Sirf 10 Minut Me Free Professional Blog Website Kaise Banaye? Kya Muft / Free Me Blog Website Banaya Ja Sakta Hai? भारत में कई लोग ''Blogging'' करना चाहते हैं। लेकिन, बहुत सारे लोग यह सोच कर पीछे हट जाते हैं; कि एक Blog या Website बनाने के लिए पैसे खर्च करने होंगे. हालांकि, ऐसी कोई बात नहीं होती। आप Free में भी ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं। आज की यह पोस्ट आपको इसी बारे में संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान कर रही है।

फ्री प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में - How to create a free professional blog Kaise banaen - ब्लॉगर की जानकारी - बिना किसी खर्च के मुफ्त ब्लॉग - बिंदास बोल हिंदी - Technical Prajapati
फ्री प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाये? सिर्फ 10 मिनट में - Technical Prajapati

दोस्तों भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहां सबसे अधिक लोग ब्लॉगिंग कर रहे हैं। ऐसे में YouTube या अन्य प्लेटफार्म से जब हमें ब्लॉगिंग के बारे में पता चलता है। तब हमारे मन में भी उत्सुकता निर्माण होती है कि - हमारा भी एक ब्लॉग हो या वेबसाइट हो। हालांकि, अधिकांश लोग यह सोच कर ही अपने विचार को बंद कर देते हैं; कि ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए पैसे खर्च करने होंगे। लेकिन, ऐसी कोई बात नहीं होती। आप बिना पैसे खर्च किए free professional blog बना सकते हैं।

दोस्तों कुछ लोग सिर्फ मजे के लिए ब्लॉगिंग करते हैं। लेकिन, कुछ लोग इसे अपना प्रोफेशन मानते हैं। जब आप एक ब्लॉग वेबसाइट बनाने के बारे में सोच रहे हैं; तो सबसे पहले आपको यह तय करना है कि - क्या आप केवल मजे के लिए ब्लॉगिंग करना चाहते हैं या आप ब्लॉगिंग को अपना प्रोफेशन बनाना चाहते हैं? जब आप इस बात के तह तक पहुंच जाते हैं कि - आप केवल मजे के लिए ब्लॉगिंग करना चाहते हैं; तो इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं होती। बस आप एक ब्लॉक बनाते हैं और जब मर्जी तब आर्टिकल लिखते हैं। जिसके पश्चात आपको खुशी की अनुभूति होती है। लेकिन, जब आप इस बात पर पहुंचते हैं कि - आप ब्लॉगिंग को अपना प्रोफेशन बनाना चाहते हैं; तो यहां आपको हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क करने की भी आवश्यकता होती है। आपको प्रत्येक आर्टिकल सोच समझ कर लिखना होता है। इसी के साथ बहुत सारी चीजों पर ध्यान देना होता है। ताकि, आपका वह आर्टिकल गूगल सर्च रिजल्ट में दिखाई दे और आपको आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल से ऑनलाइन कमाई हो सके।

दोस्तों मुख्यता यही दो कारण होते हैं कि - हम एक फ्री प्रोफेशनल ब्लॉग बनाना चाहते हैं। हालांकि, किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में जान लेना समझदारी का काम होता है; तो आइए शुरू से शुरुआत करते हैं और आपको ब्लॉगिंग के बारे में शुरुआती जानकारी देते हैं।

ब्लॉगिंग क्या है? What is blogging? in hindi

दोस्तों रोजमर्रा की जिंदगी में जब भी हमें कोई समस्या का सामना करना पड़ता है; तो आज digital जमाने में हम अपने पास उपलब्ध mobile phone को ओपन करके browser में समस्या को search करके समाधान पा लेते हैं। क्योंकि, हम सभी को पता है की - internet पर लगभग सभी सवालों का जवाब होता है। अब सवाल यह उठता है कि - Internet Per Sabhi Sawalo Ke Jawab Kaise Aate Hai? तो दोस्तों आपको बता दें यह सभी सवालों के जवाब अपने आप नहीं आते। जी हां! इन्हें आप और हम जैसे आम लोग ही इंटरनेट पर डालते हैं। जिसके लिए हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट का उपयोग करते हैं।

अपने ब्लॉग या वेबसाइट के जरिए इंटरनेट पर किसी भी समस्या के समाधान को लिखना या किसी जानकारी के बारे में लिखना ब्लॉगिंग कहलाता है।

यदि आप भी लिखने के शौकीन हैं और आप अपने शौक को अपने प्रोफेशन में बदलना चाहते हैं; तो आपके पास एक प्रोफेशनल ब्लॉग होना बेहद जरूरी है।

दोस्तों यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं की एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के लिए आप Wordpress।org (Paid) की सहायता ही लें। अगर आपके पास पैसे की कमी है और आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं; तो आपको इसकी शुरुआत free platform से भी कर सकते हैं। जी हां! इंटरनेट पर ऐसे कई सारे फ्री प्लेटफार्म है; जहां पर हम फ्री प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते हैं। हालांकि, Wordpress।org के मुकाबले हमें इन प्लेटफार्म पर कड़ी मेहनत करनी होती है।

***तो दोस्तों Blogging Kya Hai? के बारे में जानने के बाद आइए आपको बताते हैं - Internet Per Kaun Kaun Se Platform Free Professional Blog Banane Ki Anumati Dete Hai?

3 सर्वश्रेष्ठ मुफ्त ब्लॉग साइटें . 3 Best Free Blog Sites

दोस्तों जैसे कि हमने आपको बताया कि - भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जहां सबसे अधिक लोग ब्लॉगिंग करते हैं। आपको जानकर बेहद आश्चर्य होगा कि - अधिकतर लोग मुफ्त ब्लॉग साइटों का उपयोग करते हैं; जिसमें ब्लॉगर शीर्ष पर है। आमतौर पर इन मुफ्त ब्लॉग साइटों का उपयोग वही लोग करते हैं; जिनके पास पैसे की कमी है या जो ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं। खैर, आइए आपको बताते हैं इंटरनेट पर 3 सर्वश्रेष्ठ मुफ्त ब्लॉग साइटें (3 Best Free Blog Sites) कौन सी है?

3 सर्वश्रेष्ठ मुफ्त ब्लॉग साइटें - 3 Best Free Blog Sites -Technical Prajapati
3 सर्वश्रेष्ठ मुफ्त ब्लॉग साइटें - Technical Prajapati

1.ब्लॉगर.कॉम : ब्लॉगर जो Google की एक कंपनी है; यह सभी के लिए free blogging platform उपलब्ध कराती है। जिसकी सहायता से कोई भी आसानी से फ्री प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकता है। इसी के साथ यह हमें एक फ्री डोमेन भी प्रदान करता है। अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए हम ब्लॉग पर विज्ञापन भी पोस्ट कर सकते हैं। ब्लॉगर पर बनाए गए ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने और इमेज अपलोड करने की कोई सिमा नहीं है। विशेषताओं की अगर बात करें तो - ब्लॉग पर आने वाले विजिटर का विश्लेषण किया जा सकता है। गूगल ऐडसेंस की सहायता से कमाई की जा सकती है। किसी भी media attachment का समर्थन ब्लॉगर करता है। हालांकि, इस पर कोई customer help या Live chat का विकल्प नहीं होता। इसी के साथ सीमित थीम और लेआउट उपलब्ध होते हैं। लेकिन मजे की बात यह है कि - अगर आप HTML & Java के बारे में थोड़ा बहुत जानते हैं; तो आप अपने अनुसार अपने ब्लॉग को बहुत ही सुंदर डिजाइन कर सकते हैं।

2. वर्डप्रेस.कॉम : अगर आप एक portfolio website or online shopping store बनाना चाहते हैं; तो आप wordpress।com का उपयोग कर सकते हैं। यह एक वेबसाइट बिल्डर है। इसमें कई सारे प्लान होते हैं; आप free plan के तहत ब्लॉग या वेबसाइट तैयार कर सकते हैं। जिसमें आपको ब्लॉगिंग टूल का एक बड़ा सेट दिया जाता है; जो आपको ब्लॉग बनाने और सोशल मीडिया पर शेयर करने की अनुमति देता है। हम अपने ब्लॉग को पुनः संपादित कर सकते हैं और फिर से प्रकाशित भी कर सकते हैं। अगर विशेषताओं की बात करें तो - यह खोज इंजन के अनुकूल होता है। इसमें हम मीडिया को सीधे अपलोड कर सकते हैं या एंबेड कर सकते हैं। बिल्ट-इन सोशल शेयरिंग दिया गया होता है। वेबसाइट या ब्लॉग के अनुकूलन थीम्स होती है। साथ ही हमें कस्टम डोमेन जोड़ने की अनुमति भी प्राप्त करता है। हालांकि ब्लॉग में अधिक सुविधा पाने के लिए हमें paid plan खरीदना होता है।

3. विक्स.कॉम : wix.com एक Cloud आधारित वेबसाइट है; जो वेबसाइट, ब्लॉग, ऑनलाइन स्टोर आदि बनाने के लिए एक उत्तम प्लेटफार्म उभर कर सामने आया है। इसमें केवल आपको अपने ब्लॉग का नाम और सामग्री को लिखना होता है। इसके पश्चात अपने domain name से कनेक्ट करके साझा कर सकते हैं। यह एक से ज्यादा लेखकों को साइट पर लिखने की अनुमति देता है। अगर विशेषताओं की बात करें तो - इसमें ड्रैग एंड ड्रॉप की सुविधा दी गई होती है। हम अपने पसंद के फोंट भी अपलोड कर सकते हैं। इसी के साथ मीडिया गैलरी, स्क्रोल प्रभाव आदि ऑप्शन भी होते हैं। हालांकि, यह डोमेन प्रदान नहीं करता। अगर हम इस पर ब्लॉग बनाते हैं; तो हमें डोमेन का खर्च उठाना होगा।

***तो दोस्तों यदि उपलब्ध इन तीनों विकल्पों के बारे में सोचा जाए; तो wix.com पर हमें डोमेन का खर्चा करना होता है। wordpress.com पर भी अन्य सुविधाएं पाने के लिए पेड़ प्लान खरीदने होते हैं। लेकिन, blogger.com ही एकमात्र ऐसा प्लेटफार्म है, जो हमें बिना किसी खर्च के अनलिमिटेड कुछ भी करने की पूर्ण अनुमति देता है। हालांकि, आपको जो करना है; वो खुद ही करना है। अगर हमारे नजरिए से देखा जाए तो blogger.com ही फ्री प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के लिए सर्वोत्तम प्लेटफार्म फिलहाल के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध है; तो चलिए जानते हैं कि - Blogger.Com Par Kaise Free Professional Blog Banaye? सिर्फ 10 मिनट में!

Blogger.com पर कैसे बनाएं प्रोफेशनल ब्लॉग - सिर्फ 10 मिनट में!

दोस्तों प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने से पहले हमें कुछ बातों पर ध्यान देना होगा, ताकि ब्लॉगिंग क्षेत्र में हम निरंतर बने रहे। होता यूं है कि - अधिकतर लोग यूट्यूब के वीडियो या अन्य किसी प्लेटफार्म से ब्लॉगिंग के बारे में जानते हैं और उनकी कमाई देखकर ब्लॉगिंग करने के बारे में सोचते हैं। जी हां! आपका यह जो जोश आपको निरंतर रखना होगा, तभी आप इसमें कामयाब हो पाएंगे। 

आप इस बात को मान कर चलें कि - आपको सफल ब्लॉगर बनने के लिए अगले 3 साल तक बिना किसी वेतन के काम करना है। क्योंकि, दोस्तों जरा आप ही सोचिए ना - अगर मोहल्ले में 10 दुकाने पहले से ही उपलब्ध है और आपने भी दुकान खोली है; तो मोहल्ले के लोगों को आपके दुकान के अंदर क्या है? जानने में थोड़ा समय तो लगेगा ही। जैसे जैसे लोगों को पता चलेगा कि - आपके दुकान पर क्या मिलता है? तो धीरे-धीरे लोगों की भीड़ आपके दुकान पर भी जमने लगेगी। बिल्कुल इसी तरह आपके ब्लॉग के साथ भी होता है। लेकिन इससे पहले ही बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग से ऊब कर ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं। आपके साथ ऐसा ना हो इसीलिए, ब्लॉग बनाने से पहले नीचे दी गई बातों की पुष्टि कर लें।

  1. Kya Mai Blogging Ko Samay De Sakta Hu? - आपको अपने ब्लॉग के लिए रोज़ाना कम से कम 4 घंटे का समय देना होगा।
  2. Kya Mai Apne Blog Se Paise Kamana Chahta Hun? - हां, लेकिन पूर्णता काम करने के 3 वर्ष पश्चात।
  3. Kya Maine Tay Kar Liya Hai - Mujhe Kis Tarah Ke Artical Likhna Hai? - यह बेहद जरूरी है; जब आप Nich Blogging करना चाहता है।
  4. Kya Maine Tay Kar Liya Hai - Mere Blog Ka Naam Kya Hoga? - इसके लिए आपको थोड़ा रिसर्च करना होगा और अपने ब्लॉग के लिए एक यूनिक नाम सोचना होगा; जो 20 अक्षरों से अधिक न हो।
  5. Kya Maine Tay Kar Liya Hai - Mera Blog Kis Platform Par Hoga? - आप अपने ब्लॉग के अनुसार किसी भी प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं; हालांकि यहां हम आपको blogger.com ही suggest करेंगे।

***तो दोस्तों जब बात आती है गूगल के blogger.com फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ब्लॉग बनाने की - तो इसके लिए हमारे पास जीमेल आईडी होना आवश्यक है। जी हां! केवल जीमेल आईडी की सहायता से हम फ्री प्रोफेशनल ब्लॉग ब्लॉगर प्लेटफार्म पर बना सकता है। फ्री प्रोफेशनल ब्लॉग ब्लॉगर प्लेटफार्म पर बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1 : blogger.com पर जाएं।

Step 2 : Create Your Blog पर क्लिक करें।

फ्री प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में (Image-1) - Technical Prajapati
फ्री प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में (Image-1) - Technical Prajapati

Step 3 : अगर आपने ब्राउज़र में लॉगिन नहीं किया है; तो आपसे लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा। आप अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

Step 4 : जब आप सफलतापूर्वक लॉगिन कर लेते हैं; उसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है। जिसमें आपको लेफ्ट साइड ऊपर की ओर Create blog पर क्लिक करना है।

Step 5 : अब आपके सामने एक पॉपअप शो होगा, जिसमें आपको अपने ब्लॉग का नाम लिखना है और Next पर क्लिक कर देना है। यहां अब देख सकते हैं कि - हमारे ब्लॉग का नाम ''Technical Prajapati'' है।

फ्री प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में (Image-2) - BindTechnical Prajapati
फ्री प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में (Image-2) - Technical Prajapati

Step 6 : अब आपको अपने ब्लॉग के लिए URL बनाना है और Save पर क्लिक कर देना है। याद रहे आपका यूआरएल अधिक बड़ा नहीं होना चाहिए। इसी के साथ आपके ब्लॉग का नाम और यूआरएल मैच होना चाहिए। जैसे कि हमने अपने ब्लॉग का नाम ''Bindas Bol Hindi'' रखा है; तो हमारा यूआरएल bindasbolhindi होगा। हालांकि, इसका उपयोग किया जा चुका है। इसलिए हमने अपने ब्लॉग टाइटल से मिलता जुलता यूआरएल bindashindibol रखा है, जिसे आप नीचे दिए इमेज में देख सकते हैं।

फ्री प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में (Image-3) - Technical Prajapati
फ्री प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में (Image-3) - Technical Prajapati

Step 7 : बहुत खूब...! 🤩😍 हमने पूर्ण कर लिया अब हम अपने blogger dashboard पर रीडायरेक्ट हो चुके हैं।

फ्री प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में (Image-4) - Technical Prajapati
फ्री प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में (Image-4) - Technical Prajapati

Step 8 : हमारे द्वारा बनाया गया ब्लॉग वेबसाइट किस तरह दिखाई दे रहा है। देखने के लिए लेफ्ट साइड दिए गए विकल्पों को नीचे स्क्रॉल करें और View blog पर क्लिक करें। हमारे सामने हमारा ब्लॉग ओपन हो जाएगा।

फ्री प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में (Image-5) - Technical Prajapati
फ्री प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में (Image-5) - Technical Prajapati

***तो दोस्तों इस तरह हम केवल 10 मिनट से भी कम समय में फ्री प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते हैं। ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए ब्लॉगर डैशबोर्ड में लेफ्ट साइड +New post पर क्लिक करके आर्टिकल लिख सकते हैं।



इसे भी पढ़ें शायद आपको ब्लॉगिंग में कुछ मदद मिले.

① टॉप 5 - रिस्पॉन्सिव, एसईओ और मोबाइल फ्रेंडली फ्री ब्लॉगर थीम
② ब्लॉगर में ब्लॉग का टेंप्लेट कैसे चेंज करें? थीम इंस्टॉलेशन
③ न्यू ब्लॉगर्स के लिए - ब्लॉगस्पॉट पर बेसिक सेटिंग कैसे करें?
④ ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में क्यों और कैसे सबमिट करें?
⑤ Google Analytics क्या है? ब्लॉग को इससे कैसे जोड़ें? हिंदी मे




भारत के शीर्ष 5 ब्लॉगर | India's top five Blogger

दोस्तों किसी भी कार्य को, लक्ष्य को, गोल को पूर्ण करने के लिए हमारे सामने प्रेरणा स्थान होना चाहिए। इसलिए हम आपके सामने भारत के यशस्वी ब्लॉगर की एक सूची प्रस्तुत कर रहे हैं। ताकि आप जान सके कि - जब आप लंबे समय तक ब्लॉगिंग करते हैं; तो आप अपने ब्लॉग से कितना कमा सकते हैं।

ब्लॉगिंग में पैसा है। लेकिन, अगर आप चाहे कि - आप रातों-रात ब्लॉगिंग करके पैसे कमा लें और अमीर हो जाए; तो आपको बता दें, ऐसा बिल्कुल भी होने वाला नहीं है। आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है। जैसे कि हमारे देश में कई लोग ब्लॉगिंग करते हैं। उनमें से नीचे दिए गए यह पांच लोग जिन्होंने काफी मेहनत और लगन के साथ ब्लॉगिंग की है। यह सभी ब्लॉगर, ब्लॉगिंग से प्रत्येक महीने लाखों रुपए कमाते हैं। ब्लॉगिंग से हम भी लाखों रुपए कमा सकते हैं। लेकिन, हमें भी इनकी तरह कड़ी मेहनत और लगन के साथ ब्लॉगिंग करने की आवश्यकता होगी। आइए आपको बताते हैं - भारत / इंडिया के 5 सबसे बेहतरीन ब्लॉगर कौनसे हैं?

भारत के शीर्ष पांच ब्लॉगर
Sr.No Name (site) Working Since Monthly Income
01 Amit Agarwal (Labnol) 2004 $25K-$50K
02 Harsh Agarwal (ShoutMeLoud) 2008 $20K-40K
03 Shradha Sharma (YourStory) 2008 $20K(approx)
04 Abhijit Mukherjee (GuidingTech) 2008 $15K(approx)
05 Arun Prabhudesai (Trak.in) 2007 $15K +

दोस्तों जैसे कि - यह हमारे देश के सबसे बेहतरीन 5 ब्लॉगर है। आप देख पा रहे होंगे कि - इन्होंने कितनी कड़ी मेहनत और सहनशीलता के साथ काम किया होगा। अगर आप भी ब्लॉगिंग में सफल होना चाहते हैं; तो आपको भी इन्हीं की तरह मेहनत करने की आवश्यकता है। अपने प्रेरणा स्थान पर इन्हीं को टॉप ब्लॉगर्स  में से किसी एक को रखना होगा। हालांकि, अभी केवल हमारा ब्लॉग बना है। यदि आप भी प्रोफेशनल तरीके से ब्लॉगिंग करना चाहते हैं; तो हमें हमारे बनाए गए ब्लॉग में आवश्यक सेटिंग करने की आवश्यकता होगी। इसके बारे में हमारा अगला आर्टिकल आपके लिए प्रस्तुत किया जाएगा।

हम आपको ब्लॉगिंग के बारे में बताने में बहुत खुशी महसूस करते हैं। हम चाहते हैं कि आप ब्लॉगिंग में सफल हों। इसके लिए, हम आपके सामने सभी अंदर की जानकारी प्रस्तुत करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो; तो कृपया कमेंट बॉक्स में जानकारी के बारे में अपनी राय दें। यदि संभव हो - सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जानकारी साझा करें। ताकि आपके दोस्त भी आपको ब्लॉगिंग फील्ड में शामिल होकर कुछ बेहतर कर सकें।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post