करोडों Facebook यूजर्स का डाटा Amazon पर लीक हो गया
Millions Of Facebook Users Data Leaked on Amazon : ऐमेज़ॉन के क्लाउड सर्वर पर करोड़ों फेसबुक यूजर्स का डाटा हुआ लीक। फिर एक बार डेटा लीक होने की वजह से फेसबुक परेशानी में। इस बार 54 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक हो गया है।


करोडों फेसबुक यूजर्स का डेटा Amazon पर लीक हो गया | Data Of Millions Of Facebook Users Leaked To Amazon Technical Prajapati
करोडों फेसबुक यूजर्स का डेटा Amazon पर लीक हो गया
हेलो, नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, साइबर स्पेस कंपनी ''Upgrade" द्वारा दी गई एक खबर के अनुसार, फेसबुक के लिए काम करने वाली दो थर्ड पार्टी कंपनियों ने यूजर का डेटा अमेजन के सर्वर पर स्टोर कर दिया है। चौंकाने वाला सच यह है की, डेटा आसानी से दूसरों को डाउनलोड करने दिया जा सकता है। इस डेटा में उपयोगकर्ताओं लाइक्स, कॉमेंट और उनके अकाउंट के नामों का भी उल्लेख किया गया है। आज की इस पोस्ट में हम इसी बारे में अधिक विस्तार से जानने वाले है।

कैसे हुआ Facebook के यूजर्स का डाटा Leaked

दोस्तों, साइबर स्पेस कंपनी ''Upgrade" द्वारा एक अंग्रेजी समाचार चैनल को दी गई एक खबर के अनुसार, यह सारा डेटा फेसबुक इंटिग्रेशन द्वारा इकठ्ठा किया गया है। फेसबुक कंपनी किसी एप्लिकेशन या वेबसाइट को फेसबुक के माध्यम से तृतीय पक्ष की कंपनियों को साइन इन करने की अनुमति देती है। इसलिए यूजर्स के डाटा को सुरक्षित रखने की कोई दूसरा रास्ता या गारंटी फेसबुक के पास नहीं होती।

फेसबुक यूजर्स का डाटा लिक होने का जिम्मेदार कौन है ?

दोस्तों, फेसबुक यूजर्स का डाटा ऐमेज़ॉन के क्लाउड सर्वर पर लिक होने का जिम्मेदार जितना फेसबुक है उतना ही हम भी हैं। फेसबुक जिम्मेदार इसलिए है क्योंकि, वह फेसबुक प्रोफाइल के माध्यम से थर्ड पार्टी एप्लीकेशन या वेबसाइट को साइन इन करने की परमिशन देता है तथा हम जिम्मेदार इसलिए हैं कि, हम किसी भी एप्लीकेशन या वेबसाइट पर या किसी भी फ्रॉड पेज पर अपने फेसबुक प्रोफाइल से लॉगइन कर लेते हैं।

हमारा फेसबुक डाटा लीक होने से हमें क्या नुकसान होगा

दोस्तों, हम आपसे हमेशा कहते हैं कि, अपने प्राइवेसी को लेकर सजग रहें। क्योंकि यह ऑनलाइन का जमाना है यहां चुटकियों में आपको हैक कर दिया जा सकता है। लेकिन हम भारतीयों को क्या? अब भी कुछ लोग सोच रहे होंगे फेसबुक का डाटा लीक होने से हमें क्या नुकसान होगा? लेकिन वह यह नहीं जानते हैं, यही डाटा मार्केट में करोड़ों रुपए में बिकता है मार्केटिंग करने वाली कंपनियां इस डाटा को खरीदती है और अपने तरीके से इस्तेमाल करती हैं। अब यह कहना मुश्किल होगा की, कंपनियां आपके डेटा को किस काम में यूज करती हैं। वह इस डाटा को आपको फंसाने के लिए या फिर अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए कर सकती है। दोनों ही हालत में आप परेशान तो होने वाले ही हैं।

कैसे सजग रहें

दोस्तों, यदि आपका फेसबुक डाटा लीक हो गया है तो, आने वाले दिनों में अगर आपको कोई कॉल आता है जिसमें आपको बताया जाता है कि, आप कोई लॉटरी या इनाम जीते हैं तो उस बात पर यकीन ना करें। क्योंकि यह कभी नहीं हो सकता कि, आप किसी प्रतियोगिता या लॉटरी में भाग ना लेते हुए भी कोई इनाम जीते। यह कॉल सिर्फ आप को फसाने के लिए किया जा सकता है। हो सके तो आप अपना फेसबुक पासवर्ड बदल दें। 

फेसबुक डेटा लीक ना हो इसके लिए हमें क्या करना चाहिए

दोस्तों, अगर आप चाहते हैं कि, भविष्य में आपका फेसबुक डाटा कभी भी लिक ना हो तो, आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन या वेबसाइट में साइन इन करने से पहले उस एप्लीकेशन तथा वेबसाइट के बारे में जानकारी हासिल करनी होगी। एप्लीकेशन या वेबसाइट आपके द्वारा दी गई जानकारियों का गलत इस्तेमाल तो नहीं करेगी यह सुनिश्चित कर ले।अन्यथा आप ऐसे किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन या वेबसाइट में फेसबुक से लॉगइन ना करें।

आपको और भी सुरक्षित करने वाले हमारे द्वारा लिखे आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇


तो दोस्तों, हमने इस पोस्ट में जाना किस कारण की वजह से फेसबुक के करोड़ों यूजर्स का डाटा लिक हो गया। हमारा फेसबुक डाटा लिखना हो लिक ना हो इसके लिए हम क्या कर सकते हैं? 

उम्मीद करते हैं तो आप सभी को आज का " करोडों फेसबुक यूजर्स का डेटा Amazon पर लीक हो गया | Data Of Millions Of Facebook Users Leaked To Amazon " यह पोस्ट पसंद आया होगा बेहद पसंद आया होगा। 

अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये क्युकी कमेंट बॉक्स आपका ही है। हो सके तो अपने हर फ्रेंड्स को आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके जरूर बताये। और साथ ही साथ हमारे ब्लॉग वेबसाइट को सब्सक्राइब करे। ताकि आप पा सके ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के नोटिफिकेशन सीधे अपने मोबाइल पर।
आप हमसे यहाँ कनेक्ट हो सकते है।
Facebook facebook page
Twitter twitter page
Instagram Instagram Page
YouTube youtube channel
Youtube Channel Technical Vidya...!!! Watch & Subscribe Channel

***तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार जय हिन्द वन्दे मातरम। 

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post