24 अप्रैल सचिन का जन्मदिन | सचिन के बारे में कुछ अनसुनी बाते
सचिन रमेश तेंदुलकर एक पूर्व भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के एक पूर्व कप्तान हैं। जिन्हें क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान बल्लेबाज माना जाता है। वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

हेलो, नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, क्रिकेट के भगवानभारत रत्नमहाराष्ट्र का गौरव ऐसे कितने ही अनमोल शब्द कम है। सचिन के तारीफ में। पैर जमीन पर रखकर आसमान को भी चीरने वाले सचिन तेंदुलकर आज 24 अप्रैल 2019 को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे है। आज की इस स्पेशल पोस्ट में हम दुनिया के महान क्रिकेट के खिलाडी [क्रिकेट के देवता] सचिन तेंदुलकर के बारे में कुछ ऐसी अनकही और अनसुनी बातें जानेंगे जिसे हर कोई नहीं जानता।

24 अप्रैल 2019 सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन  सचिन के बारे में कुछ अनसुनी बातें Technical Prajapati

Sachin Tendulkar : Personal Information

Born : Apr 24, 1973 (46 years)
Birth Place : Bombay (now Mumbai), Maharashtra 
Height : 5 ft 5 in 
Role : Batsman 
Batting Style : Right Handed Bat 
Bowling Style : Right-arm legbreak

 सचिन तेंदुलकर के बारे में कुछ अनसुनी बातें

सचिन का नामकरण: सचिन के पिता ने अपने बेटे का नाम प्रसिद्ध संगीतकार एस.डी.बर्मन के नाम से "सचिन" यह नाम रखा।

सचिन का पहला बैट: जब सचिन सात साल के थे, तो उनकी बहन ने कश्मीर के उनके लिए एक बैट उपहार लिया। सचिन उसी बैट को हाथ में लेकर भारतीय टीम में खेलने का सपना देखते थे।

ऑलराउंडर सचिन: हालांकि सचिन भले ही दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं। लेकिन वह बाएं हाथ से लिखते हैं।

सचिन का गुडलक : सचिन जब भी क्रिकेट के मैदान पर खेलने के लिए उतरते थे। तब वह हमेशा अपने पाकिट में मरून कलर का रूमाल रखते थे। क्योंकि सचिन इसे अपना गुडलक मानते थे।

सचिन का रिटायरमेंट :- 2011 में ही सचिन अपना क्रिकेट से सन्यास ले लेते। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के माजी प्रशिक्षक गॅरी कर्स्टन ने उस वक्त सचिन को आधार दिया। 

सचिन का अनोखा रेकॉर्ड :- सचिन तेंदुलकर के नाम पर ऐसा अनोखा रेकार्ड है की टीम हार जाने के बावजूद भी उन्हें 6 बार मैन ऑफ़ द मैच से नवाजा गया।

सचिन को मिलती है ऊर्जा : जब कभी सचिन मैदान पर खेलते थे और दर्शक जब Sachiiiiiiin, Sachin! की गूंज करते तो सचिन को एक अलग ही ऊर्जा का आभास होता था। 
दोस्तों, सचिन ने ग्वालियर के मैनेजर के पत्नी को अपनी बहन माना है। उनका नाम अर्चना पुरोहित है। जब कभी भी सचिन ग्वालियर मैच खेलने या किसी काम से जाते है। अर्चना जी को कॉल करके उनके स्वस्थ के बारे में जरूर पूछते है।

तो दोस्तों ऐसे ही बहुत सारे बातें है जो आज तक सचिन तक ही सिमित है। आज 24 अप्रैल ऐसे महान व्यक्तिमत्व तथा महान खिलाडी का जन्म दिन है। आज हम सभी सचिन के 46वे जन्मदिन की शुभकामनाए देते है। और फिर एक बार कहते है....Sachiiiiiiin, Sachin!

उम्मीद करते है दोस्तों, आप सभी को आज का यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। अगर हाँ...! तो सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें। और हाँ साथ ही साथ सचिन को पसंद और उन्हें आदर्श मानने वाले कमेंट करके उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाए जरूर दें।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post