न्यू ब्लॉगर के लिए ब्लॉगस्पॉट पर बेसिक सेटिंग कैसे करें? ताकि हमारा ब्लॉग सर्च इंजिन में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें। नए ब्लॉगर हमेशा इस गलती को करते हैं; की अपने ब्लॉग की सेटिंग किए बिना ही आर्टिकल लिखना शुरुआत कर देते हैं। ऐसे में उनकी सारी मेहनत बेकार साबित होती है और निरंतर ऐसे ही चलने पर कई ब्लॉगर ब्लॉगिंग से हारकर इसे छोड़ देते हैं। अगर आप नए ब्लॉगर हैं और ब्लॉगिंग क्षेत्र में कुछ बेहतर करने की चाहत रखते हैं; तो आपको स्टेप बाय स्टेप अपने ब्लॉगिंग सफर को जारी रखना होगा। ब्लॉगिंग क्षेत्र में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। हमें अपनी हिम्मत हमेशा बनाए रखनी है। खैर, अगर आप नए ब्लॉगर हैं; तो अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में बेहतर प्रदर्शन कराने के लिए आपको ब्लॉगस्पॉट पर बेसिक सेटिंग कैसे करें? के बारे में जानना होगा आज की यह पोस्ट इसी बारे में संपूर्ण जानकारी दे रही है।

न्यू ब्लॉगर्स के लिए basic setting - Technical Prajapati
न्यू ब्लॉगर्स के लिए - ब्लॉगस्पॉट पर बेसिक सेटिंग कैसे करें? - Technical Prajapati

नए ब्लॉगर अक्सर क्या गलती करते हैं?

ज्यादातर ब्लॉगर ब्लॉगिंग क्षेत्र में यूट्यूब के वीडियो देखकर आते हैं। वहां कई ब्लॉगर्स ने अपनी कमाई के वीडियो बनाकर डाले हैं। ज्यादातर लोग उनकी कमाई देखकर प्रभावित होते हैं और ब्लॉगिंग क्षेत्र में बिना कुछ सोचे समझे कूद पड़ते हैं। जी हां! यह एक आम बात है; क्योंकि, अगर मैं अपनी बात करूं तो मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था।

दोस्तों एक उदाहरण के साथ इसे समझते है। आपको एक कुएं के पास लेकर जाया जाता है और आपको कहा जाता है कि - आप इसमें कूद जाओ; कुए के अंदर खजाना है। एक समझदार आदमी सबसे पहले उसकी पूर्ण सच्चाई क्या है? जानने की कोशिश करेगा। अगर यह सच है; तो यह कुआं कितना गहरा है? खजाना कितनी दूर है? खजाने को आसानी से कैसे निकाला जा सकता है? इन सभी सवालों के जवाब ढूंढेगा और उसी के बाद आगे कदम बढ़ाएगा।

जी हां! दोस्तों बिल्कुल इसी प्रकार हमें भी ब्लॉगिंग क्षेत्र में कूदने से पहले इन सभी सवालों के जवाब ढूंढना चाहिए था। की क्या सच में ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं? अगर हां! तो इसके लिए कितना समय लगेगा? हमें कितना वक्त बिताना होगा? आसानी से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? ब्लॉगिंग में अपने परफॉर्मेंस को कैसे सुधारा जा सकता है? आदि। पर हमने केवल जोश में आकर ब्लॉग बना लिया और आर्टिकल लिखने शुरु कर दिए। यही हमारी सबसे बड़ी गलती है और हर नया ब्लॉगर अक्सर इस गलती को जरूर दोहराता है। क्योंकि, ब्लॉगिंग क्षेत्र के बारे में उसे कुछ भी नहीं पता होता कि - कैसे सर्च इंजन काम करता है? कैसे वह अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में दिखा सकता है? कैसे वह अपने आर्टिकल को सर्च रिजल्ट में ऊपर ला सकता है? इसके लिए आवश्यक सेटिंग करनी होती है। लेकिन नया ब्लॉगर केवल आर्टिकल लिखने पर ही जोर देता है।

खैर, गलती तो हमसे हो चुकी है। लेकिन, अभी भी हम अपनी गलती को सुधार सकते हैं और अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में दिखा सकते हैं। साथ ही साथ लिखे गए आर्टिकल को भी सर्च रिजल्ट में ऊपर की ओर ला सकते हैं। आइए आपको बताते हैं - ब्लॉगस्पॉट पर बेसिक सेटिंग क्यों करना चाहिए?

ब्लॉगस्पॉट पर बेसिक सेटिंग क्यों करना चाहिए?

शायद! आपको इस बारे में पता ही होगा कि - भारत में सबसे ज्यादा ब्लॉगर उपलब्ध है। सारे ब्लॉगर हिंदी में या अंग्रेजी या अन्य भाषाओं में ब्लॉगिंग करते हैं। अगर केवल हम भारत की बात करें; तो 5 मिलियन (50 लाख +) से ज्यादा आर्टिकल रोजाना पब्लिश किए जाते हैं। यह बिल्कुल मुमकिन है कि - आप जो आर्टिकल लिख रहे हैं; उसी आर्टिकल को दूसरा कोई ब्लॉगर लिख रहा हो या लिख चुका हो। ऐसे में अगर आप आर्टिकल पब्लिश करते हैं और आपका आर्टिकल गूगल के सर्च रिजल्ट में 10वें पेज पर दिखाई देता है; तो आपके आर्टिकल लिखने का आपको कोई फायदा नहीं होगा। क्योंकि वहां तक कोई जाएगा ही नहीं। अगर आपने अपने ब्लॉग पर बेसिक सेटिंग नहीं की है; तो आपका ब्लॉग गूगल सर्च रिजल्ट में नाम डालने के बाद भी नहीं दिखाई देता है। ऐसे में कैसे आपके ब्लॉग पर कोई विजिटर आ सकता है? अगर कोई विजिटर आपके ब्लॉग पर आता ही नहीं है; तो गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद भी आप अपने ब्लॉग से कुछ भी नहीं कमा पाएंगे और ब्लॉग्गिंग से ऊब कर ब्लॉगिंग छोड़ने का विचार करने लगेंगे।

हां! लेकिन, जब आप ब्लॉगस्पॉट पर अपने ब्लॉग के लिए बेसिक सेटिंग कर लेते हैं। उसके पश्चात आपका ब्लॉग गूगल सर्च रिजल्ट में दिखाई देता है। इसी के साथ आपके ब्लॉग पर एक नया फीचर ऐड हो जाता है। जिसमें आप प्रत्येक आर्टिकल के लिए सर्च डिस्क्रिप्शन लिख सकते हैं। इससे होता यह है कि - जब भी कोई व्यक्ति गूगल पर आपके ब्लॉग के आर्टिकल के संबंध में कुछ खोजता है; तो गूगल उसे जो परिणाम दिखाता है, उसमें आपका ब्लॉग भी होता है। अब यह पूर्णतः आप पर निर्भर करता है कि - आप अपने प्रत्येक आर्टिकल के लिए किस तरह का सर्च डिस्क्रिप्शन लिखते हैं।

***तो दोस्तों अब आपको पता चल ही गया होगा कि - हमें अपने ब्लॉग पर बेसिक सेटिंग क्यों करनी चाहिए? आइए अब हम आपको बताते हैं कि - यह सेटिंग हम कैसे कर सकते हैं / करेंगे?

ब्लॉगस्पॉट पर बेसिक सेटिंग कैसे करें?

दोस्तों हम आपको यहां ब्लॉगस्पॉट ब्लॉग के लिए संपूर्ण सेटिंग बता रहे हैं। आपको इस सेटिंग को स्टेप बाय स्टेप जैसे बताया गया है; बिल्कुल वैसे ही करना है। हालांकि, जहां आपको चेंज करने के लिए कहा जाएगा। वहां आप अपने हिसाब से चेंज कर सकते हैं। तो चलिए ब्लॉगर के नए डैशबोर्ड पर ब्लॉग की सेटिंग की शुरुआत करते हैं। इसके लिए आपको अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर जाकर लेफ्ट साइड दिए गए ऑप्शन में सेटिंग पर क्लिक करना होगा। इसी के साथ नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Basic

Title
यहां आपके ब्लॉग का नाम होगा। यदि आप ब्लॉग का नाम चेंज चाहते हैं; तो ही इसे चेंज करें, अन्यथा कुछ मत करें।

Description
यहां आप आपको अपने ब्लॉग के बारे में लिखना हैं कि - आपके ब्लॉग पर किस तरह की सामग्री पब्लिश की जाती है। आपके ब्लॉग में क्या है? (ज्यादा से ज्यादा 500 अक्षरों में)

Blog language
English 👈 इस पर क्लिक करें। यदि आप अपने ब्लॉग की भाषा को चेंज करना चाहते हैं। ऐसा जरुरी नहीं है कि - अगर आप हिंदी में लिख रहे हैं; तो आपको हिंदी ही सेट करना है; आप इसे अंग्रेजी भी रहने दे सकते हैं। अपने आवश्यकता अनुसार भाषा का चयन करें।

Adult content

अगर आपके ब्लॉग पर एडल्ट कंटेंट नहीं है; तो इसे ऑफ ही रहने दें।

Google Analytics property ID
अपने गूगल एनालिटिक्स अकाउंट में लॉगिन करें और अपने ब्लॉग के लिए आपने जो प्रॉपर्टी आईडी बनाई है; उसे यहां दर्ज करें। Google Analytics Property ID कुछ इस तरह दिखाई देगी 👉 (UA-123456789-01)

Favicon
👆 इस पर क्लिक करने से पहले आप अपने ब्लॉग के लिए एक लोगों बना ले। याद रहे आपका लोगो पूर्ण चौकोन ही होगा। लोगो साइज (200 x 200px, 250 x 250px or 500 x 500px) ही होना चाहिए। जब आप Favicon पर क्लिक करते हैं; तब एक नया पेज ओपन होता है। जिस पर आपको अपने ब्लॉग के लोगों को अपलोड कर देना है; यह बेहद जरूरी है।


Privacy

Visible to search engines

इसे जरूर ऑन करें; बाय डिफॉल्ट यह ऑन ही होता है। यह आपके ब्लॉग को सर्च इंजन में खोजने की अनुमति देता है।


Publishing

Blog address
यहां आपको अपने ब्लॉग का एड्रेस / यूआरएल दिखाई देता है। याद रहे यदि आप इसमें बदलाव करना चाहते हैं; तो ही इसे करें। अगर आपके ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल चुका है; तो इसे भूल कर भी ना करें। अन्यथा आप अपने गूगल ऐडसेंस अकाउंट से हाथ धो बैठेंगे। यानी आपको एक बार फिर अप्रूवल लेना होगा। ब्लॉग का टाइटल अगर आपने चेंज किया है और आप चाहते हैं कि - यूआरएल भी उसी टाइटल के अनुसार हो; तो आप अपने अनुसार बदलाव करें अन्यथा ना करें।

Custom domain
👆 जब आप कस्टम डोमेन का उपयोग कर रहे हैं या करना चाहते हैं; तो इस पर क्लिक करके ऑन करें। याद रहे इसके लिए आपके पास एक कस्टम डोमेन होना आवश्यक है। इसकी एक बहुत बड़ी प्रक्रिया होती है। फिलहाल के लिए हम इसे आप को ऑफ रखने की सलाह देंगे; क्योंकि, पहले हम अपनी सेटिंग को पूर्ण करने वाले हैं।

Fallback subdomain
Redirect domain



HTTPS

HTTPS redirect

इसे जरूर ऑन करें; क्योंकि, यह बताता है कि - आपका ब्लॉग सिक्योर है।


Permissions

Blog admins and authors
👆 दोस्तों इस पर क्लिक करके आप ने जिन्हें अपने ब्लॉग में काम करने के लिए इनवाइट किया है। उन्हें ऑथर या एडमिन बना सकते हैं। इसके नीचे ब्लॉग के एडमिन और ऑथर्स का नाम होता है।

Pending author invites
👆 इस पर क्लिक करके आप यह जान सकते हैं कि - आपने जिसे ब्लॉग पर काम करने के लिए इनविटेशन भेजा है। क्या उन्होंने उसे स्वीकार किया है या नहीं? अगर स्वीकार किया है; तो इस पर क्लिक करने पर आपको वहां पर कुछ नहीं दिखाई देगा।

Invite more authors
👆 जब आप इस पर क्लिक करते हैं; तब आप अपने ब्लॉग पर काम करने के लिए लेखकों को इनविटेशन भेजते हैं। इसके लिए आप उनके जीमेल आईडी यहां दर्ज करते हैं। आप जितने चाहे उतने लेखक अपने ब्लॉग के लिए जोड़ सकते हैं।

Reader access
👆 जब आप इस पर क्लिक करते हैं; तब आप यह सेट करते हैं कि - आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल कौन पढ़ सकता है? नॉर्मल हम Public यानी सभी लोग पढ़ सकते हैं पर इसे सेट करते हैं। लेकिन, यदि आप चुनिंदा लोगों के लिए आर्टिकल लिख रहे हैं; तो इस पर क्लिक करके आप Private to authors या Custom readers अपने अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण नोट : जब आप इसे Public पर सेट करते हैं; तब नीचे दिए गए तीन ऑप्शन आपको डिसएबल दिखाई देते हैं। हालांकि, जब आप पब्लिक के बजाय किसी दूसरे विकल्प को चुनते हैं; तब आप नीचे दिए गए ऑप्शन को एक्टिव पाते हैं और उस पर क्लिक करके आप अपने अनुसार चुनिंदा रीडर्स को जोड़ सकते हैं।

Custom readers
No custom readers

Pending custom reader invites
No pending invites

Invite more readers


Posts

Max posts shown on main page
यहां हम बताते हैं कि - हमारे ब्लॉग के होम पेज पर कितने आर्टिकल दिखाई देंगे; नॉर्मली हम इसे 7 पर रखते हैं। 7 से अधिक और 5 से काम पोस्ट होम पेज पर ना दिखाएं।

Archive frequency
Monthly

Post template (optional)
👆 यदि आप अपने ब्लॉग पर खास तरह के एक ही जैसे दिखने वाले आर्टिकल लिखने वाले हैं; तो अपने काम को आसान बनाने के लिए आप एक लेआउट बना सकते हैं और उसका कोड आप इस पर क्लिक करके पेस्ट कर दें। इससे यह होता है कि - जब भी आप नया आर्टिकल लिखने के लिए न्यू पोस्ट पर क्लिक करते हैं; तो पहले से ही वहां आपको आर्टिकल का फॉर्मेट दिखाई देगा। आपको बस इमेज की जगह इमेज और टेक्स्ट की जगह टेक्स्ट लिखने का काम होता है।

Image lightbox


Ideas panel



Comments

Comment location
Embedded 👈 इसका मतलब है कि - आपका कमेंट बॉक्स किस तरह दिखाई देगा। यहां आपको कई सारे ऑप्शन मिलते हैं; इसे embedded पर ही रहने दें या सेट करें।

Who can comment?
Anyone (including anonymous) 👈 यह सेट करने से आपके आर्टिकल्स पर अधिक कमेंट आने की संभावना बढ़ जाती है।

Comment moderation
Always 👈 जब आप इसे सिलेक्ट करते हैं; तब आप अपने ब्लॉग पर होने वाले स्पैम कमेंट को रोक सकते हैं।

For posts older than
28 days

Email moderation requests to
👆 इस पर क्लिक करके आप अपनी जीमेल आईडी को डाल दें।

Reader comment captcha
Show word verification for readers who comment


Comment form message
इस पर क्लिक करके आप अपने विजिटर को कमेंट करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। आप यहां कुछ लिख सकते है; जिससे उसे पढ़ने के बाद लोग कमेंट करें।


Email
नोट : इस पार्ट में कुछ ना करें।


Formatting

Time zone
(GMT+05:30) India Standard Time – Kolkata
अगर आप भारत में रहते हैं; तो यह सिलेक्ट करें।

Date header format
Wednesday, November 18, 2020
ऊपर दिखाया गया डेट फॉरमैट सिलेक्ट करें।।

Archive index date format
Month (Current) 2021

Timestamp format
Wednesday, November 18, 2020
ऊपर दिखाया गया डेट फॉरमैट सिलेक्ट करें।।

Comment timestamp format
Wednesday, November 18, 2020
ऊपर दिखाया गया डेट फॉरमैट सिलेक्ट करें।।


Meta tags

Enable search description

इसे ऑन करें। इसे ऑन करने के बाद आपके ब्लॉगर के पोस्ट एडिटर में एक नया ऑप्शन एड हो जाता है। जिसकी सहायता से आप प्रत्येक आर्टिकल के लिए सर्च डिस्क्रिप्शन लिख सकते हैं। इस ऑप्शन को आप लैपटॉप या डेस्कटॉप पर पोस्ट एडिटर के राइट साइड सबसे नीचे से दूसरे स्थान पर देख सकते हैं।

Search description
जब आप अपने ब्लॉग को सर्च रिजल्ट में दिखाना चाहते हैं; तो आपको अपने ब्लॉग के बारे में यहां 150 अक्षरों में बताना होगा।


Errors and redirects

Custom 404
कभी-कभी हम अपने ब्लॉग के किसी पेज या आर्टिकल को डिलीट कर देते हैं। ऐसे में अगर कोई विजिटर हमारे उस आर्टिकल या पेज पर विजिट करता है; तो उसे वहां कुछ नहीं दिखाई देता। यह हमारे ब्लॉग के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता। विजिटर को वहां कुछ ना दिखाई देने से बेहतर है कि - उसे वहां 404 एरर दिखाया जाए। इसके लिए हम एक एचटीएमएल पेज बनाकर सभी कोड को Custom 404 पर क्लिक करके ऐड कर देते हैं। नॉर्मली ब्लॉगर के हर टेंप्लेट पर यह डिफॉल्ट होता ही है; इसलिए आप यहां कुछ ना करें।

Custom redirects
कभी-कभी हम अपने ब्लॉग के किसी पेज या आर्टिकल को डिलीट कर देते हैं। ऐसे में अगर कोई विजिटर हमारे उस आर्टिकल या पेज पर विजिट करता है; तो उसे वहां कुछ नहीं दिखाई देता। इस पर क्लिक करके आप डिलीट किए गए यूआरएल को किसी दूसरे यूआरएल पर रीडायरेक्ट कर देते हैं। जिस वजह से आपके ब्लॉग पर किसी तरह का एरर आने से बचाया जा सकता है।


Crawlers and indexing

Enable custom robots.txt


Custom robots.txt
👆 इस पर क्लिक करके नीचे दिया गया कोड डालें। कोड में yourblog.blogspot.com की जगह अपने ब्लॉग के यूआरएल को एडिट करना ना भूलें।

User-agent: Mediapartners-Google
Disallow:

User-agent:*
Disallow: /search
Allow: /

Sitemap: https://yourblog.blogspot.com/sitemap.xml


Enable custom robots header tags
इसे ऑन करें।


Home page tags
👆 इस पर क्लिक करके all और noodp को ऑन करें।


Archive and search page tags
👆 इस पर क्लिक करके noindex और noodp को ऑन करें।


Post and page tags
👆 इस पर क्लिक करके all और noodp को ऑन करें।


Google Search Console
👆 अपने ब्लॉग वेबसाइट को गूगल वेबमास्टर टूल या गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करने के लिए यहां क्लिक करें।


Monetisation
नोट : यदि गूगल ऐडसेंस की तरफ से आपको अप्रूवल मिल चुका है; तो ही नीचे दी गई सेटिंग करें। अन्यथा कुछ ना करें।

Enable custom ads.txt


Custom ads.txt
👆 इस पर क्लिक करके नीचे दिया गया कोड डालें। याद रहे pub- के आगे आपको अपना पब्लिशर आईडी डालना है।
google.com, pub-YOUR_PUBLISHER_ID, DIRECT, f08c47fec0942fa0


Manage blog

Import content
👆 इस पर क्लिक करके आप आर्टिकल इंपोर्ट कर सकते हैं।

Back up content
👆 इस पर क्लिक करके आप अपने ब्लॉग का बैकअप ले सकते हैं।

Videos from your blog
👆 इस पर क्लिक करके नीचे दिया गया कोड डालें। याद रहे pub- के आगे आपको अपना पब्लिशर आईडी डालना है।

Remove your blog
👆 इस पर भूलकर भी क्लिक ना करें। इस पर क्लिक करने के बाद आप से कंफर्म करने के लिए कहता है कि - क्या आप सच में अपने ब्लॉग को डिलीट करना चाहते हैं?


Site feed

Allow blog feed
Full

Blog post feed
Full

Blog comment feed
Full

Per-post comment feeds
Full

Post feed redirect URL
👆 इस पर क्लिक करके आप feedburner पर प्राप्त अपने ब्लॉग का फीड यूआरएल एंटर करें।

Post feed footer
यहां कुछ ना करें

Title and enclosure links

बंद ही रहने दें


General

Use Blogger draft


User profile
👆 इस पर क्लिक करके आप अपने ब्लॉगर प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं।



इसे भी पढ़ें शायद आपको ब्लॉगिंग में कुछ मदद मिले।

1. ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में क्यों और कैसे सबमिट करें?
2. Google Analytics क्या है? ब्लॉग को इससे कैसे जोड़ें? हिंदी मे
3. बिंग वेबमास्टर टूल क्या है? ब्लॉगर ब्लॉग को इससे कैसे जोड़े?
4. Feedburner क्या है? ब्लॉग को इससे क्यों और कैसे जोड़ें?
5. ब्लॉगर में ब्लॉग का टेंप्लेट कैसे चेंज करें? थीम इंस्टॉलेशन


***तो दोस्तों इस प्रकार आप अपने ब्लॉगस्पॉट ब्लॉग के लिए बेसिक सेटिंग कर सकते हैं। इसका फायदा आपको बहुत जल्द देखने को मिलेगा। गूगल सर्च में आपका ब्लॉग दिखने लगेगा। इसी के साथ आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल में अगर आप सर्च डिस्क्रिप्शन का उपयोग करते हैं; तो आपके आर्टिकल भी गूगल सर्च रिजल्ट में दिखेंगे।

ब्लॉगिंग के बारे में आपको बता कर हमें बेहद खुशी की अनुभूति होती है। हम चाहते हैं कि - आप ब्लॉगिंग में सफल हो। हम इसके लिए आपके सामने अंदर की सभी जानकारियां आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो; तो कमेंट बॉक्स में जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर दें। अगर हो सके तो - अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जानकारी को शेयर करें। ताकि आपके दोस्त भी ब्लॉगिंग क्षेत्र में आपके साथ मिलकर कुछ बेहतर कर सकें।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post