डिस्क्लेमर पेज, ब्लॉग वेबसाइट के लिए बेहद जरूरी सपोर्टिंग पेजेस में से एक है। इंटरनेट पर उपलब्ध लगभग सभी ब्लॉग वेबसाइट में यह पेज हमें देखने को मिल जाता है। अगर आप नए ब्लॉगर हैं और आपने अभी-अभी अपना ब्लॉग बनाया है; तो आपको भी अपने ब्लॉग पर डिस्क्लेमर पेज बनाने की आवश्यकता है। अगर आप नहीं जानते हैं, ब्लॉग के लिए डिस्क्लेमर पेज बनाना क्यों जरूरी है? और इसे कैसे बनाएं? तो निश्चिंत रहें। आज की यह पोस्ट आपको इसी बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर रही है।

डिस्क्लेमर पेज ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी है और इसे कैसे बनाए - Technical Prajapati
डिस्क्लेमर पेज ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी है और इसे कैसे बनाए - Technical Prajapati

दोस्तों 99.9% ब्लॉगर, ब्लॉगिंग क्षेत्र में अपने बनाए गए ब्लॉग से पैसे कमाने के उद्देश्य से ही आते हैं। अगर आप भी अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं; तो अपने ब्लॉग के जरिए पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया गूगल ऐडसेंस को माना जाता है। गूगल ऐडसेंस के नियम और शर्तों के मुताबिक आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर कुछ सपोर्ट पेज होने बेहद आवश्यक होते हैं। इसीलिए, आपको गूगल ऐडसेंस के नियम और शर्तों को पूर्ण करते हुए अपने ब्लॉग पर सभी सपोर्ट पेज बनाना अनिवार्य है। अन्यथा; आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलेगा। ब्लॉग पर डिस्क्लेमर पेज भी उन्ही सपोर्ट पेज में से एक है। इस पेज में हम ब्लॉग की कुछ महत्वपूर्ण डिटेल लिखते हैं। आइए टॉपिक की शुरुआत करते हैं और जानते हैं - डिस्क्लेमर पेज ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी होता है?

Disclaimer Page ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी होता है?

अपने ब्लॉग वेबसाइट को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग वेबसाइट में डिस्क्लेमर पेज अवश्य बनाता है। क्योंकि हम अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखते हैं, जिसके राइटर हम होते हैं और हम ही इसके लिए जिम्मेदार हैं। हमारे कंटेंट लिखते वक्त हमसे कुछ गलतियां भी हो सकती हैं। इन सभी से बचने के लिए लीगल तरीका है कि - अपने ब्लॉग वेबसाइट पर डिस्क्लेमर पेज बना कर उस पर ब्लॉग तथा वेबसाइट के रूल ऐड कर दिया जाए। अपने ब्लॉग वेबसाइट पर डिस्क्लेमर पेज बनाने से हमें तो फायदा होता ही है। साथ ही साथ हमारे पाठक भी हमारे ब्लॉग वेबसाइट पर अपना भरोसा दर्ज करने लगते हैं।

दोस्तों आज आपका ब्लॉग नया है। आपको कोई नहीं जानता और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी नहीं आता। इसलिए आप सोच रहे होंगे कि - मैं केवल आर्टिकल ही लिखता हूं ना! ब्लॉग पर डिस्क्लेमर पेज बनाने की क्या आवश्यकता है? लेकिन, दोस्तों कुछ दिनों बाद आपका ब्लॉग पुराना हो जाएगा। जिसके बाद आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना भी शुरू हो जाएगा। कुछ लोग आपके रेगुलर पाठक बन जाएंगे और जब भी हम किसी ब्लॉग के रेगुलर पाठक बन जाते हैं; तब हम उस ब्लॉग के विषय में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। आपके पाठकों तक आपके ब्लॉग की आवश्यक सभी जानकारी पहुंचाना आपका कर्तव्य है। गूगल ऐडसेंस के नियम और शर्तों में भी यही बात कही गई है। दोस्तों लोग जितना आपके ब्लॉग के बारे में जानेंगे; वह उतना ही भरोसा आपके ब्लॉग पर करेंगे। जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसलिए आपको अपने ब्लॉग पर डिस्क्लेमर पेज बनाना चाहिए।

दोस्तों जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि - अधिकतर ब्लॉगर, ब्लॉगिंग क्षेत्र में पैसे कमाने के उद्देश्य से ही आते हैं और ब्लॉग पर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका गूगल ऐडसेंस को माना जाता है। इसलिए, अगर आप गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल अपने ब्लॉग पर पाना चाहते हैं; तो आपके ब्लॉग पर डिस्क्लेमर पेज होना बेहद आवश्यक है। अन्यथा आपके ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस अप्रूवल कभी नहीं मिलेगा।

हमारे ब्लॉग वेबसाइट पर बना हुआ डिस्क्लेमर पेज यह दर्शाता है कि - हम ब्लॉगिंग में सीरियस हैं; हमारे ब्लॉग पर बना हुआ डिस्क्लेमर पेज कोई मजाकिया पेज नहीं है। जब कोई नया यूजर आपके ब्लॉग का उपयोग करता है; तो आपके ब्लॉग पर बना हुआ डिस्क्लेमर पेज उसे यही भरोसा दिलाता है कि - आप इस ब्लॉग पर या वेबसाइट पर अपना भरोसा जता सकते हैं।

दोस्तों यदि साफ साफ शब्दों में कहा जाए तो - हमारे ब्लॉग पर डिस्क्लेमर पेज गूगल ऐडसेंस के अप्रूवल के लिए, इसी के साथ हमारे ब्लॉग पर आने वाले पाठक हमारे ब्लॉग के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सके के लिए होता है। आपके ब्लॉग पर बना हुआ डिस्क्लेमर एक लीगल डॉक्यूमेंट की तरह भी काम करता है। जिसमें आप बताते हैं कि - आपके ब्लॉग पर लिखा हुआ कंटेंट आपका है। आप ही इसके लिए जिम्मेदार हैं और आपसे कंटेंट लिखते वक्त कुछ गलतियां भी हो सकती है। आप अपने अनुसार और भी रूल ऐड कर सकते हैं।

***तो दोस्तों अब आपको पता चल ही गया होगा कि - डिस्क्लेमर पेज ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी होता है? आइए अब आपको बताता है - डिस्क्लेमर पेज में क्या क्या लिखना जरुरी होता है।



इसे भी पढ़ें शायद आपको ब्लॉगिंग में कुछ मदद मिले।

1. ब्लॉगर के ब्लॉग में कांटेक्ट फॉर्म पेज कैसे बनाएं? हिंदी में
2. ब्लॉग पर कौन कौन से पेज होने चाहिए? पेज बनाने का सही तरीका
3. Google Analytics क्या है? ब्लॉग को इससे कैसे जोड़ें? हिंदी मे
4. Feedburner क्या है? ब्लॉग को इससे क्यों और कैसे जोड़ें?
5. न्यू ब्लॉगर्स के लिए - ब्लॉगस्पॉट पर बेसिक सेटिंग कैसे करें?


डिस्क्लेमर पेज में क्या क्या लिखना जरुरी होता है?

दोस्तों आमतौर पर अगर बात करें तो - ब्लॉग वेबसाइट के लिए हम जो डिस्क्लेमर बनाते हैं; वह हमारे ब्लॉग वेबसाइट को सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है। इसी के साथ यह हमारे पाठकों को हमारे ब्लॉग पर विश्वास रखने में भी मदद करता है। इन सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए, ब्लॉग वेबसाइट के लिए डिस्क्लेमर लिखना बहुत ही जरूरी होता है। अगर आप अपने ब्लॉग वेबसाइट का डिस्क्लेमर खुद लिख रहे हैं; तो आइए बताते हैं कि - आपको ब्लॉग के लिए लिखे जा रहे, डिस्क्लेमर पेज में क्या क्या लिखने की आवश्यकता होगी?

I. Terms of Use :
उपयोग की शर्तें, इसे हम डिस्क्लेमर लिखते समय सबसे पहले पैराग्राफ में लिखते हैं। जिसमें हम अपने साइड के टर्म्स के बारे में बताते हैं की - इस साइट पर जो भी जानकारी लिखी हुई है; आप (पाठक) इसे अपनी मर्जी से पढ़ते हैं। साइट पर लिखे गए जानकारियों को पढ़ने के लिए आप (पाठकों) पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जा रहा है। इसी के साथ आप अपने ब्लॉग का उपयोग करने वाले पाठकों के लिए अन्य नियम और शर्तें भी लिख सकते हैं।

II. Copyright Policy :
कॉपीराइट नीति के अंतर्गत आप अपने ब्लॉग पर या वेबसाइट पर लिखे गए सभी कंटेंट के बारे में बताते हैं कि - आप ही सभी कंटेंट के लेखक है और सभी कंटेंट के Legal Copyright Holder है। इसी के साथ आप यह भी बताते हैं कि - आपके ब्लॉग वेबसाइट पर लिखे गए कंटेंट को आपके परमिशन के बिना कोई इस्तेमाल कर सकता है या नहीं। अगर आप नहीं चाहते हैं कि - आपके परमिशन के बिना कोई आपके कंटेंट का इस्तेमाल करें; तो आप साफ-साफ इसके बारे में बता सकते हैं।

III. Privacy Statement :
गोपनीयता वाले कथनों में आप अपने पाठकों को यह बताते हैं कि - ब्लॉग या वेबसाइट का उपयोग करते समय, अगर आप अपनी पर्सनल जानकारी देते हैं; तो हम आपकी जानकारी किसी भी दूसरे कंपनी के साथ शेयर नहीं करते हैं और उन्हें संपूर्ण सुरक्षा की गारंटी देते हैं। आप बताएं कि - आप उनकी जानकारी को स्पैम नहीं करेंगे। इसी के साथ यह भी बताना बेहद आवश्यक है कि - आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर दिखाई दे रहे विज्ञापन के लिए आप जिम्मेदार नहीं है। पाठक अपने Risk (जोखिम) से विज्ञापनों का उपयोग करेंगे।

दोस्तों कभी कभी होता यह है कि - हमारे ब्लॉग या वेबसाइट पर कोई फ्रॉड विज्ञापन दिखाई देता है। जिस के लालच में आकर पाठक उस पर क्लिक कर देते हैं और उन्हें धोखा मिल जाता है। उसके पश्चात् पाठक के दिमाग में आपका ब्लॉग धोखेबाज है। यह धारणा निर्माण हो जाती है, इसलिए हमें विज्ञापन के बारे में भी गोपनीयता वाले कथनों में लिखना बेहद आवश्यक है। ताकि विज्ञापन का उपयोग करने के बाद पाठकों को अगर किसी तरह के फ्रॉड का सामना करना पड़ता है; तो पाठक उसके लिए खुद जिम्मेदार होते हैं।

IV. Hold Harmless :
इसमें हम अपने पाठकों को बताते हैं कि - हम एक ब्लॉगर हैं। ब्लॉगिंग करने के लिए हमारे पास कोई सर्टिफिकेट नहीं है और हम इस बात का दावा भी नहीं करते हैं कि - हम अपने ब्लॉग पर जो जानकारी दे रहे हैं; वह शत प्रतिशत सही होगी। अगर आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी का उपयोग कर रहे हैं; तो आप इस साइट पर दिए गए स्टेप को या जानकारी को अपने रिस्क पर फॉलो या उपयोग करेंगे; आपको होने वाले नुकसान के लिए केवल आप ही जिम्मेदार होंगे।

V. Rights Reserved :
इसमें हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अपने अधिकारों के बारे में बताते हैं। जिसमें हम बताते हैं कि - मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूं। मैं कभी भी इस ब्लॉग को बेच सकता हूं या ब्लॉग को उपयोग करने के नियम और शर्तों में बदलाव कर सकता हूं। इसी के साथ ब्लॉग के लिए हानिकारक साबित हो रहे; पोस्ट, कमेंट, इमेज आदि को मैं पाठकों को बिना बताए डिलीट कर सकता हूं।

VI. Advertisers & Sponsors :
इसमें हम अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दे रहे विज्ञापनदाताओं और प्रायजकों के बारे में बताते हैं कि - हम कभी भी अपने विज्ञापनदाता और प्रायजकों के कार्य में बाधा नहीं डालते हैं। इसी के साथ ब्लॉग पर दिखाई दे रहे विज्ञापन के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं। अगर कोई पाठक विज्ञापन पर क्लिक करके किसी भी कंपनी से कोई प्रोडक्ट खरीदता है; तो पाठक यह सब अपने विश्वास के साथ कर रहे हैं। होने वाले किसी भी फ्रॉड के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।

VII. Contact To The Editor :
ब्लॉग के लिए डिस्क्लेमर पूरी तरह से लिख लेने के बाद - अंतिम पैराग्राफ में हम अपने पाठकों के लिए साइट के संस्थापक से कांटेक्ट करने की पूरी इंफॉर्मेशन देते हैं। ताकि पाठक आसानी से ब्लॉगर के संस्थापक से कांटेक्ट कर सके। इसके लिए हम कांटेक्ट फॉर्म, कांटेक्ट नंबर, ईमेल आईडी और यदि मैसेज करने की सर्विस है; तो इन सभी के बारे में अपने पाठकों को बता सकते हैं। इसी के साथ अगर पाठक आपसे संपर्क कर रहे हैं; तो संपर्क करने के लिए कौन-सी पॉलिसी है? आप इसके बारे में भी अपने पाठकों को डिस्क्लेमर के अंत में बता सकते हैं।

***तो दोस्तों अगर आप खुद अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए डिस्क्लेमर लिख रहे हैं; तो ऊपर दिए गए सारी बातों को आप को डिस्क्लेमर में लिखना बेहद आवश्यक है। अगर आप ऊपर दिए गए सभी बातों को अपने डिस्क्लेमर में ऐड करते हैं; तो यह डिस्क्लेमर पेज आपके ब्लॉग वेबसाइट को सुरक्षा प्रदान करता है और पाठक भी सही तरीके से जान पाते हैं कि - आपके ब्लॉग का उपयोग किस तरह से करना है? उम्मीद है, अगर आप खुद अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए डिस्क्लेमर लिख रहे हैं; तो आपको ऊपर दी गई जानकारी से मदद मिलेगी।

Disclaimer Page ब्लॉग के लिए कैसे बनाए? Disclaimer Generator

दोस्तों आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में हर कोई अपने काम को बेहद जल्द गति से पूर्ण करने में अपनी खुशी दिखाता है। ऐसे में हर ब्लॉगर भी चाहते हैं कि - उसके ब्लॉग पर जो भी काम हो रहा है; वह जल्द गति से हो। अगर हम खुद अपने ब्लॉग का डिस्क्लेमर लिखते हैं; तो यह मान कर चलें की - इसे लिखने के लिए कम से कम 4 से 5 घंटे का समय देने की आवश्यकता होगी। लेकिन, अगर हम ब्लॉग का डिस्क्लेमर लिखने की बजाय जनरेट कर ले तो कैसा होगा?

जी हां! दोस्तों यह बिल्कुल मुमकिन है। इंटरनेट पर ऐसी कई सारी वेबसाइट उपलब्ध है। जिनकी सहायता से हम अपने ब्लॉग के लिए डिस्क्लेमर बना सकते हैं। आपको बता दें - यह सभी वेबसाइट फ्री डिस्क्लेमर बनाने की सुविधा हमें देती हैं। हालांकि इनमें से कुछ ऐसी भी साइट है; जो डिस्क्लेमर बनाने के हम से पैसे भी लेती हैं। अगर गूगल ऐडसेंस की बात करें तो ब्लॉग के लिए जनरेट किए गए फ्री डिस्क्लेमर के लिए भी गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलता है। यह डिस्क्लेमर भी 1 स्टैंडर्ड डिस्क्लेमर होता है; जो कंपनी या ब्लॉग वेबसाइट को पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करता है।

दोस्तों यहां हम आपको दो वेबसाइट (Easyriver & Disclaimer Generator) पर ब्लॉग के लिए फ्री डिस्क्लेमर कैसे बनाएं? और कैसे अपने ब्लॉग पेज पर लगाएं? के बारे में बता रहे हैं; आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। ब्लॉग के लिए इन दोनों वेबसाइट पर क्रिएट किए गए किसी भी डिस्क्लेमर को अपने अनुसार चुनकर ब्लॉग पर लगा सकते हैं।

Easyriver वेबसाइट से ब्लॉग के लिए फ्री डिस्क्लेमर कैसे बनाए?

अधिकतर ब्लॉगर, ब्लॉग के लिए फ्री डिस्क्लेमर बनाने हेतु या जनरेट करने हेतु इस वेबसाइट का उपयोग करते हैं। अगर आप भी ''इजी रिवर'' वेबसाइट से अपने ब्लॉग के लिए फ्री डिस्क्लेमर जनरेट करना चाहते हैं; तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

First Step : ब्राउज़र को ओपन करें और सर्च बार में Easyriver टाइप करके सर्च करें; या दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Second Step : जब आप साइट पर पहुंच जाते हैं; उसके पश्चात थोड़ा नीचे आए; जहां आपको एक फॉर्म दिखाई देगा। जिसमें आपको अपने ब्लॉग के लिए डिस्क्लेमर जनरेट करने के लिए ब्लॉग के बारे में कुछ जानकारी देनी। (Site Name, Company Name, Country, Email Address)

Easyriver वेबसाइट से ब्लॉग के लिए फ्री डिस्क्लेमर कैसे बनाए
Easyriver वेबसाइट से ब्लॉग के लिए फ्री डिस्क्लेमर कैसे बनाए - Technical Prajapati

Third Step : Site Name के सामने वाले बॉक्स में आप अपने ब्लॉग वेबसाइट का नाम लिख दें।

Fourth Step : Company Name के सामने वाले बॉक्स में आप अपने ब्लॉग वेबसाइट का नाम लिख दें।

Fifth Step : Country के सामने वाले बॉक्स में आप अपने देश का नाम लिखें।

Sixth Step : Email Address के सामने वाले बॉक्स में आप अपना ईमेल एड्रेस दर्ज करें।

Seventh Step : जब आप सफलतापूर्वक ऊपर दी गई जानकारी भर देते हैं; उसके पश्चात नीचे दिए गए बटन ''Make my disclaimer'' पर क्लिक करें।

Eighth Step : अब आपके ब्लॉग वेबसाइट के लिए डिस्क्लेमर जनरेट हो चुका है। आप इसे कॉपी करके अपने ब्लॉग के डिस्क्लेमर पेज में पेस्ट कर सकते हैं या आप इस पेज की लिंक को अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं।

महत्वपूर्ण सूचना : जब आप जनरेट किए गए डिस्क्लेमर को अपने ब्लॉग पर पेस्ट कर रहे हैं; तब डिस्क्लेमर में दिया गया हेडिंग, पैराग्राफ आदि को सही से मेंशन करें।

***तो दोस्तों इस तरह से आप इजी रिवर वेबसाइट की सहायता से फ्री डिस्क्लेमर अपने ब्लॉग के लिए जनरेट कर सकते हैं। आइए अब आपको बताते हैं - डिस्क्लेमर जनरेटर वेबसाइट से आप कैसे अपने ब्लॉग के लिए डिस्क्लेमर जनरेट करेंगे?

Disclaimer Generator से ब्लॉग के लिए डिस्क्लेमर कैसे जनरेट करें?

Disclaimer Generator वेबसाइट से अपने ब्लॉगर, ब्लॉग के लिए फ्री डिस्क्लेमर आसानी से बनाया जा सकता है। इसी के साथ यह डिस्क्लेमर हमें एचटीएमएल और लिंक के जरिए ब्लॉग वेबसाइट पर लगाने की सुविधा भी देता है। Disclaimer Generator वेबसाइट से ब्लॉग के लिए डिस्क्लेमर बनाने के लिए नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करें।

1st Step : ब्राउज़र को ओपन करें और सर्च बार में Disclaimer Generator टाइप करके सर्च करें; या दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

2nd Step : जब आप साइट पर पहुंच जाते हैं; उसके पश्चात राइट साइड आपको ब्लैक बैकग्राउंड में एक फॉर्म दिखाई देगा। जिसमें आपको अपने ब्लॉग के लिए डिस्क्लेमर जनरेट करने के लिए ब्लॉग के बारे में कुछ जानकारी देनी है। जैसे.- Your Company Name, Your Website Name, Your Website URL

Disclaimer Generator से ब्लॉग के लिए डिस्क्लेमर कैसे जनरेट करें? - Technical Prajapati
Disclaimer Generator से ब्लॉग के लिए डिस्क्लेमर कैसे जनरेट करें? - Technical Prajapati

3rd Step : Your Company Name के नीचे वाले बॉक्स में आप अपने ब्लॉग वेबसाइट का नाम लिख दें।

4th Step : Your Website Name के नीचे वाले बॉक्स में आप अपने ब्लॉग वेबसाइट का नाम लिख दें।

5th Step : Your Website URL के नीचे वाले बॉक्स में आप ब्लॉग वेबसाइट का URL लिख दें।

6th Step : जब आप सभी जानकारी सफलतापूर्वक भर लेते हैं; उसके पश्चात Next बटन पर क्लिक कर दें।

7th Step : फ्री डिस्क्लेमर जनरेटर फॉर्म के अगले पार्ट में आपसे Country, State और Your Email Address पूछा जाएगा। आपको उसे एक एक करके भरना है।

Disclaimer Generator वेबसाइट से ब्लॉग के लिए डिस्क्लेमर - Technical Prajapati
Disclaimer Generator वेबसाइट से ब्लॉग के लिए डिस्क्लेमर - Technical Prajapati

8th Step : Country के नीचे वाले बॉक्स में आप अपने देश का नाम सिलेक्ट करें

9th Step : State के नीचे वाले बॉक्स में आप अपने राज्य का नाम सिलेक्ट करें

10th Step : Your Email Address के नीचे वाले बॉक्स में आप अपना ईमेल एड्रेस दर्ज करें।

11th Step : जब आप सफलतापूर्वक ऊपर दी गई जानकारी भर देते हैं; उसके पश्चात नीचे दिए गए बटन ''Generate My Disclaimer'' पर क्लिक करें।

12th Step : अब आपके ब्लॉग वेबसाइट के लिए डिस्क्लेमर जनरेट हो चुका है। अब आपके सामने अपने ब्लॉग पर डिस्क्लेमर लगाने के लिए दो विकल्प दिखाई देंगे। Link to your Disclaimer और Download your Disclaimer. आप अपने अनुसार इन दोनों में से किसी का भी चयन कर सकते हैं।

***तो दोस्तों इस तरह आप अपने ब्लॉग के लिए डिस्क्लेमर जनरेटर वेबसाइट की सहायता से फ्री डिस्क्लेमर क्रिएट या जनरेट कर सकते हैं। अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि - क्या गूगल ऐडसेंस इस तरह जनरेट किए हुए डिस्क्लेमर पर अप्रूवल देगा? तो आपको बता दें - जी हां! जनरेट किए गए डिस्क्लेमर के लिए भी गूगल ऐडसेंस अप्रूवल देता है। अभी तक मैंने गूगल ऐडसेंस से अपने चार ब्लॉग पर अप्रूवल पाया है और सभी ब्लॉग पर डिस्क्लेमर जनरेटर की सहायता ली है।

ब्लॉगिंग के बारे में आपको बता कर हमें बेहद खुशी की अनुभूति होती है। हम चाहते हैं कि - आप ब्लॉगिंग में सफल हो। हम इसके लिए आपके सामने अंदर की सभी जानकारियां आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो; तो कमेंट बॉक्स में जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर दें। अगर हो सके तो - अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जानकारी को शेयर करें। ताकि आपके दोस्त भी ब्लॉगिंग क्षेत्र में आपके साथ मिलकर कुछ बेहतर कर सकें।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post