Blogger Blog Me Contact Form Page Kaise Banaye? नए ब्लॉगर जो ब्लॉगिंग क्षेत्र में नए हैं; उन्हें यह पता होना चाहिए कि - उनके ब्लॉग में Contact form होना बहुत ही जरूरी है। जिसकी सहायता से आपके Reader आपसे बिना किसी Research के आसानी से संपर्क कर सकते हैं। इंटरनेट पर उपलब्ध लगभग सभी ब्लॉग वेबसाइट में हमें कांटेक्ट फॉर्म देखने को मिल जाता है। आखिर यह कांटेक्ट फॉर्म, contact page पर कैसे लगाया जाता है? या ब्लॉग पर कांटेक्ट फॉर्म कैसे दिखाया जाता है? अगर हमारा कोई पाठक हमसे संपर्क करता है; तो उसका मैसेज हमें कहां दिखाई देगा। सभी जानकारी आज की इस पोस्ट में आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।
ब्लॉगर के ब्लॉग में कांटेक्ट फॉर्म पेज कैसे बनाएं? हिंदी में - Technical Prajapati |
दोस्तों अपने कई सारे ब्लॉग वेबसाइट पर विजिट किया होगा। जहां पर आपने Blog Ke Side Bar में या Footer में Contact Form लगा हुआ देखा होगा। किसी किसी ब्लॉग वेबसाइट पर कांटेक्ट के लिए एक special page होता है। जिस पर जाने के बाद हमें एक फॉर्म दिखाई देता है; जिसकी सहायता से हम उस ब्लॉग के Owner से संपर्क कर सकते हैं। गूगल ऐडसेंस के नियम और शर्तों के अनुसार आपके पाठक आप से बिना किसी रूकावट के संपर्क कर सके; ऐसी सुविधा आपके ब्लॉग में होनी चाहिए। इसी के साथ हमारे ब्लॉग पर कांटेक्ट फॉर्म होने की वजह से हम अपने पाठकों की समस्याओं को जान सकते हैं और सुझावों को समझ सकते। अगर आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल पाना चाहते हैं; तो आपके ब्लॉग पर कांटेक्ट फॉर्म होना बेहद जरूरी है।
दोस्तों कांटेक्ट फॉर्म दो तरीकों से ब्लॉग पर बनाया जाता है। एक - डायरेक्ट ब्लॉग पर (Sidebar ya Footer me) कांटेक्ट फॉर्म दिखाना यानी आपके पाठक अगर आपसे संपर्क करना चाहते हैं; तो उन्हें ज्यादा खोजने की आवश्यकता नहीं होती। वह आपके ब्लॉग पर किसी भी पेज से कांटेक्ट फॉर्म भरकर आपसे संपर्क कर सकते हैं। दूसरा - आप अपने ब्लॉग पर कांटेक्ट के लिए स्पेशल पेज बनाते हैं। उस पेज पर कांटेक्ट फॉर्म होता है और आपके पाठक उस फॉर्म को भरकर आपसे संपर्क करते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में दोनों ही तरीके से ब्लॉग पर कांटेक्ट फॉर्म कैसे लगाए? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं।
ब्लॉग के साइड बार या फूटर में कांटेक्ट फॉर्म कैसे लगाएं?
ब्लॉग के साइड बार या फूटर में कांटेक्ट फॉर्म लगाने की यह प्रोसेस बहुत ही आसान है। अगर आप custom contact form (Recommended) के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते हैं; तो आप डायरेक्ट अपने ब्लॉग के साइड बार या फूटर में कांटेक्ट फॉर्म लगा सकते हैं। जिससे आपको तो आसानी होगी ही; इसी के साथ आप के पाठकों को भी आपसे संपर्क करने के लिए ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होगी। अगर आप ब्लॉग के साइड बार या फूटर में कांटेक्ट फॉर्म लगाना चाहते हैं; तो नीचे दिए गए स्टेट को फॉलो करें।
ब्लॉगर डैशबोर्ड पर लेआउट पर क्लिक करें - Technical Prajapati |
2nd Step: अब आपके सामने आपके ब्लॉगर थीम का लेआउट ओपन हो जायेगा। आप अपने ब्लॉग पर जहां भी (साइड बार या फुटर में) कांटेक्ट फॉर्म लगाना चाहते हैं; वहां + Add a Gadget पर क्लिक करें।
+ Add a Gadget पर क्लिक करें - Technical Prajapati |
3rd Step: अब आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन हो जाएगी। जिसमें आपको नीचे स्क्रॉल डाउन करते हुए जाना है; जहां आपको कांटेक्ट फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके सामने वाले + के सिंबल पर आपको क्लिक करना है।
ब्लॉग पर कांटेक्ट फॉर्म ऐड करें - Technical Prajapati |
4th Step: अब आपको कांटेक्ट फॉर्म का टाइटल सेट करने के लिए कहा जाएगा। कांटेक्ट फॉर्म का टाइटल सेट करने के बाद Save बटन पर क्लिक कर दें।
कांटेक्ट फॉर्म का टाइटल लिखकर सेव करें - Technical Prajapati |
5th Step: सफलतापूर्वक आपके ब्लॉग पर कांटेक्ट फॉर्म लग चुका है। अब आप अपने ब्लॉग को ओपन करके देखें कि - जहां अपने कांटेक्ट फॉर्म लगाया है। क्या वहां कांटेक्ट फॉर्म दिखाई दे रहा है या नहीं। ब्लॉगर थीम की वजह से ब्लॉग पर दिखाई दे रहे कांटेक्ट फॉर्म का कलर अलग अलग हो सकता है। लेकिन डिजाइन सभी के लिए नीचे दिखाए गए इमेज की तरह ही होगी।
ब्लॉग पर अपने ऐड किए कांटेक्ट फॉर्म को देखें - Technical Prajapati |
***तो दोस्तों इस तरह आप अपने ब्लॉग के साइड बार या फूटर में कांटेक्ट फॉर्म लगा सकते हैं। आइए अब हम कस्टम कांटेक्ट फॉर्म, जिसके लिए हम अपने ब्लॉग पर एक स्पेशल पेज बनाते हैं के बारे में जानते हैं। कस्टम कांटेक्ट फॉर्म के लिए हम गूगल फॉर्म का इस्तेमाल करने वाले हैं।
ब्लॉग के लिए कांटेक्ट फॉर्म - Google Forms पर कैसे बनाए?
Google Forms, गूगल का एक प्रोडक्ट है। जिसकी सहायता से हम तरह तरह के फॉर्म बना सकते हैं। यह सभी के लिए निशुल्क उपयोग हेतु खुला है। इस पर कोई भी जिसके पास जीमेल आईडी है; फॉर्म बना सकता है। ब्लॉगर ब्लॉग के लिए भी कांटेक्ट फॉर्म, Google Forms की सहायता से आसानी से बनाया जा सकता है। अगर आप भी अपने ब्लॉग पर गूगल फॉर्म का आकर्षक कांटेक्ट फॉर्म लगाना चाहते हैं; तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
नोट : हम अपने प्रत्येक ब्लॉग के लिए गूगल फॉर्म्स पर बना हुआ कांटेक्ट फॉर्म का उपयोग करते हैं। यह बहुत ही आकर्षक तथा सुंदर दिखाई देता है। अगर आप भी अपने ब्लॉग पर इसका उपयोग करेंगे; तो यक़ीनन आपका ब्लॉग और भी निखरने लगेगा।
दोस्तों गूगल फॉर्म्स की सहायता से ब्लॉग के लिए कांटेक्ट फॉर्म बनाने से पहले आपको अपने ब्लॉग पर एक पेज बनाने की आवश्यकता होगी। जिसका नाम Contact us होगा। आपसे निवेदन करते हैं कि - अपने ब्लॉग पर पेज बनाने से पहले ब्लॉग पर पेज बनाने का सही तरीका कौन सा है? हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। अन्यथा आपको बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
1. ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में क्यों और कैसे सबमिट करें?
2. बिंग वेबमास्टर टूल क्या है? ब्लॉगर ब्लॉग को इससे कैसे जोड़े?
3. Google Analytics क्या है? ब्लॉग को इससे कैसे जोड़ें? हिंदी मे
4. Feedburner क्या है? ब्लॉग को इससे क्यों और कैसे जोड़ें?
5. न्यू ब्लॉगर्स के लिए - ब्लॉगस्पॉट पर बेसिक सेटिंग कैसे करें?
2nd Step : अब आप Google Forms की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। अगर आपने अभी तक गूगल फॉर्म्स में साइन इन नहीं किया है; तो आप जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर गूगल फॉर्म्स में साइनिंग कर लें।
3rd Step : साइन इन कर लेने के बाद आपके सामने गूगल फॉर्म का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा। वहां आपको Blank के ऊपर दिखाए गए बड़े से + सिंबल पर क्लिक करना है।
गूगल फॉर्म्स डैशबोर्ड पर + सिंबल पर क्लिक करें - Technical Prajapati |
4th Step : अब आपके सामने अनटाइटल्ड फॉर्म ओपन हो जाएगा। यही आपको अपने ब्लॉग के लिए कांटेक्ट फॉर्म बनाना है। कांटेक्ट फॉर्म में हम संपर्क करने वाले का नाम, ईमेल आईडी और उसे अपनी समस्या या सुझाव लिखने के लिए एक बॉक्स देते हैं। अनटाइटल्ड फॉर्म में हम उसी तरह का एक डिजाइन बनाएंगे।
अनटाइटल्ड फॉर्म Google Forms - Technical Prajapati |
5th Step : अपने फॉर्म का टाइटल लिखने के लिए फॉर्म में जहाँ Untitled form लिखा दिखाई दे रहा है; वहां अपने ब्लॉग का नाम लिखकर कांटेक्ट फॉर्म लिखें। जैसे कि - हमारे ब्लॉग का नाम बिंदास बोल हिंदी है; तो हम ''बिंदास बोल हिंदी - कांटेक्ट फॉर्म'' लिखेंगे।
6th Step : अब उसी के नीचे आपको Form description लिखने के लिए कहा जाएगा। आप वहां लिख सकते हैं कि - ''यदि आपको कोई समस्या है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं; तो नीचे दिया गया कॉन्टैक्ट फॉर्म भरे।''
Google Forms, फॉर्म का टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखें - Technical Prajapati |
7th Step : अब हमें अपने कांटेक्ट फॉर्म में संपर्क करने वाले का नाम पूछना है। नाम पूछने के लिए untitled question की जगह आप संपर्क करने वाले का नाम पूछ सकते हैं। इसी साथ नीचे आप उसका नाम लिखने के लिए जगह दे सकते हैं। अगर आपको वहां जगह देने का ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है; तो फॉर्म में Multiple Choice ऑप्शन को बदलकर Short Answer सिलेक्ट करें। Short Answer विकल्प आपको untitled question के सामने दिखाई दे रहे Multiple Choice ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात् दिखाई देगा।
कांटेक्ट फॉर्म में संपर्क करने वाले का नाम पूछे - Technical Prajapati |
8th Step : संपर्क करने वाले का नाम पूछ लेने के बाद अब हमें उसका ईमेल आईडी फॉर्म में पूछना है। इसलिए हमें राइट साइड दिखाए गए tool bar में सबसे ऊपर ⊕ पर क्लिक करना है। जिससे एक और सवाल फॉर्म में ऐड हो जाएगा और बिल्कुल आपको स्टेप नंबर 7 में अपने जैसा किया है; बिल्कुल वैसे ही सवाल की जगह ईमेल आईडी पूछना है और जवाब देने के लिए short answer सिलेक्ट करना है। आप ऐसे भी कर सकते हैं - आपने नाम पूछने के लिए जो सवाल बनाया है। उसी के नीचे आपको कॉपी का एक ऑप्शन दिखाई देगा। कॉपी पर क्लिक करने के बाद ऊपर पूछा गया सवाल नीचे कॉपी हो जाएगा। आपको इसमें केवल सवाल को बदलकर जीमेल आईडी पूछ लेना है।
9th Step : अब आखरी में हमें संपर्क करने वाले को उसकी समस्या या सुझाव लिखने के लिए जगह देने की आवश्यकता है। इसलिए एक बार फिर हम राइट साइड दिखाए गए tool bar में सबसे ऊपर ⊕ पर क्लिक करेंगे। जिससे एक और सवाल फॉर्म में ऐड हो जाएगा। अनटाइटल्ड क्वेश्चन की जगह हम संपर्क करने वाले से अपना सुझाव या समस्या लिखने के लिए कह सकते हैं और नीचे उसे जवाब लिखने के लिए जगह देंगे। यह जवाब बड़ा हो सकता है। इसीलिए हमें Paragraph का ऑप्शन इस सवाल के लिए देना होगा। यह ऑप्शन आपको untitled question के सामने दिखाई दे रहे Multiple Choice ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात् दूसरे स्थान पर दिखाई देगा।
10th Step : स्पैम रोकने के लिए आप पूछे गए सवाल को रिक्वायर्ड करने के लिए रिक्वायर्ड को ऑन कर दें। यह ऑप्शन आपको प्रत्येक सवाल में दिया जाएगा। यानी जब तक इस सवाल के लिए जवाब नहीं दिया जाएगा; फॉर्म सबमिट नहीं होगा।
Google Forms पर ब्लॉगर के लिए कांटेक्ट फॉर्म - Technical Prajapati |
***तो दोस्तों गूगल फॉर्म पर अब हमारा कांटेक्ट फॉर्म बन चुका है। हालांकि इसमें अभी सेटिंग करनी बाकी है। सेटिंग करने के लिए हम सबसे ऊपर राइट साइड दिखाई दे रहे; सेटिंग सिंबल पर क्लिक करेंगे। हमें यहां केवल इस बात को तय करना है कि - क्या हमारा कांटेक्ट फॉर्म एक व्यक्ति केवल एक ही बार भर सकता है या वह बार-बार इसका उपयोग कर सकता है? अगर आप चाहते हैं कि - आपका कांटेक्ट फॉर्म एक व्यक्ति केवल एक ही बार भरे; तो आपको Requires sign-in: Limit to 1 response पर क्लिक कर देना है। अगर आप ऐसा नहीं चाहते तो आप यहां कुछ भी ना करें। कांटेक्ट फॉर्म के लिए आवश्यक सेटिंग हमने आपको बता दी है। यदि आप अपने कांटेक्ट फॉर्म के लिए कुछ और सेटिंग करना चाहते हैं; तो यहीं से कर सकते हैं।
अब अगर आप चाहते हैं कि - आपका कांटेक्ट फॉर्म थोड़ा खूबसूरत दिखाई दे या आकर्षक दिखाई दे; तो आप राइट साइड ऊपर दिए गए customized theme सिंबल पर क्लिक करके थीम का कलर, बैकग्राउंड कलर, font-style आदि को बदल सकते हैं। इसी के साथ फॉर्म के हेडर में इमेज भी लगा सकते हैं। आपको बता दें - हेडर में लगी इमेज केवल इस कांटेक्ट फॉर्म के लिंक पर क्लिक करने के बाद ही दिखाई देगा।
दोस्तों अब हमारा कांटेक्ट फॉर्म पूरी तरह से बनकर तैयार है। अगर आप देखना चाहते हैं कि - आपका कांटेक्ट फॉर्म किस तरह बना है; तो आपको राइट साइड ऊपर की और Preview का सिंबल दिखाई देता है। जिस पर क्लिक करने के बाद आपका कांटेक्ट फॉर्म ब्राउज़र के दूसरे टैब में ओपन हो जाएगा। जहां आप गूगल फॉर्म्स पर बनाए गए अपने कांटेक्ट फॉर्म को देख सकते हैं। अब यदि आप अपने इस फॉर्म को अपने ब्लॉग पर लगाना चाहते हैं; तो आपको यहां से अच्छी तरह नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।
12th Step : अब यहां आपको फॉर्म को भेजने के लिए तीन विकल्प दिखाई देंगे - Email, Link और Embed HTML.
13th Step : दोस्तों यहां आपको अब थोड़ा विचार करना है। अगर आप यहां से लिंक को कॉपी करते हैं; तो आप अपने ब्लॉग पर कांटेक्ट फॉर्म की लिंक लगा सकते हैं। अगर आप Embed HTML कॉपी करते हैं; तो आप अपने ब्लॉग पर बने स्पेशल पेज पर इस कांटेक्ट फॉर्म को दिखा सकते हैं। आप अपने अनुसार किसी को भी कॉपी कर ले।
14th Step : सर्वप्रथम हम Embed HTML के लिए बता रहे हैं। - ब्लॉगर डैशबोर्ड पर आएं और लेफ्ट साइड दिखाई दे रहे Page ऑप्शन पर क्लिक करें।
15th Step : अब आपने यहां बनाया हुआ contact us पेज आपको दिखाई दे रहा होगा; उसको ओपन करें।
16th Step : यहां आपको लेफ्ट साइड सबसे पहले यह <> सिंबल दिखाई दे रहा होगा। उस पर क्लिक करके HTML view पर क्लिक करें और कॉपी किए हुए Embed HTML को पेस्ट कर दें। याद रखें इस तरह आप अपने द्वारा लिखे गए आर्टिकल या पेज के HTML पार्ट को देख सकते हैं। अब आप राइट साइड ऊपर की ओर दिखाई दे रहे हैं update बटन पर क्लिक कर दें।
17th Step : बहुत खूब! अब आपके ब्लॉग पर गूगल फॉर्म्स का कांटेक्ट फॉर्म लग चुका है। अपने द्वारा बनाए गए कांटेक्ट फॉर्म को आप कांटेक्ट पेज के आगे लगे प्रीव्यू बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं।
18th Step : अगर आपने गूगल फॉर्म्स पर बनाए गए ब्लॉग के कॉन्टैक्ट फॉर्म के लिए लिंक को कॉपी किया है; तो अब यहां से आप अपनी प्रोसेस को फॉलो करें - ब्लॉगर डैशबोर्ड पर आएं और लेफ्ट साइड दिखाई दे रहे Layout ऑप्शन पर क्लिक करें।
19th Step : आपके सामने आपके ब्लॉग का लेआउट ओपन हो गया है। अब वहां खोजे कि आपके ब्लॉग के लिए link list गैजेट कहां पर दिया गया है। जब आपको link list गैजेट मिल जाता है; तो उस पर दिए गए एडिट ऑप्शन पर क्लिक करके - new site name की जगह Contact us लिखे और new site URL की जगह कॉपी किया हुआ यूआरएल डालकर नीचे दिए गए Add link पर क्लिक करके सेव बटन पर क्लिक कर दें।
कॉन्टैक्ट फॉर्म की लिंक ब्लॉग पर लगाएं - Technical Prajapati |
ग्रेट! अब हमने सफलतापूर्वक अपने ब्लॉग पर कांटेक्ट फॉर्म लगा लिया है। क्या अभी तक आपने यह नहीं सोचा कि - हम यह कांटेक्ट फॉर्म तो अपने ब्लॉग पर लगा रहे हैं। लेकिन, यदि कोई पाठक हमसे संपर्क करता है; तो उसका मैसेज हमें कहा दिखाई देगा? अगर आप नहीं जानते हैं; तो चलिए - अब यहां से हमने ऊपर दिए गए सभी कांटेक्ट फॉर्म के लिए मैसेज कहां पर आपको दिखाई देगा की जानकारी देते हैं।
ब्लॉग पर Contact form से कोई संपर्क करता है; तो उसका मैसेज कहां दिखाई देगा?
दोस्तों सबसे पहले हमने ब्लॉग के साइड बार या फूटर में कॉन्टैक्ट फॉर्म कैसे लगाएं? के बारे में जाना। अगर आपने ब्लॉग के साइड बार या फूटर में कांटेक्ट फॉर्म लगाया है; तो अगर कोई पाठक आपसे उस फॉर्म की सहायता से संपर्क करता है। तब उसका मैसेज आपको सीधे आपके जीमेल आईडी पर प्राप्त होगा। जी हाँ! यह वही जीमेल आईडी होगा; जिससे आपने ब्लॉगर अकाउंट बनाया है।
दूसरे तरीके से यानी हमने गूगल फॉर्म्स की सहायता से जो कॉन्टैक्ट फॉर्म बनाकर अपने ब्लॉग पर लगाया है। यदि कोई पाठक उसकी सहायता से हमसे संपर्क करता है; तो उसका मैसेज हमें देखने के लिए गूगल फॉर्म्स के डैशबोर्ड पर जाकर जहां हमने कॉन्टैक्ट फॉर्म बनाया है; उसे ओपन करना होगा और वही आपको फॉर्म के ऊपर Response का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसपर क्लिक करने के बाद आप देख पाएंगे कि - कितने लोगों ने संपर्क करने की कोशिश की है? और उन्होंने आपसे क्या पूछा है? उनकी क्या समस्या है? या वह आपके ब्लॉग के बारे में क्या सोचते हैं?
ब्लॉगिंग के बारे में आपको बता कर हमें बेहद खुशी की अनुभूति होती है। हम चाहते हैं कि - आप ब्लॉगिंग में सफल हो। हम इसके लिए आपके सामने अंदर की सभी जानकारियां आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो; तो कमेंट बॉक्स में जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर दें। अगर हो सके तो - अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जानकारी को शेयर करें। ताकि आपके दोस्त भी ब्लॉगिंग क्षेत्र में आपके साथ मिलकर कुछ बेहतर कर सकें।
Post a Comment
इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।