Blogger : Blog Me Category Widget लगाना जरूरी क्यों होता है क्योंकि यह अपने ब्लॉग के ट्राफिक को बढ़ाने में हमारी मदद करता है। अगर हमारे ब्लॉग में Category Widget List होगी तो, हमारे विजिटर अपने जरूरत की सामग्री को आसानी से खोज पाएंगे। जो हमारे विज़िटर्स तथा ब्लॉग के लिए काफी अच्छा है। लेकिन अगर अभी तक आपने अपने ब्लॉग पर Category Widget नहीं ऐड किया है तो, यह आपके ब्लॉग के लिए बहुत ही बुरी बात है।

हेलो नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, Blogger blog में Category Widget ऐड करने के महत्त्व को समझते हुए। आज इस पोस्ट में हम अपने Blogger blog में Category Widget कैसे ऐड करें। इसके बारे में जानकारी लेने वाले हैं। आइए जानते है।

Blogger  Blog में Category Widget कैसे ऐड करे Technical Prajapati Blogger Tutorial

दोस्तों, Blogger blog में Category Widget ऐड करने के करने के फायदे अब तो आप जान ही गए होंगे। जैसे कि हमने आपको ऊपर आर्टिकल के शुरुवात में ही बता दिया है।

फ्रेंड्स, ब्लॉगर ब्लॉग में Category Widget ऐड करने के लिए नीचे दिए गए सारे स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें। जब आप सफलतापूर्वक अपने ब्लॉगर ब्लॉग में Category Widget ऐड कर देंगे तो आप कुछ ही दिनों में देख पाएंगे की आपके ब्लॉग पर पहले के मुकाबले अब ज्यादा ट्रैफिक हाशिल हो रहा है।

Blogger - Blog Me Category Widget कैसे ऐड करे?

Step 1:
1.सबसे पहले blogger.com पर जाएं और log in कर ले।
2.अब लेफ्ट साइड देख रहे हैं लिस्ट में Layout पर क्लिक करें।
3.अब आप जहां Category Widget शो करना चाहते हैं, उस सेक्शन में Add Widget ऐड पर क्लिक करें।
4.अब आपके सामने एक pop-up window ओपन हो जाएगी। उसमे आप Link list पर क्लिक करें।

Link List पर क्लिक करें  Technical Prajapati Blogger Tutorial

Step 2:
***अब आपके सामने एक और pop-up window ओपन हो जाएगी। अब आप नीचे दिखाए गए इमेज की तरह नीचे दिए गए इंस्ट्रक्शन को नंबर अनुसार फॉलो करें।
1.इस जगह कैटेगरी का टाइटल लिखे।
2.इस बॉक्स को खाली रहने दे।
3.यहां आप सेट करें कि आप की कैटेगरी अल्फाबेट के अनुसार होगी या फिर ऑटोमेटिक होगी।
4.इस बॉक्स को खाली रहने दे।
5.यहाँ आप अपने ब्लॉक के टैग या लेबल का URL डालें।
6.यहाँ क्लिक करके आप जितने चाहे कैटेगरी URL Add कर सकते हैं।
7.जब आप सभी जरुरी कैटेगरी ऐड कर लेंगे तो कुछ इस तरह दिखेगा।
8.सभी सेटिंग कर लेने के बाद Save पर क्लिक करें।

नंबर अनुसार इंस्ट्रक्शन फॉलो करें Technical Prajapati Blogger Tutorial

दोस्तों जब आप save पर क्लिक कर देते है तो, Category Widget आपके ब्लॉग में ऐड हो गया। लेकिन अब बात यह है की उसे आप कैसे शो करना चाहते है।

👉टैब में शो कराने के लिए Category Widget को header के निचे सेट करें।
👉लिस्ट में शो कराने के लिए Category Widget को side column में सेट करें।

तो दोस्तों इस तरह आप अपने Blogger Blog में Category Widget ऐड कर पायेंगे। और अपने ब्लॉग का ट्रैफिक भी बढ़ा पायेंगे।

👍उम्मीद करते है दोस्तों आप सभी को यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। अगर हाँ...! तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें। साथ ही साथ कमेंट करके इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय जरूर दें।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post