नमस्कार दोस्तों
पिछली पोस्ट में हमने Whatsapp के कुछ फीचर्स की बात की थी।
जैसे.-
1)Font Changing
2)Creating Group & Broadcast
3)Account Management
☛ Paytm ने किया नया ऑफर लॉन्च | इस ऑफर से कमाए ₹7500 कैशबैक
पिछली पोस्ट में हमने Whatsapp के कुछ फीचर्स की बात की थी।
जैसे.-
1)Font Changing
2)Creating Group & Broadcast
3)Account Management
- Privacy
- Sequarity
- Two-Step Verification
- How To Change Whatsapp Number
- How To Delete Whatsapp
आदि,
जानिए Whatsapp ट्रिक्स तथा नॉलेज पार्ट -2 हिंदी में |
आज की यह पोस्ट भी आपके लिए व्हाट्सएप के बारे में जानकारी देने वाली है। जिससे आपका व्हाट्सएप नरेश बढ़ेगा और आप एक अच्छे व्हाट्सएप यूजर बनाने में कामयाब होंगे। अगर आपने हमारा पिछला आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।
⇓⇓⇓
पैसे कमाने से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
***इसे भी पढ़ें शायद आपको पसंद आए***
☛ Paytm और ABPB ने लांच किया यह यूपीआई ऑफर | 1 ट्रांसक्शन ₹25***इसे भी पढ़ें शायद आपको पसंद आए***
☛ Paytm ने किया नया ऑफर लॉन्च | इस ऑफर से कमाए ₹7500 कैशबैक
क्या व्हाट्सएप हैक होता है ?
कई सारे मेरे दोस्त हमेशा मुझसे इस बात को पूछते हैं कि - भाई क्या व्हाट्सएप हैक हो सकता है। और मैं हमेशा उनसे यही बात कहता हूं कि भाइयों व्हाट्सएप और फेसबुक को हैक करना इतना आसान नहीं है तब तक जब तक आपके पास उनके सिस्टम को टक्कर देने वाली सिस्टम ना हो। खैर जरा आप ही सोचो दोस्तों पूरी दुनिया का डाटा जिसके पास है क्या उसकी सिस्टम ऐसी होगी कि कोई भी एरा गैरा नत्थू खैरा हैक कर दें। शायद यह पॉसिबल नहीं फिर भी डिजिटल दुनिया है यहाँ कुछ भी हो सकता है। इसीलिए हमें हमेशा सतर्क रहना जरूरी है।
व्हाट्सएप वेब क्या होता है ?
बहुत सारे वीडियोस यूट्यूब पर उपलब्ध है। जो आपको बताते हैं कि - व्हाट्सएप हैक हो सकता है और उन सभी वीडियो में कॉमन बात व्हाट्सएप वेब होता है। दोस्तों व्हाट्सएप वेब देखा जाए तो व्हाट्सएप का ही एक फीचर है। व्हाट्सएप अपने यूजर को मुश्किल समय में इसे यूज करने की सर्विस देता है। इसीलिए यूट्यूब पर दिए गए वीडियोस पर भरोसा ना करें। मैं आपसे अभी भी यही कहूंगा कि व्हाट्सएप को आसानी से हैक नहीं किया जा सकता। आइए आपको बताते हैं व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल कब और कैसे किया जाता है।
दोस्तों जैसे कि यह एक व्हाट्सएप का फीचर है। इसका मतलब व्हाट्सएप ने किसी कारण हेतु इसे व्हाट्सएप में दिया है। दोस्तों दरअसल व्हाट्सएप ने हमें यह फीचर इसलिए दिया है ताकि कभी भविष्य में कभी हमारी मोबाइल की बैटरी खत्म होने वाली हो और हमें व्हाट्सएप का उपयोग करना हो, तो हम बिना किसी लॉगइन के दूसरे मोबाइल में अपना व्हाट्सएप चला सके। जिसके लिए एक छोटी सी प्रोसेस है उसे हमें फॉलो करना होता है। आइए आपको बताते हैं कैसे आप व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल कर पाएंगे।
***इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपके पास दो मोबाइल की जरूरत है।***
- आप जिस मोबाइल में अपने व्हाट्सएप अकाउंट को ओपन करना चाहते हैं। उस मोबाइल में आप गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सएप वेब एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले या इस https://web.whatsapp.com/ यूआरएल पर क्लिक करें।
- जब आप गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं या ऊपर दिए गए लिंक पर विजिट करते हैं, तो आपके सामने एक क्यूआर कोड दिखाई देने लगेगा।
- अब आप दूसरे मोबाइल में अपने व्हाट्सएप अकाउंट को ओपन करें और राइट साइड ऊपर की और तीन बिंदुओं पर क्लिक करके व्हाट्सएप वेब पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक क्यू आर कोड स्कैनर दिखाई देने लगेगा इसे आप उस क्यूआर कोड को स्कैन कर ले।
- थोड़ी लोडिंग की प्रक्रिया पूरी होते ही आपका व्हाट्सएप अकाउंट उस दूसरे मोबाइल में बिना आपके किसी लॉगिन किए शुरू हो जाएगा। आप व्हाट्सएप जैसा ही आनंद व्हाट्सएप वेब के जरिए ले सकेंगे।
कैसे पता करें कि हमारा व्हाट्सएप किसी दूसरे मोबाइल में ओपन है या नहीं ?
दोस्तों इसे हम दो तरीकों से जान सकते हैं कि हमारा व्हाट्सएप अकाउंट दूसरे मोबाइल में ओपन है या नहीं, आइए जानते हैं।
पहला तरीका :- जब आप अपना व्हाट्सएप ओपन करते हैं और आपसे दोबारा लॉगिन करने के लिए कहा जाता है तो आप समझ लीजिए कि आपका व्हाट्सएप दूसरे मोबाइल में ओपन है। क्योंकि दोस्तों व्हाट्सएप एक अकाउंट को दो डिवाइस में यूज करने की परमिशन नहीं देता। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है जैसे ही आप अपने व्हाट्सएप में लॉगिन कर लेंगे तो जहां भी आपका व्हाट्सएप ओपन था वहां से लॉग आउट हो जाएगा। इससे बचने के लिए आप अपना टू स्टेप वेरीफिकेशन अनेबल कर सकते हैं। टू स्टेप वेरीफिकेशन कैसे करें यह हमने आपको पिछले आर्टिकल में बताया है।
दूसरा तरीका :- इसमें आपका व्हाट्सएप नॉर्मल तरीके से चलेगा। अगर आपको पता करना है कि आपका व्हाट्सएप किसी दूसरे मोबाइल में ऑन है या नहीं। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करें और राइट साइड ऊपर की ओर दिए गए तीन बिंदुओं पर क्लिक करके व्हाट्सएप वेब पर क्लिक करें।
- अगर यहां आपको कुछ भी ना दिखाई दे तो समझ लीजिए कि आपका अकाउंट सिर्फ आपके ही मोबाइल में ओपन है, लेकिन अगर वहां किसी ब्राउज़र का सिंबल आपको दिख रहा हो तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट इस आईपी एड्रेस पर ओपन है। इसे रिमूव करने के लिए आखरी में आपको ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आप सभी जगहों से अपने अकाउंट को लॉगआउट कर देते हैं।
दोस्तों अब आपको पता चल ही गया होगा कि क्या व्हाट्सएप क्या सच में हैक होता है ? व्हाट्सएप वेब क्या है ? कैसे पता करें कि व्हाट्सएप हमारा व्हाट्सएप अकाउंट दूसरे मोबाइल में ओपन है या नहीं ? यह सारी बातें पता चल गई होंगी।
उम्मीद करते हैं, दोस्तों हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बहुत पसंद आई होगी। जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर दें, क्योंकि दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।
Post a Comment
इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।