UAE [United Arab Emirates] का सर्वोच्च माना जाने वाला 'जायद मेडल [Zayed Medal]' पुरस्कार इस बार भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को देने की घोषणा। उन्हें यह पुरस्कार खुद से पहल करके भारत और UAE के आंतरराष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने  लिए दिया जायेगा।

हेलो, नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, "जायद मेडल" यह संयुक्त अरब अमीरात [United Arab Emirates - UAE] में सर्वोच्च माना जाने वाला पुस्कार है जैसे हमारे भारत देश में भारतरत्न सर्वोच्च पुरस्कार है।

UAE: मा.नरेंद्र मोदी 'जायद मेडल' से सन्मानित होने वाले पहले भारतीय | UAE का सर्वोच्च पुरस्कार Zayed Medal मोदी जी के नाम | Technical Prajapati
UAE: मा.नरेंद्र मोदी 'जायद मेडल' से सन्मानित होने वाले पहले भारतीय

दोस्तों, "जायद मेडल" पुरस्कार उन लोगों को दिया जो लोग आंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम काम करते है।

दोस्तों, आपको बता दें, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ग्रेट ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ -3 को पहले इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।


हमारे द्वारा लिखे गए देश दुनिया के सभी पुरस्कार विजेताओं की सूची देखने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।



इसे भी पढ़ें शायद आपको पसंद आए



दोस्तों, पिछले पांच वर्षों में, प्रधान मंत्री मोदी ने भारत और यूएई के आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के लिए, बीच संबंधों को बेहतर बनाने के लिए, मैत्रीपूर्ण संबंध बनाने के लिए ईमानदार और कड़ी मेहनत की है। इतिहास में कभी भी भारत-यूएई में अच्छे अंतरराष्ट्रीय संबंध नहीं रहे हैं। यही कारण है कि यह सम्मान नरेंद्र मोदी को घोषित किया गया है। यूएई के राजकुमार मुहम्मद बिन झायेद अल नाहायन ने ट्वीट किया है। पिछले साल, गणतंत्र  दिवस पर यूएई के राजकुमार मुहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत के मुख्य अतिथि भी थे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस फैसले का स्वागत किया है।

यूएई के राजकुमार मुहम्मद बिन झायेद अल नाहायन ने ट्वीट किया

फ्रेंड्स, राजकुमार मुहम्मद बिन झायेद अल नाहायन ने अपने ट्वीट में बताया की, " भारत के साथ हमारे ऐतिहासिक संबंध हैं, मेरे प्रिय मित्र, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण भूमिका से, जिन्होंने इन संबंधों को बढ़ावा दिया। उनके प्रयासों की सराहना करते हुए, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति ने उन्हें ज़ायद पदक प्रदान किया "

इस ट्वीट को आप यहाँ क्लिक करके पढ़ या देख सकते है 👉 @MohamedBinZayed की ट्वीट

@MohamedBinZayed की ट्वीट Technical Prajapati
@MohamedBinZayed की ट्वीट

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने ट्वीट किया

दोस्तों, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने ट्वीट किया की, " Thank you, Your Highness Mohamed bin Zayed Al Nahyan. I accept this honour with utmost humility. Under your visionary leadership, our strategic ties have reached new heights. This friendship is contributing to the peace and prosperity of our people and planet. "

इस ट्वीट को आप यहाँ क्लिक करके पढ़ या देख सकते है 👉 @narendramodi की ट्वीट

@narendramodi की ट्वीट Technical Prajapati UAE Zayeda Medal
@narendramodi की ट्वीट

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया

दोस्तों, भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया की, " I am extremely happy to welcome the announcement of Order of Zayed for a great son of India Prime Minister @narendramodi by His Highness @MohamedBinZayed ."

इस ट्वीट को आप यहाँ क्लिक करके पढ़ या देख सकते है 👉 @Sushmaswaraj  की ट्वीट

@Sushmaswaraj  की ट्वीट Technical Prajapati
@Sushmaswaraj  की ट्वीट

तो दोस्तों इस तरह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पहले भारतीय है जिन्हे UAE के तरफ से 'जायद मेडल' से सन्मानित किया जायेगा। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ग्रेट ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ -3 को पहले इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

उम्मीद करते है दोस्तों आप सभी को आज का " UAE: मा.नरेंद्र मोदी 'जायद मेडल' से सन्मानित होने वाले पहले भारतीय | UAE का सर्वोच्च पुरस्कार मोदी जी के नाम | " यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। 

👉अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये क्युकी कमेंट बॉक्स आपका ही है। हो सके तो अपने हर फ्रेंड्स को आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके जरूर बताये। और साथ ही साथ हमारे ब्लॉग वेबसाइट को सब्सक्राइब करे। ताकि आप पा सके ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के नोटिफिकेशन सीधे अपने मोबाइल पर।

***तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार जय हिन्द वन्दे मातरम। 

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post