GATE Result 2019 : कैसे करे अपने मोबाइल पर चेक GATE Exam का रिजल्ट Technical Prajapati
GATE Result 2019 : कैसे करे अपने मोबाइल पर चेक GATE Exam का रिजल्ट

नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, GATE [Graduate Aptitude Test in Engineering] परीक्षा 2, 3, 9 और 10 फरवरी 2019 को आयोजित की गई थी. जिसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आज कि इस पोस्ट में हम यह जानेंगे कि, कैसे हम डायरेक्ट लिंक से गेट परीक्षा का रिजल्ट मोबाइल से चेक कर सकते हैं।



हमारे एजुकेशनल पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।



इसे भी पढ़ें शायद आपको पसंद आए



दोस्तों जिन्होंने GATE Exam अटेंड किया है। उन्हें पता ही होगा कि गेट परीक्षा 2, 3, 9 और 10 फरवरी 2019 को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 2 शिफ्टों में हुई थी। इस बार गेट की परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान मद्रास [IIT Madras] द्वारा आयोजित की गई थी। 

दोस्तों GATE का फुल फॉर्म  GATE [Graduate Aptitude Test in Engineering] यह होता है। आप सभी को पता है कि यह परीक्षा All over India में की जाती है। तथा इस परीक्षा को हर साल आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से स्टूडेंट को IIT [India Institute of Technology] जैसे संस्थानों में Admission मिलता है यह परीक्षा सभी विषयों के लिए आयोजित की जाती है तथा परीक्षा Online होती है।

दोस्तों सभी GATE परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है कि, GATE 2019 Result जारी कर दिया गया है। गेट का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर जारी किया गया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। हाल ही में GATE Exam के Question Paper & Final Answer की कॉपी जारी की गई थी। 


गेट परीक्षा का रिजल्ट मोबाइल पर डायरेक्ट लिंक से कैसे करें चेक

  • स्टूडेंट्स दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें 👉Gate 2019 Result  या आप https://appsgate.iitm.ac.in/login.html पर जाए।

  • अब आपको इस पेज पर लॉग इन करना है इसलिए आप Enrollment ID / Email Address / Registration ID इनमें से जो भी हो डाले उसके बाद Password और नीचे दिए हुआ Captcha Solve कर के Submit पर क्लिक कर दें।

  • आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

NoteThe official GATE 2019 Score Card can be downloaded from the GOAPS site from March 20, 2019 by the qualified candidates only.

तो दोस्तों इस तरह आप अपने मोबाइल पर ही 2019 गेट परीक्षा का रिजल्ट देख सकेंगे।

उम्मीद करते है दोस्तों, आपको आज का " GATE Result 2019 : कैसे करे अपने मोबाइल पर चेक GATE Exam का रिजल्ट  " यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा।

👉अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये क्युकी कमेंट बॉक्स आपका ही है। हो सके तो अपने हर फ्रेंड्स को आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके जरूर बताये। और साथ ही साथ हमारे ब्लॉग वेबसाइट को सब्सक्राइब करे। ताकि आप पा सके ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के नोटिफिकेशन सीधे अपने मोबाइल पर।

***तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार जय हिन्द वन्दे मातरम। 

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post