Smart Business Tips : किसी भी बिजनेस की शुरुआत से पहले याद रखें इन बातों को
Smart Business Tips  किसी भी बिजनेस की शुरुआत से पहले याद रखें इन बातों को
Smart Business Tips
हेलो, नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, बहुत सारे लोग हैं, जो रोज के 8 से 12 घंटे की नौकरी नहीं करना चाहते। वह सभी अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं, और वह सभी अपना बिज़नेस स्टार्ट कर भी लेते हैं। लेकिन कुछ कारणों की वजह से वह लोग अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा नहीं पाते। आज की इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे Smart Business Tips जानेंगे, जिसे आप बिजनेस करने से पहले अप्लाई करके अपने बिजनेस को अच्छे मुकाम तक पहुंचा सकते हैं। तो चलो दोस्तों जानते है " Smart Business Tips : किसी भी बिजनेस की शुरुआत से पहले याद रखें इन बातों को "
नॉर्मली हमें बिजनेस करने की प्रेरणा उन सक्सेसफुल लोगों से मिलती है, जो अपने बिजनेस को आगे बढ़ा चुके हैं, और अपने बिजनेस से अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं। हम सब उनके मुनाफे पर ध्यान देते हैं, हम यह नहीं सोचते कि, इस बिजनेस को स्टार्ट करते वक्त उन लोगों ने अपना कितना वक्त ने दिया है, कितनी मेहनत इन लोगों ने की है। और यही सबसे बड़ी वजह होती है की, अच्छे से अच्छा बिजनेस स्टार्ट करने के बावजूद भी आप सक्सेस नहीं हो पाते हैं।

किसी भी बिजनेस की शुरुआत करने से पहले हमें उसके बारे में जानकारियां हासिल कर लेनी चाहिए। अंधेरे में तीर चलाने का अंजाम नाकामयाबी ही हो सकती है। एक अच्छा बिजनेस मैन वहीं हो सकता है, जो किसी भी काम को करने से पहले उसका नियोजन बनाएं और उस नियोजन के साथ अपने काम को पूर्ण करें। आलसी लोगों का बिजनेस के बारे में सोचना उनकी बहुत ही बड़ी भूल हो सकती है।

दोस्तों यहां पर हम आपको कुछ ऐसे Smart Business Tips बताएंगे। जिसे आप अपने किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले आजमा सकते हैं। जिससे आपको आपके बिजनेस में काफी हद तक मदद मिलेगी और आप अपने बिजनेस को बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं।

Smart Business Tips : किसी भी बिजनेस की शुरुआत से पहले याद रखें इन बातों को

सिलेक्टिव बने [ Become selective ]

सबसे पहले आप यह तय करें कि, 
  1. आप कौन सा बिजनेस कर सकते हैं ? 
  2. आपको किस काम में इंटरेस्ट [ रूचि ] है ? 
  3. कौन सा काम आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है ? 
  4. आपको उस काम से कितना इनकम प्राप्त होगा ? 
इन सभी बातों का अब अच्छे से विचार करके अपना कोई बिजनेस चुने। 

खूब रिसर्च करें [ Do a Lot of Research ]

किसी भी बिजनेस की शुरुआत आसान हो सकती है, लेकिन अगर उस बिजनेस के बारे में खोज किए बिना उस बिज़नेस में उतरेंगे, तो आपको असफलता हाथ लग सकती है। इसीलिए जब भी आप कोई बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में सोंचे तो सबसे पहले उस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ले कर ले। खूब रिसर्च करे। 

नौकरी करना और बिजनेस करना इसका मतलब समझना [ Understand the meaning of doing a job and doing business ]

दोस्तों, अगर आप कहीं नौकरी करते हैं। तो वहां आपको जितना काम दिया है, आपको सिर्फ उतना ही करना होता है। लेकिन जब आप अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करते हैं, तब आपको सभी दृष्टिकोण से विचार करने की जरूरत होती है। यह सबसे बड़ा मुद्दा आपके बिजनेस स्टार्ट करने से पहले आपको समझना है। इस बात को आप हमेशा याद रखें की, आप जितना मेहनत करेंगे उतना ही आपके बिज़नेस के लिए फायदेमंद साबित होगा। 

नियमित कार्यक्रम [ Regular program / Routine ]

दोस्तों, जब आप अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करते हैं। उसके बाद अगर आप आलस दिखाए तो यह नहीं चलेगा। क्योंकि अब आपको यहां कोई पगार देने वाला नहीं है, यहां आप को अपना बिजनेस खुद ही आगे बढ़ाना है। इसीलिए अगर आप में आलस है, तो सबसे पहले अपने आलस को अपने से दूर करें और अपने बिजनेस के दृष्टिकोण विचार करें और उसी प्रकार से नियमित कार्यक्रम / डेली रूटीन स्टार्ट करें। 

गुणवत्ता या मात्रा [ Quality or Quantity ]

बिजनेस स्टार्ट करने से पहले आपको इस बात पर ध्यान देना है कि, आप अपने ग्राहकों को आखिरकार क्या देना चाहते हैं ? क्वालिटी या क्वांटिटी। हर बिजनेसमैन के अनुसार यह निर्णय अलग अलग हो सकता है। आप अपने तरीके से इसका निर्णय ले सकते हैं।

तो दोस्तों हमने यह जाना कि किसी भी बिजनेस की शुरुआत उसके मुनाफे को देखकर नहीं तो, उस बिजनेस को समझ बूझ कर उसके बारे में जानकारियां हासिल करके करने में ही सफलता हासिल होती है। अगर आप कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, तो आप ऊपर दिए गए सारे स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें। ताकि आप जो कोई भी बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं। उस बिजनेस में आपको सफल होने से कोई ना रोक सके और आप अपने बिजनेस को बुलंदियों तक पहुंचा सके।

उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का " Smart Business Tips : किसी भी बिजनेस की शुरुआत से पहले याद रखें इन बातों को  "यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। और आप बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले इन Smart Business Tips को जरूर याद रखेंगे।

👉अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये क्युकी कमेंट बॉक्स आपका ही है। हो सके तो अपने हर फ्रेंड्स को आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके जरूर बताये। और साथ ही साथ हमारे ब्लॉग वेबसाइट को सब्सक्राइब करे। ताकि आप पा सके ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के नोटिफिकेशन सीधे अपने मोबाइल पर।

आप हमसे यहाँ कनेक्ट हो सकते है।
Facebook facebook page
Twitter twitter page
Instagram Instagram Page
YouTube youtube channel
Youtube Channel Technical Vidya...!!! Watch & Subscribe Channel

***तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार जय हिन्द वन्दे मातरम। 

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post