व्हाट्सएप्प वीडियो & वॉइस कॉल रिकॉर्डिंग ट्रिक्स | Whatsapp Video & Voice Call Recording Tricks Technical Prajapati Social Media Tricks Whatsapp
व्हाट्सएप्प वीडियो & वॉइस कॉल रिकॉर्डिंग ट्रिक्स
हैल्लो, नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, जब से एंड्राइड मोबाइल्स ने कदम रखा शायद तभी से हम मोबाइल से किये जाने वाले नार्मल कॉल्स रेकॉर्ड करने लगे। आज कल लोग व्हाट्सएप्प से फ्री वीडियो कॉल और वॉइस करना पसंद करते है। पर हम उस कॉल को रेकॉर्ड नहीं कर सकते। पर आज की "व्हाट्सएप्प वीडियो & वॉइस कॉल रिकॉर्डिंग ट्रिक्स | Whatsapp Video & Voice Call Recording Tricks" इस पोस्ट में हम व्हाट्सएप्प वीडियो & वॉइस कॉल रिकॉर्डिंग ट्रिक्स जानने वाले हैं।

Introduction

जैसे की हम सभी को पता है, की मोबाइल से किये जाने वाले या आने वाले कॉल्स को हम अपनी मर्जी से रेकॉर्ड कर सकते है। भले ही व्हाट्सएप्प से हम फ्री वीडियो & वॉइस कॉल कर सकते हैं। पर आज तक व्हाट्सएप्प कंपनी ने ऐसा कोई फीचर लॉन्च नहीं किया जिस से हम व्हाट्सएप्प से किये जाने वाले वीडियो & वॉइस कॉल्स को रेकॉर्ड कर सकें। यह तो हुई नार्मल बातें, हमारी आज की यह पोस्ट आपको यह बताने वाली है की, भले ही व्हाट्सएप्प ने कोई फीचर कॉल रिकॉर्डिंग के लिए अभी लॉन्च नहीं किया फिर भी हम कैसे व्हाट्सएप्प पर किये जाने वाले वीडियो & वॉइस कॉल्स को रेकॉर्ड कर सकते है।

व्हाट्सएप्प से किये जाने वाले वीडियो & वॉइस कॉल रिकॉर्डिंग

अब आपको यह तो पता चल ही गया होगा की, व्हाट्सएप्प ने कॉल रिकॉर्डिंग के लिए कोई फीचर लॉन्च नहीं किया है। तो हमें व्हाट्सएप्प से किये जाने वाले कॉल्स को रेकॉर्ड करने हेतु गूगल प्ले स्टोर से किसी भी एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्प को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा उसके बाद निचे दिए स्टेप को फॉलो करना होगा।

गूगल प्ले स्टोर से स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्प इंस्टॉल करने के लिए प्ले स्टोर के सर्च बार में टाइप करे ⇒ Screen Recorder
  • गूगल प्ले स्टोर से स्क्रीन रिकॉर्डर एप्प डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।
  • जब भी आप व्हाट्सएप्प से किये जाने वाले कॉल को रेकॉर्ड करना चाहेंगे तो आपको कॉल करने से पहले स्क्रीन रिकॉर्डर एप्प में जाकर स्क्रीन रिकॉर्डर ऑन करना होगा। 
  • जब स्क्रीन रिकॉर्डर सिंबल आपके मोबाइल स्क्रीन पर शो करेगा, तब आप व्हाट्सएप्प में जाकर व्हाट्सएप्प वीडियो कॉल या वॉइस् कॉल लगाए। 
  • यह याद रखें की कॉल कनेक्ट होने से पहले आप स्क्रीन रिकॉर्डर सिंबल पर क्लिक करके स्क्रीन रिकॉर्डर ऑन कर दें। 
  • जब आप कॉल डिसकनेक्ट करें, तब ऑन किये गए स्क्रीन रेकॉर्ड को ऑफ कर दे। 
  • जैसे ही आप स्क्रीन रेकॉर्ड को ऑफ कर देंगे, आपकी वह कॉल रिकॉर्डिंग वीडियो उसी स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्प में आपको प्राप्त होगी। 
महत्त्वपूर्ण :- जब भी आप स्क्रीन रिकॉर्डर ऑन करते है उस वक्त आपके स्क्रीन पर जो कुछ भी होता है सब कुछ रेकॉर्ड हो जाता है।

व्हाट्सएप्प पर आने वाले वीडियो & वॉइस कॉल रिकॉर्डिंग

व्हाट्सएप्प पर आने वाले वीडियो & वॉइस कॉल्स को रेकॉर्ड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
  • जब भी आप पते है की आपको व्हाट्सएप्प पर कोई वीडियो या वॉइस कॉल आई है। और आप उस कॉल को रेकॉर्ड करना चाहते है तो सबसे पहले आप होम बटन पर क्लिक करे। 
  • अब आप स्क्रीन रिकॉर्डर एप्प में जाकर स्क्रीन रिकॉर्डर ऑन करें। 
  • जब स्क्रीन रिकॉर्डर सिंबल आपके मोबाइल स्क्रीन पर शो करेगा, तब आप अपने मोबाइल के नोटिफिकेशन बार को ओपन करें। [नोटिफिकेशन बार ओपन करने के लिए अपने मोबाइल के ऊपर से निचे स्क्रॉल [सरकाये] करें। ]
  • अब आपको वह उस कॉल की नोटिफिकेशन दिख रही होगी, उस पर क्लिक करे। 
  • कॉल रिसीव करने से पहले स्क्रीन पर दिखाई दे रहे स्क्रीन रिकॉर्डर सिंबल पर क्लिक कर के स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन करें। और कॉल रिसीव करें। 
  • जब भी आप कॉल को डिसकनेक्ट करेंगे, तो स्क्रीन रेकॉर्ड को ऑफ कर दे।
  • जैसे ही आप स्क्रीन रेकॉर्ड को ऑफ कर देंगे, आपकी वह कॉल रिकॉर्डिंग वीडियो उसी स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्प में आपको प्राप्त होगी। 
तो दोस्तों इस प्रकार या इस ट्रिक्स को यूज़ करके आप व्हाट्सएप्प पर किये जाने वाले या आने वाले वीडियो & वॉइस कॉल को रेकॉर्ड है। 

उम्मीद करते है दोस्तों आज का "व्हाट्सएप्प वीडियो & वॉइस कॉल रिकॉर्डिंग ट्रिक्स | Whatsapp Video & Voice Call Recording Tricks" यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा।

अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये क्युकी कमेंट बॉक्स आपका ही है। हो सके तो अपने हर फ्रेंड्स को आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके जरूर बताये। और साथ ही साथ हमारे ब्लॉग वेबसाइट को सब्सक्राइब करे। ताकि आप पा सके ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के नोटिफिकेशन सीधे अपने मोबाइल पर।
***तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार जय हिन्द वन्दे मातरम। 

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post