66 वर्षीय पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ~ अरुण जेटली का निधन
66 वर्षीय पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ~ अरुण जेटली का निधन

ब्रेकिंग! पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन

ब्रेकिंग! पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन : दिल्ली के AIIMS अस्पताल में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपनी अंतिम सांस ली। वह 66 वर्ष के थे। अरुण जेटली का निधन पूरानी बीमारी की वजह से हुआ। उन्हें सांस की तकलीफ थी। जेटली को 9 अगस्त से ही एम्स के चरम दृष्टि विभाग में भर्ती कराया गया था। क्योंकि वह सांस की तकलीफ से पीड़ित थे। अंत में, आज 24 अगस्त 2019 को उनकी मृत्यु हो गई।

अर्थमंत्री अरुण जेटली का राजनीतिक करियर

✱ जेटली ने 26 मई 2014 से 14 मई 2018 तक केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया।
✱ 13 मार्च, 2017 से 3 सितंबर, 2017 तक, उन्होंने रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी भी निभाई।
✱ उन्होंने 9 नवंबर 2014 से 5 जुलाई 2016 तक सूचना और प्रसारण विभाग भी संभाला।
✱ 3 जून 2009 से 26 मई 2014 तक वह राज्यसभा में विपक्ष के नेता थे।

जेटली के कार्यकाल में महत्वपूर्ण निर्णय


✱ नोटबंदी।
✱ वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली का देशव्यापी क्रियान्वयन।
✱ स्वतंत्र रूप से रेल बजट को निरस्त कर देश के आम बजट में शामिल किया।
✱ 1 फरवरी को देश का बजट प्रस्तुत करने का निर्णय।


एजुकेशन से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।



***इसे भी पढ़ें शायद आपको पसंद आए***
☛ प्रोग्राम क्या होता है / What is the Program in Hindi
☛ कंप्यूटर हिंदी सामान्य ज्ञान क्विज - 1 | Computer Quiz in Hindi


अरुण जेटली के निधन पर दिग्गजों ने जताया शोक

Amit Shah [ @AmitShah ]
अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ, जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है।

उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षो तक प्राप्त होता रहा।

खुशमिजाज व्यक्तित्व वाले जेटली जी से मिलना और उनसे विचार विमर्श करना सभी के लिए एक सुखद अनुभव होता था।

आज उनके जाने से देश की राजनीति और भारतीय जनता पार्टी में एक ऐसी रिक्तता आयी है जिसकी भरपाई होना जल्दी संभव नहीं है।

Yogi Adityanath [ @myogiadityanath ]
देश के प्रख्यात विधिवेत्ता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री श्री @arunjaitley जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं। जेटली जी छात्र जीवन में ही भाजपा से जुड़े, आपातकाल के ख़िलाफ़ आवाज मुखर की एवं आजीवन सकारात्मक राजनीति के साथ माँ भारती की सेवा करते रहे।

श्री @arunjaitley जी का जाना देश और समाज की ऐसी अपूरणीय क्षति है जिसकी रिक्तता का अहसास हम लंबे समय तक करते रहेंगे।

ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को वे अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।

ॐ शांति

Piyush Goyal [ @PiyushGoyal ]
श्री अरूण जेटली जी मेरे लिये एक पथप्रदर्शक और बड़े भाई जैसे थे, उनसे जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिला। उनका असमय ऐसे चले जाना मुझमें एक ऐसा शून्य छोड़ गया है, जिसे कोई नही भर सकता।

ईश्वर उनकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करें व हम सबको यह अपार दुख सहने करने की शक्ति दें।

Rajat Sharma [ @RajatSharmaLive ]

अरुण जेटली मेरे परम मित्र थे. हमारी मित्रता पांच दशक पुरानी थी. उनके निधन से मैं मर्माहत हूं. ईश्वर उनके परिवार को दुख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करें. जेटली एक कुशल प्रशासक, एक विज्ञ विधिवेत्ता, और एक निष्कलंक राजनेता थे. परमेश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. @arunjaitley

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को 
--भावपूर्ण श्रद्धांजलि--

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post