Google AdMob क्या है और AdMob से पैसे कैसे कमाए? एप्लीकेशन में कमाई का एक जरिया विज्ञापन भी होता है। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि एप्लीकेशन में दिखाई देने वाले विज्ञापन आखिर कैसे आते हैं? तो दोस्तों यह सभी कमाल गूगल एडमॉब का है। एडमॉब एक Mobile Advertising Company है। जिसकी स्थापना Omar Hamoui ने की थी। लेकिन, नवंबर 2019 में गूगल ने इस कंपनी को $750 मिलियन डॉलर देकर खरीद लिया। आज की इस पोस्ट में हम आपको Google AdMob क्या है और AdMob से पैसे कैसे कमाए? के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहें हैं।
अगर आप पहली बार AdMob का नाम सुन रहे हैं; तो आपके दिमाग में यह सवाल तो जरूर आया होगा कि, AdMob का कहां और किस तरह उपयोग करके पैसे कमाए जा सकते हैं। तो आइए अधिक विस्तार से जानते हैं; AdMob क्या होता है? हिंदी में!
केवल 5 मिनट में मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर पैसे कैसे कमाए जानने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें --> मोबाइल ऐप कैसे बनाये? AppsGeyser की मदद से!
दोस्तों जिस प्रकार ब्लॉग / वेबसाइट पर लिखे गए कंटेंट या यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई वीडियो को मोनेटाइज करने के लिए गूगल ऐडसेंस का उपयोग किया जाता है। बिल्कुल उसी प्रकार हमारे द्वारा बनाए गए मोबाइल एप्लीकेशन को मोनेटाइज करने के लिए गूगल एडमॉब का उपयोग किया जाता है। आपको जानकर यह आश्चर्य हो सकता है कि - ब्लॉग / वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन से पैसे कमाने के लिए हमें कुछ समय लग सकता है। लेकिन, गूगल एडमॉब पर कुछ क्षण बाद हमारे द्वारा बनाए गए मोबाइल एप्लीकेशन पर विज्ञापन दिखने चालू हो जाते हैं और हमारी कमाई शुरू हो जाती है। अगर आपके पास भी आपके द्वारा बनाया गया मोबाइल एप्लीकेशन है और आप गूगल एडमॉब के विज्ञापन अपने मोबाइल एप्लीकेशन पर दिखा कर पैसे कमाना चाहते हैं; तो आपको गूगल एडमॉब के बारे में नीचे दी गई बातें पता होनी चाहिए।
तो दोस्तों अब आप सोच सकते हैं कि - अगर आपके पास आपके द्वारा बनाया गया मोबाइल एप्लीकेशन है; तो आप गूगल एडमॉब के विज्ञापन दिखाकर कितने ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। हां! लेकिन गूगल एडमॉब से जुड़ने के लिए आपके पास एक मोबाइल एप्लीकेशन होना आवश्यक है। इसी के साथ वह एप्लीकेशन किसी न किसी एप स्टोर पर पब्लिश्ड होना चाहिए।
दोस्तों अब हम यहां से मानकर चल रहे हैं कि - आपके पास आपके द्वारा बनाया गया मोबाइल एप्लीकेशन है और वह किसी न किसी एप स्टोर पर पब्लिश है। तो तैयार हो जाइए आगे की प्रोसेस के लिए। अब हम आपको बताएंगे कि - गूगल एडमॉब अकाउंट कैसे बनाएं?
***तो दोस्तों इस प्रकार आप गूगल एडमॉब में अपना अकाउंट बना सकते हैं। गूगल एडमॉब से पैसे कमाने के लिए एडमॉब अकाउंट से मोबाइल एप्लीकेशन को कैसे जोड़े? आइये जानते हैं।
***यदि आपने No किया है; तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।
***यदि आपने Yes किया है; तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।
***दोस्तों हमारे मोबाइल एप्लीकेशन में विज्ञापन दिखाने हेतु हमें AdMob Ad Unit बनाने होंगे। AdMob Ad Unit क्या होता है और कैसे बनाएं? आइए जानते हैं।
***तो दोस्तों अब आप जिस विज्ञापन को अपने मोबाइल एप्लीकेशन में दिखाना चाहते हैं; उसे सिलेक्ट करें। अगले पेज पर Ad unit name डालें और Create Ad Unit पर क्लिक करके जो कोड आपको प्राप्त होगा। उस कोड को अपने मोबाइल एप्लीकेशन में लगा दे। अब आपके मोबाइल एप्लीकेशन में विज्ञापन दिखाई देने लगेंगे।
दोस्तों यदि हम भारत की बात करें तो - भारत में कई सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने एप्लीकेशन बनाकर गूगल एडमॉब से बहुत सारे पैसे कमाए हैं या कमाते हैं। अगर आप भी चाहे तो आप एप्लीकेशन बनाकर उसे एप स्टोर पर पब्लिश करने के पश्चात या पहले गूगल एडमॉब से जोड़कर अपने मोबाइल एप्लीकेशन में विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं।
जमाना डिजिटल होते जा रहा है। यहां लोगों को कुछ भी जानकारी चाहिए होती है; तो वह सीधे इंटरनेट का सहारा लेते हैं, गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे एप्लीकेशन है उनका सहारा लेते हैं; तो क्या यह आपके लिए एक Opportunity नहीं है? कि आप एक एप्लीकेशन बनाकर उनकी मदद भी करें और पैसे भी कमाए। दोस्तों घर बैठे लाखों रुपए कमाने का इससे बेहतर और कोई रास्ता नहीं हो सकता।
महत्वपूर्ण सूचना : यदि आपको Google AdMob से संबंधित कोई समस्या है; तो आप कमेंट करके जरूर पूछें। हम उसका जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे।
तो उम्मीद करते हैं दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी और इसे आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करेंगे। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर देंगे। क्योंकि, दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।
What is Google AdMob and how to earn money from AdMob - Technical Prajapati |
सामग्री सारणी
AdMob क्या है?
दोस्तों दरअसल AdMob एक मोबाइल विज्ञापन कंपनी थी; जिसे Omar Hamoui ने बनाया था। हालांकि वर्तमान में यह गूगल की एक Mobile Advertisement Service है। गूगल ने वर्ष 2019, नवंबर में इस कंपनी को $750 मिलियन डॉलर देकर खरीद लिया था। गूगल के इस सर्विस का उपयोग सभी तरह के मोबाइल प्लेटफार्म जैसे.- Android, iOS, Windows Phone, WebOS, Flash Lite और Mobile Web Browser पर Advertising solution offer के लिए किया जाता है।केवल 5 मिनट में मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर पैसे कैसे कमाए जानने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें --> मोबाइल ऐप कैसे बनाये? AppsGeyser की मदद से!
दोस्तों जिस प्रकार ब्लॉग / वेबसाइट पर लिखे गए कंटेंट या यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई वीडियो को मोनेटाइज करने के लिए गूगल ऐडसेंस का उपयोग किया जाता है। बिल्कुल उसी प्रकार हमारे द्वारा बनाए गए मोबाइल एप्लीकेशन को मोनेटाइज करने के लिए गूगल एडमॉब का उपयोग किया जाता है। आपको जानकर यह आश्चर्य हो सकता है कि - ब्लॉग / वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन से पैसे कमाने के लिए हमें कुछ समय लग सकता है। लेकिन, गूगल एडमॉब पर कुछ क्षण बाद हमारे द्वारा बनाए गए मोबाइल एप्लीकेशन पर विज्ञापन दिखने चालू हो जाते हैं और हमारी कमाई शुरू हो जाती है। अगर आपके पास भी आपके द्वारा बनाया गया मोबाइल एप्लीकेशन है और आप गूगल एडमॉब के विज्ञापन अपने मोबाइल एप्लीकेशन पर दिखा कर पैसे कमाना चाहते हैं; तो आपको गूगल एडमॉब के बारे में नीचे दी गई बातें पता होनी चाहिए।
- वर्तमान में केवल Google Admob ही एकमात्र ऐसा Popular Mobile Advertising Network है; जो Online Paisa कमाने के लिए सबसे ज्यादा App Developers की पसंद है।
- आज के समय में गूगल एडमॉब को एक मिलियन से भी ज्यादा यूज़र इस्तेमाल कर रहे हैं।
- 1 मिलियन + ऐप्स AdMob का उपयोग करते हैं। इसी के साथ प्रतिदिन हजारों New Applications जुड़ते हैं।
- AdMob हमारे लिए 200 से अधिक देशों में विज्ञापनदाता की मांग प्रदान करने में सक्षम है।
- जुलाई 2012 तक गूगल एडमॉब ने एप डेवलपर्स को $3.5 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा पैसे दिए हैं।
- 2013 से लेकर 2018 तक AdMob CPM Rates 200% तक बढ़ा है; जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं।
- एडमॉब पर प्रतिमाह 200 बिलियन से भी अधिक विज्ञापन रिक्वेस्ट आते हैं।
- एक लाख से भी ज्यादा Google Advertisers अपने विज्ञापन को एडमॉब पर Run करते हैं।
तो दोस्तों अब आप सोच सकते हैं कि - अगर आपके पास आपके द्वारा बनाया गया मोबाइल एप्लीकेशन है; तो आप गूगल एडमॉब के विज्ञापन दिखाकर कितने ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। हां! लेकिन गूगल एडमॉब से जुड़ने के लिए आपके पास एक मोबाइल एप्लीकेशन होना आवश्यक है। इसी के साथ वह एप्लीकेशन किसी न किसी एप स्टोर पर पब्लिश्ड होना चाहिए।
दोस्तों अब हम यहां से मानकर चल रहे हैं कि - आपके पास आपके द्वारा बनाया गया मोबाइल एप्लीकेशन है और वह किसी न किसी एप स्टोर पर पब्लिश है। तो तैयार हो जाइए आगे की प्रोसेस के लिए। अब हम आपको बताएंगे कि - गूगल एडमॉब अकाउंट कैसे बनाएं?
Google AdMob अकाउंट कैसे बनाएं?
दोस्तों आपको तो यह पता ही होगा कि - गूगल के किसी भी सर्विस या प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के लिए हमें अपने जीमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होता है। जैसे कि एडमॉब, गूगल की ही एक सर्विस है; तो इसका उपयोग करने के लिए या इसमें अकाउंट बनाने के लिए भी हमें हमारे जीमेल आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। एडमॉब में रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।- Google AdMob यहां क्लिक करने के बाद - आप गूगल एडमॉब की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएंगे।
- राइट साइड ऊपर की ओर आपको Sign in ओर Sign up का ऑप्शन दिखाई देगा। नया अकाउंट बनाने के लिए Sign up पर क्लिक करें।
- अब आपको दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। इस पेज पर आप जिस जीमेल आईडी से गूगल एडमॉब अकाउंट बनाना चाहते हैं; उस पर क्लिक कर दें या यदि यह ऑप्शन नहीं दिया गया है; तो अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करें।
- Welcome to AdMob Signup, (Your Name) का एक पेज ओपन होगा। इस पेज पर आप अपनी सभी जानकारी को चेक करें। इसके बाद सबसे नीचे दिए गए AdSense Terms & Conditions बॉक्स पर टिक कर दें।
- अब सबसे नीचे दिया गया Create Admob Account बटन एक्टिव (ब्लू / नीला) हो जाएगा। उस पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
- ☑️ You've successfully created your AdMob account! इस पेज पर आपको नीचे कुछ सवाल दिखाई देंगे। जिनका जवाब आपको Yes or No में देना है। यहां आप सभी को Yes कर के निचे दिए गए Continue to Admob बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपका गूगल एडमॉब अकाउंट बन चुका है और आप इसके डैशबोर्ड पर आ चुके हैं।
***तो दोस्तों इस प्रकार आप गूगल एडमॉब में अपना अकाउंट बना सकते हैं। गूगल एडमॉब से पैसे कमाने के लिए एडमॉब अकाउंट से मोबाइल एप्लीकेशन को कैसे जोड़े? आइये जानते हैं।
मोबाइल एप्लीकेशन को AdMob से कैसे जोड़ें?
मोबाइल एप्लीकेशन को एडमॉब से जोड़ने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।- अपने गूगल एडमॉब अकाउंट में लॉगिन करें।
- साइड बार में दिए गए Apps ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपको एक बॉक्स दिखाई देगा, जिसमें आपको एक बटन मिलेगा, जिस पर लिखा होगा “Add Your First App” उस पर क्लिक करें।
- अब आपसे पूछा जा रहा है कि - क्या आपने अपना एप गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर पर प्रकाशित किया है। यदि आपका एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर प्रकाशित है; तो Yes कीजिए अन्यथा No कीजिए।
***यदि आपने No किया है; तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ गए हैं; यहां सबसे पहले आपको अपने एप्लीकेशन का नाम डालना है।
- उसके ठीक नीचे आपसे पूछा जाएगा कि - आपका यह एप्लीकेशन किस प्लेटफार्म के लिए है। आप अपने एप्लीकेशन के अनुसार Android या iOS प्लेटफार्म को चुन सकते हैं।
- जब आप यह दोनों जानकारी दे देते हैं; तो नीचे दिया गया Add बटन एक्टिव हो जाता है, उस पर क्लिक करके आगे बढ़े।
- अब आपको वहां Congrats! Your app has been added to AdMob लिखा दिखाई दे रहा होगा। उसी के नीचे आपको आपकी App ID दिखाई दे रही होगी। उसे कॉपी करके सुरक्षित कहीं सेव कर दें।
- उसी पेज पर आपको सबसे नीचे Next: Create Ad Unit का बटन दिखाई दे रहा होगा; उस पर क्लिक करें।
***यदि आपने Yes किया है; तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।
- अगले पेज पर आपको एक Search Box दिखाई देगा; वहां आप अपने एप्लीकेशन का नाम लिखकर सर्च करें।
- अब आपके द्वारा एंटर किए गए एप्लीकेशन नाम से मिलते जुलते एप्लीकेशन आपको वहां दिखाई दे सकते हैं। जब आपको आपका एप्लीकेशन मिल जाए; तो उसके आगे दिए गए Add ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब आपको वहां Congrats! Your app has been added to AdMob लिखा दिखाई दे रहा होगा। उसी के नीचे आपको आपकी App ID दिखाई दे रही होगी। उसे कॉपी करके सुरक्षित कहीं सेव कर दें।
- उसी पेज पर आपको सबसे नीचे Next: Create Ad Unit का बटन दिखाई दे रहा होगा; उस पर क्लिक करें।
***दोस्तों हमारे मोबाइल एप्लीकेशन में विज्ञापन दिखाने हेतु हमें AdMob Ad Unit बनाने होंगे। AdMob Ad Unit क्या होता है और कैसे बनाएं? आइए जानते हैं।
AdMob Ad Unit क्या होता है और कैसे बनाएं?
AdMob Ad Unit की वजह से ही हमारे मोबाइल एप्लीकेशन में विज्ञापन दिखाई देते हैं। दरअसल, जिस प्रकार हम गूगल ऐडसेंस में जिस विज्ञापन (banner, Native) को दिखाना चाहते हैं। सबसे पहले हम उसका कोड जनरेट करते हैं और उसे अपने ब्लॉग वेबसाइट में लगाते हैं और हमारे ब्लॉग वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाई देते हैं। बिल्कुल उसी प्रकार यहां भी हमें तीन प्रकार के विज्ञापन (Banner, Interestitial और Reward Ad unit) मिलते हैं। जिनके हमें कोड जनरेट करके अपने मोबाइल एप्लीकेशन में लगाने पर हमारे मोबाइल एप्लीकेशन में विज्ञापन दिखाई देने लगेंगे। आइए जानते हैं कि कैसे AdMob Ad Unit बनाया जाता है।- अपने गूगल एडमॉब अकाउंट में लॉगिन करें।
- साइड बार में दिए गए Apps ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बगल में ही आपको एक पॉप अप दिखाई देगा। जहां पर आपके द्वारा जोड़े गए मोबाइल एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
- साइड पर में अब आपको आपके एप्लीकेशन नाम के नीचे Ad Units का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा; उस पर क्लिक करें।
- अब आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Add Ad Unit पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने सभी AdMob Ad Unit दिखाई देंगे।
***तो दोस्तों अब आप जिस विज्ञापन को अपने मोबाइल एप्लीकेशन में दिखाना चाहते हैं; उसे सिलेक्ट करें। अगले पेज पर Ad unit name डालें और Create Ad Unit पर क्लिक करके जो कोड आपको प्राप्त होगा। उस कोड को अपने मोबाइल एप्लीकेशन में लगा दे। अब आपके मोबाइल एप्लीकेशन में विज्ञापन दिखाई देने लगेंगे।
AdMob से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों जब आपका एप्लीकेशन एप्स स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर प्रकाशित है और आपने AdMob Ad Unit भी उसमें लगा दी है। जिसका मतलब है कि - आपके मोबाइल एप्लीकेशन में अब विज्ञापन भी दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद से आपके एप्लीकेशन को जो लोग भी डाउनलोड करके यूज़ करेंगे; तो उन्हें विज्ञापन दिखाया जाएगा और आपको उसके बदले पैसे मिलेंगे। एक बात याद रखें - आपके एप्लीकेशन को लोग जितना पसंद करेंगे। उतनी ही ज्यादा आप Admob से इनकम कर पाएंगे। जब आप गूगल एडमॉब द्वारा निर्धारित $100 को पार कर लेते हैं; तब आपका पेमेंट सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।दोस्तों यदि हम भारत की बात करें तो - भारत में कई सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने एप्लीकेशन बनाकर गूगल एडमॉब से बहुत सारे पैसे कमाए हैं या कमाते हैं। अगर आप भी चाहे तो आप एप्लीकेशन बनाकर उसे एप स्टोर पर पब्लिश करने के पश्चात या पहले गूगल एडमॉब से जोड़कर अपने मोबाइल एप्लीकेशन में विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं।
जमाना डिजिटल होते जा रहा है। यहां लोगों को कुछ भी जानकारी चाहिए होती है; तो वह सीधे इंटरनेट का सहारा लेते हैं, गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे एप्लीकेशन है उनका सहारा लेते हैं; तो क्या यह आपके लिए एक Opportunity नहीं है? कि आप एक एप्लीकेशन बनाकर उनकी मदद भी करें और पैसे भी कमाए। दोस्तों घर बैठे लाखों रुपए कमाने का इससे बेहतर और कोई रास्ता नहीं हो सकता।
महत्वपूर्ण सूचना : यदि आपको Google AdMob से संबंधित कोई समस्या है; तो आप कमेंट करके जरूर पूछें। हम उसका जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे।
तो उम्मीद करते हैं दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी और इसे आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करेंगे। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर देंगे। क्योंकि, दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।
Post a Comment
इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।