Samsung Galaxy Tab A 8.0 हुआ लॉन्च | फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy Tab A 8.0 Launch: Samsung ने अपने नए टैबलेट Galaxy Tab A 8.0 को लॉन्च कर दिया है। दिखने में "Galaxy Tab A 8.0 Galaxy" "Tab A 10.1" का छोटा वर्जन लग रहा है। यहाँ आपको बता दें की, गैलेक्सी टैब ए 10.1 को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy Tab A 8.0 को फिलहाल थाईलैंड में लॉन्च किया गया है।

हेलो, नमस्कार दोस्तों,

फ्रेंड्स, Samsung Galaxy Tab A 8.0 के बारे में बताये तो साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने इस टैब को एस पैन (S Pen) सपोर्ट, सेल्युलर कनेक्टिविटी और दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है। आज की इस पोस्ट में हम " Samsung Galaxy Tab A 8.0 के दमदार फीचर्स, स्पेसिफिकेशन तथा और भी Important जानकारियां हासिल करेंगे।"
Samsung Galaxy Tab A 8.0 दमदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन Technical Prajapati
Samsung Galaxy Tab A 8.0 दमदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च


Samsung Galaxy Tab A 8.0 के दमदार फीचर्स

दोस्तों, Samsung Galaxy Tab A 8.0 इस टैबलेट के फीचर्स के बारे में बात करें, तो
  • सिंगल-सिम एलटीई सपोर्ट वाले इस टैबलेट में 8 इंच का WUXGA टीएफटी (1920x1200 px) डिस्प्ले है, जो एस पेन इनपुट के सपोर्ट के साथ आता है।
  • साथ ही इस टैबलेट में Exynos 7904 प्रोसेसर दिया गया है। 
  • डिवाइस में वन-टैप ब्लू लाइट फीचर दिया गया है। अगर इसे एक्टिवेट किया जाये तो डिवाइस में नेटिव लो-लाइट मोड ऑन हो जाता है जो आंखों में पड़ने वाले स्ट्रेन को कम करने में मदद करता है।
  • एस-पेन के लिए इस डिवाइस में डेडिकेटेड स्लॉट दिया गया है।
  • इस डिवाइस को आईपी 68 रेटिंग प्राप्त है, जो इसे डस्ट और पानी से प्रोटेक्ट करेगी।
  • Samsung ब्रांड के इस टैबलेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर चिपसेट है (This is not clearly stated)।
  • स्टोरेज के लिए इसमें 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज और 3GB रैम दी गई है। 
  • यह टैबलेट एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है।
  • इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा गया है, तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • रियर कैमरा 4के वीडियो को 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
  • इस टैब में पावर बैकअप के लिए 4,200 एमएएच की बैटरी है जो सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 8.0 को इंटरनेट पर 11 घंटे तक चला सकती है। 
  • इस टैब में ब्लूटूथ एलई 5.0, जीपीएस,ग्लोनॉस, वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई डायरेक्ट, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी 2.0 पोर्ट शामिल है।
  • Galaxy Tab A 8.0 को ब्लैक और ग्रे रंग में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy Tab A 8.0 की कीमत

फ्रेंड्स, सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 8.0 को Samsung की थाईलैंड वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है लेकिन इसकी कीमत ग्रहाकों के बजट को देखते हुए ही मार्केट में पेश किया जाएगा। टेक साइट XDA डेवलपर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी टैब ए 8.0 न्यूजीलैंड, मलेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड, कंबोडिया, लाओस, सिंगापुर में उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही इस टैब को वेयरहाउस के जरिए वियतनाम और यूनाइटेड किंगडम में पेश किया जाएगा। इस टैबलेट को भारत में पेश किया जायेगा या नहीं यह निश्चित रूप से नहीं कह सकते। 

Samsung Galaxy Tab A 8.0 स्पेसिफिकेशन


Samsung Galaxy Tab A 8.0 स्पेसिफिकेशन
Display 8 inch
Processor 1.6 MHz octa-core
Front camera 5-megapixels
Resolution 2160x3840 pixels
RAM 3 GB
OS Android
Storage 32GB
Rear camera 8-megapixels
Battery capacity 4200 mAh

तो दोस्तों यह हैं, Samsung Galaxy Tab A 8.0 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन।


टैबलट View :- इमेज को touch करें 


टैबलट View :- इमेज को touch करें 

Paris
Paris
उम्मीद करते हैं दोस्तो, आप सभी को आज का " Samsung Galaxy Tab A 8.0 दमदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन " यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा।


👉अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये क्युकी कमेंट बॉक्स आपका ही है। हो सके तो अपने हर फ्रेंड्स को आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके जरूर बताये। और साथ ही साथ हमारे ब्लॉग वेबसाइट को सब्सक्राइब करे। ताकि आप पा सके ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के नोटिफिकेशन सीधे अपने मोबाइल पर।


आप हमसे यहाँ कनेक्ट हो सकते है।
Facebook facebook page
Twitter twitter page
Instagram Instagram Page
YouTube youtube channel

***तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार जय हिन्द वन्दे मातरम। 

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post