HSC Result 2019 Maharashtra : 28 मई को होगा रिजल्ट घोषित
HSC Result 2019 Maharashtra : महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की घोषणा हो गई है। रिजल्ट आज 28 मई को दोपहर 1:00 बजे घोषित होंगे। आप रिजल्ट s.m.s. द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

हेलो नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, कक्षा 12वीं महाराष्ट्र बोर्ड के विद्यार्थी जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह आ गई है। फरवरी-मार्च 2019 के बीच में ली गई इस परीक्षा का परिणाम आज मंगलवार दिनांक 28 मई को दोपहर 1:00 बजे घोषित होंगे। यह परिणाम आप उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल के अधिकृत वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप अपने परिणाम को s.m.s. द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे हम महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्ट को देख सकेंगे।

HSC Result 2019 Maharashtra  28 मई को होगा रिजल्ट घोषित
दोस्तों आपको बता दें इस बार 9 विभाग से 14 लाख 91 हजार 306 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी।


यहाँ इस तरह चेक करे आप अपना 10 वीं / 12 वीं का रिजल्ट

१.सबसे पहले आप अपना रोल नंबर डालें। 
२.निचे आप अपनी माँ का नाम डाले। (अगर आपके माँ का नाम सोनम है तो आपको सिर्फ SON लिखना होगा यानि अंग्रेजी में नाम लिखने पर शुरुवात में आने वाले 3 अक्षर)
३.अब आप अपना कोई भी मोबाइल नंबर एंटर करे। 
४.निचे आप १० वीं / १२ वीं सेलेक्ट करें।
५.सब डिटेल [जानकारी] डालने के बाद Submit पर क्लिक करें। 

***आपका रिजल्ट / परिणाम आपके सामने आ जायेगा।


👉यहाँ आप अपना रिजल्ट देख सकते है :-
1)  www.mahresult.nic.in
2)  www.hscresult.mkcl.org
3)  www.maharashtraeducation.com


S.M.S. द्वारा कैसे प्राप्त करें रिजल्ट

(बीएसएनल) BSNL मोबाइल ऑपरेटर द्वारा 57766 इस नंबर पर MHHSC <space> <seat no.> इस फॉर्मेट में एसएमएस भेज कर अपना रिजल्ट प्राप्त किया जा सकता है।

दोस्तों इस प्रकार आप अपना महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट / परिणाम मोबाइल से या लैपटॉप से देख पाएंगे इसके अलावा आप इसी वेबसाइट टेक्निकल प्रजापति पर दिए गए फ्रेम के द्वारा भी रिजल्ट देख पाएंगे। 
उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का या छोटा सा आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा। अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरूर से जरूर शेयर करें।

आप सभी विद्यार्थियों को टेक्निकल प्रजापति टीम 
आने वाले आपके 
सुनहरे भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाये देती है। 

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post