Free Android app कैसे बनाएं? Top 5 Free Android app बनाने वाली वेबसाइट की सूची इंटरनेट पर उपलब्ध Website की मदद से हम मोबाइल ऐप बना सकते हैं। इंटरनेट पर कई सारी ऐसी वेबसाइट उपलब्ध है; जिनकी सहायता से हम बिना किसी कोडिंग या प्रोग्रामिंग के मोबाइल ऐप या कहें Android app बना सकते हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपके सामने Top 5 Free Android app बनाने वाले वेबसाइट की सूची प्रस्तुत कर रहे हैं।

टॉप 5 फ्री एंड्रॉइड ऐप बनाने वाली वेबसाइट की सूची - List of top 5 free android app making websites - Technical Prajapati
List of top 5 free android app making websites - Technical Prajapati

दोस्तों आजकल हर एक चीज के लिए मोबाइल एप्लीकेशन होना आम बात हो गई है। क्योंकि, हर एक आदमी के पास एंड्राइड मोबाइल फोन ना मिले ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ऐसे में कई लोग अपना मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर पैसे कमा रहे हैं। कुछ साल पहले मोबाइल एप्लीकेशन बनाने के लिए हमें कोडिंग का ज्ञान होना अनिवार्य था। हालांकि, अब इंटरनेट पर ऐसी कई सारी वेबसाइट उपलब्ध है। जिनकी सहायता से हम बिना किसी कोडिंग के अपना मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं।

दोस्तों अगर आप भी अपना मोबाइल ऐप या Android app बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं; तो Free Android app बनाने वाली वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है। आइए आपको बताते हैं, इंटरनेट पर ऐसी कौन-कौन सी वेबसाइट उपलब्ध है; जिनकी सहायता से हम Android app बना सकते हैं?



एंड्राइड ऐप बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं; तो इसे भी पढ़ें आपको सहायता मिलेगी।

✍ Google AdMob क्या है और AdMob से पैसे कैसे कमाए? - (To show advertisement in Android app)
✍ मोबाइल ऐप कैसे बनाये? AppsGeyser की मदद से! - (Create Android App Easily)
✍ Amazon Appstore पर मोबाइल एप्लीकेशन को कैसे पब्लिश करें? - (Free publish Android App on App Store)
✍ Google Play Store पर मोबाइल एप्लीकेशन को कैसे पब्लिश करें? - (Publish Android app on world famous apps store)


Free Android app बनाने वाली वेबसाइट सूची

Free Android app बनाने वाली वेबसाइट इंटरनेट पर कई सारी उपलब्ध है। जहां हम बिना किसी कोडिंग या प्रोग्रामिंग के बहुत ही आसानी से मोबाइल एप्लीकेशन या एंड्रॉयड एप्लीकेशन को बना सकते हैं। आइए जानते हैं - इंटरनेट पर ऐसी कौन कौन सी वेबसाइट उपलब्ध है; जो हमें एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने की सुविधा प्रदान करते हैं?

AppsGeyser की मदद से एंड्रॉयड एप्लीकेशन बनाए

केवल 5 मिनट, जी हां! दोस्तों केवल 5 मिनट का समय देकर आप AppsGeyser की मदद से मोबाइल / एंड्राइड एप्लीकेशन बना सकते हैं। यहां आपको दो तरह के ऑप्शन दिए होते हैं।

1.बिजनेस - अपने व्यवसाय को विकसित करने और अपने ग्राहकों को व्यस्त रखने के लिए एप्लिकेशन बनाएं।
2.इंडिविजुअल - एप्लिकेशन को कमाई और ऐप रेवेन्यू उत्पन्न करने के लिए बनाएं।

दोस्तों अगर बात करें AppsGeyser की तो इस प्लेटफार्म पर आपको इन दोनों कैटेगरी में कुछ चुनिंदा apps templates (35 Free App Templates) मिलते हैं। हम केवल इन उपलब्ध एप्स टेम्पलेट को यूज करके मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं। शायद इसीलिए हम केवल 5 मिनट में इस प्लेटफार्म पर एंड्रॉयड एप्लीकेशन बना सकते हैं। जब हम अपना एंड्राइड एप्लीकेशन बना लेते हैं; तो इस प्लेटफार्म पर हमें गूगल एडमॉब के विज्ञापन कोड लगाने की भी सुविधा दी गई है। हालांकि हमारे द्वारा बनाए गए मोबाइल एप्लीकेशन में 50% विज्ञापन जगह AppsGeyser की होती है।

AppsGeyser की मदद से एंड्रॉयड एप्लीकेशन बनाने से पहले - आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं; यहां हमने App बनाने के बारे में जानकारी दी है - मोबाइल ऐप कैसे बनाये? AppsGeyser की मदद से!

AppsGeyser - Free App Creator यहां क्लिक करके आप AppsGeyser की अधिकृत वेबसाइट पर जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई वीडियो को देखें।



Thunkable की मदद से एंड्रॉयड एप्लीकेशन बनाए

Without any coding एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने के लिए Thunkable प्रसिद्ध वेबसाइटों में से एक है। इस प्लेटफार्म पर आप अपने मुताबिक मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं। हालांकि, इस प्लेटफार्म पर आप अपने एप्लीकेशन में जो कोई भी एलिमेंट को लगाएंगे; उसे रन करने के लिए ब्लॉक इंस्ट्रक्शन देना होता है। जैसे कि आपने अपने मोबाइल एप्लीकेशन में एक बटन लगाया और अगर यूजर उस बटन पर क्लिक करेगा तो क्या होगा? यह इंस्ट्रक्शन आपको ब्लॉक में देना होगा। आप किस तरह अलग अलग एलिमेंट के लिए इंस्ट्रक्शन को यूज करेंगे। जानने के लिए Thunkable के युटुब चैनल पर विजिट करें। वहां पर आपको सभी जानकारी मिल जाएगी। क्लिक करें  Thunkable YouTube Channel.

दोस्तों साथ ही साथ इस प्लेटफार्म पर एप्लीकेशन बनाने के बाद आप गूगल एडमॉब के विज्ञापन यूनिट को लगा सकते हैं। अपने द्वारा बनाए गए एंड्राइड एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते हैं।

Thunkable - Fast apps, no coding यहां क्लिक करके आप Thunkable की अधिकृत वेबसाइट पर जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई वीडियो को देखें।



Kodular Creator की मदद से एंड्रॉयड एप्लीकेशन बनाए

दोस्तों एक समय था; जब AppyBuilder और Makeroid एक अलग अलग वेबसाइट थी। जहां हम एंड्राइड एप्लीकेशन बना सकते थे। हालांकि, कुछ महीने पहले ही इन दोनों वेबसाइट ने संयुक्त रूप से काम करते हुए Kodular Creator प्लेटफार्म को जन्म दिया है।

दोस्तों इस प्लेटफार्म पर आप अपने मन मुताबिक एंड्राइड एप्लीकेशन को बना सकते हैं। जी हां! यह प्लेटफार्म बिल्कुल Thunkable वेबसाइट जैसा ही है। यहां भी जब आप किसी एलिमेंट को अपने एप्लीकेशन से जोड़ते हैं; तो उसके लिए ब्लॉक इंस्ट्रक्शन देना होता है। आपको बता दें जो ब्लॉक इंस्ट्रक्शन आप Thunkable में देते हैं उसे ही Kodular Creator में यूज कर सकते हैं।

सीधी सीधी बात में अगर कहा जाए; तो Thunkable और Kodular Creator प्लेटफार्म में कोई भी अंतर नहीं है। वह कहते हैं ना - two lives, one life! 😂😂😂

Kodular Creator यहां क्लिक करके आप Kodular Creator की अधिकृत वेबसाइट पर जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई वीडियो को देखें।



iBuildApp की मदद से एंड्रॉयड एप्लीकेशन बनाए

अगर आप तय नहीं कर पा रहे हैं कि - आपके एंड्राइड एप्लीकेशन की डिज़ाइन कैसी होगी? तो आप इस प्लेटफार्म पर जाकर ऐप डिजाइन का चुनाव कर सकते हैं और अपने एप्लीकेशन को आसानी से बना सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर आपको कई सारी कैटेगरी दी गई होती है और जैसे ही आप किसी एक कैटेगरी पर क्लिक करते हैं; तो उस कैटेगरी से संबंधित कई सारी ऐप डिजाइन आपके सामने आ जाती हैं। उनमें से किसी भी ऐप डिजाइन का उपयोग करके आप मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं। हालांकि, इनमें से कुछ एप डिजाइन के लिए आपको पैसे भी देने पड़ सकते हैं।

जब आप अपने कैटेगरी के अनुसार एप डिजाइन का चुनाव कर लेते हैं। तब उस ऐप डिजाइन में अपने अनुसार बदलाव करके आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन को बना सकते हैं। मानिए जैसे आप कोई फॉर्म भर रहे हैं; बिल्कुल इसी तरह प्रतीत होता है। कुछ ही क्षण में हमारा एप्लीकेशन बनकर तैयार होता है।

बिना किसी कोडिंग और प्रोग्रामिंग के एप्लीकेशन बनाने के लिए यह प्लेटफार्म सबसे अच्छे प्लेटफार्म में से एक है। हालांकि, इस प्लेटफार्म पर Company, Business और Corporate के लिए इनके प्लान खरीदने होते हैं।

iBuildApp - The App Maker यहां क्लिक करके आप iBuildApp की अधिकृत वेबसाइट पर जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई वीडियो को देखें।



AppYet की मदद से एंड्रॉयड एप्लीकेशन बनाए

दोस्तों मोबाइल एप्लीकेशन बनाने के लिए सबसे फास्ट अगर कोई प्लेटफार्म है; तो वह है AppYet. इस प्लेटफार्म पर कुछ क्षणों में अपने एंड्राइड ऐप को बना सकते हैं। इसी के साथ आप अपने एप्लीकेशन को मोनेटाइज करने के लिए गूगल एडमॉब तथा फेसबुक के एडवर्टाइज यूनिट लगा सकते हैं।

इस प्लेटफार्म पर एप्लीकेशन बनाने के लिए आपको केवल अपने एप्लीकेशन के बारे में कुछ जनरल इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करनी होती है। जैसे ही आप सभी जानकारी भर देते हैं; आपका एप्लीकेशन बनकर तैयार हो जाता है।

AppYet - App Creator यहां क्लिक करके आप AppYet की अधिकृत वेबसाइट पर जा सकते हैं। AppYet की मदद से एंड्रॉयड एप्लीकेशन कैसे बनाए? अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई वीडियो को देखें।



***तो दोस्तों यह है पांच टॉप वेबसाइट जिनकी सहायता से आप एंड्रॉयड एप्लीकेशन बना सकते हैं और उसे अमेजॉन ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं। हालांकि, अपने एप्लीकेशन में गूगल एडमॉब के या फेसबुक के या फिर ऐमेज़ॉन के ऐड यूनिट लगाना न भूलें।

उम्मीद करते हैं दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करेंगे। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर देंगे। क्योंकि, दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।

1 Comments

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post