Without Any Cost How To BuildFree Website/Blog : अगर आप चाहते हैं कि, सारी दुनिया आप को पहचाने तो इंटरनेट पर आपकी साइट होना जरूरी है। जिस पर आप अपने विचार पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकें।

हेलो,नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, ब्लॉग और वेबसाइट बनाना कोई कठिन काम नहीं है। हाँ लेकिन जिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं पता है उनके लिए ब्लॉग और वेबसाइट बनाना बहुत मुश्किल है। आज की इस पोस्ट में हम आपको " बिना किसी खर्च के Free Blog / Website कैसे बनाये?" पूरी जानकारी हिंदी में बताएँगे। जिस से आप अगले 5 मिनट में अपनी खुद का ब्लॉग और वेबसाइट बनाकर तैयार कर सकते हैं।

Without Any Cost How To Build Free Blog / Website | All Information In Hindi Technical Prajapati


दोस्तों, आपको बता दें, दरअसल गूगल हमें फ्री वेबसाइट बनाने की सर्विस प्रोवाइड करता है। जिसे से हम आसानी से बिना पैसा खर्च किए फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं। इसके लिए गूगल ने Blogspot प्लेटफार्म बनाया है।

Website vs Blog

दोस्तों वेबसाइट और ब्लॉग इन दोनों का सही मतलब समझने के लिए आपको नीचे दिए गए टेबल का निरीक्षण करना आवश्यक होगा। 

Website vs Blog
वेबसाइट क्या है ब्लॉग क्या है?
एक वेबसाइट का मतलब एक कंपनी से है जो सिर्फ एक टॉपिक पर काम करते हैं जैसे कि फेसबुक जो कि दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट है इसका काम बस पूरी दुनिया में लोगों को अपने दोस्तों से जोड़ना है। जबकि ब्लॉग एक ऐसी छोटी वेबसाइट होती है जिस पर एक से ज्यादा टॉपिक पर जानकारी शेयर की जाती है इसके लिए किसी कंपनी का होना जरूरी नहीं है, उदाहरण के लिए हमारी यह वेबसाइट भी एक ब्लॉग है।

दोस्तों, वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सारी चीजों की जरूरत पड़ती है। जिसके लिए जाहिर सी बात है, पैसों की जरूरत पड़ती है। इसका मतलब है की, आप बिना Investment के वेबसाइट नहीं बना सकते हैं, क्योंकि इसके लिए या तो आपको कोडिंग (CSS, HTML, Javascript, PHP इत्यादि) आनी चाहिए या फिर आपको किसी वेबसाइट बनाने वाले डेवलपर को हायर करना होगा। इन दोनों ही तरीकों में आपको पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ेगी जैसे की वेब-होस्टिंग लेनी पड़ेगी और डोमन भी लेना पड़ेगा।

लेकिन फ्रेंड्स, आप अगर पैसे खर्च करना नहीं चाहते हैं तो, आप blogger.com पर फ्री ब्लॉग बना सकते है।


ब्लॉग / वेबसाइट क्यों बनाए?

दोस्तों, अगर आप चाहते हैं कि, सारी दुनिया आप को पहचाने तो, इंटरनेट पर आपकी साइट होना बहुत ही जरूरी है। जिस पर आप अपने विचार पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकेंगे। ब्लॉग / वेबसाइट बनाने के क्या फायदे हैं, जानने के लिए निचे दिए टेबल को निहारे।

ब्लॉग / वेबसाइट बनाने के क्या फायदे हैं
1 ब्लॉग / वेबसाइट के जरिए आप ऑनलाइन इंटरनेट से पैसा कमा सकते हैं। 
2 ब्लॉग / वेबसाइट के जरिए आप ऑनलाइन कोई भी बिजनेस कर सकते हैं। 
3 ब्लॉग / वेबसाइट से आप दुनियाभर में अपना नाम कमा सकते हैं। 
4 ब्लॉग / वेबसाइट के जरिए आप अपनी नॉलेज को दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं। 
5 ब्लॉग / वेबसाइट के और भी कई फायदे हैं। 

ब्लॉग / वेबसाइट बनाने के लिए क्या-क्या आवश्यक है?

दोस्तों, ब्लॉग / वेबसाइट बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं, बस दो चीजों की जरूरत पड़ेगी।

Gmail Account
Computer या Laptop 

दोस्तों, अगर आपने अभी तक अपना जीमेल अकाउंट नहीं बनाया है तो, सबसे पहले Gmail Account बना लीजिए। 

फ्रेंड्स, अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो कोई बात नहीं आप अपने मोबाइल से भी ब्लॉग / वेबसाइट बना सकते हैं। बस आपके मोबाइल मैं इंटरनेट होना चाहिए। फोन पर आप Chrome  Browser में ब्लॉग / वेबसाइट सेटअप कर सकते हैं।

बिना किसी खर्च के Free Blog / Website कैसे बनाये


फ्रेंड्स, BlogSpot पर free blog बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। हाँ लेकिन आपको बस इस पोस्ट में बताएं अनुसार स्टेप फॉलो करने होंगे तथा थोड़ी ही देर में आप अपने खुद का ब्लॉग बनाने में अपने आपको सक्षम पाएंगे। 

Step 1:
Blogger par अपना Gmail ID डालकर Sign in कर लें Technical Prajapati

  1. Blogspot पर ब्लॉग बनाने हेतु आप सबसे पहले blogger.com वेबसाइट पर जाएं और अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करें।

Step 2 :
ब्लॉगर प्रोफाइल के लिए अपना नाम डाले Technical Prajapati


लॉग इन करने के बाद आपको अपना ब्लॉगर प्रोफाइल नाम सेट करना होगा। याद रखे यह नाम जब भी आप कोई पोस्ट लिखेंगे तो Author के रूप में सेट रहेगा। जैसे मेरे सभी पोस्ट पर आपको मेरा नाम शो होता है [Deepak Prajapati]. इसीलिए अपना नाम ही डाले।
  1. Display Name की जगह अपना नाम डाले।
  2. नाम confurm कर लें और Continue to Blogger पर क्लिक कर दें। 

Step 3:
ब्लॉग बनाने के लिए Create New Blog पर क्लिक करें Technical Prajapati


प्रोफाइल नाम सेट करने के बाद आपके निचे दिए पेज की तरह एक पेज सामने ओपन होगा।
  1. अपना नया ब्लॉग बनाने के लिए Create New Blog पर क्लिक करें।

Step 4:
अपने नए ब्लॉग की details add करें Technical Prajapati


दोस्तों, अब आपके सामने ब्राउज़र में एक पॉपअप विंडो ओपन होगी। जहां पर आपको अपने नए ब्लॉग की details add करनी है, जैसे Blog का टाइटल, ब्लॉग का एड्रेस, ब्लॉग थीम/टेंप्लेट आदि.

  1. Title: टाइटल में आपको अपने नए ब्लॉग का नाम लिखना है। जैसे की हमारे ब्लॉग का नाम "Technical Prajapati" है। बिलकुल इसी तरह आप भी अपने ब्लॉग का कोई बढ़िया सा नाम रख सकते हैं / रखें।
  2. Address: इस जगह आपको अपने बना रहे नए ब्लॉग का लिंक (URL) सेट करना है। दोस्तों, ब्लॉगर पर पहले से लाखों लोगों ने ब्लॉग बनाया है। इसलिए आपके मन पसंद का URL उपलब्ध होना थोड़ा मुश्किल है। हाँ लेकिन अगर आप अपने मनपसंद  लिंक को चुनते है और error आ जाये तो आप ब्लॉग के लिंक में कुछ एक्स्ट्रा वर्ड जोड़ सकते हैं। जैसे की हमने जोड़ा है। उदाहरण के लिए देखे :-https.www.technicalprajapati551994.blogspot.com .
  3. Theme:  अपने नए ब्लॉग के लिए एक template चुने। फिलहाल आप कोई भी Theme को सिलेक्ट कर लें। आप इसे बाद में चेंज भी कर सकते हैं।
  4. सब Setting करने के बाद Create blog पर क्लिक करें।

Step 5:
नई पोस्ट लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें Technical Prajapati

दोस्तों, जैसे ही आप Create blog पर क्लिक करेंगे। आपका ब्लॉग बन चुका होगा और आपके सामने ब्लॉग का dashboard open हो जाएगा। अब यहां आप अपने ब्लॉग के लिए new post पर click करके न्यू पोस्ट लिख सकते है।
  1. new post लिखने के लिए new post पर क्लिक करे।

तो दोस्तों इस तरह आप गूगल के फ्री प्लेटफार्म ब्लॉक्स्पॉट पर अपना फ्री ब्लॉग बनाकर पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं। ब्लॉगर से जुड़ी और भी जानकारियां जल्द ही टेक्निकल प्रजापति ब्लॉग साइट पर आने वाली है। यूं ही हम से जुड़े रहे हैं फ्री ब्लॉग / वेबसाइट बनाने में हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आया तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें, और साथ ही साथ कमेंट करना ना भूलें।

आप हमसे यहाँ कनेक्ट हो सकते है।
Facebook facebook page
Twitter twitter page
Instagram Instagram Page
YouTube youtube channel
Youtube Channel Technical Vidya...!!! Watch & Subscribe Channel

***तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार जय हिन्द वन्दे मातरम। 

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post