श्रीनगर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुए नासिक के पायलट निनाद मांडवगणे शहीद | भावपूर्ण श्रद्धांजलि | Technical Prajapati
श्रीनगर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुए नासिक के पायलट निनाद मांडवगणे शहीद | भावपूर्ण श्रद्धांजलि |

नमस्कार दोस्तों,
वायु सेना में नासिक के पायलट निनाद मांडवगणे श्रीनगर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए। 

जम्मू और कश्मीर के बडगाम में एक हेलीकॉप्टर गिरने से २ पायलटों सहित ६ भारतीय जवान शहीद हो गए। इस दुर्घटना में नासिक के पायलट कप्तान निनाद अनिल मांडवगणे भी शहीद हो गए। 

निनाद मांडवगणे अपने पीछे अपने परिवार में अपनी पत्नी, २ साल की बेटी ,माँ-बाप और छोटा भाई इन्हे छोड़ गए। नासिक के डीजीपी नगर के पास बैंक ऑफ इंडिया कॉलोनी में उनके माता-पिता रहते हैं। लखनऊ में अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते थे। वर्तमान में वह श्रीनगर में तैनात थे। 

निनाद मांडवगणे औरंगाबाद के आर्मी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के 26 वें कोर्स के विद्यार्थी थे। वहां से, वह पुणे में NDA के लिए चुने गए और एक हेलीकॉप्टर पायलट बन गए। 2009 में एयर फोर्स में दाखिल हुए एयरपोर्ट के स्कॉड्रन लीडर पद पर सेवा करते हुए गुवाहाटी, गोरखपुर यहां सेवा करने के बाद 1 महीने पहले ही श्रीनगर यहां उनकी बदली हुई थी। जिसके बाद यह दु:खद घटना घटी। 

भारत पाकिस्तान में तनाव की परिस्थिति होने के कारण वह अपना कर्तव्य निभाते हुए 27 फरवरी 2019 में हुए दुर्घटना में शहीद हो गए। बचपन से ही उन्हें सैन्य में जाने की चाहत थी। 4 दिन पहले ही उनके लड़की का जन्मदिन था। उसके लिए उनके माता-पिता लखनऊ आए थे। इसीलिए नासिक में उनके घर पर ताला है। लेकिन फिर भी यह खबर नासिक में फैलने के बाद नासिक करों को बहुत ही दुख हुआ है।

निनाद के पिता और माता बैंक ऑफ़ इंडिया में नौकरी कर रहे थे पर फ़िलहाल वह सेवानिवृत्त [रिटायर] हो गए है। निनाद उनका बड़ा लड़का था। छोटा लड़का जर्मनी में सी. ए. पद पर कार्यरत है। इस घटना से उनके माता पिता को बहुत ही बड़ा सदमा लगा है। उनके माता पिता का यह कहना है की, निनाद ने अपने सेवा से हमारा तथा देश का नाम बड़ा किया है। हमें इसका अभिमान है ऐसी भावना उनके पिता ने व्यक्त की। 

दोस्तों, यह देश है वीर जवानो का अलबेलों का मस्तानो का इस देश का यारो क्या कहना यह देश है दुनिया का गहना।

सलाम है ऐसी वीर माताओं को जिन्होंने ऐसे बहादुर बेटों को जन्म दिया जो हमारे भारत माता के रक्षा के लिए अपने प्राणों के बलिदान से भी नहीं कतराते।

हमें हमारे वायु सेना के बहादुर पायलट शहीद. निनाद मांडवगणे को खोने का दुःख है। लेकिन यह अभिमान भी है की उन्होने अपने देश के लिए अपने प्राण त्याग दिए। 


दिल से भावपूर्ण श्रद्धांजलि उन वीरों को जो हमेशा अमर रहेंगे
जय हिन्द 
कमेंट करके शहीद वीरों को श्रद्धांजलि जरूर दें।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post