भारत में फोटोग्राफी और कैरियर के अवसर | बनाओ स्मार्ट करियर
भारत में फोटोग्राफी और करियर के अवसर :
डिजिटल क्रांति के कारण, फोटोग्राफी सभी का एक मूल शौक बन गया है। ऐसे में DSLR कैमरे कईओं के गले में दिखाई देना आम बात हो गई है। आम तौर पर, Industrial Photography, Wedding Photography, Photo Journalists, Fashion Photography में Photographer के रूप में करियर बनाने का अवसर होता है।

हेलो, नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, हालांकि यह एक अवसर है लेकिन फोटोग्राफी में करियर करने के लिए कौशल की आवश्यकता बहुत जरुरी है। आपके पास कितने महंगे उपकरण हैं यह ज्यादा महत्व नहीं देता। यह सबसे अधिक महत्व देता है कि आपका विजुअल सेन्स कैसा है तथा उपकरण के बारे में आपकी दृष्टि / जानकारी कैसी है। आज की पोस्ट में हम आपको फोटोग्राफी से जुड़े करियर की महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे।

Photography & Career Opportunities in India Technical Prajapati

दोस्तों, Industrial Photography, Wedding Photography, Photo Journalists, Fashion Photography जैसी महत्वपूर्ण जगहों पर हमेशा ही अच्छे फोटोग्राफर की जरूरत होती है और उन फोटोग्राफर को उसके बदले अच्छे खासे पैसे भी मिल जाते हैं तथा आप इसके अलावा खुद का फोटोशॉप भी खोल सकते हैं। आइए जानते हैं, फोटोग्राफी करियर के अवसरों के बारे में,

फोटोग्राफी करियर के अवसर

⚫ प्रेस फोटोग्राफर [Press Photographer]:

फ्रेंड्स, प्रेस फोटोग्राफर को 'फोटो जर्नलिस्ट' के रूप में जाना जाता है। प्रेस फोटोग्राफर स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और समाचार संगठनों के लिए भी काम करता है।

⚫ वाणिज्यिक या औद्योगिक फ़ोटोग्राफ़र [Commercial Or Industrial Photographer]:

फ्रेंड्स, इस फ़ोटोग्राफ़र का काम किसी विशिष्ट कंपनी या कारखाने के लिए किया जाता है। उन्हें गृहपत्रिका, विज्ञापन, फोटोग्राफ आदि जैसे कार्य करने होते हैं।
⚫ विज्ञापन फोटोग्राफर [Advertising Photographer]:

दोस्तों, विज्ञापन एजेंसी, मॉडलिंग स्टूडियो आदी में विज्ञापन फोटोग्राफर नियुक्त किए जाते हैं। बाजार में आने वाले उत्पादनों के लोकप्रियता के पीछे सही कौशल्य विज्ञापन फोटोग्राफर का ही होता है।

⚫ फ़ैशन फ़ोटोग्राफ़र [Fashion Photographer]:

दोस्तों, फोटोग्राफी क्षेत्र में फैशन फोटोग्राफी के लिए एक बढ़ा क्रेज है। युवा पुरुष और महिलाएं बड़ी संख्या में कैरियर के रूप में फैशन फोटोग्राफी ऑप्शन को चुनते हैं। मॉडलिंग के क्षेत्र में विज्ञापन एजेंसियों और फैशन स्टूडियो में फोटोग्राफर की हमेशा आवश्यकता होती है।



फोटोग्राफी करियर के लिए आवश्यक योग्यता

दोस्तों, फोटोग्राफी प्रशिक्षण के लिए ज्यादा कुछ खास नहीं बल्कि शैक्षिक योग्यता 10 + 2 होनी चाहिए।

फ्रेंड्स, अगर आप एक सफल फोटोग्राफर बनना चाहते हैं। तो कई ऐसे इन्स्टिट्युट्स फॉर फोटोग्राफी शैक्षणिक संस्थान है जहां फोटोग्राफी क्षेत्र में पदवी, डिप्लोमा और सर्टीफिकेट कोर्स उपलब्ध है।

इन्स्टिट्युट्स फॉर फोटोग्राफी [Institutes For Photography]


▪ National Institute of Fashion Technology
👉 Website: www.nift.ac.in

▪ National Institute of Photography
👉 Website: www.focusnip.com

▪ Xavier's Institute of Communication
👉 Website: www.xaviercomm.org

तो दोस्तों, इन सारे इन्स्टिट्युट्स फॉर फोटोग्राफी संस्थानों के वेबसाइट पर जाकर आप और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। 

उम्मीद करते हैं दोस्तों, आप सभी को आज का यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। अगर हां, तो अपने दोस्तों को इस आर्टिकल के बारे में सोशल मीडिया पर जरूर बताएं। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें। ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए टेक्निकल प्रजापति ब्लॉग वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post