहां दिखाई दे रहा है। उस पर क्लिक करें और उसके नीचे आपको जो कोड दिखाई दे रहा है; उस पर क्लिक करके कॉपी कर ले। हालांकि, दोस्तों यदि आप कुछ अलग तरह का ब्लॉग टेंप्लेट का उपयोग कर रहे हैं; तो आप अपने हिसाब से एक फॉर्म की लंबाई और चौड़ाई को सेट कर सकते हैं। जिसके लिए आपको नीचे ऑप्शन दिया गया है।
  • Embed HTML कोड को कॉपी कर लेने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर वापस आना है और पेज पर क्लिक करके कांटेक्ट अस पेज को एडिट करना है।
  • लेफ्ट साइड ऊपर की ओर दिखाई दे रहे हैं; HTML पर क्लिक करके वहां पर उपस्थित सभी कोड को हटाकर कॉपी किए गए कोड को पेस्ट करके अंत में राइट साइड ऊपर की ओर दिखाई दे रहे Update बटन पर क्लिक कर दें।
तो दोस्तों इस प्रकार आपके ब्लॉग के पांच महत्वपूर्ण पेज बन चुके हैं। हालांकि, आपका काम यहां खत्म नहीं होता। आपको इन पेजेस को अपने ब्लॉग पर भी दिखाना है। इसलिए, नीचे दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें।

ब्लॉग के पेज को होमपेज पर कैसे दिखाएं?

दोस्तों अपने ब्लॉग के महत्वपूर्ण पेज बनाने के पश्चात अब आपको अपने ब्लॉग पर उन पेजस को दिखाना आवश्यक है। जिससे गूगल आसानी से आपके ब्लॉग पेज को पढ़ सके और आपके ब्लॉग पर आने वाले विजिटर भी आसानी से आपके बारे में अधिक जान सके; तो आइए बताते हैं कि - कैसे ब्लॉग के पेज को होमपेज पर दिखाया जाता है।
  • blogger.com पर जाएं और लॉगिन करें।
  • जिस ब्लॉग के पेज को होमपेज पर दिखाना है; उस ब्लॉग को चुने।
  • लेफ्ट साइड दिए गए ऑप्शन में से Layout ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने ब्लॉग पर जहां कहीं भी अपने ब्लॉग पेज को दिखाना चाहते हैं; उस सेक्शन पर जाकर Add a Gadget पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक पॉपअप पेज ओपन होगा। जिसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन नजर आएंगे। उस ऑप्शन में आपको Pages ऑप्शन को ढूंढना है और उसके आगे दिए गए प्लस बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब अगले खुलने वाले पेज में आपसे पूछा जाएगा कि - आपके द्वारा बनाए गए सभी पेजों में से आप कौन कौन से पेज को अपने ब्लॉग पर दिखाना चाहते हैं; तो जाहिर सी बात है - आपको वहां दिए गए पांचों पेज पर टिक करके नीचे दिए गए Save बटन पर क्लिक कर देना है।
तो दोस्तों इस प्रकार आपके ब्लॉग पर ब्लॉग पेज दिखाई देने लगेंगे। जो कि आपके ब्लॉग पर आने वाले विजिटर के लिए मददगार तथा आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल दिलाने में मददगार साबित होगा।

***तो दोस्तों इस प्रकार हमने आज की इस पोस्ट में गूगल ऐडसेंस अप्रूवल पाने की तरफ अपना एक कदम बढ़ा दिया है। जिसमें हमने अपने ब्लॉग पर महत्वपूर्ण पेज को कैसे बनाएं? और कैसे उसे प्रदर्शित करें? यह जाना।

उम्मीद करते हैं दोस्तों - हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करेंगे। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर देंगे। क्योंकि, दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है। (इसे आप बार-बार भूल जाते हैं। 😌)

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post