नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, Axis Pay Bhim UPI लेकर आ गया है, आप सभी के लिए 750/- रुपया कैशबैक / Month

एक्सिस भीम यूपीआई ऑफर | एक ट्रांसक्शन का मिलेगा 25 रुपया technical prajapati
एक्सिस भीम यूपीआई ऑफर | एक ट्रांसक्शन का मिलेगा 25 रुपया
***इस ऑफर को आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Axis Bank के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।

Click here⇒  axispaybhimupioffer.com

नोट : - यह ऑफर समाप्त हो गई है। 
जी हाँ दोस्तों, यह ऑफर Axis Pay की ऑफिसियल ऑफर है। इस ऑफर के तहत आप सभी को 750/- रुपया कैशबैक / Month मिलेगा। वह भी सीधे आपके बैंक अकाउंट में। चाहे आपका बैंक अकाउंट एक्सिस बैंक में हो या नहीं। यह ऑफर सभी बैंक धारकों के लिए खुला है। इस ऑफर को अप्लाई करने के लिए आपको Axis Pay Bhim UPI एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।

Download link:- ⇒  bhim axis pay aplication [Admin Removed link]

Application को डाउनलोड करने के बाद Application को ओपन करे और जो मोबाइल नंबर आपके बैंक में लिंक हो उस नंबर से एंटर हो जाये। आपको अपना UPI Id मिल जायेगा।


पैसे कमाने से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।



***इसे भी पढ़ें शायद आपको पसंद आए***
☛ Paytm और ABPB ने लांच किया यह यूपीआई ऑफर | 1 ट्रांसक्शन ₹25
☛ Paytm ने किया नया ऑफर लॉन्च | इस ऑफर से कमाए ₹7500 कैशबैक


750/- रुपया कैशबैक / Month कैसे मिलेगा ??
दोस्तों यह ऑफर दो पार्ट में डिवाइड है।
500 + 250 = 750

1 ] ₹500 कैशबैक पाने के लिए
  • ₹500 कैशबैक पाने के लिए आपको 20 यूनिक ट्रांजैक्शन करने होंगे।
नोट :- यूनिक ट्रांजैक्शन का मतलब है कि आपने एक्सिस पे भीम यूपीआई आईडी से उस यूपीआई आईडी पर पैसे ट्रांसफर ना किया हो।
  • कम से कम ₹100 ट्रांसफर करें।
  • 20 ट्रांजैक्शन X ₹25 = ₹500
2 ] ₹250 कैशबैक पाने के लिए
  • ₹250 पाने के लिए आपको 1 महीने में 100 ट्रांजैक्शन करने हैं। 
  • कम से कम ₹10
नोट :- यह ट्रांजैक्शन आप एक यूपीआई आईडी पर भी कर सकते हैं।  

***अगर एक महीने में 100 ट्रांजैक्शन ना हुए तो 
  1. 25 ट्रांसक्शन से ज्यादा पर 50 ट्रांसक्शन  से कम हो तो 100/- रुपया मिलेंगे। 
  2. अगर 50 ट्रांसक्शन से ज्यादा पर 100 ट्रांसक्शन से कम तो आपको 200/- रुपया मिलेंगे।
  3. अगर आप पुरे 100 ट्रांसक्शन कर लेते है तो आपको पुरे 250/- रुपया मिलेंगे।


यह ऑफर 31 मार्च 2019 तक वैध है।



तो दोस्तों, जाइए और अभी एक्सिस पे भीम यूपीआई एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और कैशबैक का आनंद लें।

उम्मीद करते हैं दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी। अगर जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर दें, क्योंकि दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post