भाषा सम्मान विजेताओं की सूचिBhasha Samman Winners List ] : भारतीय साहित्य अकादमी द्वारा सन 1996 में इस पुरस्कार की स्थापना की गई। इस पुरस्कार के अंतर्गत शुरुआती दौर में केवल उन व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता था - जिन्होंने गैर मान्यता प्राप्त भाषाओं के साहित्य में अपना योगदान दिया हो तथा सन 1999 से इस पुरस्कार के अंतर्गत कालजयी और मध्‍यकालीन साहित्य में योगदान देने वाले व्यक्तियों को भी शामिल कर लिया गया। आज किस पोस्ट में हम आपके सामने भाषा सम्मान विजेताओं की सूची प्रस्तुत कर रहे हैं।

भाषा सम्मान विजेताओं की सूचि - Bhasha Samman Award Winners List - Online Vidyalay
Bhasha Samman Award Winners List - Technical Prajapati

भाषा सम्मान विजेताओं की सूचि

दोस्तों भाषा सम्मान विजेता को पुरस्कार के तौर पर ₹100000 की धनराशि तथा एक फलक दिया जाता है। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष गैर मान्यता प्राप्त भाषाओं के साहित्य तथा कालजयी और मध्‍यकालीन साहित्य इन दो श्रेणियों में कुल 6 पुरस्कार दिए जा सकते हैं। हालांकि, सन 1996 में जब इस पुरस्कार की स्थापना की गई थी। तब केवल गैर मान्यता प्राप्त भाषाओं के साहित्य में अपना योगदान देने वाले 4 व्यक्तियों को ही सम्मानित किया जा सकता था। लेकिन, साहित्य अकादमी ने सन 1999 में कालजयी और मध्‍यकालीन साहित्य को इस पुरस्कार के साथ जोड़ लिया। तब से गैर मान्यता प्राप्त भाषाओं के साहित्य के लिए 4 तथा कालजयी और मध्‍यकालीन साहित्य के लिए 2 को मिलाकर कुल 6 पुरस्कार प्रदान किए जा सकते हैं। आइए दोस्तों अब हम भाषा सम्मान विजेताओं की सूची से रूबरू होते हैं।

जानकारी का स्त्रोत : साहित्य अकादमी अधिकृत वेबसाइट

भाषा सम्मान विजेताओं की सूचि
अ.क्रमांक पुरस्‍कार विजेता भाषा
2018
01 श्री. गगनेंद्र नाथ दाश कालजयी एवं मध्‍यकालीन साहित्‍य (पूर्वी क्षेत्र)
02 डॉ. शैलजा शंकर बापट कालजयी एवं मध्‍यकालीन साहित्‍य (पश्चिमी क्षेत्र)
03 श्री. हरिकृष्‍ण द्विवेदी हरियाणवी (संयुक्त रूप से प्रदत्त)
04 डॉ.(श्रीमती) शमीम शर्मा
2017
01 डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा 'अरुण' कालजयी एवं मध्‍यकालीन साहित्‍य (उत्‍तरी क्षेत्र)
02 श्री. जी. वेंकटसूब्‍बीह कालजयी एवं मध्‍यकालीन साहित्‍य (दक्षिणी क्षेत्र)
03 डॉ. हलधर नाग कोशली-संबलपुरी (संयुक्त रूप से प्रदत्त)
04 डॉ. प्रफुल्‍ल कुमार त्रिपाठी
05 श्री. एच. नेंगसांग पाइते
2016
01 डॉ. शेष आनंद मधुकर मगही
02 प्रो. मधुकर अनंत मेहेंदले कालजयी और मध्यकालीन साहित्य (पश्चिम)
03 डॉ. अमृत सोमेश्‍वर तुलु
2015
01 डॉ. आनंद प्रकाश दीक्षित कालजयी और मध्यकालीन साहित्य (उत्‍तरी)
02 श्री. नागल्‍ला गुरुप्रसाद राव कालजयी और मध्यकालीन साहित्य (दक्षिणी)
03 डॉ. निर्मल मिंज कुडुख
04 प्रो. लोजांग जम्‍सपाल लद्दाकी (संयुक्त रूप से प्रदत्त)
05 श्री. गिलोंग थुपस्‍तान पलदान
06 श्री. हरिहर वैष्‍णव हल्‍बी
07 डॉ. टी. आर. दामोदरन सौराष्‍ट्र(संयुक्त रूप से प्रदत्त)
08 श्रीमती. टी. एस. सरोजा सुंदराराजन
2014
01 श्री. आचार्य मुनिश्‍वर झा कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
02 प्रो. श्रीकांत बाहुलकर कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
03 श्री. चारु चंद्र पांडे कुमाउनी (संयुक्त रूप से प्रदत्त)
04 श्री. मथुरादत्‍त मठपाल
2013
01 डॉ. के. मीनाक्षी सुंदरम कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
02 डॉ. जसपाल सिंह कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
03 श्री. वसंत निरगुने भीली
2012
01 प्रो. सुमेरचंद केसरीचंद जैन कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
02 प्रो. सत्‍यबती गिरि कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
03 श्री. महादेव सावजी आंधेर (गुरुजी) वारली
04 प्रो. मोतीराज भाज्‍नु राठौड़ बनजारा/लंबाडी
(संयुक्त रूप से प्रदत्त)
05 डॉ. रामचंद्र रमेश आर्य
2011
01 डॉ. विश्‍वनाथ त्रिपाठी कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
02 डॉ. पुतुस्‍सेरी रामचंद्रन कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
03 प्रो. सोंदर सिंह मजाव खासी
2010
01 श्री. नारायण चंद्र गोस्वामी कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
02 श्री. हासु याज्ञिक कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
03 प्रो. टाबुराम टेड मिसिंग
04 श्री. आद्दंड सी. करियप्प कोडवा
(संयुक्त रूप से प्रदत्त)
05 श्रीमती. मंदिरा जया अप्पण्ण
2009
01 डॉ. गुरदेव सिंह कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
02 प्रो. के. श्रीराम मूर्ति कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
03 श्री. निरंजन चकमा चकमा
04 डॉ. गिरिजाशंकर राय राजवंशी
2008
01 स्व. सुरेन्द्रनाथ सतपथी कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
02 श्री. विश्वनाथ आनंदराव खैरे कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
03 श्री. विश्वनाथ पाठक अवधी
04 डॉ. रामनारायण शर्मा बुंदेली
(संयुक्त रूप से प्रदत्त)
05 डॉ. कैलाश बिहारी द्विवेदी
06 श्री. सुदामा प्रसाद ‘प्रेमी’ गढ़वाली
(संयुक्त रूप से प्रदत्त)
07 श्री. प्रेमलाल भट्ट
08 श्री. माधव जोशी ‘अश्क’ कच्छी
(संयुक्त रूप से प्रदत्त)
09 श्री. तेजपाल दर्शी शाह ‘तेज’
2007
01 प्रो. एस. शेट्टर कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
02 डॉ. शशिनाथ झा कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
03 डॉ. प्रत्यूष गुलेरी हिमाचली
(संयुक्त रूप से प्रदत्त)
04 डॉ. गौतमचंद शर्मा ‘व्यथित’
2006
01 श्री. हम्प. नागराजय्य कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
02 श्री. किलेनसोवा तलितेम्सु आओ आओ भाषा और साहित्य
03 श्री. वेटूरि आनंदमूर्ति कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
04 श्री. के. आर. सेतुरामन सौराष्ट्र भाषा और साहित्य
05 श्री. ताडा. सुब्रह्मण्यम
2005
01 डॉ. एल. बसवराजु कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
02 डॉ. नारायण हेमनदास समताणी कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
03 डॉ. डी. कोले अंगामी (टेनिदे)
04 श्री. बिदरसिं क्रौ करबी
2004
01 श्री. दु:खीश्याम पट्टनायक कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
02 श्री. कमलेश दत्त त्रिपाठी कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
03 प्रो. हीरालाल शुक्ल गोण्डी
04 श्री. विनोद कुमार नाइक हो
2003
01 श्री. केशवानंद देव गोस्वामी कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
02 श्री. मोहम्मद वारिस किरमानी कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
03 श्री. मंगत रवीन्द्र छत्तीसगढ़ी
04 श्री. बिहारी लकड़ा कुडु़ख
2002
01 श्री. माणिक धनपलवार कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
02 श्री. मधु राम बर’ बोडो
03 डॉ. राम प्रसाद सिंह मगही
2001
01 श्री. टी. कोटेश्वर राव कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
02 श्री. टी. वी. वेंकटाचल शास्त्री कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
03 श्री. मोहम्मद इस्राइल असर गोजरी
04 श्री. मोती बी. ए. भोजपुरी
2000
01 डॉ. जयकांत मिश्र कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
02 श्री. चिमनलाल शिवशंकर त्रिवेदी कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
03 श्री. कृष्ण पाटिल अहिराणी
04 श्री. पासङ् छिरिङ् लेपचा लेपचा
1999
01 प्रो. श्याम मनोहर पांडेय कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
02 डॉ. एस. वी. सुब्रह्मण्यन् कालजयी और मध्यकालीन साहित्य
03 डॉ. एम. एम. मुंडु मुंडारी
04 श्री. लेवेलीन आर. मराक गारो
1998
01 डॉ. भगवान दास कुबेरदास पटेल भीली
02 श्री. ताशी रबगियास लद्दाख़ी
03 श्री. दयानिधि मलिक कुई
1997
01 श्री. देवी सिंह खोङडुप खासी
02 श्री. जेम्स दोखुमा मिज़ो
03 डॉ. डोमन साहु ‘समीर’ संताली
1996
01 श्री. एम. आर. ठाकुर पहाड़ी
(संयुक्त रूप से प्रदत्त)
02 श्री. बंशी राम शर्मा
03 श्री. मंदार केशव भट्ट तुलु
(संयुक्त रूप से प्रदत्त)
04 श्री. के. जतप्पा राय
05 श्री. धरीक्षण मिश्र भोजपुरी
06 श्री. चंद्रकांत मुरासिंह काकबरोक

उम्मीद करते हैं दोस्तों - हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी। आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करेंगे। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर देंगे। क्योंकि, पता है ना दोस्तों - कमेंट बॉक्स आपका ही है।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post