भारतीय रेलवे : ट्रेन में बजने वाला हॉर्न न केवल एक हॉर्न होकर उसका एक मतलब भी होता है। भारतीय रेलवे में 11 प्रकार के हॉर्न का प्रयोग किया जाता है।
हेलो नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, शायद ही हमारे कुछ ऐसे दोस्त होंगे, जिन्हें भारतीय रेलवे में प्रयोग किए जाने वाले 11 प्रकार के हॉर्न के बारे में पता होगा। ज्यादातर दोस्त इस बारे में नहीं जानते है, अगर आप जानना चाहते हैं कि ट्रेन में बजने वाले 11 प्रकार के हॉर्न का मतलब क्या होता है ? तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगा आइए जानते हैं, ट्रेन में बजने वाले 11 अलग-अलग प्रकार के हॉर्न का मतलब क्या होता है ?
दोस्तों, जब कभी भी हम रेलवे से प्रवास करते हैं तो हम अक्सर इस बात पर गौर नहीं करते कि, रेलवे में कब ? कहां ? और क्यों ? हॉर्न बजाया जाता है। ट्रेन में बजने वाले हॉर्न के बारे में हमारे दिमाग में सिर्फ एक ही बात है कि, जब कभी भी स्टेशन आता है या फिर ट्रेन स्टेशन चलने वाली होती है या ट्रेन किसी रेलवे फाटक से क्रॉस करता है, तब हॉर्न बचता है जो पूरी तरह से सही नहीं है।
हेलो नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, शायद ही हमारे कुछ ऐसे दोस्त होंगे, जिन्हें भारतीय रेलवे में प्रयोग किए जाने वाले 11 प्रकार के हॉर्न के बारे में पता होगा। ज्यादातर दोस्त इस बारे में नहीं जानते है, अगर आप जानना चाहते हैं कि ट्रेन में बजने वाले 11 प्रकार के हॉर्न का मतलब क्या होता है ? तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगा आइए जानते हैं, ट्रेन में बजने वाले 11 अलग-अलग प्रकार के हॉर्न का मतलब क्या होता है ?
ट्रेन में बजने वाले 11 अलग-अलग प्रकार के हॉर्न का मतलब क्या होता है ?
आइए दोस्तों आपको बताते हैं, भारतीय रेलवे में बजाए जाने वाले 11अलग-अलग प्रकार के हॉर्न का मतलब इसी के साथ साथ हम यह भी जानेंगे कि, रेलवे या ट्रेन में कब ? कहां ? और क्यों ? यह हार्न बजाया जाता है।
हार्न नं 1 : एक छोटा हॉर्न :
यदि ड्राइवर ने एक छोटे हॉर्न का उपयोग किया है, तो इसका मतलब है कि ट्रेन यार्ड में जाने के लिए तैयार है।
हार्न नं 2 : दो छोटे हॉर्न :
यदि ड्राइवर ने दो छोटे हॉर्न का उपयोग किया है, तो इसका मतलब है कि ड्राइवर ट्रेन को शुरू करने का संकेत मांग रहा है।
हार्न नं 3 : तीन छोटे हॉर्न :
यदि ड्राइवर ने तीन छोटे हॉर्न का उपयोग किया है, तो इसका मतलब है कि ट्रेन नियंत्रण से बाहर चली गई है। तथा इस हॉर्न द्वारा गार्ड को संकेत दिया जाता है की व्ह्यक्यूम ब्रेक का प्रयोग करें।
हार्न नं 4 : चार छोटे हॉर्न :
यदि ड्राइवर ने चार छोटे हॉर्न का उपयोग किया है, तो इसका मतलब है कि ट्रेन का इंजन बिगड़ गया है और ट्रेन आगे नहीं जा सकती या कुछ दुर्घटना हुई है।
हार्न नं 5 : एक बड़ा तथा एक छोटा हॉर्न :
ट्रेन खड़ी है और यदि ड्राइवर ने एक बड़ा तथा एक छोटे हॉर्न का उपयोग किया है, तो इसका मतलब है कि ट्रेन शुरू या चालू होने से पहले ट्रेन के ब्रेक पाइप सिस्टम की जाँच करें। यह संकेत गार्ड के लिए होता है।
हार्न नं 6 : दो बड़े तथा दो छोटे हॉर्न :
यदि ड्राइवर ने दो बड़े तथा दो छोटे हॉर्न का उपयोग किया है, तो इसका मतलब है कि गार्ड इंजन के पास आए।
हार्न नं 7 : लगातार बड़े हॉर्न :
यदि ड्राइवर ने लगातार बड़े हॉर्न का उपयोग किया है, तो इसका मतलब है कि ट्रेन आने वाले स्टेशन पर नहीं रुकने वाली।
हार्न नं 8 : रुक रुक कर बड़े हॉर्न :
यदि ड्राइवर रुक रुक कर बड़े हॉर्न का उपयोग कर रहा है, तो इसका मतलब है कि ट्रेन किसी रेलवे फाटक से गुजर रही है।
हार्न नं 9 : एक बड़ा तथा एक छोटा हॉर्न :
ट्रेन चल रही है और यदि ड्राइवर एक बड़ा तथा एक छोटा हॉर्न का उपयोग कर रहा है, तो इसका मतलब है कि रेलवे पटरियाों को 2 या अधिक हिस्सों में बांटा जा रहा है।
हार्न नं 10 : दो छोटे तथा एक बड़ा हॉर्न :
यदि ड्राइवर दो छोटे तथा एक बड़े हॉर्न का उपयोग कर रहा है, तो इसका मतलब है कि किसी ने आपातकालीन चैन खींची है।
हार्न नं 11 : छः बार बड़ा हॉर्न :
यदि ड्राइवर छः बार बड़े हॉर्न का उपयोग कर रहा है, तो इसका मतलब है कि आगे कुछ बहुत ही बड़ा धोका है।
तो दोस्तों यह है भारतीय रेलवे के ट्रेन में प्रयोग किये जाने वाले 11 अलग-अलग प्रकार के हॉर्न का मतलब। अब आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको तो पता चल ही गया होगा की, ट्रेन कब ? कहाँ ? और क्यों ? हॉर्न बजाया जाता है। तो अब जब कभी भी आप ट्रेन से सफर करेंगे तब इन हॉर्न पर जरूर गौर फरमाइएगा।
दोस्तों आपको बता दें की, अक्सर छोटी-छोटी बातें ही हमारे ज्ञान के भंडार को भरती हैं। इसीलिए इन छोटी बातों को कभी भी Ignore नहीं करना चाहिए, क्यूंकि दोस्तों बून्द बून्द से ही घट भरता है।
***दोस्तों ऊपर दी गई जानकारी आपको स्पर्धा परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।
उम्मीद करते हैं दोस्तों, आपको उपयुक्त जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको यहाँ दी जानकारी पसंद है तो अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को जरुर शेयर करें। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर दें, क्योंकि दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।
Post a Comment
इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।