क्या है ट्रेडमार्क और कैसे ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन कराएं |
हैल्लो, नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, वस्तु के गुणवत्ता को दर्शाने के लिए कम्पनिया क्या कुछ नहीं करती। आये दिनों नए नए पैंतरे आजमाती रहती है। मुख्य रूप से आम आदमी के लिए किसी भी चीज की गुणवत्ता ट्रेडमार्क तय करता है। आज की इस पोस्ट में हम इसी टॉपिक पर अधिक जानकारी लेंगे की, "क्या है ट्रेडमार्क और कैसे ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन कराएं? | What is a Trademark & How to Register a Trademark? |"
क्या है ट्रेडमार्क | What is a Trademark
फ्रेंड्स, आमतौर पर ट्रेडमार्क [Trademark] एक ऐसा व्यापार चिन्ह होता है, जिससे हम उस वस्तु के निर्माता के नाम का पता आसानी से लगा सकते है।
ट्रेडमार्क एक ब्राण्ड का नाम होता है। किसी वस्तु पर अंकित उस ट्रेडमार्क से यह पता लगाया जा सकता है कि यह किस विशेष कंपनी ने बनाया है। एक कंपनी के सभी उत्पादों पर उसका ट्रेडमार्क लगा होता है। पंजीकृत [Registered] और गैर-पंजीकृत [Non-Registered ] ऐसे 2 तरह के ट्रेडमार्क होते है।
खाद्य उत्पादों में शाकाहारी और मांसाहारी उत्पादों की पहचान हरे और लाल निशान (Trademark ) का प्रयोग क़ानूनी संस्थान ISO Mark, ISI Mark करती है। सामान्य रूप से ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कोई व्यक्ति, कोई बिज़नेस आर्गेनाइजेशन या क़ानूनी इकाई अपनी उत्पाद और सेवा के लिए करती है।
ट्रेडमार्क का पंजीकरण [Registration] 10 साल के लिए मान्य होता है। लेकिन बिज़नेस के प्रयोग के लिए इसे हमेशा के लिए भी रजिस्टर करवाया जा सकता है। ट्रेडमार्क का पंजीकरण [Registration] 10 साल के लिए मान्य होता है लेकिन बिज़नेस के प्रयोग के लिए इसे हमेशा के लिए भी रजिस्टर करवाया जा सकता है। ट्रेडमार्क TM और R के रूप में होता है जिसे हम देखकर हमें यह पता चलता है कि, प्रोडक्ट को बनाने वाली कंपनी शब्द [Word] और प्रतिक चिन्ह [सिंबल] का ट्रेडमार्क पंजीकरण करा चुकी है। और कोई दूसरी कंपनी या व्यक्ति इस ट्रेडमार्क का उपयोग नहीं कर सकता। अगर कोई ऐसा करता है तो उसे इसकी कीमत पैसे देकर चुकानी पड़ेगी। इसलिए हमे अपने ब्राण्ड नाम को सुरक्षित रखने के लिए ब्राण्ड पंजीकरण और ट्रेडमार्क पंजीकरण करवाना जरूरी है। ट्रेडमार्क पंजीकरण एक प्रक्रिया [Process] है, जिससे हम अपना अद्वितीय ब्रांड नाम पंजीकरण [Unique Brand Name Register] करा सकते है और लाभ उठा सकते है।
ट्रेडमार्क पंजीकरण | Treadmark Registration
ट्रेडमार्क पंजीकरण के लिए महत्वपूर्ण | Important for Trademark Registration
- ब्रँड नाम, लोगो, सिम्बॉल और स्लोगन से रेलटेड सारी जानकारी जिसका हम रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है।
- वह दिनांक जब ट्रेडमार्क का पहली बार प्रयोग किया गया।
- TM-48 ऑथोरिझशन फॉर्म
- रजिस्ट्रेशन के अँप्लिकेशन फी
एक बिज़नेस के लिए ट्रेडमार्क पंजीकरण के बहुत सारे फायदे है, ट्रेडमार्क पंजीकरण की प्रक्रिया निचे बताई गई है। एक बिज़नेस ट्रेडमार्क पंजीकरण के लिए एक अँप्लिकेशन बनाये और निर्धारित प्रक्रियानुसार प्रोसेस फॉलो करें।
Trademark की खोज
सबसे पहले अपने बिज़नेस चिन्ह या नाम जिसका भी ट्रेडमार्क कराना चाहते हैं उसे चुन ले। लेकिन याद रहे आप जो भी बिज़नेस चिन्ह या नाम चुनेंगे वह Unique Brand होनी चाहिए। यह आप कैसे जानोगे कि आपका Brand name Unique है या नहीं। इसलिये Uniqueness जानने के लिए ट्रेडमार्क की owner एक Comprehensive Trademark सर्च करता हैं। Trademark की ऑफिशल वेबसाइट http://www.ipiindia.nic.in पर ट्रेडमार्क Database की सारी जानकारी है। यंहा पर एप्लाइड Trademark पहले से ही Registered है या नहीं, अगर एप्लाइड Trademark पहले से ही Registered है। तो हमे कह सकते है कि, कोई दूसरा ट्रेडमार्क सेलेक्ट करो। अगर एप्लाइड Trademark Registered नहीं है, तो ट्रेडमार्क पंजीकरण के TM R के लिए अगले चरण के लिए जा सकते है।Trademark एप्लीकेशन कैसे भरें
दुसरे चरण में आप Registration के लिए एप्लीकेशन दे सकते है। जो कि Online और Offline दोनों तरह से हो सकती है। सुनिश्चित फीस के साथ TM-A form भरे। यदि हम Offline एप्लीकेशन form भरते है तो, निर्धारित फीस 5000 होगी।अगर किसी व्यक्ति का छोटा और नया बिज़नेस है, तो ऑनलाइन फॉर्म fill-up कर सकता है। और इसकी निर्धारित फीस 4500 होगी। एक बार एप्लीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाती है तो ऑफिशल रिसिप्ट TM number के साथ जिसने अप्लाई किया है उसे issued हो जाएगी।
Trademark एप्लीकेशन की जाँच
सफलतापूर्वक ट्रेडमार्क एप्लीकेशन भरने के बाद Trademark Registrar इसकी बारीकी से जाँच करेगा। वह इस एप्लीकेशन को बहुत अलग तरीके से जाँचता है और निर्धारित करता है, की
- Applied Trademark के सभी Rules और Regulations क़ानूनी तौर पर पूरे है या नहीं।
- applied trademark unique है या नही, कहीं यह पहले से ही Registered Treadmark Holder से Related तो नहीं।
यदि Registrar के अनुसार Applied Trademark सभी शर्त पूरी करता है तो Registrar Trademark की Application को Approve कर देता है और इसे ट्रेडमार्क Journal में प्रकाशन के लिए कहता है। अगर किसी को Application से किसी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो उठा सकता है।
आपत्ति का उत्तर
यदि रजिस्ट्रार कोई आपत्ति उठाता है तो मालिक या व्यक्ति अधिकृत उसका जवाब देता है। एक उत्तर से इस क्रिया में, उसको यह साबित करना होता है कि ब्रांड नाम पंजीकृत करने लायक क्यों है? और यह मौजूदा ट्रेडमार्क से अलग क्यों है।
ट्रेडमार्क का ट्रेडमार्क जर्नल में प्रकाशित करना
यदि रजिस्ट्रार जवाब से संतुष्ट नहीं होता है तो वह एक कारवाई निर्धारित करता है। जिसमें आवेदक को अपना पक्ष साबित करना होता है। और यदि रजिस्ट्रार आवेदन से संतुष्ट हो जाता है तो वह आवेदन को जर्नल में प्रकाशित करने की अनुमति दे देता है। पत्रिका जर्नल हर सप्ताह सभी ट्रेडमार्क पंजीकरण की अनुप्रयोगों की सारी जानकारी को प्रकाशित करता है आवेदन प्रकाशित होने के बाद अगर किसी को किसी प्रकार की कोई आपत्ति है तो 3 महीने में आपत्ति उठा सकते हैं यह 3 महीने की अवधि, 1 महीने और बढ़ सकती है। अगर जनता ज्यादा हो तो इन 3 महीनों में किसी को लगता है कि इस लागू ट्रेडमार्क से किसी के अधिकारों को कोई नुकसान नहीं हो सकता है तो वह इसका विरोध कर सकता है।
विरोध का जवाब: -
विभाग द्वारा एक निर्धारित स्थान पर परीक्षण होता है। जिसमें दोनों समूह विरोधी पक्ष और आवेदक पक्ष अपनी अपनी बात रखते हैं और उसको सही साबित करने की कोशिश में लगे रहते हैं। यदि कोई विरोध नहीं करता तो ट्रेडमार्क का परीक्षण लागू नहीं होता। आवेदक सफलतापूर्वक अपने आप को साबित कर सकता है और ट्रेडमार्क पंजीकरण के लिए अनुमति दी जाती है।
नोट:-ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाते समय अपनी सूजी-बुज़ का इस्तेमाल ज़रूर करें
तो दोस्तों इस प्रकार ट्रेडमार्क का पंजीकरण कराया जाता है और इससे ब्रांड को विशिष्ट पहचान मिलती है जिससे आसानी से सभी उत्पादन की निर्माता कंपनी की पहचान की जाती है।
उम्मीद करते है दोस्तों आज का "क्या है ट्रेडमार्क और कैसे ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन कराएं? | What is a Trademark & How to Register a Trademark? |" यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारिओं के लिए आज ही टेक्नीकल प्रजापति ब्लॉग वेबसाइट को सब्सक्राइब करे.
अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये क्युकी कमेंट बॉक्स आपका ही है। हो सके तो अपने हर फ्रेंड्स को आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके जरूर बताये। और साथ ही साथ हमारे ब्लॉग वेबसाइट को सब्सक्राइब करे। ताकि आप पा सके ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के नोटिफिकेशन सीधे अपने मोबाइल पर।
***तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार जय हिन्द वन्दे मातरम।
Post a Comment
इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।