नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, Whatsapp यह शब्द हमारे जिंदगी में कुछ इस तरह आ गया है कि इसके बगैर दिन खत्म ही नहीं होता। सुबह उठते ही गुड मॉर्निंग, गुड विशेस मैसेज भेजना अब तो आदत सी हो गई है। दोस्तों, व्हाट्सएप को अगर सही से इस्तेमाल करने की बात करें तो हम सभी को व्हाट्सएप के कुछ फीचर्स पता है। पर क्या आप व्हाट्सएप के कुछ और फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं या आप कुछ और नए ट्रिक्स सीखना पसंद करेंगे। अगर हां तो दोस्तों यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है। जो लोग अपने आप को बहुत ही स्मार्ट समझते हैं। अब आप भी उन्हें दिखा सकते हैं कि आप भी किसी से कम नहीं। तो चलो दोस्तों स्टेप बाय स्टेप व्हाट्सएप पर फीचर्स के बारे में जानते हैं।


जानिए Whatsapp ट्रिक्स तथा नॉलेज पार्ट -1  हिंदी में Technical Prajapati
जानिए Whatsapp ट्रिक्स तथा नॉलेज पार्ट -1  हिंदी में

Font Change

नोट :- अगर आप व्हाट्सएप मैसेज करते समय फाउंड को चेंज करना चाहते हैं। तो आपको नीचे दिए गए उदाहरण टेक्स्ट के अनुसार टाइप करना होगा।

1. *Hello dear* = Hello dear
2. _Hello dear_ = Hello dear
3. *_Hello dear_* = Hello dear
4. ```Hello dear``` = Hello dear
5. ~Hello dear~ = Hello dear
6.*~Hello dear~* = Hello dear
7. _~Hello dear~_ = Hello dear

दोस्तों अगर आप इस तरह की फोन व्हाट्सएप पर चैट करने के लिए उपयोग करते हैं, तो सामने वाला व्यक्ति आप का दीवाना हो जाएगा और उसे आप से चैट करने में मजा आने लगेगा।

Whatsapp Broadcasting

व्हाट्सएप का यह एक बहुत ही बेहतरीन फीचर है, जिसका उपयोग करके हम एक साथ सभी को वैयक्तिक रूप से मैसेज भेज सकते हैं। कई बार हमें कोई मैसेज सब को सेंड करना होता है, तो हम नॉर्मल ही सबके कांटेक्ट पर जाकर सेंड करते हैं। जिस प्रक्रिया में काफी वक्त और डाटा दोनों बर्बाद होता है और तो और 1-2 कांटेक्ट सूट भी जाते हैं, तो चलो दोस्तों सीखते हैं कैसे व्हाट्सएप ब्रॉडकास्टिंग को इस्तेमाल करें?

स्टेप 1 :- व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करें और राइट साइड दिए गए 3 डॉट क्लिक करें।
स्टेप 2 :- अब आपको यहां New Broadcast के ऑप्शन पर क्लिक करके आप जो चाहे कांटेक्ट सिलेक्ट कर सकते हैं। [ यहाँ आप जो भी कांटेक्ट को सिलेक्ट करेंगे सिर्फ उन्हें ही आप एक बार में मैसेज सेंड कर पाएंगे ]
स्टेप 3 :- अब आपको नीचे दिए गए ✅इस सिंबल पर क्लिक करना है।

ग्रेट जॉब...! अब आप इसमें जो भी मैसेज सेंड करेंगे वह पर्सनली सबको एक साथ सेंड हो जाएंगे। अब सिर्फ एक क्लिक में Done करो।

Whatsapp Group

व्हाट्सएप पर हमारे इतने सारे दोस्त और फैमिली मेंबर और अगर हम एक से भी बात ना करें तो आप समझ सकते हैं कि हमें क्या-क्या सुनना पड़ता है। दोस्तों  फिक्र करने की कोई बात नहीं है इस समस्या का समाधान व्हाट्सएप एप्लीकेशन में मौजूद है। अब आप सारे दोस्तों और फैमिली मेंबर्स से एक साथ चैट कर सकेंगे। सारे फ्रेंड आपके मैसेज को पढ़ सकेंगे क्योंकि दोस्तों फ्रेंडशिप में कोई कुछ भी प्राइवेट नहीं होता।

स्टेप 1 :- व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करें और राइट साइड दिए गए 3 डॉट क्लिक करें।
स्टेप 2 :- अब आपको यह नया ग्रुप बनाने का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करके आप अपने उन दोस्तों को जोड़ सकते हैं जिनसे आप ग्रुप चैट करना पसंद करते हैं। याद रहे आप जिन दोस्तों को इस ग्रुप में जोड़ेंगे आप उन्हीं से ग्रुप चैट कर पाएंगे। अगर आप किसी दोस्त को ऐड करना भूल जाते हैं, तो आप उसे बाद में भी ऐड कर सकते हैं।
स्टेप 3 :- अब आपको नीचे दिए गए ✅इस सिंबल पर क्लिक करना है।

बहुत खूब...! लो दोस्तों हो गया। अब आप दिल खोलकर अपने दोस्तों के साथ ग्रुप चैट कर सकते हैं।


पैसे कमाने से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।



***इसे भी पढ़ें शायद आपको पसंद आए***
☛ जानिए Whatsapp ट्रिक्स तथा नॉलेज पार्ट -2 | हिंदी में
☛ Paytm ने किया नया ऑफर लॉन्च | इस ऑफर से कमाए ₹7500 कैशबैक


Stop Auto Downloading

जब हम व्हाट्सएप एप्लीकेशन अपने मोबाइल में या डेक्सटॉप में इंस्टॉल करते हैं। तो इसके डिफॉल्ट सेटिंग में ऑटो डाउनलोडिंग ऑन होता है। जिस वजह से अगर कोई हमें कोई भी वीडियो, इमेज, ऑडियो आदि सेंड करता है तो वह तुरंत डाउनलोड हो जाती है। लेकिन समस्या तब होती है जब हमारे पास कम डाटा उपलब्ध होता है और हमें व्हाट्सएप के अलावा दूसरे काम होते हैं। कई बार एक ही इमेज और व्हाट्सएप वीडियोस बार-बार आने से हमारे मोबाइल या डेक्सटॉप स्टोरेज पर भी असर होता है। इन्हीं सभी चीजों को रोकने के लिए हमें ऑटो डाउनलोडिंग सेटिंग को ऑफ करना वाले जरूरी हो जाता है।

स्टेप 1 :- व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करें और राइट साइड दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करें।
स्टेप 2 :- सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 3 :- अब आपके सामने जो पेज खुला है उसमें आप data and storage usage पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4 :- अब आपको media auto download ऑप्शन के नीचे तीन और ऑप्शन मिलेंगे।

  1. When using mobile data
  2. When connected on wifi
  3. When roamming
अब आपको इन तीनों ऑप्शन को बारी-बारी खोलकर उस में दिए गए टिक मार्क को हटा देना है जिससे ऑटो डाउनलोडिंग बंद हो जाएगी। दोस्तों यहां आपको याद रहे यह तीनों ऑप्शन अलग-अलग स्तर पर ऑटो डाउनलोडिंग की प्रक्रिया को निभाते हैं। पहला ऑप्शन आपके मोबाइल डाटा को यूज करता है। दूसरा ऑप्शन वाईफाई के लिए हैं और तीसरा ऑप्शन रोमिंग के लिए होता है। 

Where is whatsapp data stored ?

फ्रेंड्स, जब से आपने व्हाट्सएप अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया तब से लेकर आज तक आपने क्या-क्या किया शायद आपको याद ना हो। पर क्या आपको पता है ? व्हाट्सएप हमारे सारे डाटा को हमारे ही मोबाइल में स्टोर किए हुए हैं। चलो देखते हैं।


स्टेप 1 :- व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करें और राइट साइड दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करें।
स्टेप 2 :- सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
स्टेप 3 :- अब आपके सामने जो पेज खुला है उसमें आप data and storage usage पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4 :- अब यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं। आप network usage इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

आपके सामने पेश है, आपकी सारी डिटेल। 
1.Sent messages
2.Messages received
3.Media bytes sent
4.Media bytes received
5.Messages bytes received
6.Messages bytes sent
7.Ststus updates sent
8.Ststus update received
9.Ststus bytes sent
10.Outgoing whatsapp calls
11.Incoming whatsapp calls
12.Whatsapp call bytes sent
12.Whatsapp call bytes received
13.Google drive bytes sent
14.Google drive bytes received
15.Bytes sent while roaming
16.Bytes received while roaming
17.Total bytes sent
18.Total bytes received
19.Reset statistics

ओ माय गॉड...! इतना सारा डाटा। फ्रेंड्स, आप इस डाटा का इस्तेमाल यह पता लगाने के लिए कर सकते हैं कि आपके व्हाट्सएप से किसी ने किसी को मैसेज तो नहीं किया। इसके लिए आपको सबसे लास्ट 19.reset statistics पर क्लिक करके पुराने सारे डिटेल्स को डिलीट करना होगा। अगर कोई मैसेज करता है तो 1.message sent पर शो होगा और उसने भी अगर डाटा डिलीट कर दिया तो कोई बात नहीं यार 19.reset statistics पर जाओ और लास्ट डाटा रिसेट कब हुआ देख लो।

अरे रे रे रुकिए...! रुकिए...! रुकिए...! यह तो network usage की बात हुई। पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।

स्टेप 5 :- अब आप ऊपर की लेफ्ट साइड में जो एरो है उसपर क्लिक करे & स्टोरेज यूसेज में जाए।

भाई चोरी पकड़ी गई ना...! अब आपके सामने आपके व्हाट्सएप के सारे कांटेक्ट और उनके सामने कितना डाटा भेजा गया और रिसीव हुआ है यह सब शो हो रहा है। अगर आप किसी भी कांटेक्ट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नीचे दी गई सारी डिटेल शो हो जाएगी।

1.Text messages
2.Contacts
3.Location
4.Photos
5.Gifs
6.Videos
7.Audio messages
8.Documents

यह सारी डिटेल आपको क्वांटिटी के साथ मिल जाएगी। अगर आप किसी पर्सन के साथ हुई चैट को डिलीट करना चाहते हैं तो, आप manage messages पर क्लिक करके जिस कैटेगरी के मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करके clear message पर क्लिक कर दें। अब आपने जो जो कैटेगरी चुकी थी वह सब डिलीट हो जाएगी।

Whatsapp Account Manage

दोस्तों, आज कल की दुनिया में प्राइवेसी और सिक्योरिटी बहुत ही जरूरी हो गई है। कब कोई आपके इंफॉर्मेशन का गलत फायदा उठा ले, यह बता नहीं सकते। तो चलो एक-एक करके देख लेते हैं, अपने व्हाट्सएप अकाउंट को मैनेज कैसे करते हैं ?

स्टेप 1 :- Whatsapp ओपन करे और राइट साइड के 3 डॉट्स पर क्लिक करे।
स्टेप 2 :- अब आपको सेटिंग पर क्लिक करके अकाउंट पर क्लिक करना है। 

Privacy

यहां आप अपने पर्सनल इंफॉर्मेशन को मैनेज कर सकते हैं। जैसे.-

1.Last seen (आपने व्हाट्सएप आखरी समय कब खोला था।)
2.Profile photo
3.About
4.Status
5.Live location

अब आपको अपने इंफॉर्मेशन को मैनेज करने के लिए बारी-बारी सभी ऑप्शन को खोलना है और सेट करना है कि आपकी इंफॉर्मेशन कौन देख सकता है। 

उदाहरण :- 

Everyone - हर कोई
My contact - जिनके नंबर आपके मोबाइल में सेव है. 
Nobody - कोई नहीं

उसी के नीचे आपको blocked contacts & read receipts  का ऑप्शन मिलता है। Blocked contacts में आपने जिसे ब्लॉक किया है उसकी लिस्ट आ जाएगी और लास्ट में आपको मिलता है Read receipts का ऑप्शन। अगर इसे आप अनटीक कर देते हैं तो अगर आपको कोई मैसेज सेंड करता है और आप पढ़ भी लेते हैं तो सामने वाले व्यक्ति को पता नहीं चलेगा कि आपने उनके द्वारा किए गए मैसेज को पढा है। यह उन लोगों के लिए है जो अपनी इंफॉर्मेशन को प्राइवेट रखते हैं।

Security

वैसे तो व्हाट्सएप सिक्योर ही होता है। पर आप इसे और भी सिक्योर करना चाहते हैं।  तो आप सिक्योरिटी नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते हैं। इससे ना ही व्हाट्सएप या थर्ड पार्टी आपकी जानकारी पढ़ या चुन सकेगा। आपका encryption code चेंज हो जाएगा।

Two-Step Verification

दोस्तों, अगर आप व्हाट्सएप के लिए टू स्टेप वेरीफिकेशन को अनेबल करके रखेंगे तो आपके लिए और आपकी सेफ्टी के लिए यह काफी मदद करेगा। अगर आपका सिम कार्ड कभी खो जाए और वह किसी गलत इंसान के हाथों लग जाए तो वह आपके व्हाट्सएप को ओपन भी कर सकता है और आपके व्हाट्सएप के साथ छेड़छाड़ भी कर सकता है। इससे बचने के लिए आपको टू स्टेप वेरीफिकेशन अनेबल करना जरूरी है। अगर यह अनेबल होगा तो आप जो कोड यहां डालेंगे वह कोड आपको साइनिंग के समय भी डालना होगा अब सिर्फ ओटीपी से आपका व्हाट्सएप ओपन नहीं होगा। चलो देख लेते हैं कि, कैसे टू स्टेप वेरीफिकेशन व्हाट्सएप के लिए अनेबल किया जाता है ?

स्टेप 1 :- टू स्टेप वेरिफिकेशन पर क्लिक करके नीचे अनेबल पर क्लिक कर दें। 
स्टेप 2 :- अब आपको अपने व्हाट्सएप को सिक्योर बनाने के लिए 6 डिजिट का पिन एंटर करना होगा। याद रहे आपको इसे 2 बार डालना है।
स्टेप 3 :- अब आपको अपना ईमेल आईडी डालना होगा। याद रहे इसे भी हम दो बार डालेंगे।
स्टेप 4 :- 6 डिजिट का पीन और ईमेल आईडी डालने के बाद अब Done पर क्लिक कर दें।

जी हां फ्रेंड आपने अपने व्हाट्सएप के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन अब ऑन कर दिया है। 

नोट :- अपने 6 डिजिट पासवर्ड को याद रखना जरूरी है। अगर आप कभी व्हाट्सप्प लॉग-आउट कर देते हैं तो दोबारा व्हाट्सएप में एंटर होने के लिए आपको इस 6 डिजिट के पासवर्ड को डालना जरूरी है। अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक कर दें। आपने यहां जो ईमेल आईडी एंटर की है उस पर एक मेल आ जाएगा और आप वहां क्लिक करके पासवर्ड को रिमूव कर सकते हैं। सिक्योरिटी की नजर से यह बहुत ही जरूरी है।

Change Number

दोस्तों, कई बार होता है कि हमें हमारा मोबाइल नंबर चेंज करना पड़ जाता है। इसमें कोई समस्या नहीं कि हमें हमारा मोबाइल नंबर चेंज करना पड़ता है। समस्या तो तब होती है जब हमें नए नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट बनाना पड़ता है। आपको बता दें अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं। आप नए नंबर से पुराने व्हाट्सएप को चला सकते हैं सिर्फ अपने मोबाइल नंबर को अपडेट करके। कैसे ? आइए बताते हैं।

स्टेप 1 :- चेंज नंबर पर क्लिक करें और ऊपर की ओर नेक्स्ट पर क्लिक कर दें। 
स्टेप 2 :-  अब आपको मोबाइल नंबर डालना है। ऊपर अपना पुराना व्हाट्सएप नंबर डाल दें और नीचे नया व्हाट्सएप नंबर और पर done क्लिक कर दें। 
स्टेप 3 :- अब आपके नए मोबाइल नंबर पर एक ऑटो ओटीपी आ जाएगा उसे आप एंटर कर दें।

जी हां दोस्तों, अब आपका नया नंबर आपके पुराने व्हाट्सएप के साथ अपडेट हो गया है। यानी आपका व्हाट्सएप नंबर अब चेंज हो गया है, बिना किसी व्हाट्सएप अकाउंट को बनाएं।

Detele Whatsapp Account

जिंदगी में हम जो कुछ भी ठान लेते हैं उसे करके ही मानते हैं। ऐसे में बिल्कुल इसी तरह अगर आप कभी व्हाट्सएप को डिलीट करने का मन बना रहे हैं तो आइये आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं ?नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1 :- डिलीट अकाउंट पर क्लिक करके अपना Whatsapp नंबर एंटर करे & डिलीट माय अकाउंट पर क्लिक कर दे।
स्टेप 2 :- अब आपसे कोई कारण पुछेगा। आप कोई भी कारण को सेलेक्ट कर के डिलीट माय अकाउंट पर क्लिक कर दे। आपका Whatsapp अकाउंट डिलीट हो जायेगा।

नोट :- अगर आपका मन फिर से व्हाट्सएप चलाने का करें तो आप फिर से उसी नंबर पर अपना व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं।

दोस्तों आज की पोस्ट में बस इतना ही जल्द मुलाकात होगी आपसे व्हाट्सएप ट्रिक एंड नॉलेज पार्ट 2 में।

उम्मीद करते हैं दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी। अगर जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर दें, क्योंकि दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post