KKR (Kolkata Knight Riders) की टीम ने DC (Delhi Capitals) के खिलाफ सुनील नरेन की जगह निखिल नाइक को उतारा। Delhi Capitals ने प्लेइंग XI में चार बदलाव किए।
हेलो, नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, कोलकाता (KKR) और दिल्ली (DC) ने शनिवार को (30-MARCH-2019) टॉस के बाद अपनी प्लेइंग XI की घोषणा की तो इसमें से वह 5 नाम गायब थे, जिन्होंने अपनी टीमों के लिए पिछला मैच खेला था। प्लेइंग XI की घोषणा में सबसे अधिक 4 बदलाव मेजबान दिल्ली (DC) ने किए। जबकि कोलकाता (KKR) की टीम में केवल एक बदलाव था- खिलाड़ी निखिल नाइक (Nikhil Naik). निखिल नाइक के बारे में बहुत कम दर्शकों को पता था। आज की पोस्ट में हम " IPL 12, DC vs KKR: केकेआर के लिए डेब्यू करने वाले निखिल नायक " के बारे में जानने वाले है।
दोस्तों, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की टीम ने इस मैच में इशांत शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, राहुल तेवतिया औऱ कीमो पॉल को बाहर कर दिया और उनकी जगह क्रिस मोरिस, हर्षल पटेल, संदीप लमिछाने और हनुमा विहारी को टीम में शामिल किया। वहीं कोलकाता की टीम ने भी सुनील नरेन की जगह निखिल नायक को शामिल किया।
हेलो, नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, कोलकाता (KKR) और दिल्ली (DC) ने शनिवार को (30-MARCH-2019) टॉस के बाद अपनी प्लेइंग XI की घोषणा की तो इसमें से वह 5 नाम गायब थे, जिन्होंने अपनी टीमों के लिए पिछला मैच खेला था। प्लेइंग XI की घोषणा में सबसे अधिक 4 बदलाव मेजबान दिल्ली (DC) ने किए। जबकि कोलकाता (KKR) की टीम में केवल एक बदलाव था- खिलाड़ी निखिल नाइक (Nikhil Naik). निखिल नाइक के बारे में बहुत कम दर्शकों को पता था। आज की पोस्ट में हम " IPL 12, DC vs KKR: केकेआर के लिए डेब्यू करने वाले निखिल नायक " के बारे में जानने वाले है।
केकेआर के लिए डेब्यू करने वाले निखिल नायक |
दोस्तों, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की टीम ने इस मैच में इशांत शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, राहुल तेवतिया औऱ कीमो पॉल को बाहर कर दिया और उनकी जगह क्रिस मोरिस, हर्षल पटेल, संदीप लमिछाने और हनुमा विहारी को टीम में शामिल किया। वहीं कोलकाता की टीम ने भी सुनील नरेन की जगह निखिल नायक को शामिल किया।
कौन है - KKR के लिए डेब्यू करने वाले - निखिल नायक
फ्रेंड्स, दरअसल, निखिल महाराष्ट्र के क्रिकेटर हैं और वे आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे हैं. वैसे तो उन्हें 2015 में पंजाब की टीम ने 30 लाख रुपए में खरीदा था, लेकिन तब उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में उन्हें कोलकाता की टीम ने खरीदा। निखिल की बेस प्राइस 10 लाख रुपए थी, लेकिन केकेआर ने उनके लिए 30 लाख रुपए की बोली लगाई। निखिल तेज बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। इसी के साथ साथ वे विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं।
दोस्तों, निखिल नाइक का प्रथम श्रेणी अभी शुरू ही हुआ है। उन्होंने सिर्फ एक प्रथमश्रेणी मैच खेला है। हालांकि List A और T20 क्रिकेट में उन्हें ज्यादा मौके मिले हैं। उन्होंने 23 List A मैच और 38 T20 मैच खेले हैं।
दोस्तों, आपको बता दें, 12 मार्च को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ( Syed Mushtaq Ali Trophy) में महाराष्ट्र की ओर खेलते हुए अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर रेलवे के खिलाफ 95 रन की पारी खेली थी. उन्होंने इस मैच में एक ओवर में पांच छक्के लगाए थे।
दोस्तों, निखिल नायक आईपीएल (IPL) में अपना तीसरा मैच खेल रहे हैं. वैसे तो उन्हें 2015 में पंजाब की टीम ने 30 लाख रुपए में खरीदा था, लेकिन तब उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. साल 2016 में निखिल नाइक (Nikhil Naik) ने अपना पहला मैच सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने 28 गेंदों में सिर्फ 22 रन बनाए थे।
निखिल नायक को कैसे मिला KKR के लिए डेब्यू करने का मौका
निखिल नायक को KKR के लिए डेब्यू करने का मौका मिला इसकी सबसे बड़ी वजह सुनील नरेन का चोटिल होना है। क्योकि अगर सुनील फिट रहते तो शायद ही उन्हें KKR के लिए डेब्यू करने का मौका इतने जल्दी मिलता। सुनील नरेन चोटिल होने की वजह से पहला मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि दूसरे मैच में उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेल कर दर्शकों का मनोरंजन भी किया था। तीसरे मैच में पहले मैच में लगी चोट से पूरी तरह न उबर पाने की वजह से वह नहीं खेल पाए।
24 साल के निखिल नाइक (Nikhil Naik) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की एक वजह यह रही कि वे इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र की ओर खेलते से हुए रेलवे के खिलाफ 95 रन की पारी खेली थी. उन्होंने इस मैच में एक ओवर में पांच छक्के लगाए थे।
तो अब देखने वाली बात यह है की, निखिल नायक जिन्हे बहुत ही काम लोग जानते थे, वह अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेटप्रेमिओं को कितना खुश कर पाते है।
उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का " IPL 2019, DC vs KKR: केकेआर के लिए डेब्यू करने वाले निखिल नायक लगा चुके हैं एक ओवर में 5 छक्के " यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा।
👉अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये क्युकी कमेंट बॉक्स आपका ही है। हो सके तो अपने हर फ्रेंड्स को आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके जरूर बताये। और साथ ही साथ हमारे ब्लॉग वेबसाइट को सब्सक्राइब करे। ताकि आप पा सके ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के नोटिफिकेशन सीधे अपने मोबाइल पर।
आप हमसे यहाँ कनेक्ट हो सकते है। | ||
---|---|---|
facebook page | ||
twitter page | ||
Instagram Page | ||
YouTube | youtube channel | |
Youtube Channel Technical Vidya...!!! Watch & Subscribe Channel |
***तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार जय हिन्द वन्दे मातरम।
Post a Comment
इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।