10वीं तथा 12वीं के बाद अपने लिए सही कैरियर का चुनाव कैसे करें? अपना करियर कैसे बनाये? यह कोई समस्या नहीं है; लेकिन, आखिर क्यों विद्यार्थी इसे समस्या समझते हैं? अपने ऊपर प्रेशर लेते हैं। एक बात बता दे - प्रेशर के साथ आप कोई भी काम सही ढंग से नहीं कर सकते। जब बात हो आपके करियर की तो इसमें तो कतई नहीं। आज किस पोस्ट में हम आपको - अपने लिए सही करियर का चुनाव कैसे करें? तथा अपने आप को इस कंफ्यूजन से कैसे दूर करें? के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

अपने लिए सही करियर का चुनाव कैसे करें? कंफ्यूजन होगी दूर - How to choose the right career for you? Confusion will be away - Technical Prajapati
How to choose the right career for you? Confusion will be away - Technical Prajapati


कभी-कभी लगता है कि - बचपन का वह पल ही बेहद खूबसूरत था। जब कोई टेंशन नहीं; बस खेलो, कूदों और मस्ती करो। लेकिन, दोस्तों यह जिंदगी का चक्र है। यहां हर किसी को एक अवस्था को छोड़कर दूसरी अवस्था में जाना होता है और आप अपने उस अवस्था में पहुंच चुके हैं। जहां आपके लिए आपके करियर का चुनाव, आपके आने वाले जिंदगी को और बेहतर बना सकता है। यह भी याद रखें कि - गलत निर्णय अपना असर जरूर दिखाएगा।

दोस्तों अब आप अपने जिंदगी के उस पड़ाव पर आ पहुंचे हैं। जहां आपको अपने लिए एक बेहतर कैरियर का चुनाव करना है। आप यह बिल्कुल ना सोचे कि केवल आप ही हैं जिसे समझ नहीं आ रहा कि वह कौन सा करियर चुने? सभी को इस पड़ाव पर आने के बाद एक बार इस स्थिति से गुजर ना होता है।

करियर का मतलब

दोस्तों सबसे पहले आप इस बात को समझ लो कि - करियर का मतलब आखिर होता क्या है? क्या करियर का मतलब केवल नौकरी करके पैसे कमाना है? अगर आप यह सोच रहे हैं, तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं। माना कि हर कैरियर में पैसा अपने जगह पर स्थित है। लेकिन, आप जो नौकरी कर रहे हैं उस नौकरी को करने के लिए आपके अंदर उत्साह होना चाहिए। कहने का मतलब यह है कि - आप जो काम कर रहे हैं; उस काम में आपका मन लगे, उस काम से आपका मन कभी ना हटे, आप रोज उस काम को करने के लिए उत्साहित रहे। जी हां! इसे ही करियर कहते हैं।

अपने रुचि के हिसाब से आप कैसे अपने करियर का चुनाव कर सकते हैं? इस कंफ्यूजन को नीचे दिए गए टॉपिक्स के साथ समझिए।

करियर कन्फ्यूजन को करें दूर

करियर के चुनाव के लिए कोई उम्र निर्धारित नहीं होती। जिस उम्र में आपको पता चल जाता है कि - आपकी रूचि किस चीज में है? उस दिन आप अपना करियर निर्धारित कर लेते हैं।

अपने रुचि पर डाल एक नजर : आपको क्या लगता है? क्या डॉक्टर और इंजीनियर बनना ही सबसे अच्छा करियर कहा जाता है? लेकिन, जरा आप सोचो - ना ही आपको विज्ञान में रुचि है और ना ही इंजीनियरिंग टॉपिक्स पर तो आप कैसे एक अच्छे डॉक्टर और इंजीनियर बन पाएंगे? हां! मैं जानता हूं कि - कई विद्यार्थी घरवालों तथा समाज के दबाव में आकर ऐसे करियर विकल्प को चुन लेते हैं; जो उनके लिए सही नहीं होता।

अपने लिए सबसे सही कैरियर का चुनाव करने से पहले आपको अपने अतीत में एक छलांग लगानी होगी और वहां से ढूंढ कर लाना होगा कि - आप किस चीज में रुचि रखते हैं। क्या आप उस रुचि के साथ अपना करियर बना सकते हैं? क्या यह कैरियर आपके लिए उचित होगा? इसका भी निर्णय आपको करना होगा। आपको मैं मेरा ही उदाहरण बताता हूं। जिससे आपको अपने अंदर की प्रतिभा पहचानने में मदद होगी और इससे कुछ सीख पाएंगे।

मेरे माता पिता चाहते थे कि - मैं एक इंजीनियर बनूं और जहां मैं रहता था; वहां भी लोग सोचते थे कि - यह एक होशियार विद्यार्थी है, तो यह इंजीनियर या डॉक्टर ही बनेगा। इसी दबाव में मैंने इंजीनियरिंग करने की ठानी। अब कौन सी इंजीनियरिंग करूं? यह पता नहीं था। मेरा एक मित्र जो इंजीनियरिंग करने वाला था। मैंने उसका साथ पकड़ा और इंजीनियरिंग कॉलेज में अपना दाखिला करवा लिया। लेकिन, मेरी रुचि इसमें कतई नहीं थी। इसका मुख्य कारण यह था कि - मेरी अंग्रेजी बहुत कमजोर थी। थर्ड ईयर तक पहुंचते-पहुंचते मैं जान गया कि - भले ही मैं एक इंजीनियर बन जाऊं। लेकिन, एक अच्छा इंजीनियर कभी नहीं बन पाऊंगा। उसके बाद मैंने फिर एक बार अपना करियर बनाने के बारे में सोचा और मैंने अपने अतीत में झांक कर देखा; तो मुझे पता चला कि - मुझे नई नई चीजें सीखना और लोगों को समझाना अच्छा लगता है। क्यों ना मैं एक ब्लॉग बनाकर लोगों तक जानकारी पहुंचाने का काम करूं। जिसमें मुझे रुचि है और मैं कभी भी इस से बोर नहीं हो सकता। मैंने अंत में अपने माता-पिता को समझाया, समाज की परवाह छोड़ कर मैंने ब्लॉगिंग करना शुरू कर दिया। अब मुझे ब्लॉगिंग में बहुत मजा आता है।

दोस्तों, यह बेहद जरूरी है कि - जब आप अपने करियर को बनाना चाह रहे हैं; तो अपने अतीत में झांक कर देखें कि - आपको किस चीज में रुचि है। क्या आपको खाना बनाना पसंद है? क्या आप कोई खेल में रुचि रखता है? हालांकि, यह बात भी अहम है कि आप उसमें बेमिसाल हो।

जब आप अपनी रूचि के अनुसार अपना करियर बनाने की ठान लेते हैं; तब दो और समस्याएं आपकी राह देख रहे होते हैं।

घरवालों तथा समाजवालों से सामना : हम भारत में रहते हैं। जहां बच्चा पैदा होते ही उसका करियर डिसाइड हो जाता है। हमारे मां-बाप को भी हमसे कुछ उम्मीदें होती हैं। अपने माता-पिता के समक्ष इस बात को रखना कि आप अपनी रूचि के अनुसार करियर बनाने वाले हैं; यह बहुत ही मुश्किल होता है।

इस बात को हमेशा याद रखें कि - आपके घर वाले कभी भी आपकी समस्याओं को नहीं बढ़ाएंगे। आपको केवल एक साहसिक कदम उठाकर अपने माता-पिता के समक्ष इस बात को रखना है कि - आप अपने रूचि के अनुसार करियर बनाना चाहते हैं। हालांकि, आजकल कई मां-बाप अपने बच्चों पर करियर को लेकर दबाव नहीं बनाते हैं। जब आप अपने माता-पिता के समक्ष अपनी बात रख देते हैं; तो आप उन्हें समझाएं कि - आप कैसे अपने रूचि के अनुसार चुने गए करियर में एक बेहतर जिंदगी जी पाएंगे। मैं दावे के साथ कहता हूं कि - जब आप अपने माता-पिता के समक्ष इस बात को रखेंगे तो देर में ही सही। लेकिन, आप अपने माता-पिता को अपने साथ पाएंगे।

अब दूसरे नंबर पर आता है समाज। समाज, आज आपको कुछ कहता है; तो उसे कहने दो। उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस समाज की याददाश्त बहुत कम होती है। जो समाज आज आपके चुने गए कैरियर पर उंगली उठाएगा। वही कल जब आप सफलता पाओगे; तो आपकी सराहना करने से भी पीछे नहीं हटेगा।

करियर चुनने से पहले इन चीजों से बचें :

आपको किसी का अनुसरण नहीं करना है। कई बार हम अपने मित्र को फॉलो करते हैं; जो वह कर रहा है, वही हम भी करते हैं। ऐसा हमें नहीं करना चाहिए, जब हम करियर चुन रहे हैं।

किसी की कमाई से प्रभावित होकर उस कैरियर का चुनाव नहीं करना चाहिए। आपको इस बात को समझना होगा कि - उस मुकाम तक पहुंचने के लिए उसने बहुत सारी मेहनत की है। किसी की कमाई देखकर उस करियर को चुनना हमारे लिए अच्छा नहीं होगा।

करियर चुने लेने के बाद : आपने अपने रूचि के अनुसार कैरियर का चुनाव कर लिया है और आपने अपने माता-पिता के समक्ष इस बात को भी रख दिया है। इसके पश्चात अब आपको भविष्य में इस कैरियर के साथ क्या किया जा सकता है? कौन कौन सी संधि आपको उपलब्ध है / होंगी। आप अपने करियर को कैसे बेहतर बना सकते हैं? इस बारे में चर्चा करें। कुछ समस्याएं उत्पन्न होंगी तो उसे सुलझाएं अपने करियर को पूर्ण करने के लिए एक चार्ट बनाएं और उसके अनुसार अपने करियर में सफल होने के लिए तैयार हो जाएं।

हमारी राय : दोस्तों, जब आप अपने दुश्मन को जानते हैं, उसकी ताकत को जानते हैं; तो आप उसे आसानी से हरा सकते हैं। लेकिन, जब आपको पता ही नहीं है कि - आपका दुश्मन कौन है? और वह कितना शक्तिशाली है? तो आप निश्चित ही उस से हार जाएंगे। इसीलिए आप सबसे पहले जाने की आप किस चीज में करियर करना चाहते हैं? उस करियर को पूर्ण करने के लिए आपको कितनी मेहनत करनी होगी? जब आप इन दोनों बातों को अच्छी तरह से समझ लेते हैं; तो आप आसानी से अपने जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे; अपने करियर के साथ।

उम्मीद करते हैं दोस्तों - हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी दोस्तों को बहुत पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करेंगे। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर देंगे। क्योंकि, दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post