Sri Lanka की राजधानी Colombo में अब तक कुल आठ जगहों पर Chain blasts. लगभग 160 लोगों की मौत तथा 300 से अधिक घायल।

Chain blasts in Sri Lanka blasts Nearly 160 people die Technical Prajapati

हेलो, नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्सColombo :  Sri lanka : में यह विस्फोट स्थानीय समया के नुसार करीबन 8:45AM, ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान,
1.कोलंबो के सेंट एंथनी चर्च, 
2.पश्चिमी तटीय शहर नेगेम्बो के सेंट सेबेस्टियन चर्च और 
3.बट्टिकलोवा के एक चर्च में हुए।

वहीं अन्य तीन विस्फोट पांच सितारा होटलों,
4.शंगरीला
5.द सिनामोन ग्रांड और 
6.द किंग्सबरी में हुए। 

विस्फोट में घायल हुए विदेशी और स्थानीय लोगों को कोलंबो जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

फ्रेंड्स, सातवां विस्फोट चिड़ियाघर के सामने स्थित एक होटल में हुआ है, जबकि आठवां धमाका एक आवासीय परिसर में हुआ।

Chain blasts in Sri Lanka blasts Nearly 160 people die Technical Prajapati
दोस्तों, श्रीलंका की सरकार ने देश में सिलसिलेवार बम विस्फोटों के बाद रात में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। गिरजाघरों और होटलों को निशाना बनाकर किए गए विस्फोटों में करीब 160 लोगों की मौत हो गई है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि, कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा।

इस बीच, राजधानी Colombo में विभिन्न धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राष्ट्रपति के "सचिव" उदय आर सेनाविरत्ने की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि, सरकार ने गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए सभी सोशल मीडिया मंचों को ब्लॉक करने का फैसला किया है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री "रानिल विक्रमसिंघे" ने विस्फोटों की शुरुआती जांच का विवरण नहीं बताया लेकिन कहा कि, पुलिस बाद में जानकारी देगी। पुलिस और सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया है कि वह अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करें।

आपको बता दें दोस्तों, अभी तक किसी भी संगठन द्वारा विस्फोटों की कोई जिम्मेदारी स्वीकार नहीं की गई है। यह अभी भी एक पहेली ही है की, श्रीलंका की राजधानी कोलोंबो में ईस्टर सन्डे के दिन चर्च में Chain Bobm blasts क्यों किये गए?

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post